Upari hawa ka sabse best ilaj ? ऊपरी हवा अर्थात कोई नकारात्मक शक्ति या नजर दोष जब कभी भी किसी बच्चे जवान या बूढ़े व्यक्ति पर असर दिखाई देता है तो व्यक्ति के क्रियाकलापों में अंतर दिखाई देता है जिससे पता चल जाता है कि इस पर किसी ऊपरी हवा का प्रभाव है.
ऊपरी हवा के रूप में कभी-कभी भूत प्रेत जिन्न भी आते हैं जो अपना प्रभाव व्यक्ति पर डालते हैं जिससे व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन दिखाई देता है और यह एक प्रकार की ऊपरी हवा होती हैं । ऊपरी हवा के विषय में सभी धर्मों और उनके ग्रंथों में कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में वर्णन किया गया है जो एक प्रकार की बुरी आत्मा होती है जमीन का प्रभाव किसी घर में होता है तो लोग पहचान नहीं पाते और परेशान हो जाते हैं।
ऊपरी हवा के कौन कौन से कारक हैं | ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज
ज्योतिष सिद्धांतों के अनुसार कहा जाता है कि राहु शनि और केतु ऊपरी हवाओं के कारक ग्रह होते हैं तथा
- गुरु पितृदोष
- शनि यमदोष
- चंद्र व शुक्र जल देवी दोष,
- राहु सर्प व प्रेत दोष,
- मंगल शाकिनी दोष,
- सूर्य देव दोष
- बुध कुल देवता दोष
जब इन ग्रहों का प्रभाव पड़ता है तो ऊपरी हवा का प्रभाव दिखाई देता है। ऊपरी हवा एक प्रकार की बुरी आत्मा होती है जिन का निवास स्थान निर्जन होता है या फिर बहुत पुराने खंडहर कुआं जंगल सुनसान रास्ते और बहुत पुरानी मकानों में होता है इसलिए जब कोई व्यक्ति इन स्थानों पर अकेले जाता है तो इनका प्रभाव पड़ जाता है
ऊपरी हवा का बेस्ट सबसे इलाज
अगर घर परिवार में किसी भी सदस्य पर किसी भी प्रकार की ऊपरी हवा का प्रभाव है तो इसे हटाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय भी दिए गए हैं अथर्व वेद और आयुर्वेद में तथा अन्य शास्त्रों में भी ऊपरी हवा से मुक्ति पाने के लिए विभिन्न प्रकार के इलाज बताए गए हैं।
1. हनुमान चालीसा का पाठ करें
ऊपरी हवा अर्थात नजर दोष भूत प्रेत आदि के प्रभाव को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
2. गायत्री मंत्र का जाप करें
किसी भी प्रकार की ऊपरी हवा से मुक्ति पाने के लिए गायत्री मंत्र का जाप भी एक प्रभावशाली मंत्र है जिसके जप करने से हर प्रकार की ऊपरी हवा से मुक्ति मिलती है और परेशानियां दूर हो जाती है
3. गाय के दूध से ऊपरी हवा का इलाज
घर परिवार में किसी भी सदस्य पर ऊपरी हवा का प्रभाव है तो इसे दूर करने के लिए रोज सूर्यास्त के समय एक साफ बर्तन में गाय का कच्चा दूध लेकर उसमें शहद मिलाएं और स्नान करके शुद्ध कपड़े पहन कर पूरे घर में गाय के दूध को छिड़क दें गाय के दूध को छेड़ते हुए अपने प्रमुख द्वार पर जाकर पूरा दूध बाहर गिरा दें और यह क्रिया 21 दिन तक करने से ऊपरी हवा से मुक्ति मिलती है
4. धतूरे की जड़ से इलाज
ऊपरी हवा के इलाज के लिए धतूरे की जड़ को रविवार के दिन लाकर पीड़ित व्यक्ति की बाहों में बांध दें जिससे ऊपरी हवा का प्रभाव समाप्त हो जाता है
5. लहसुन से ऊपरी हवा का इलाज
अगर किसी भी व्यक्ति के ऊपर ऊपरी हवा या बुरी नजर का प्रभाव है तो उसे दूर करने के लिए लहसुन के रस में हींग डालकर इस पीड़ित व्यक्ति को सुंघाए जिससे ऊपरी हवा का प्रभाव समाप्त होगा।
6. तुलसी से ऊपरी हवा का इलाज
ऊपरी हवा या बुरी नजर को हटाने के लिए रविवार को स्नान आदि करके तुलसी के 8 पत्ते 8 काली मिर्च और सहदेवी की जड़ को एक छोटी सी थैली में बांधकर पहन ले सभी प्रकार की नजर दोष बादाम समाप्त होती है
7. ऊपरी हवा को दूर करने के मंत्र
अगर घर परिवार में किसी भी सदस्य पर किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा या ऊपरी हवा किया नजर दोष भूत प्रेत बाधा का प्रभाव है तो नीचे दिए गए मंत्र का जाप करने से ऊपरी हवा का प्रभाव समाप्त होता है
ष् ओम नमो भगवते रुद्राय नमः कोशेश्वस्य नमो ज्योति पंतगाय नमो रुद्राय नमः सिद्धि स्वाहा।
इस मंत्र से ऊपरी हवा को इलाज करने के लिए मंत्र को सरसों का तेल लेकर 108 बार अभिमंत्रित करके व्यक्ति के ऊपर तेल मालिश करें जिससे ऊपरी हवा समाप्त हो जाएगी
मंत्र – ओम नमो काली कपाला देहि देहि स्वाहा।
ऊपरी हवा के लिए बीज मंत्र
ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज करने के लिए नीचे दिए बीज मंत्र का उच्चारण करते हैं काली मिर्च के नौ दाने सिर पर से घुमाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें,
ऊपरी हवा के इलाज के साबर मंत्र
ऊपरी हवा के इलाज के बेस्ट इलाज के रूप में साबर मंत्र भी प्रभावशाली है यह मंत्र दीपावली या होली के दिन 108 बार जाप करके सिद्ध करने से ऊपरी हवा का इलाज किया जाता है।
1. ऊपरी हवा के इलाज के लिए पहला साबर मंत्र
साबर मंत्र के अंतर्गत नीचे दिए गए साबर मंत्र का उपयोग करने के लिए थोड़ा सा जिला लेकर 7 बार रोगी के शरीर में स्पर्श कराते हुए मंत्र द्वारा अभिमंत्रित करें और आग में डाल दें इसके बाद रोगी को इस धूंआ के सामने बैठा कर धूंआ को शरीर में लगने दें। इस प्रकार से नजर दोष भूत प्रेत बाधा दूर हो जाती हैं
मंत्र इस प्रकार
जीरा जीरा महाजीरा जिरिया चलाय।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
जिरिया की शक्ति से फलानी चलि जाय॥
जीये तो रमटले मोहे तो मशान टले।
हमरे जीरा मंत्र से अमुख अंग भूत चले॥
जाय हुक्म पाडुआ पीर की दोहाई॥
2. ऊपरी हवा के इलाज के लिए दूसरा साबर मंत्र
इस मंत्र को प्रयोग करने के लिए एक मुट्ठी धूल लेकर 3 बार मंत्र द्वारा अभिमंत्रित करके ग्रसित व्यक्ति के ऊपर फेंके इस प्रकार नजर दोष भूत प्रेत बाधा दूर हो जाएगी।
मंत्र –
तह कुठठ इलाही का बान।
कूडूम की पत्ती चिरावन।
भाग भाग अमुक अंक से भूत।
मारुं धुलावन कृष्ण वरपूत।
आज्ञा कामरु कामाख्या।
हारि दासीचण्डदोहाई।
3. ऊपरी हवा के इलाज के लिए तीसरा साबर मंत्र
इस साबर मंत्र को अभिमंत्रित करने के लिए हल्दी को तीन बार अभिमंत्रित करें और आग में जला दें तथा दुआ को रोगी की शरीर पर लगने दे जिससे ऊपरी हवा का प्रभाव समाप्त होता है।
मंत्र –
हल्दी गीरी बाण बाण को लिया हाथ उठाय।
हल्दी बाण से नीलगिरी पहाड़ थहराय॥
यह सब देख बोलत बीर हनुमान।
डाइन योगिनी भूत प्रेत मुंड काटौ तान॥
आज्ञा कामरु कामाक्षा माई।
आज्ञा हाड़ि की चंडी की दोहाई॥
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |