एसपीजी कमांडो कैसे बने ? कमांडो की सैलरी ,कार्य,योग्यता,चयन प्रक्रिया | Spg commando kaise bane and Spg commando salary | SPG full form in hindi

एसपीजी कमांडो कैसे बने ? | SPG  commando kaise bane? आप लोगों ने देखा होगा कि जब देश के प्रधानमंत्री कहीं पर भी जाते हैं तो उनके अगल-बगल एक विशेष प्रकार का सुरक्षा बल आपको दिखाई पड़ता है जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए हमेशा चौकस और सतर्क रहता है क्या आप उस फोर्स के बारे में जानते हैं. कि उसे हम लोग क्या कहते हैं और उसके कार्य क्या होते हैं अगर उसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं .

एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है , एसपीजी कमांडो कैसे बने, एसपीजी कमांडो सैलरी, एसपीजी क्या है, एलपीजी का फुल फॉर्म, SPG Full form, एसपीजी सुरक्षा नियम, एनएसजी का फुल फॉर्म, SPG kya hai , SPG ka full from kya hai , SPG me kya hota hai , SPG ka full form kya hota hai , SPG me sailary kitani hoti hai , SPG ka full form , SPG comando kaise hote hai , SPG ki job kaise karen ,

तो मैं बता दूं कि उसे हम लोग एसपीजी (SPG) फोर्स करते हैं। इसका काम देश के प्रधानमंत्री उनका परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा देना होता  है। आप क्या इसका पूरा नाम क्या है जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि एसपीजी(SPG) का फुल फॉर्म क्या होता? SPG full from in hindi आइए उसके बारे में मैं आपको बताऊं-

एसपीजी कमांडो कैसे बने? SPG | commando kaise bane ?

SPG का फुल फॉर्म special Protection Group होता है जिसे हिंदी में विशेष सुरक्षा बल कहते हैं। इसका प्रमुख कार्य प्रधानमंत्री और विशिष्ट प्रकार के लोगों की सुरक्षा करना होता है। इसमें देश के पेशेवर और आधुनिक सुरक्षाबलोंं को तैनात किया जाता है  क्योंकि आज देश के प्रधान की सुरक्षा का सवाल है।

इसके अलावा एसपीजी प्रधानमंत्री के साथ भारत दौरे पर आए विशिष्ट प्रकार के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके ऊपर होती है। इन के जवानों को सुरक्षा ‘ अंगरक्षा, अनुरक्षण की जाँच करने के लिए विशेष और आधुनिक उपकरण और पोशाक प्रदान की दिया जाता है।

SPG सुरक्षा क्या होती है ? | SPG  Suraksha kya hoti hai ?

यह एक उम्दा किस्म का का सुरक्षा बलों का समूह होता है जो प्रधानमंत्री और उनके परिवार सुरक्षा करने के लिए तैनात किया जाता है। गिनती देश के आधुनिक सुरक्षा बलों में की जाती है। या हमेशा प्रधानमंत्री के साथ छाया की तरह 24 घंटे साथ रहता है जहां भी प्रधानमंत्री जाएंगे उनके अगल-बगल उनका एक सुरक्षा घेरों का कवच होता है।


जिसको भेद पाना किसी भी व्यक्ति के लिए संभव नहीं होता है। इनकी पोशाक काले कलर की होती है और इनके हाथ में एक सूटकेस भी होता है। एसपीजी कमांडो के जवान आपस में बात करने के लिए ear फोन या वॉकी टॉकी का प्रयोग करते हैं। उनके जूते विशेष प्रकार के होते हैं जो किसी भी प्रकार के जमीनी सतह पर फिसलते नहीं है।

एसपीजी की स्थापना कब की गई ? | S.P.G. ki sthapna kab ki gai ?

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,169 other subscribers


इसकी स्थापना 2 जून 1988 भारतीय संसद द्वारा बनाया गया अधिनियम कानून के तहत किया गया था। एसपीजी में जवानों का चयन भारत के पैरामिलेट्री फोर्स जैसे – BSF CISF ITBP CRPF के जवानों में से लेकर किया जाता है फिर उन्हें विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है तब जाकर एसपीजी कमांडो के समूह में शामिल किया जाता है। आज की तारीख में इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है।

एसपीजी (SPG)को कौन-कौन से हथियार दिए जाते हैं ? | SPG ko kaun-kaun se hathiyar diye jate hain ?

एसपीजी कमांडो को विशेष प्रकार का ऑटोमेटिक GUN FNF-2000 असाल्ट राइफल से लैस किया हुआ बंदूक उन्हें दिया जाता है। इसके अलावा इनके पास एक विशेष प्रकार का ग्लोक 17 नाम नाम की पिस्टल होती है। इनकेे सभी कमांडो लाइट प्रूफ जैकेट पहने हुए होतेे हैं जिससे इनके ऊपर एके-47 के द्वारा चलाई गई गोलियों का कोई असर नहीं होता है।

एसपीजी कमांडो की चयन की प्रक्रिया क्या होती है ? | S.P.G. commando ke chayan ki prakriya kya hoti hai ?

अगर आप एसपीजी (SPG) कमांडो बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं-

  • Interview
  • Written exam
  • Physical
  • Physiological Test

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम जब भी किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी पड़ती है लेकिन आपको यहां पर सबसे पहले इंटरव्यू देना होगा उसके बाद ही आप बाकी के चरणों जैसे लिखित परीक्षा फिजिकल आर मनोचिकित्सक परीक्षा को  पास करने के बाद आपको 3 महीने की probation period पूरी करनी होगी।

अगर आप यहां पर फेल हो जाते हैं तो आपको दोबारा चांस दिया जाएगा। जब तक आप इस प्रक्रिया को पास नहीं कर जाते हैं तब तक आप एसपीजी कमांडो नहीं बन सकते हैं। जो जवान दो बार में भी इससे पीरियड को पास नहीं कर पाते हैं उन्हें दोबारा पैरामिलिट्री फोर्स में भेज दिया जाता है। सफल हुए जवानों को एसपीजी कमांडो के किसी भी यूनिट में तैनात कर दिया जाता है।

एसपीजी कमांडो को कितने भागों में विभाजित किया गया है ? | S.P.G. comando ko kitne bhagon me vibhajit kiya gaya hai ?

इन्हें प्रमुख तौर पर चार भागों में विभाजित किया गया है जिसका विवरण मैं नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

  • Operation
  • Training
  • Intelligence
  • Administration

एसपीजी की सैलरी कितनी मिलती है ? | S. P. P. ki salary kitni milti hai ?

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

एसपीजी कमांडो salary अच्छी खासी होती है जिसका विवरण में नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

Salary (approx.) – Rs. 84,236, Rs 239,457

Bonus (approx.) –Rs. 153- Rs 16,913

Profit Sharing (approx.) – Rs. 2.04 – Rs 121, 361

Commission (approx.) – Rs 10.000

Total Pay (approx.) – Rs. 84,236 – 244,632

इसके अलावा जो एसपीजी कमांडो ऑपरेशन ड्यूटी पर तैनात होते हैं उन्हें ₹27800 प्रति महीना जिया जाता है। जो SPG  कमांडो ऑपरेशन में ड्यूटी पर तैनात नहीं होते हैं उन्हें साल में ₹21225 का ड्रेस का भत्ता उन्हें दिया जाता है। अगर आठवां वेतन आयोग लागू हुआ तो dress का भत्ता बढ़ सकता है।

एसपीजी कमांडो काम कैसे करते हैं ? | S.P.G. Commando kam kaise karte hai ?

एसपीजी कमांडो को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग दी जाती है उनकी ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से यूनाइटेड स्टेट के सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की तरफ होता है। हमले के स्थिति में प्रधानमंत्री के चारों तरफ घेरा बनाकर सुरक्षा में  तैनात किए गए जवानोंं को कवर करना  ताकि प्रधानमंत्री को सुरक्षित निकाला जा सके।

osir news

प्रधानमंत्री के साथ एसपीजी जवानों की एक एक समूह की है और उसके अलावा उनके काफिले में 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां होती हैं। इसमें विशेष प्रकार की गाड़ियां हैं जैसे-बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सिडान, 6 बीएमडब्ल्यू एक्स3 और एक मर्सिडीज बेंज होती है. इसके अलावा मर्सिडीज बेंज ऐंम्बुलेंस, टाटा सफारी जैमर भी इस काफिले में शामिल होती है। प्रधानमंत्री कहीं भी जाएंगे उनके साथ यह काफिला जाएगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★