Ameer banne ke tareeke jane ! इस दुनिया के अंदर हर इंसान अमीर बनना चाहता है, क्योंकि जब इंसान अमीर होता है,तो उसकी समाज में काफी इज्जत होती है| दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो अमीर ना बनना चाहता हो,क्योंकि पैसे की आवश्यकता जिंदगी में काफी ज्यादा होती है| ameer kaise bne? ameer banne ke liye 10 tips , rich banne ke liye kya kare ? ameer banne ke secret jane !
इसको आप इसी बात से समझ सकते हैं कि, पैसा money सब कुछ नहीं होता है,परंतु बहुत कुछ होता है| पैसे के बिना जिंदगी अपने तरीके से जीना मुश्किल हो जाता है|इसलिए सभी व्यक्तियों का यही उद्देश्य होता है कि, वह अच्छा काम work धंधा करके या फिर अच्छी नौकरी job करके अधिक से अधिक पैसे money कमाए|
आप चाहे तो टाटा अंबानी का ही उदाहरण ले लें उनके पास अरबों रुपए हैं परंतु फिर भी वह और अधिक रुपए कमाने की कोशिश में लगे हैं|
इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पैदाइशी तौर पर अमीर होते हैं,जैसे कि, बॉलीवुड Bollywood की सेलिब्रिटी celebrity के बच्चे child तथा अन्य बड़े-बड़े लोगों के बच्चे पैदाइशी अमीर होते हैं,क्योंकि वह एक अमीर rich खानदान में जन्म लेते हैं|
परंतु सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है,कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास पैदा होने के बाद ढंग से रहने के लिए घर भी नहीं होता है और बाद में वह अपनी मेहनत की सहायता से काफी आगे तक जाते हैं|
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
तो अगर आप भी एक मध्यमवर्गीय आदमी है और आप यह सोच रहे हैं कि अमीर बनने के 10 तरीके कौन से हैं,तो बने रहिए हमारे साथ क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको अमीर बनने के 10 तरीके के बारे में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं|
1. अमीर बनने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाये : build Confidence
किसी भी काम को करने के लिए सबसे आवश्यक बात यह है कि, आपके अंदर पूरा आत्मविश्वास होना चाहिए, क्योंकि जब आपके अंदर आत्मविश्वास होगा, तो आप उस काम को करने के लिए प्रेरित होंगे और इसीलिए अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मन के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा करना होगा कि मुझे गरीबी में नहीं जीना है और मुझे अमीर बनना है|
क्योंकि जब आप यह बात अपने दिल में बैठा लेंगे, तो आपका दिमाग और दिल दोनों आपको अमीर बनने के लिए लगातार प्रोत्साहित करता रहेगा|
इसीलिए आपको अपने अंदर यह कॉन्फिडेंस लाना है कि, मैं यह काम कर सकता हूं या फिर मैं यह काम कर लूंगा,फिर देखिए कैसे आप तरक्की के रास्ते पर आगे जाते हैं|
2. अमीर बनने के लिए स्किल डेवलपमेंट करे : Skill Development
अपने अंदर नेतृत्व की क्षमता लाने के लिए सबसे आवश्यक है स्किल डेवलप करने की|अगर आपको अपनी फील्ड में मास्टर बनना है,तो आपको अपनी स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देना होगा| जैसे कि, आपको उस फील्ड के अंदर अच्छी पकड़ बनानी होगी और हमेशा आपको अपना बेस्ट से बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करनी होगी|
वैसे भी सीखने की कोई उम्र नहीं होती है|इसलिए आपको किसी भी चीज को सीखने में पीछे नहीं रहना चाहिए और यही चीज आपको एक दिन अमीर बनाने में फायदा पहुंचाएगी|
3. अमीर बनने के लिए बिजनेस प्लान बनाये : Business Plan
अमीर बनने के लिए आपको बिजनेस प्लान भी बनाना होगा, क्योंकि अधिकतर यह देखा गया है कि जो लोग नौकरी करते हैं, वह अपनी लाइफ में अमीर नहीं बन पाते हैं|वह सिर्फ अपनी कुछ जरूरतें ही पूरी कर पाते हैं| जितने भी बड़े बड़े लोग हैं वह बिजनेस करके ही अमीर बने हैं|
इसीलिए आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में सोचना है, जिसमें आपको अच्छी नॉलेज हो और आप उसमें आगे तरक्की कर सकें| इसे इस प्रकार समझे की, दूसरे की गुलामी करने से अच्छा है आप अपने खुद के मालिक बने| नौकरी में इतनी तरक्की नहीं है, जितना कि बिजनेस में है, इसीलिए अपना बिजनेस प्लान अवश्य बनाएं|
4. अमीर बनने के लिए अच्छे दोस्त बनाएं : Make good freinds
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अमीर और सक्सेसफुल बनने के लिए एक अच्छे फ्रेंड और मेंटर का होना बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि आपके दोस्त और आपके मेंटर ही आपके ऊपर अच्छा इफेक्ट डाल सकते हैं और अगर आपके दोस्त अच्छे होंगे, तो वह आपको हमेशा अच्छे कामों को करने के लिए प्रेरित करेंगे|
जिसके कारण आपका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा रहेगा, साथ ही आपको अपने दोस्तों के साथ समय बिताने पर उनसे विभिन्न प्रकार की मार्केटिंग स्ट्रेटजी को जानने का मौका भी मिलेगा, साथ ही आपको नए नए बिजनेस आइडिया भी जानने को मिलेंगे| इसलिए लाइफ में हमेशा पॉजिटिव और अच्छी फील्ड में जुड़े हुए लोगों को अपना दोस्त बनाएं|
5. अमीर लोगों को फॉलो करें : Follow rich People
अमीर कैसे बने यह जानने के लिए आपको अमीर लोगों की बायोग्राफी पढ़नी चाहिए और उनके माइंडसेट को जानने की कोशिश भी करनी चाहिए| कई लोग ऐसे हैं, जो काफी संघर्ष करके अमीर बने हैं| ऐसे में अगर आप उनकी बायोग्राफी को पढ़ते हैं तो आपको भी उनकी बायोग्राफी से प्रेरणा मिलेगी और आप यह जान पाएंगे कि वह लोग कैसे आगे बढ़े|
6. अमीर बनने के लिए इन्वेस्ट करें : Make invest
जिस भी इंसान को अमीर बनना है,उसे इन्वेस्टमेंट अवश्य करना चाहिए| शायद आपको इसका अंदाजा नहीं है कि, इन्वेस्टमेंट करके आप जल्दी अमीर बन सकते हैं|
अगर आप अपने पैसे का सही जगह पर इन्वेस्टमेंट करते हैं,तो आपको भविष्य में आपके पैसे का डबल गुना रिटर्न मिलेगा,जो आपको कम समय में अमीर बना सकता है| इसीलिए आपको अपनी कमाई में से 20 परसेंट हिस्सा ऐसी जगह पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए,जहां से आपको फ्यूचर में अच्छा फायदा मिले|
7. इनकम के 1 से अधिक रास्ते बनाये : Multipul Source of Income
अमीर बनने के लिए यह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसे अधिकतर बड़े बिजनेसमैन फॉलो करते हैं| अगर आपके पास इनकम का सिर्फ एक ही जरिया है, तो आप अमीर नहीं बन सकते, क्योंकि इनकम का एक ही जरिया होने के कारण आपके खर्चे बहुत सारे हो जाते हैं और आपके पास पैसे नहीं बचते हैं|
इसीलिए आपको हमेशा एक से अधिक इनकम के रास्ते बनाने चाहिए, ताकि आपके पास पैसे बरकरार रहे और आपको किसी भी चीज में परेशानी ना हो| इसलिए आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि, आपके पास पैसे कमाने के कई रास्ते हो, ताकि आपको महीने के अंदर ही चार-पांच जगह से पैसे प्राप्त होते रहे|
8. अमीर बनने के लिए पैसिव इनकम के स्रोत बनाये : Passive income
पैसिव इनकम उसे कहते हैं जिसमें आपको काम करने की आवश्यकता नहीं होती है|उदाहरण के स्वरूप अगर आपने कोई एक दुकान खोली और बाद में आपने तरक्की करते हुए चार पांच दुकान खोल दी,तो जाहिर सी बात है कि, आपकी उन दुकानों पर आप सभी जगह तो काम नहीं करेंगे|
ऐसे में आप उन दुकानों पर वर्कर ही रखेंगे,इससे होता यह है कि, अगर आप घर पर हैं या बीमार हैं, तब भी आपकी कमाई होती रहेगी, क्योंकि आपकी दुकान तो चल ही रही है|
इसलिए आपको पैसिव इनकम बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जितने भी बड़े बिजनेसमैन हैं वह अधिकतर पैसिव इनकम बनाने के लिए अपने बिजनेस की फ्रेंचाइजी या फिर बिजनेस का विस्तार अधिक से अधिक करने का प्रयास करते हैं|
9. अमीर बनने के लिए टीम बनाएं : Make team
बिजनेस को अच्छी तरह से सक्सेसफुल और तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए आपको एक टीम की आवश्यकता होगी,क्योंकि बिना टीम के आप बिजनेस स्टार्ट तो कर लोगे, परंतु आप उसे सक्सेसफुल नहीं बना पाओगे|इसीलिए बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए टीम का होना बहुत ही आवश्यक होता है|
क्योंकि टीम के होने पर आपको समय-समय पर मीटिंग करने का मौका मिलता है और आपके बिजनेस में तरक्की के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, यह टीम के मेंबर आपको बताते हैं, जिससे आप आगे की रणनीति बना सकते हैं|
10. अमीर बनने के लिए जोखिम ले : Take Risk
किसी भी काम को करने के लिए अच्छा निर्णय लेना बहुत ही आवश्यक होता है,इसलिए आपको थोड़ा सा जोखिम लेना जरूरी होता है|जब आपको अपने बिजनेस को सक्सेसफुल करना हो, तो आपको थोड़ा जोखिम लेना चाहिए, क्योंकि जो लोग अपने कंफर्ट जोन में रहते हैं, वह लोग कामयाब नहीं हो पाते हैं और जो लोग रिस्क लेते हैं, वह लोग या तो कामयाब होते हैं या फिर उन्हें सीख मिलती है|
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |