रविवार मंत्र और रविवार टोटके : रविवार व्रत विधि और लाभ | Raviwar mantra

रविवार मंत्र Ravivar ke mantra : प्रणाम गुरुजनों आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से रविवार मंत्र बताएंगे जिसका प्रयोग करके आप कई सारे लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्या आप जानते हैं कि रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा करना शुभ माना जाता है.

हमारे हिंदू धर्म में ऐसा कहा गया है कि सूर्य देव व्यक्ति के सुख, यश, तेज, आत्मविश्वास, आरोग्य, मान-सम्मान, कीर्ति में वृद्धि होती है। हमारे शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य देता है.

रविवार मंत्र,, रविवार को सूर्य मंत्र,, रविवार का मंत्र,, रवि मंत्र,, रविवार के टोटके,, रविवार व्रत कैसे करें ,, रविवार का व्रत करने के लाभ ,, श्री रविवार की आरती ,, ravivar mantra in hindi,, रविवार के टोटके,, ravivar ke mantra,, ravivar puja mantra,, ravivar surya mantra,, ravivar special mantra,, ravivar vrat mantra,, ravivar vashikaran mantra,, रविवार वशीकरण,, रविवार सूर्य वंदना,, रविवार सूर्य मंत्र,, रविवार को सूर्य की पूजा,, रविवार को संस्कृत में क्या कहते हैं,, रविवार को पूजा कैसे करें,, रविवार को किसकी पूजा करनी चाहिए,, रविवार को वशीकरण,, रविवार को इस सूर्य मंत्र से पूरी होगी हर इच्छा,, रविवार को किसकी पूजा होती है,, रविवार को सूर्य को जल कैसे दे,, रविवार को सूर्य को जल कैसे चढ़ाएं,, रविवार को हिंदी में क्या कहते हैं,, सूर्य को मजबूत करने का मंत्र,,

तो उसको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं हिंदू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा में उनके मंत्रों को बहुत लाभकारी माना गया है इससे ग्रहों के राजा सूर्य की स्थिति भी कुंडली में मौजूद होती है इसीलिए आज हम आप लोगों को रविवार का एक ऐसा मंत्र बताएंगे.

जिसका जाप करने से आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे रविवार का मंत्र जाप करने से आपकी बीमारियां खत्म हो जाती है अगर आप भी अपनी बीमारियां खत्म करना चाहते हैं और हमेशा स्वस्थ रहना चाहते हैं.

तो आपको इस मंत्र की विशेष आवश्यकता है इसीलिए आज हम आप लोगों को लेख के माध्यम से रविवार मंत्र के बारे में बताएंगे और उसकी पूरी विधि देंगे जिसके द्वारा आप अपनी समस्याओं का हल निकाल सके।

रविवार मंत्र | Raviwar mantra

ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।

रविवार मंत्र जाप विधि | Raviwar mantra jaap

Sun

रविवार के इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको सूर्य देव की पूजा अर्चना करना है फिर अपनी मनोकामना अपने मन में बोलते हुए रविवार मंत्र का 108 बार जाप करें रविवार मंत्र का जाप करने से आपकी समस्त बीमारियां दूर हो जाती है।

रविवार बीज मंत्र | Ravivar beej mantra

 “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:” 
आपको रविवार के दिन सुबह स्नान आदि से निश्चिंत होने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें उसके बाद अपने मस्तिष्क पर लाल चंदन का तिलक लगाएं उसके बाद तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें रोली अक्षत लाल पुष्प डालें उसके बाद श्रद्धा पूर्वक भगवान सूर्य को अर्घ्य दें उसके साथ-साथ ऊपर दिए गए रविवार बीज मंत्र का जाप करें. आपको भोजन सूर्यास्त से पहले ही कर लेना है.

रविवार मंत्र का जाप करने के लाभ | Raviwar mantra ka jap karne ke labh

  1. अगर आप रविवार मंत्र का जाप करते हैं तो आपको ह्रदय रोग आंख संक्रमण पीलिया जैसे रोग से राहत मिलती है।
  2. अगर कोई भी जातक कुष्ठ रोग जैसी बीमारी से पीड़ित है तो उस जातक को सूर्य भगवान के इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।

रविवार को कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए ?

खास तौर पर रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है।

रविवार का दान | Ravivar ke daan

अगर आप अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो रविवार के दिन इन चीजों का दान अवश्य करें. अगर आप लोग को नौकरी में तरक्की चाहिए तो आपको इसके लिए रविवार के दिन जरूरतमंदों एवं गरीबों को सूर्य संबंधित चीजें दान करनी चाहिए.

Sun

जैसे कि गेहूं, दाल, गुड और लाल चंदन, तांबा, मसूर, आदि जैसी चीजों का दान करना चाहिए अगर कोई व्यक्ति इस दिन सूर्य भगवान की चीजों का दान करता है तो उसे धन हानि नहीं होती है और उसका स्वास्थ्य भी हमेशा सही रहता है.

रविवार के टोटके | Ravivar ke totke

  1. अगर आप लोग रविवार के टोटके अपनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने घर के बाहर दरवाजे पर एक देसी घी का दीपक जलाना है यह बहुत ही शुभ माना गया है.
  2. हमारे हिंदू धर्म में ऐसा माना गया है कि इस का दीपक जलाने से सूर्यदेव एवं लक्ष्मी माता जल्द ही प्रसन्न हो जाती है और इससे आपके घर में धन की प्राप्ति होती है अगर आप कहीं घर से बाहर जा रहे हैं तो आपको घर से बाहर निकलने से पहले चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
  3. उसके बाद तांबे या फिर अन्य सिक्के को बहते हुए पानी में प्रवाह कर दें।
  4. उसके बाद रविवार के दिन आपको चावल में दूध एवं गुड़ मिलाकर खाना है.
  5. उसके बाद रविवार के दिन आपको गुड एवं गेहूं लाल कपड़े में बांधकर दान करना है.
  6. आप लोग अपना सूर्य ऊंचा रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहते जल में गुण एवं चावल को प्रभाव करना है.

दोष निवारण के लिए

  1. रविवार के दिन सुबह उठकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देना उत्तम माना जाता है.
  2. अगर आप लोग अपने घर में सुख शांति पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए हरिवंशपुराण का पाठ भी करना है.
  3. इसके लिए आपको तांबे के दो बराबर टुकड़े कर लेना है.
  4. उनमें से किसी एक टुकड़े का मन में संकल्प लें उसके बाद उसे बहते हुए जल में प्रवाह करें. जो भी आप संकल्प लेते हैं वह संकल्प आपका जरूर पूरा होगा.
  5. उसके बाद तांबे के दूसरे टुकड़े को हमेशा अपनी पर्स या फिर जेब में रखें.
  6. अगर आपके शरीर में हृदय रोग , पेट दर्द , आंख की तकलीफ , झूठे आरोप या फिर आपके साथ धन हानि होती है तो आपको इसके लिए तांबे या गेहूं का दान करना चाहिए.
  7. क्या आप जानते हैं कि सूर्य भगवान को विष्णु का रूप माना जाता है इसीलिए आप रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा अवश्य करें.
  8. अगर आप कोई नया कार्य शुरू करने जा रहे हैं तो उसके पहले आपको गुड या फिर कोई भी एक मिठाई लेकर खा लेना है उसके बाद पानी पी लेना है.

रविवार व्रत कैसे करें ? Ravivar vrat kaise kare ?

Sun

 

  1. अगर आप लोग रविवार का व्रत करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1 वर्ष या फिर 30 रविवार हो तक इस व्रत को करना चाहिए.
  2. रविवार के दिन आप को सूर्य उदय होने से पहले उठकर स्नान आदि से निश्चिंत होने के बाद लाल रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण कर लेना है.
  3. उसके बाद आपको घर के किसी भी पवित्र स्थान पर बैठकर भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित करनी है.
  4. उसके बाद भगवान सूर्य की विधि विधान पूर्वक गंध-पुष्पादि के साथ भगवान सूर्य की पूजा करनी है.
  5. पूजा करने के बाद व्रत कथा अवश्य सुने या फिर पढ़े.
  6. कथा पढ़ने के बाद आपको आरती करनी है.
  7. आरती करने के बाद भगवान सूर्य का स्मरण करते हुए इस मंत्र का 12 या फिर 5 या फिर तीन माला जाप अवश्य करें ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’।
  8. इस मंत्र का जाप शुरू करने के बाद आपको शुद्ध गंगाजल , रक्तचंदन , अक्षत , लाल पुष्प एवं दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य दें।
  9. पूजा करने के बाद सात्विक भोजन एवं फलाहार कर लेना उस भोजन में आपको गेहूं की रोटी , दलिया , दूध , दही , घी एवं चीनी खाना है।
  10. लेकिन आपको रविवार के दिन नमक नहीं खाना है।

रविवार का व्रत करने के लाभ | Ravivar ka vrat karne ke labh

  1. वैसे तो रविवार का दिन सूर्य भगवान का  माना जाता है तो उस दिन आप सूर्य भगवान की पूजा करें अगर आप लोग अपने जीवन में धन-संपत्ति , सुख समृद्धि और शत्रुओं से अपनी सुरक्षा चाहते हैं तो आपको इसके लिए रविवार का व्रत रखना आवश्यक है.
  2. वैसे तो रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना गया है अगर कोई व्यक्ति रविवार का व्रत रखता है और पूरा व्रत संपूर्ण कर लेता है और कथा सुनता है तो इससे उस मनुष्य की सभी मनोकामनाएं अवश्य ही पूर्ण हो जाती है इस व्रत को करने से मान-सम्मान , धन ,यश तथा उत्तम स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है.
  3. कोई व्यक्ति रविवार का व्रत करता है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  4. अगर कोई स्त्री रविवार को व्रत करती है तो वह बांझपन से दूर रहती है.
  5. रविवार का व्रत करने से सभी पापों का नाश हो जाता है.
  6. रविवार का व्रत करने से मनुष्य को या धन , यश, मान – सम्मान तथा आरोग्य प्राप्त होता है.

श्री रविवार की आरती | Shi ravivar ki aarti

Sun

कहुं लगि आरती दास करेंगे,
सकल जगत जाकि जोति विराजे ।

सात समुद्र जाके चरण बसे,
काह भयो जल कुंभ भरे हो राम।

कोटि भानु जाके नख की शोभा,
कहा भयो मंदिर दीप धरे हो राम।

भार अठारह रामा बलि जाके,
कहा भयो शिर पुष्प धरे हो राम।

छप्पन भोग जाके प्रतिदिन लागे,
कहा भयो नैवेद्य धरे हो राम।

अमित कोटि जाके बाजा बाजें,
कहा भयो झनकारा करे हो राम।

चार वेद जाके मुख की शोभा,
कहा भयो ब्रह्मावेद पढ़े हो राम।

शिव सनकादिक आदि ब्रह्मादिक,
नारद मुनि जाको ध्यान धरे हो राम।

हिम मंदार जाके पवन झकोरें,
कहा भयो शिव चंवर ढुरे हो राम

लख चौरासी बंध छुड़ाए,
केवल हरियश नामदेव गाए हो राम।

FAQ : रविवार मंत्र

रविवार को कौन सा मंत्र बोलना चाहिए ?

रविवार को इन मंत्रों का जाप करने से आपके शरीर की कम से कम बीमारियां खत्म हो जाती है।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः । ॐ सूर्याय नम: ।

रविवार को कौन सा टोटका करें?

अगर आप लोग लक्ष्मी माता को प्रसन्न करना चाहते हैं या फिर सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रविवार के दिन अपने घर के बाहर दरवाजे पर एक देसी घी का दीपक जलाना है यह बहुत ही शुभ माना गया है ऐसा कहा जाता है कि इससे भगवान सूर्य और माता लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और आपको धन की प्राप्ति कराने का एक बहुत ही उत्तम मार्ग दिखाते हैं अगर आप लोग रविवार के दिन अपने घर से बाहर निकलते हैं तो आपको चंदन का तिलक लगाना चाहिए।

रविवार के दिन में क्या करना चाहिए?

रविवार के दिन आपको सुबह उठना है उसके बाद स्नान आदि से निश्चिंत होने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देना है अर्घ्य देते समय आपको इस मंत्र का उच्चारण करना है 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः'। हमारे हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति इस मंत्र का जाप करता है तो उससे सूर्य देवता जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और उसकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं इस दिन अगर कोई व्यक्ति दान करता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से रविवार मंत्र के बारे में बताया के साथ-साथ यह भी बताया कि रविवार को कौन सा व्रत करना चाहिए वार व्रत कैसे किया जाता है और रविवार के टोटके क्या है अगर आपने हमारे देखो अच्छे से पढ़ा है तो आपको उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.