एग्जाम में टॉप कैसे करें | Exam aur class me top karne ke tarike kya hai ? हमारे भारत देश में हर साल लाखों विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को पास करते हैं और उसके बाद अच्छी पढ़ाई के लिए वह अपने-अपने रुचि के हिसाब से कोर्स का चुनाव करते हैं यह बात तो आप जानते ही हैं कि लोग पढ़ाई इसीलिए ही करते हैं ताकि आगे चलकर उन्हें एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सके या फिर वह अपना खुद का कोई बिजनेस खोल सके. Exam aur class me top kaise kare ?
क्योंकि जिंदगी जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता तो पड़ती ही है परंतु इन तीनों चीजों को प्राप्त करने के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है और व्यक्ति पैसा तभी कमा पाता है जब वह कोई अच्छी नौकरी कर रहा हो या फिर कोई अच्छा बिजनेस कर रहा हो या फिर उसके खुद के पास कोई हुनर हो हमारे भारत देश में अधिकतर लोग अच्छी पढ़ाई लिखाई करके सरकारी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी में कई फायदे प्राप्त होते हैं .
एग्जाम में टॉप कैसे करें ? | exam me top kaise kare
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को मेहनत करना बहुत ही जरूरी होता है, अगर आप अपनी पढ़ाई में अच्छे हैं तो आपका भविष्य बहुत ही अच्छा हो सकता है क्योंकि जो व्यक्ति पढ़ने में अच्छा होता है उसे आगे चलकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त होती है.
क्योंकि व्यक्ति की अच्छी पढ़ाई के कारण ही वह बाद में एक अच्छे पद तक पहुंचने में कामयाब होता है और एक अच्छे पद को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता है .
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एग्जाम और परीक्षा में टॉप कैसे करें तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त होने वाली है .
- Class 12 के बाद बेहतर भविष्य के लिए कौन सी पढाई करे ? Best Career Option and Study after class 12 for better future ?
- आई पी एस ऑफिसर कैसे बने ? जाने कितनी सैलरी How to become an IPS officer?
1. क्लास में पढ़ाए जानें वाले विषय पर विशेष ध्यान देना | class me padhaye jane vale vishay par vishesh dhyan dena
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
जब किसी विद्यार्थी के परीक्षा में कम अंक आते हैं तो इसका सबसे मुख्य कारण होता है कि वह अपनी पढ़ाई में ध्यान नहीं देता है ऐसा कई बार होता है कि जब टीचर क्लास में पढ़ाई करवते हैं तो विद्यार्थी का ध्यान पढ़ाई पर ना होकर किसी और चीज पर होता है जिससे वह अध्यापक के द्वारा कही गई बातों पर ध्यान नहीं दे पाता और बाद में उसे कुछ भी समझ में नहीं आता है .
अगर विद्यार्थी क्लास में पढ़ाई जाने वाली सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनेगा तो उसे सभी बातें याद रहेंगी और उसे अच्छे से वह रिपीट कर सकता है जिससे उसकी परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं क्योंकि जब किसी व्यक्ति को किसी चीज के बारे में जानकारी होती है तब वह उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता है .
2. टाइम टेबल के अनुसार काम करना | Time Table ke anusar kam karna
अधिकतर विद्यार्थी पढ़ाई करने के दरमियान टाइम टेबल का निर्माण नहीं करते हैं, उसके कारण वह किसी भी सब्जेक्ट पर अपना ध्यान नहीं दे पाते हैं और जब वह किसी सब्जेक्ट पर पूरा समय नहीं दे पाते हैं तो उनकी परीक्षा में कम अंक आते है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
और इस तरह वह क्लास में पहला स्थान प्राप्त नहीं कर पाते हैं, इसीलिए जो विद्यार्थी बुद्धिमान होते हैं वह सबसे पहले एक टाइम टेबल का निर्माण करते हैं और उसी टाइम टेबल के अनुसार अपनी तैयारी करते हैं, ऐसा करने से उनकी परीक्षा में अच्छे अंक आते हैं .
3. अच्छे नोट्स तैयार करना | achchhe notes taiyar karna
किसी भी परीक्षा को अच्छे अंको से पास करने के लिए विद्यार्थियों को इस परीक्षा में आने वाले सभी सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करना होता है और सभी सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करने के लिए विद्यार्थियों को नोट अवश्य बनाना चाहिए .
नोट्स बनाने से विद्यार्थियों को कोई भी टॉपिक लिखने में काफी आसानी होती है और वह उन्हें लंबे समय तक याद भी रहता है तथा रिवीजन करने में विद्यार्थियों को कम समय लगता है,इसीलिए अगर आपको परीक्षा में टॉप करना है तो आपको नोट्स अवश्य बनाने चाहिए .
4. परीक्षा आरम्भ होने से पहले ही पढ़ाई शुरू कर दे | pareeksha aarambh hone se pahle hi padhai shuru kar de
बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो परीक्षा चालू होने के 1 या फिर 2 दिन पहले अपनी पढ़ाई चालू करते हैं और वह यही सोचते हैं कि वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर लेंगे परंतु यह उनकी सबसे बड़ी भूल होती है, क्योंकि किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत पहले से ही उसकी तैयारी करनी होती है,ऐसा नहीं है कि कल परीक्षा है और आज आप उसकी तैयारी कर रहे हैं .
इसीलिए अगर आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हैं तो इसके लिए आपको परीक्षा चालू होने से पहले ही अपनी तैयारी चालू कर देनी है परीक्षा चालू होने के लगभग 1 महीने पहले ही आपको अपनी तैयारी चालू कर देनी चाहिए ताकि आपको परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को पढ़ने का मौका मिले और आपने जो भी पढ़ाई की है उसका रिवीजन करने का आपको समय मिले .
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? सैलरी/योग्यता/कोर्स और टॉप कॉलेज How become software engineer salary/collage in hindi
- पी.सी.एस. PCS अधिकारी कैसे बने? फुल फॉर्म/योग्यता/उम्र सीमा/वेतन . How to PCS officer in hindi ?
5. पढाई से ध्यान हटाने वाली चीजों को अपने आप से दूर रखे | Padhai se dhyan hatane vali cheezon ko apne se door rakhen
अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आपको मन लगाकर अपनी पढ़ाई करनी होगी तभी आप आगे चलकर भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर या फिर कोई अधिकारी बन सकते हैं और अच्छी पढ़ाई करने के लिए आपको सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर से दूरी बना लेनी चाहिए और अपना सारा ध्यान सिर्फ पढ़ाई के ऊपर ही केंद्रित करके रखना चाहिए.
6. कमजोर विषय पर अधिक समय दे | Ka,jor vishaya par samay de 
बहुत से छात्र सिर्फ उसी विषयों का अध्ययन करते है जिस विषय में वह ज्यादा अच्छे होते हैं,इस तरह उसके अन्य विषय कमजोर हो जाते हैं और वह अपने दूसरे विषयों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके कारण उनके अन्य विषय में कम नंबर आते हैं, इसलिए आपको जो विषय कम समझ में आता है उस पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उस विषय से संबंधित प्रश्नों का लगातार अध्ययन करना चाहिए .
7. पुराने प्रश्न पत्र को हल करे | Purane Prashn patra ko hal kare
अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी होना अति आवश्यक है आपको सबसे पहले परीक्षा में जो भी प्रश्न आने वाले हैं उसके बारे में जानकारी पता करना जरूरी होता है, परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उस परीक्षा के पहले के प्रश्न पत्रों को इकट्ठा करें .
और उनमें दिए गए सवालों को समझ कर उसे हल करने का प्रयास करें,पुराने प्रश्न पत्रों को प्राप्त करने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि कौन से सवाल किस तरह के आते हैं और कौन-कौन से सवालों का कितना नंबर होता है .
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |