आधा सिर दर्द का मंत्र Aadha sir dard ka mantra : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे आधा सिर दर्द मंत्र के विषय में क्योंकि आज के समय में आधा सिर दर्द हर व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा गंभीर समस्या बन गई है और आधा सिर दर्द का कारण कूलर की हवा खाना, अधिक धूप में देर तक कार्य करना या शरीर में कमजोरी होना, अत्यधिक देर तक कंप्यूटर मोबाइल में काम करने की वजह से हो सकता है.
जो किसी भी प्रकार की दवा कराने से कंट्रोल में तो किया जा सकता है मगर पूर्ण रूप से ठीक नहीं किया जा सकता है ऐसे में बुजुर्ग लोगों और वेद पुराणों के अनुसार कहां गया है कि आधा सिर दर्द दूर करने के कुछ बेहतर मंत्र होते हैं. जिनके माध्यम से सिरदर्द को दूर किया जा सकता है. इसीलिए आज हम आप सभी लोगों को इस आर्टिकल में वेद और पुराणों के द्वारा बताए गए आधा सिर दर्द दूर करने के कुछ प्रभावशाली और चमत्कारी मंत्र बताएंगे
जिनके माध्यम से सिर दर्द के साथ-साथ कई प्रकार के रोगों का उपचार भी किया जा सकता है ऐसे में अगर आप आधा सिर दर्द दूर करने के मंत्र के विषय में पूरी जानकारी को विधिवत प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
आधा सिर दर्द का कारण | Aadha sir dard ka karan
आधा सिर दर्द के कई कारण पाए गए हैं जिनमें से हर व्यक्ति महिला और बच्चे को बाहर ज्यादा दर्द और बेचैनी होती है जैसे
1. भरपूर नींद ना लेना
डॉक्टर के मुताबिक माना गया है कि हर व्यक्ति को 7 से 8 घंटे की नींद लेना उसके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति भरपूर मात्रा में नींद नहीं लेता है तो उसके सर में दर्द के साथ साथ थकान भी महसूस होने लगती है इसीलिए भरपूर मात्रा में नींद ना लेना भी आधा सिर दर्द का प्रमुख कारण माना गया है
2. चिंता
कई रिसर्च के मुताबिक माना गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की बात या फिर किसी कार्य को लेकर लगातार टेंशन करता है तो उसके सर में बहुत ज्यादा दर्द होना शुरू हो जाता है जिससे उसके दिमाग की नस भी फट सकती है इसीलिए किसी कार्य या बात को लेकर टेंशन करना भी आधा सिर दर्द का कारण माना गया है
3. कई प्रकार की दवाओं का सेवन करना
कई प्रकार के रिसर्च और बुजुर्ग लोगों के अनुसार बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति कई प्रकार की दवाओं को काफी लंबे समय तक सेवन में लेता है है तो इससे उसके सर में दर्द हो सकता है और साथ में कई प्रकार के इंफेक्शन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
क्योंकि लंबे समय तक में कई प्रकार की दवा खाना बहुत ज्यादा नुकसानदायक होती हैं जिससे व्यक्ति की नींद हराम हो जाती है जिसकी वजह से उसके सर में दर्द होना शुरू हो जाता है इसीलिए कई प्रकार की दवाओं का सेवन भी सिरदर्द का कारण माना जाता हैं.
4. समय पर भोजन ना करना
कई डॉक्टरों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति नियमित समय पर भोजन नहीं लेता है तो इससे उसके शरीर में कमजोरी आ जाती है जिसकी वजह से उसका आधा सर दर्द होने लगता है और इसी के साथ में उसके शरीर में अन्य प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती हैं इसीलिए हर व्यक्ति को समय पर भोजन करना चाहिए
5. देर तक लैपटॉप या मोबाइल चलाना
कई प्रकार के अध्ययन और डाक्टरों के अनुसार पता चला है कि अगर कोई व्यक्ति देर तक लैपटॉप या मोबाइल में किसी भी प्रकार का कार्य करता है तो इससे उसके सिर में बहुत ज्यादा दर्द उत्पन्न हो जाता है क्योंकि लैपटॉप और मोबाइल की रोशनी आंखों और दिमाग पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालते हैं इसलिए हर व्यक्ति को लैपटॉप और मोबाइल से थोड़ा दूरी बरतना चाहिए
6. खुद को स्वच्छ ना रखना
कई लोगों के अनुसार माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से स्नान नहीं करता है या फिर सच कपड़े नहीं पहनता है तो इससे उसके सर में दर्द उत्पन्न हो जाता है क्योंकि एलर्जी होने पर सबसे पहले सिर्फ दर्द ही होता है. उसके बाद शरीर में अन्य समस्याएं उत्पन्न होती है इसीलिए पछताना रखना भी सिरदर्द का कारण माना गया है
यह कुछ मुख्य कारण थे जिनकी वजह से आधे सर में दर्द उत्पन्न हो जाता है इसीलिए अब हम आप सभी लोगों को इस आर्टिकल में आधा सिर दर्द दूर करने का बहुत ही प्रभावशाली मंत्र बताएंगे
आधा सिर दर्द मंत्र | Aadha sir dard mantra
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
यहां पर हम हर छोटे से बड़े व्यक्ति के आधे सिर दर्द को दूर करने के मंत्र के विषय में बताएंगे इसीलिए आप इस मंत्र को विधिवत किस प्रकार से करना है इन सब की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
आधे सिर दर्द को दूर करने का मंत्र | Adhe sir dard ko dur karne ka mantra
यहां पर हम आपको आधा सिर दर्द करने के मंत्र की जानकारी देने के साथ-साथ इसे किस दिन और किस तरीके से करना चाहिए इन सब की जानकारी प्रदान करेंगे
1. शास्त्रकार मंत्र
‘ऊं भूर्भुव स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्’
शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है यह मंत्र गायत्री मंत्र के संयोग से ही महामृत्युंजय मंत्र ‘ऊं नमः शिवाय’ संजीवनी मंत्र के रूप में परिवर्तित हो जाता है। ब्रह्म शक्ति की प्राप्ति इसी महामंत्र की साधना से होती है। लेकिन इसका अनुष्ठान करते समय विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है।
यह मंत्र आधे सर दर्द को दूर करने के लिए बहुत ज्यादा प्रभावशाली मंत्र माना जाता है. ऐसे में अगर आप इस मंत्र को स्वयं नहीं कर सकते हैं, तो आप इसे किसी पंडित या फिर पुरोहित के द्वारा 5 या फिर 11 बार पढ़वा कर सिरदर्द व्यक्ति के सर पर फूंक डलवा सकते हैं इससे आधे सिर दर्द में तुरंत आराम मिलेगा
शास्त्रकार मंत्र पढ़ने का सही समय
सिर दर्द मंत्र को सुबह के समय सूर्य उदय बाद पढ़ना शुभ माना जाता है. जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि हर एक मंत्र और पूजा पाठ को करने का एक प्रमुख समय होता है इसीलिए शास्त्रों के अनुसार माना गया है किसी मंत्र को उचित समय पर पढ़ा जाए तो उसका प्रभाव बहुत ही अच्छा पड़ता है.
इसी तरह से आधा सिर दर्द दूर करने का सबसे शुभ समय सुबह को माना गया है अगर सुबह सूर्य उदय के पहले शास्त्रकार मंत्र को 11 बार पढ़कर सिर दर्द वाले व्यक्ति के सर पर फूंक डाला जाए तो तुरंत असर पड़ता है.
2. शाबर मंत्र
हजार घर घालै । एक घर खाय।।
आगे चले तो। पीछे जाय।।
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।।”
यह मंत्र भी सिर दर्द दूर करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.
शाबर मंत्र को पढ़ने का सही समय
शास्त्रों के अनुसार माना गया है शाबर मंत्र को अमास्या की मध्य रात्रि, नवरात्रि, महाशिवरात्रि या दीपवाली की रात्रि में 1008 बार जपने से सिद्ध हो जाता हैं । उसके बाद इस मंत्र को कभी भी आधा सिर दर्द दूर करने के लिए उपयोग में लिया जा सकता है.
3. बच्चे का आधा सिर दर्द दूर करने का मंत्र
यहां पर हम आपको छोटे बच्चे के आधे सिर दर्द दूर करने का मंत्र बताएंगे
अच्युत मंत्र
अच्युतानंद गोविंद नामोच्चारणभेषजात।
नश्यन्ति सकलारोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम्।”
इस मंत्र को आप किसी पुरोहित या फिर पंडित की मदद से बच्चे के सर पर इस मंत्र का फॉर्म डलवाए तो तुरंत सिर दर्द में आराम होगा क्योंकि अमन तो बहुत ज्यादा प्रभावशाली मंत्र है इस मंत्र को जपते समय मंत्र डालने वाले पंडित को अपना दाहिना हाथ बच्चे के सर पर रखना चाहिए तो यह मंत्र बहुत जल्दी अपना प्रभाव दिखाएगा.
4. सर में दर्द के साथ ज्वार को दूर करने का मंत्र
विष्णु रं स्तुवन्नामसहस्त्रेण ज्वरान् सर्वनपोहति।
इस मंत्र को सोमवार के दिन सूर्य उदय के बाद 11 या फिर 5 बार पढ़ने से आधा सिर दर्द के साथ शरीर में ज्वार भी खत्म हो जाता है
FAQ : आधा सिर दर्द का मंत्र
सिर दर्द के मंत्र को पढ़ने का शुभ समय कौन सा होता है ?
आधा सर दर्द को दूर करने का प्रभावशाली मंत्र
आधे सर में क्यों दर्द होता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से आधा सिर दर्द मंत्र की जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने आपको आधा सिर दर्द दूर करने के कुछ सबसे प्रभावशाली मंत्र बताए हैं अगर आपने हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ा होगा, तो आपको आधे सिर दर्द मंत्र की जानकारी प्राप्त हो गई होगी, तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा और आपके लिए लाभदायक साबित हुआ होगा
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |