जाने कपड़े जलना शुभ या अशुभ : आर्थिक, शारीरिक समस्याएं या फिर लाभ ? | Kapde jalna shubh ya ashubh

Kapde jalna shubh ya ashubh | कपड़े जलना शुभ या अशुभ : हेलो नमस्कार मित्रों आज के इस लेख में हम कपड़े जलना शुभ या अशुभ होता है इस विषय पर जानकारी देगे, जिसमें हम वास्तु शास्त्र के अनुसार बताएंगे अगर किसी कारणवश आपके कपड़े में आग लग गई और वह जलने लगा तो ऐसी परिस्थिति में आपको शुभ संकेत मिलता है या अशुभ इसके विषय में कारण सहित बताएंगे.

कपड़े हर व्यक्ति की पहचान होते हैं जैसे अगर एक ब्राह्मण धोती कुर्ता पहनकर राम नाम की अगुछी अपने कंधे पर रखता है तो यह उसके ब्राह्मण होने की पहचान होती है, तो वहीं अगर एक सिक्ख कपड़े से बना पग अपने सर पर बांधता है तो यह उनके सिक्ख होने की पहचान होती है.

कपड़े जलना शुभ या अशुभ

इसी तरह से मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं तो यह उनके मुस्लिम होने की पहचान होती है इस प्रकार इन सभी उदाहरणों को देखकर निसंकोच कहा जा सकता है कि कपड़े हर व्यक्ति की पहचान होते हैं.

अधिकांश लोग केवल कुछ खास अवसरों पर नए वस्त्र पहनते हैं तो वहीं कुछ लोग सुंदर दिखाने के लिए रोज नए कपड़े पहनते हैं कहावत है कपड़े हर व्यक्ति की पहचान और उसकी औकात को दर्शाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कपड़ों को लेकर देश विदेश में शुभ और अशुभ की धारणा भी प्रचलित है.

वास्तुशास्त्र में कपड़ों के शुभ अशुभ के विषय में लेकर काफी कुछ बताया गया है जिसके अनुसार हम इस लेख में जानेंगे कपड़े जलना शुभ है या अशुभ. ऐसे में अगर आप लोग इस जानकारी से भलीभांति परिचित होना चाहते हैं तो वह लोग कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें .

कपड़े जलना शुभ या अशुभ | Kapde jalna shubh ya ashubh

वास्तुशास्त्र में कपड़े का जलना अशुभ बताया गया है , इसका प्रमुख कारण यह है कि अगर आपका कपड़ा किसी कारणवश जल जाता है तो इसका मतलब आपकी कुंडली का स्वामी पीड़ित है जिसकी वजह से आपको अशुभ संकेत मिलता है.

ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी कुंडली के स्वामी की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु अपनी राशि ग्रह के अनुसार ज्योतिष उपाय करने चाहिए, ऐसा करने से बहुत जल्द आपकी कुंडली में आपकी राशि के स्वामी की स्थिति बलवान हो जाएगी जिससे आपके जीवन में सभी कार्य शुभ होने लगेंगे.

agni fire rashi

इसी के साथ में आपको फटे और जले कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए अगर कोई भी व्यक्ति फटे और जले कपड़े पहनता है तो इससे शुक्र ग्रह का अशुभ प्रभाव जीवन में पड़ता है जिससे आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक सभी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

कपड़े को पहनना तो दूर की बात है अगर आप जले और फटे कपड़ों को संभाल कर रखते हैं तो इससे राहु ग्रह का अशुभ प्रकोप जीवन पर पड़ता है.

जिससे सभी कार्य अशुभ होने प्रारंभ हो जाते हैं और तमाम मेहनत के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं हो पाएगी साथ में स्वास्थ्य को भी कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले लेंगी, इसीलिए जले एवं फटे कपड़ों को घर में संभाल कर रखने की भूल बिल्कुल भी ना करें.

कपड़े खरीदने का शुभ दिन | Kapde kharidne ka shubh din

वृहद जातकम ग्रंथ में कपड़ों से जुड़े कई सारी बातें बताई गई हैं जिसमें यह भी बताया गया है कि शुक्रवार के दिन कपड़े खरीदना शुभ होता है मान्यता है शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है इसीलिए इस दिन कपड़े खरीदने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है अश्विनी रोहिणी, चित्रा, नक्षत्र में कपड़े खरीदने और पहनने से good luck बढ़ता है.

कपड़े खरीदने का अशुभ दिन | Kapde kharidne ka ashubh din

वृहद जातकम ग्रंथ में बताया गया है बुधवार और शनिवार को कपड़े खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि बुधवार और शनिवार का दिन राशि अनुसार अशुभ ग्रहों से जोड़ा गया है .

clothes

ऐसे में इन दिनों में कपड़े खरीदने से बने बनाए कार्य भी बिगड़ जाते हैं खास करके शनिवार के दिन कपड़े बिल्कुल भी ना खरीदें क्योंकि इस दिन शनि ग्रह की अशुभ छाया आपके जीवन पर पड़ सकती हैं जिससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कार्यों में सफलता के लिए किस रंग के कपड़े पहने ? | Kareyo me safalta ke liye kis rang ke kapde pahane ?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु पीले, लाल और गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए क्योंकि यह रंग नौ ग्रहों में से उन प्रमुख ग्रहों से संबंधित है.

जो किसी भी प्रकार के कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं ऐसे में आप लोग जब भी किसी कार्य में सफलता के लिए घर से बाहर निकले तो ऊपर बताए रंगो में से ही किसी एक रंग के वस्त्र पहने.

गंदे कपड़े क्यों नहीं पहनना चाहिए ? | Ghande kapde kyo nahi pahanna chahiye ?

मनुस्मृति ग्रंथ में बताया गया है जो मनुष्य हमेशा गंदे वस्त्र धारण करता है वह हमेशा गरीब रहता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र का कहना है महालक्ष्मी को गंदगी पसंद नहीं है इसीलिए अगर आपके घर में गंदगी है या फिर आप गंदे वस्त्र पहनते हैं तो इससे मां लक्ष्मी आप से रुष्ट हो जाती हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है

Dirty Clothes

इसी के साथ में यह भी मान्यता है कि गंदे कपड़े पहनने से मानसिक तनाव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है साथ में आसपास के लोग भी आपसे ठीक तरीके से व्यवहार नहीं करेंगे इसलिए स्वच्छता सबसे ज्यादा जरूरी है स्वच्छता रखने से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिकता सभी प्रकार के विकास में वृद्धि होती है.

किस दिन कपड़े नहीं धोना चाहिए ? | Kis din kapde nahi dhona chahiye ?

सनातन धर्म में बताया गया है गुरुवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए अगर आप गुरुवार के दिन कपड़े धोते हैं तो इससे बुद्धि भ्रष्ट होती है और दुर्भाग्य भी आता है इसीलिए गुरुवार के दिन कपड़े धोने से दूरी बरतें.

पुराने कपड़ों का क्या करें ? | Purane kapdo ka kya kare ?

दान charity daan

अक्सर मैंने लोगों को देखा है जब उनके कुछ कपड़े पुराने हो जाते हैं तो वह लोग उन कपड़ों को फेंक देते हैं, तो ऐसे में मैं यह कहना चाहूंगी कि आप पुराने कपड़ों को फेकने की जगह उन्हें किसी गरीब लोगों में दान करें तो ऐसा करने से शनि प्रकोप कम होगा और आपको पुण्य की प्राप्ति होगा.

FAQ : कपड़े जलना शुभ या अशुभ

दूसरों के पुराने कपड़े पहनने से क्या होता है ?

दूसरों के पुराने कपड़े पहनने से दुर्भाग्य आता है.

पुराने कपड़ों को क्या करना चाहिए ?

पुराने कपड़ों को घर के जरूरी कामों में इस्तेमाल करें या फिर गरीब लोगों में दान कर दें तो और भी अच्छा होगा क्योंकि ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती हैं.

दूसरों के कपड़े क्यों नहीं पहनना चाहिए ?

दूसरों के कपड़े पहनने से एंफेक्सन का खतरा रहता हैं इसलिए किसी के कपड़े इतनी जल्दी नहीं पहनने चाहिए.

निष्कर्ष

प्रिय मित्रों जैसा कि आज हमने इस लेख में कपड़े जलना शुभ या अशुभ टॉपिक पर जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने वास्तु शास्त्र ज्ञान और वृहद जातकम ग्रंथ की सहायता से कपड़ों से संबंधित जानकारी बताई हैं. जिसमें हमने कपड़े जलना शुभ या अशुभ टॉपिक जानकारी के साथ साथ कपड़ो के शुभ, अशुभ जैसी जानकारी बताई है.

ऐसे में अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को कपड़े जलना शुभ या अशुभ टॉपिक से संबंधित अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो गई है और अब आप लोग जान गए होंगे कि कपड़ों का जलना शुभ या अशुभ होता है.

तो मित्रों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment