इंदुलेखा तेल के फायदे | Indulekha Tel ke fayde : नमस्कार दोस्तों हार्दिक स्वागत है आपका आज के इस नए लेख में आज इस लेख में हम आप लोगों को इंदुलेखा तेल के फायदे के विषय में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि आज के इस युग में अनियमित खानपान एवं जीवन शैली की वजह से लोगों को झड़ते बालों की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है अच्छे बाल किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद का लगाने का कार्य करते हैं इसीलिए इस लेख में हम आप लोगों को बताएंगे कि किस तरह आप लोग इंदुलेखा तेल का प्रयोग करके अपने बालों को लंबे घने काले कर सकते हैं.
इसके साथ ही इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने से आप लोगों को क्या लाभ और हानि होगी इसके विषय में भी इस लेख में हम आप लोगों को बताएंगे इस लेख के अंतिम चरण में हम आप लोगों को बताएंगे कि इंदुलेखा तेल का प्राइस कितना होता है अगर आप में से कोई व्यक्ति इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने के लिए इस तेल के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो हमने इस लेख में इंदुलेखा तेल से जुड़ी समस्त जानकारी दी है बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.
इंदुलेखा तेल | Indulekha tel
एक समय हुआ करता था जब घने काले लंबे बाल होना एक आम बात थी लेकिन आज के समय में तो यह सब जैसे एक सपना लगता है आज के समय में जिस व्यक्ति को देखे वह ज्यादातर अपने बाल को छोटे करवाने में लगा हुआ है लेकिन इस बात के लिए उन लोगों को दोष देना ठीक नहीं है क्योंकि बालों में इतनी ज्यादा समस्याएं उत्पन्न हो रही है.
जिसके कारण लोगों के बाल लगातार झड़ते और पतले होते जा रहे है कुछ लोगों के तो बाल इतने ज्यादा झड़ जाते हैं कि उनकी सर में गंजापन दिखाई देने लगता है लंबे घने और काले बाल पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के लिए मायने रखते हैं क्योंकि लंबे घने और काले बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
आज हम आप लोगों को एक ऐसे तेल के विषय में जानकारी देंगे जिसका प्रयोग बालों की समस्याओं के लिए किया जाता है आपने टीवी सीरियल पर ऐसे कई सारे तेल के बारे में सुना होगा जो बालों को झड़ने से रोकते हैं लेकिन कोई भी तेल की 100% गारंटी नहीं लेता है यहां हम आपको एक ऐसे तेल के विषय में जानकारी देंगे.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
जिसकी कंपनी इस तेल द्वारा बालों को झड़ने से रोकने की गारंटी लेती है इस तेल का नाम इंदुलेखा तेल है जहां तक हम जानते हैं इस तेल के विषय में तो सभी लोगों ने अवश्य ही सुना होगा क्योंकि आज के समय में टीवी सीरियल पर इंदुलेखा तेल की विज्ञापन आती रहती है.
इंदुलेखा तेल एक भरोसेमंद तथा असरदार है हालांकि कई मामले में इंदुलेखा तेल के विषय में कही गई बातें पूरी तरह सच है कुछ लोगों ने इंदुलेखा तेल का प्रयोग किया है जिसकी वजह से उनके बालों का झड़ना रुक गया है इंदुलेखा तेल सच में बालों को झड़ने से रोकता है तथा यह नए बालों को उगने में भी सहायता करता है अगर आपको इंदुलेखा तेल के विषय में कही गई बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आप इस बेल को खरीद पर एक बार इस्तेमाल करके इसके प्रभाव को महसूस कर सकते हैं.
इंदुलेखा तेल प्रयोग विधि | Indulekha Tel prayog vidhi
इंदुलेखा तेल बिना डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाला तेल है इसका प्रयोग बालों को झड़ने से रोकने तथा नए वालों को उगने के लिए किया जाता है इंदुलेखा तेल में ऐसे एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैं जो बालों को झड़ने से पूरी तरह से रोकने का काम करते हैं अगर इंदुलेखा तेल को सही विधि द्वारा बालों में लगाया जाए तो इस तेल के द्वारा बालों को झड़ने से आसानी से रोका जा सकता है हालांकि इंदुलेखा तेल लगाने की विधि निश्चित है.
उसी विधि के द्वारा इस तेल को लगाना चाहिए क्योंकि गलत तरीके से इंदुलेखा तेल का प्रयोग करना आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है जहां तक हम जानते हैं आपने टीवी पर इंदुलेखा तेल के विषय की विज्ञापन को तो अवश्य ही सुना होगा लेकिन अगर आप लोग इंदुलेखा तेल लगाने की विधि से अनजान है तो हम यहां आप लोगों को इंदुलेखा तेल का बालों में किस तरीके से प्रयोग किया जाता है इसके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
- इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले इसकी डिब्बी मलगी कंघी को खोलें.
- अब एक पिन लें और पिंन सहायता से जिस स्थान पर कंघी लगी थी उसके कैप पर छोटा सा छेद करें.
- उसके बाद इंदुलेखा तेल की कंघी को उसी स्थान पर वापस लगा दे.
- अब कंघी को अपने पूरे सर में अच्छे से फेर लें.
- इंदुलेखा तेल की बोतल को अपने हाथो से दबाए ताकी कंघी में बने छेद की सहायता से इंदुलेखा तेल आसानी से बाहर आ जाए.
- इंदुलेखा तेल को सर में लगाने के पश्चात उंगलियों की सहायता से अपने सर के बालों को अच्छे से मसाज करें.
- इंदुलेखा तेल को लगाने के पश्चात कम से कम 3 से 4 घंटे तक अपने बालों को ना धोए.
- 4 घंटे के पश्चात किसी स्टैंडर्ड शैंपू की सहायता से अपने बालों को अच्छे से धुल लें.
- अगर आपके बाल कम झड़ते हैं तो हफ्ते में इंदुलेखा शैंपू को 2 दिन प्रयोग करें अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप इंदुलेखा शैंपू का सप्ताह में 4 बार एक-एक दिन अंतराल करके प्रयोग कर सकते हैं.
इंदुलेखा तेल के फायदे | Indulekha Tel ke fayde
इंदुलेखा तेल बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक आयुर्वेदिक सर्वमान्य दवा है इस दवा को आयुर्वेद में बालों के राजा के नाम से जानते हैं इंदुलेखा तेल अद्भुत जड़ी-बूटी भृंगराज से समृद्ध होता है भृंगराज और अपने औषधीय गुण के लिए प्रसिद्ध है जिसका तत्व इंदुलेखा तेल में मौजूद होता है भृंगराज बालों को झड़ने से रोकने के साथ नए बालों को जीवित करने उनके पुन: विकास के लिए भी सहायक होता है.
अगर कोई व्यक्ति झड़ते बालों को रोकने के लिए इंदुलेखा तेल का प्रयोग करता है तो इस तेल का प्रयोग करने से उसे कुछ फायदे होते हैं जिनके विषय में हम आप लोगों को बताने वाले हैं क्योंकि ज्यादातर लोग किसी भी प्रोडक्ट का प्रयोग करने से पहले उससे जुड़ी लाभों को जानना पसंद करते हैं.
1. बालों को झड़ने से रोकने में मददगार
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने पर इंदुलेखा तेल उसकी बालों की जड़ों में पहुंचकर अपने विशिष्ट गुणों के कारण बालों की जड़ों को मजबूत करता है इस तेल में ऐसे फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कि बालों को ताकत देते हैं और उन्हें झड़ने से रोकते हैं यह तेल बालों की ग्रोथ को बूष्ट करने का कार्य करता है.
2. डैंड्रफ से छुटकारा
सर में डैंड्रफ की समस्या होने का कारण बालों का गंदे रहना और बालों में गंदगी का जमा होना होता है जब बालों में ज्यादा डैंड्रफ हो जाता है तो हम बालों को चाहे जितना धो लें डैंड्रफ पुनः वापस लौट आता है लेकिन इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने से बालों में होने वाला डैंड्रफ पूरी तरह से चला जाता है क्योंकि इंदुलेखा तेल में नीम के ऐसे विशिष्ट गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ को पूरी तरह से ठीक कर देते हैं.
3. बालों को सफेद होने से बचाये
बाल मुख्यता सफेद होने का कारण शरीर में कैल्शियम की कमी या फिर बालों के लिए आवश्यक विटामिन पोषक तत्वों की कमी होती है जिनकी वजह से बाल सफेद हो जाते हैं इंदुलेखा तेल में बालों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं जो कि बालों को सफेद होने से बचाते हैं इस तेल का प्रयोग करने से रक्त का प्रवाह भी अच्छा रहता है तथा यह तेल तनाव को दूर करने में भी सहायता करता है.
4. नए बाल उगाने में मदद
इंदुलेखा तेल का प्रयोग बालों को पुनः जीवित करने के लिए बहुत कारगर होता है क्योंकि इंदुलेखा तेल में भृंगराज औषधि के विशेष तत्व मौजूद होते हैं जो ना सिर्फ बालों को झड़ने से रोकते हैं बल्कि यह सर में दर्द एवम तनाव जैसी समस्या को भी कम करने में सहायक हैं आप इंदुलेखा तेल का प्रयोग करके अपने झड़े गंजे सर में पुन : बाल को वापस ला सकते हैं.
5. बालों को काला करने में सहायक
इंदुलेखा तेल में नीम, आंवला ,मुलेठी एवम नारियल का तेल जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि बालों को काला करने का काम करते हैं इस तेल का प्रयोग करने से ना सिर्फ बाल काले होते हैं बल्कि बालों में शाइनिंग भी आ जाती है बाल पहले से ज्यादा चमकदार दिखने लगते हैं.
6. संक्रमण से बचाव
इंदुलेखा तेल में मौजूद पोषक तत्वों में ऐसे बैक्टीरियल एवम एंटीइंफ्लेमेटरी तत्व मौजूद रहते हैं जो सर में उत्पन्न में होने वाली हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करके सर में होने वाले संक्रमण को रोकते हैं आप इस तरह इंदुलेखा तेल का प्रयोग करके बालों में होने वाली समस्याओं को दूर करके अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं क्योंकि अच्छे घने लंबे काले बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं.
अन्य फायदे
- इस तेल में पाए जाने वाले आंवले के गुण बालों को ग्रोथ करते हैं और बालों की शाइनिंग को बढ़ा देते हैं.
- बालों को झड़ने से रोकता है.
- इंदुलेखा तेल में मौजूद एलोवेरा स्किन सेल्स को रिपेयर करता है.
- इसमें पाए जाने वाले इनफ्लेम्मेटरी गुण बालों में डैंड्रफ होने से रोकते हैं.
- नए बालों को उगने में सहायता करता है.
- इस तेल के प्रयोग से बालों में रूसी डैंड्रफ जैसी समस्या भी ठीक हो जाती है.
- इंदुलेखा तेल में मौजूद नीम बैक्टीरिया को खत्म करके स्कैल्प को इंफेक्शन से दूर रखता है.
- इंदुलेखा तेल में भृंगराज औषधि के तत्व पाए जाते हैं जो बालों को टूटने से रोकने के साथ तनाव से दूर करने में भी मदद करते हैं.
- इंदुलेखा तेल में मौजूद नारियल तेल सर को कूलिंग देता है और स्कैल्प को स्वस्थ रखता है.
- इंदुलेखा तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को सफेद होने से बचाते है और बालो को काला करते हैं.
इंदुलेखा तेल के नुकसान| Indulekha Tel ke nuksan
वैसे तो इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने से कोई भी नुकसान नहीं होता है क्योंकि इंदुलेखा तेल पूरी तरह से आयुर्वेदिक है इस तेल में जड़ी बूटियों की औषधियों मिली हुई है इसीलिए इस तेल का प्रयोग करने से साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो इस तेल को लेकर कुछ लोगों को हो सकती हैं जानकारी के लिए यहां हम आप लोगों को उन समस्याओं के विषय में बताने जा रहे हैं.
इंदुलेखा तेल की खुशबू अजीब तरह की होती है सभी लोगों को इसकी स्मेल पसंद नहीं आती है इसीलिए जिन लोगों को इस तेल की खुशबू से एलर्जी है उन्हें इस तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. सभी लोगों में बालों की समस्या अलग-अलग तरह की होती है कुछ लोगों को इंदुलेखा तेल का असर बहुत कम दिखता है.
इंदुलेखा तेल का रेट थोड़ा ज्यादा है इसलिए तेल का प्रयोग संपन्न लोग ही कर सकते हैं आर्थिक स्थिति से ग्रसित लोगों के लिए इस तेल का प्रयोग करना दुर्लभ बात है. इस तेल का प्रयोग करने से स्किन पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है क्योंकि यह तेल आयुर्वेदिक तत्वों से मिलकर बना हुआ है इस तेल का प्रयोग आप डॉक्टर के निर्देश के बिना भी कर सकते हैं.
इंदुलेखा तेल का रेट | Indulekha Tel ka rate
इंदुलेखा तेल मार्केट में बहुत आसानी से मिलने वाला तेल है इस तेल को खरीदने के लिए डॉक्टर के लिखे गए पर्चे की आवश्यकता नहीं पड़ती आप इस तेल को किसी भी मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं इंदुलेखा तेल की अलग-अलग सीसी आती है आप अपने बजट के अनुसार इंदुलेखा तेल को खरीद सकते हैं यहाँ हम जानकारी के लिए आप लोगों को इंदुलेखा तेल की 100 मीली की सीसी कितने रुपए की मिलती है इसके विषय में बता रहे हैं.
Indulekha oil की कीमत | ₹341.00 |
FAQ : इंदुलेखा तेल के फायदे
इंदुलेखा तेल लगाने से क्या होता है ?
इंदुलेखा तेल कब लगाना चाहिए ?
इस तेल को कौन कौन लगा सकता है ?
इंदुलेखा तेल का हफ्ते में कितनी बार प्रयोग करना चाहिए ?
इंदुलेखा तेल लगाने के पश्चात बालो का झाड़ना चाहिए या नहीं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसे कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को इंदुलेखा तेल के फायदे के विषय में जानकारी दी है इसके साथ ही इस लेख में हमने आप लोगों को बताया कि इंदुलेखा तेल क्या है इस तेल का किस विधि द्वारा प्रयोग किया जाता है और इंदुलेखा तेल का प्रयोग करने से हमें क्या लाभ और हानि होती है इसके विषय में हमने आप लोगों को इस लेख में बताया है.
इसके साथ ही इंदुलेखा तेल का रेट कितना है इसके हिस्से में भी आप लोगों को इस लेख में विधिवत तरीके से संपूर्ण जानकारी दी है अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को इंदुलेखा तेल के विषय में समस्त जानकारी प्राप्त हो गई होगी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और निश्चित है आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |