एलर्जी खुजली की दवा cream | Allergy khujli Ki Dawa cream : नमस्कार दोस्तों हार्दिक स्वागत है आपका आज के नए लेख में आज इस लेख में हम लोग से एक जानी-मानी बीमारी एलर्जी खुजली के विषय में चर्चा करेंगे क्योंकि आज के युग में बढ़ते प्रदूषण और अनियमित खान-पान के कारण एलर्जी खुजली जैसी समस्याएं लोगों को काफी मात्रा में प्रभावित कर रही हैं इस लेख में हम आप को बताएंगे कि एलर्जी खुजली क्या होती है.
इसके होने के क्या कारण होते हैं और एलर्जी खुजली की दवा cream के विषय में भी आप लोगों को बताएंगे कि कि वह कौन सी दवा एवम cream है जिनका प्रयोग करके एलर्जी खुजली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है इस लेख में हम आप लोगों को बताएंगे की दवा क्रीम का प्रयोग किस तरह से किया जाता है और इनका प्रयोग करने से क्या लाभ होता है और इन दवाओं का गलत तरीके से प्रयोग करने से क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
इसके विषय में भी आप लोगों को जानकारी देंगे कोई भी बीमारी है उसे प्रारंभिक तौर पर कुछ घरेलू उपचारों का प्रयोग करके सही किया जा सकता है इस लेख में हम आप लोगों को एलर्जी खुजली के प्रारंभिक घरेलू उपचार के विषय में भी जानकारी देंगे अगर आप में से कोई व्यक्ति एलर्जी खुजली की समस्या से परेशान है तो हमने इस लेख में इसके विषय की समस्त जानकारी दी है बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.
एलर्जी खुजली क्या है ? | Allergy khujli kya hai ?
आज के समय में अनियमित जीवनशैली एवम खान-पान के कारण लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है उन्ही बीमारियों बीमारियों में से एक एलर्जी एवं खुजली की बीमारी है जिससे आज के समय में बहुत से लोग पीड़ित हैं जब रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी हानि रहित चीज से प्रतिक्रिया करती है तो व्यक्ति को एलर्जी खुजली जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं एलर्जी और खुजली पैदा करने वाले विभिन्न प्रकार के एलर्जेंस होते हैं.
विषाक्त भोजन, पराग, दवाएं, अनियमित जीवनशैली, खुजली, चकत्ते, लालिमा एवं त्वचा की अन्य स्थितियां भी खुजली एवं एलर्जी की समस्या को पैदा कर सकती हैं कभी-कभी खुजली और एलर्जी के कारण को आसानी से पहचानना मुश्किल हो जाता है कभी कदार खुजली एलर्जी चिकनपॉक्स या खसरा जैसी बीमारियों के संक्रमण के कारण भी उत्पन्न हो सकता है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
एलर्जी एवं खुजली त्वचा की एक ऐसी समस्या है जहां रोग प्रतिरक्षा प्रणाली हानि रहित पदार्थों से क्रिया कर शरीर में एलर्जी खुजली की समस्या को पैदा कर देती है जब त्वचा किसी विशेष पदार्थ की हानिकारक क्रिया के संपर्क में आती है तो खुजली और एलर्जी उत्पन्न होने की संभावनाएं रहती हैं एलर्जी खुजली अंतर ग्रहण सास के द्वारा एवं रोगी व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने के कारण भी उत्पन्न हो सकती हैं त्वचा की एलर्जी प्रक्रिया को अतिसंवेदनशील प्रतिक्रिया के नाम से भी जानते हैं आपने कई बार देखा होगा त्वचा पर लाल सूखे दाने पड़े हुए जिसमें बाद में खुजली होने लगती है.
हो सकता है कि आपने सोचा हो कि यह क्या है यह दाने क्यों निकल आए हैं कई बार या एलर्जी और खुजली के भी लक्षण हो सकते हैं एलर्जी आपको किसी भी पदार्थ या वस्तु से हो सकती है भले ही दाने में असुविधाजनक दर्दनाक संक्रमण होता है लेकिन यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है हालाकी त्वचा से एलर्जी और खुजली को दूर करना बहुत आवश्यक है.
क्योंकि त्वचा मनुष्य के शरीर का आभूषण है जिसके कारण उसके सौंदर्य में वृद्धि होती है त्वचा पर एलर्जी और खुजली होने के कारण ना सिर्फ व्यक्ति को दिक्कत होती है बल्कि व्यक्ति देखने में भी बहुत कुरूप लगने लगता है इसीलिए एलर्जी और खुजली को दूर करना बहुत आवश्यक होता है आज इस लेख में हम आप लोगों को एलर्जी खुजली को दूर करने की दवा क्रीम के विषय में जानकारी देंगे.
एलर्जी खुजली के कारण | Allergy khujli Ke Karan
त्वचा पर एलर्जी एवं खुजली की समस्या होना आज के समय में एक आम बात हो गई है एलर्जी और खुजली की समस्या से पीड़ित व्यक्ति गर्मी के दिनों में ज्यादा दिखाई देते हैं त्वचा पर एलर्जी और खुजली के कारण व्यक्ति को काफी समस्या होती है प्रभावित जगह में इतनी ज्यादा खुजली होती है कि उसको खुजाने के पश्चात उसमें दर्द भी होने लगता है एलर्जी और खुजली के कारण पीड़ित व्यक्ति के त्वचा पर लाल रंग के दाने एवं फोड़े भी हो सकते हैं.
जिसमें असहनीय खुजली और दर्द भी हो सकता है जब किसी व्यक्ति को एलर्जी खुजली की समस्या होती है तो इस वजह से उसके शरीर में कई सारे लक्षण प्रदर्शित हो जाते हैं प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में एलर्जी खुजली के अलग-अलग लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं जानकारी के लिए यहां हम आप लोगों को एलर्जी एवं खुजली होने पर शरीर में क्या लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं इसके विषय में बताने जा रहे हैं.
- त्वचा पर दाने
- प्रभावी जगह का लाल होना
- त्वचा का फटना
- खुजली
- सूजन
- त्वचा पर रेसे
- त्वचा पर उभरा पन
- दर्द होना
एलर्जी खुजली की दवा cream | Allergy khujli Ki Dawa cream
आज के समय में बढ़ती आबादी के कारण निरंतर प्रदूषण के कारकों में वृद्धि हो रही हैं और लगातार बढ़ता प्रदूषण अनेक प्रकार की बीमारियों को जन्म दे रहा है जिसके कारण एलर्जी खुजली जैसी समस्याएं लोगों को अधिक से अधिक होने लगी है कई बार एलर्जी और खुजली की समस्या होने पर घरेलू उपचार का प्रयोग करने के बाद भी यह समस्या पूरी तरीके से सही नहीं होती है.
इसके लिए उस समय चिकित्सक से परामर्श करके कुछ औषधियों का प्रयोग करना पड़ता है क्योंकि अगर एलर्जी खुजली की समस्या ज्यादा दिन तक बनी रहे तो वह त्वचा से संबंधित विकारों को बुलावा दे सकती है इसी लिए आवश्यक है कि एलर्जी एवम खुजली की समस्या का इलाज करके इसे जड़ से ठीक किया जाए.
मार्केट में एलर्जी खुजली जैसे समस्याओं को दूर करने के लिए अनेक प्रकार की दवाएं मौजूद है आज इस लेख में हम आप लोगों को एलर्जी और खुजली को दूर करने वाली सबसे अच्छी दवा एवं क्रीम के विषय में बताएंगे निश्चित है कि अगर आप लोग हमारे द्वारा बताई गई दवाओं का प्रयोग करेंगे तो एलर्जी खुजली जैसे समस्या से निजात पा लेंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर किए उन दवाओं के विषय में जानते है जिनके द्वारा एलर्जी खुजली की समस्या को जड़ से दूर किया जा सकता है.
1. एलेग्रा-ऐम टैबलेट | Allegra-M Tablet
एलेग्रा-ऐम टैबलेट एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा है इस तरह के प्रयोग से एलर्जिक राइनाइटिस को जन्म देने वाले लक्षणों पर प्रतिबंध लगता है एलेग्रा-ऐम टैबलेट में एक्टिव इंग्रेडिएंट मोंटेलुकास्ट फेक्सोफेनाडीन का बेहतर कॉम्बिनेशन होता है एलेग्रा-ऐम टैबलेट एलर्जी के लक्षणों को पैदा करने वाले कारकों पर रोक लगाता है कुछ लोग एलर्जिक राइनाइटिस फीवर के नाम से भी जानते हैं
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें एनर्जन के कारण नाक के अंदर सूजन आ जाती है एलर्जिक राइनाइटिस स्वास्थ्य से संबंधित एक आम समस्या है जो कि किसी व्यक्ति को भी आसानी से प्रभावित कर सकती है अगर इस समस्या का समय रहते उपचार न किया जाए तो आगे यह समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती हैं
एलेग्रा-ऐम टैबलेट का डॉक्टर के निर्देश अनुसार प्रयोग करके त्वचा से संबंधित इन सभी बीमारियों को दूर कर सकते हैं यहां हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताएंगे कि इस टेबलेट का प्रयोग कैसे किया जाता है क्योंकि अगर आप इस दवा का गलत तरीके से प्रयोग कर लेंगे तो आपको इस दवा के दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसीलिए सही विधि द्वारा ही दवा का प्रयोग करें.
A. एलेग्रा-ऐम टैबलेट का सेवन विधि
एलेग्रा-ऐम टैबलेट को आप खाना खाने के पश्चात या फिर खाना पहले भी एक गिलास पानी के साथ ले सकते हैं लेकिन बेहतर होगा अगर आप इस दवा का प्रयोग किसी डॉक्टर से पूछ कर करें इस दवा का प्रयोग करने से पहले किसी अनुभवी डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी बताई गई विधि के अनुसार इस दवा का प्रयोग करें जब भी आप एलेग्रा-ऐम टैबलेट दवा को ले तो दवा को खाने का समय निश्चित रखें प्रत्येक दिन उसी समय पर दवा खाएं अगर आप इस दवा का प्रयोग किसी डॉक्टर के परामर्श अनुसार करेंगे तो आप बहुत जल्दी त्वचा से संबंधित के एलर्जी एवम खुजली की समस्याओं से निजात पा लेंगे.
B. एलेग्रा-ऐम टैबलेट के साइड इफेक्ट
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
एलेग्रा-ऐम टैबलेट के साइड इफेक्ट से बचने के लिए इस दवा का प्रयोग हमेशा अनुभवी चिकित्सक की सलाह में ही करना चाहिए वैसे तो इतनी जल्दी इस दवा से किसी को साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या शारीरिक स्वास्थ्य सही नहीं रहता है उन्हें इस दवा से साइड इफेक्ट होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं अगर कोई व्यक्ति इस दवा का गलत तरीके से प्रयोग करता है तो उसे भी इस दवा से संबंधित साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
- सिर घूमना
- चक्कर आना
- नींद आना
- पेट दर्द
- जी मतलान
- अपच
- थकान
- इंफेक्शन
C. एलेग्रा-ऐम टैबलेट का रेट
एलेग्रा-ऐम टैबलेट मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवा है अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि इस दवा का रेट कितना है तो हम आप लोगों को बता दें की एलेग्रा-ऐम टैबलेट का रेट उसकी गोलियों के हिसाब से निर्धारित होता है आप मेडिकल स्टोर पर जाकर अपनी बजट के हिसाब से इस दवा को खरीद सकते हैं.
एलेग्रा-एम टैबलेट का रेट | ₹213.40 |
2. एलर्जी खुजली के लिए क्रीम | Allergy khujli ke liye cream
त्वचा से संबंधित एलर्जी खुजली को दूर करने के लिए कई प्रकार की क्रीम मार्केट में मौजूद हैं जिनका आप उचित तरीके से प्रयोग करके खुजली और एलर्जी जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं यहां हम आपको खुजली और एलर्जी की समस्या को दूर करने वाली एक बेहतरीन क्रीम के विषय में जानकारी देंगे.
आप इस क्रीम का किसी डॉक्टर के निर्देश अनुसार प्रयोग करके एलर्जी एवं खुजली की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं जानकारी के लिए यहां माफ लोगों को बताएंगे कि इस क्रीम का प्रयोग किस तरीके से करना है क्योंकि गलत तरीके से क्रीम का प्रयोग करने पर त्वचा से संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न होने की संभावना रहती है.
3. हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम | Hydrocortisone cream
अगर आपकी त्वचा पर एलर्जी के कारण एग्जिमा डर्मेटाइटिस कीड़ों के पैदा होने की वजह से त्वचा पर खुजली हो रही है तो आप एलर्जी खुजली की समस्या को कम करने के लिए हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं इस क्रीम का प्रयोग करने से न सिर्फ एलर्जी में होने वाली खुजली एवं जलन कम होती है.
बल्कि हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम एलर्जी में होने वाली सूजन को भी कम कर देती है यह क्रीम एलर्जी खुजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए बहुत अच्छी क्रीम है हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम का प्रयोग महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट में भी कर सकती हैं एलर्जी एवम खुजली की समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम मौजूद है इसीलिए आपको डॉक्टर का परामर्श लेकर ही इस क्रीम का प्रयोग करना चाहिए.
A. हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम का प्रयोग विधि
हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम का प्रयोग करना बहुत आसान है इस क्रीम का प्रयोग करने से पहले एलर्जी से प्रभावित जगह को अच्छी तरह से साफ कर ले उसके बाद इस क्रीम को थोड़ी सी निकालकर उंगली की सहायता से उस पर हल्के हाथों से लगाएं ऐसा करने से आपको एलर्जी में खुजली की समस्या से राहत मिलेगा लेकिन आपको इस क्रीम का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से मिलना है और डॉक्टर के द्वारा बताई गई विधि से ही इस क्रीम का प्रयोग करना है
हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम का प्रयोग करने से वैसे तो कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन ध्यान रहे इस क्रीम का प्रयोग हमेशा एक निर्धारित मात्रा में ही करना चाहिए कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि इस क्रीम को हम ज्यादा मात्रा में लगा लेंगे तो एलर्जी खुजली की समस्या से में हमें जल्दी राहत मिल जाएगी इस क्रीम का प्रयोग हमेशा निश्चित मात्रा में ही करना चाहिए आप इस तरीके से हाइड्रोकॉर्टिसोने क्रीम का प्रयोग करके खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं.
एलर्जी खुजली के लिए घरेलू उपचार | Allergy khujli ke liye gharelu upchar
आज के समय में बढ़ते प्रदूषण एवं अनियमित खान-पान के कारण लोगों को एलर्जी खुजली जैसी समस्याएं बहुत जल्दी उत्पन्न हो जाती है त्वचा पर एलर्जी होना आज के समय में एक आम बात है एलर्जी एवं खुजली प्रदूषण, तेज धूप ,धूल मिट्टी, विषाक्त आहार एवम दवाइयों के प्रयोग के कारण भी हो सकता है एलर्जी होने पर त्वचा में दाने निकल आते हैं जिनमें असहनीय दर्द एवं खुजली होती है.
त्वचा पर एलर्जी खुजली उत्पन्न होने पर पीड़ित व्यक्ति अपने कार्य को सुचारु रुप से करने में असमर्थ होने लगता है ऐसा कहा जाता है कि अगर एलर्जी में खुजली की समस्या ज्यादा दिनों तक त्वचा पर बनी रहे तो व्यक्ति को त्वचा से संबंधित अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं इसीलिए आवश्यक है.
कि एलर्जी खुजली जैसी समस्या का समय रहते उपचार करके इसे दूर किया जाए एलर्जी खुजली की समस्या को दूर करने के लिए प्रारंभिक तौर पर कुछ घरेलू उपचार है जिनका प्रयोग करके एलर्जी खुजली जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है जानकारी के लिए यहां हम आप लोगों को उन उपायों के विषय में बताएंगे.
1. नारियल का तेल
एलर्जी एवम खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नारियल का तेल एक बेहतर उपाय है क्योंकि नारियल के तेल में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो खुजली एवं एलर्जी की समस्या से राहत दिलाने का कार्य करते हैं एलर्जी खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में नारियल के तेल को लेकर हल्का गुनगुना कर ले और उसे प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से लगाएं ऐसा करने से खुजली की समस्या से राहत महसूस होता है आप किस तरह नारियल के तेल का प्रयोग करके एलर्जी खुजली की समस्या से राहत पा सकते हैं.
2. एलोवेरा
त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा एक अच्छी औषधि है इसका प्रयोग त्वचा से संबंधित विकारों को दूर करने के लिए बहुतायत मात्रा में किया जाता है अगर आपकी त्वचा पर लाल रंग के दाने पड़े हैं जिसमें खुजली हो रही है आपको लग रहा है कि या एलर्जी की समस्या है तो आप उसे दूर करने के लिए एलोवेरा के रस का प्रयोग कर सकते हैं.
एलोवेरा का प्रयोग करना बहुत आसान है आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसके रस को प्रभावित जगह पर हल्के हल्के हाथों से लगा ले ऐसा करने से आपको काफी हद तक आराम मिलेगा क्योंकि एलोवेरा में शीतलता का गुण होता है जिसकी वजह से एलर्जी में होने वाली खुजली कम पड़ जाती हैं.
3. तुलसी की पत्ती का रस
तुलसी की पत्ती में अनेक प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं काफी हद तक तुलसी की पत्ती का इस्तेमाल त्वचा से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है अगर आपकी त्वचा पर दाने फोड़े निकले हुए हैं तो आप इसके लिए तुलसी की पत्ती के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं तुलसी की पत्ती का प्रयोग करने के लिए तुलसी के पेड़ से कुछ पत्तो को तोड़कर अच्छे से पीस लें और फिर प्रभावित जगह पर उसके पेस्ट को लगाएं ऐसा करने से एलर्जी और खुजली के समस्या में राहत मिलता है.
FAQ : एलर्जी खुजली की दवा cream
एलर्जी खुजली होने पर क्या करना चाहिए ?
एलर्जी को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें ?
एलर्जी खुजली को तुरंत कैसे कम करें ?
क्या एलर्जी खुजली के लिए घरेलू उपायों का प्रयोग करना चाहिए ?
त्वचा की एलर्जी के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को एलर्जी खुजली की दवा cream के विषय में जानकारी दी हैं इसके अलावा इस लेख में हमने आप लोगों को एलर्जी खुजली क्या होती है एवं इसके होने के क्या कारण होते हैं इसके विषय में भी बताया है इसके साथ में एलर्जी खुजली को दूर करने वाली दवा एवं क्रीम के विषय में भी जानकारी दी है कि इन दवाओं का प्रयोग कैसे किया जाता है.
और इनका प्रयोग करने से क्या साइड इफेक्ट हो सकता है इसके विषय में हमने आप लोगों को इस लेख में विधिवत तरीके से संपूर्ण जानकारी दी है इस लेख के अंतिम चरण में हमने आप लोगों को एलर्जी खुजली को दूर करने वाले घरेलू उपचारों के विषय में भी बताया है अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा को आप लोगों को एलर्जी खुजली की दवा cream के विषय में समस्त जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और निश्चित ही आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |