कपूर से दुश्मन का नाश कैसे करे : शक्तिशाली शत्रु विनाशक मंत्र जाने | Kapoor se shatru ka nash kaise kare

Kapoor se dushman ka nash नमस्कार दोस्तों आज कल की दुनिया में हमारे बहुत सारे दोस्त बनते हैं तो उनमें हमारे कुछ दुश्मन भी बन जाते हैं जिनकी खबर हमको बिल्कुल नहीं होती है जब वह हमें कोई बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं.

कपूर से दुश्मन का नाश कैसे करें कपूर जलाने से क्या फायदा होता है दुश्मन को खत्म करने के लिए घरेलू उपाय dushman ko khatam karne ka tarika

तब हमें अपने दुश्मन के बारे में पता चलता है लेकिन हम अपने दुश्मन का कुछ बिगाड़ नहीं पाते हैं क्योंकि वह हमसे ज्यादा शक्तिशाली होता है या फिर अन्य कई कारणों से हम उसका कुछ नहीं कर पाते हैं वह हमारी जिंदगी में तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न करता है.

जिससे हमारे जीवन में प्रगति के सारे द्वार बंद होते नजर आते हैं ऐसी स्थितियों में हम अपने दुश्मन के निवारण के बारे में सोचते हैं कि किस प्रकार से अपने दुश्मन का नाश कर सकते हैं ऐसे में हमें कई उपाय मिलते हैं लेकिन उनसे कोई विशेष फायदा नहीं होता है.

लेकिन दोस्तों आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज आप एकदम सही जगह पर आए हैं आज हम आपको दुश्मन का नाश करने के कुछ ऐसे अचूक उपाय बताएंगे.

जिनके प्रयोग से आप निश्चित ही अपने दुश्मन से निजात पा सकेंगे तो आइए जानते हैं कि कपूर से दुश्मन का नाश कैसे करें?

कपूर से दुश्मन का नाश कैसे करें ?

कई बार हमारे कुछ ऐसा दुश्मन बन जाते हैं जो हमें चैन से जीने नहीं देते हैं और हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं वह हमारी जिंदगी में कई बाधाएं उत्पन्न करते हैं जिनसे निपटना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है.

इस कारण हमें मानसिक तनाव और शारीरिक थकान महसूस होने लगती है इससे घर में पैनिक होने लगता है ऐसी कई समस्याओं से निजात पाने के लिए आप उसके निवारण के बारे में सोचते हैं कपूर से दुश्मन का नाश करना बहुत ही सरल उपाय है.

इसे आप आसानी से कर सकते हैं तो आपको सबसे पहले 7 लॉन्ग ले लेनी है और फिर एक अग्निकुंड प्रज्वलित कर देना है अब लॉन्ग को अपनी दाहिने हाथ की मुट्ठी में बंद करके अपने शत्रु का विनाश अपनी मंशा के हिसाब से सोचना है.

और फिर कपूर को अग्नि कुंड में समर्पित कर देना है ऐसा करने के पश्चात लॉन्ग भी उस अग्निकुंड में अर्पित कर देनी है और फिर उस अग्निकुंड से निकली हुई राख को एक बहती धारा में प्रवाहित कर देना है इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद आपके शत्रु का विनाश होना शुरू हो जाएगा.

कपूर जलाने से क्या होता है ?

शास्त्र और ग्रंथों के मुताबिक हमें हमेशा अपने घर में कपूर जलाना चाहिए कपूर जलाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है सनातन धर्म में कई पूजा ओं के दौरान कपूर जलाना अनिवार्य बताया गया है और लगभग सभी पूजा में और हवन में कपूर जलाया जाता है.

कपूर जलाने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है कपूर जलाने से पितृदोष जैसे अन्य दोष है खत्म हो जाते हैं घर में प्रतिदिन कपूर जलाना चाहिए इससे हमारे घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

कपूर प्रज्वलित करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन नहीं होता है और कई समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है प्रतिदिन भगवान की पूजा के समय उनके समक्ष कपूर जलाना चाहिए इसे देव दोष दूर होता है घर का माहौल शांतप्रिय रहता है.

शत्रु  नाशक मंत्र | shatru nashak mantra

ज्वाला ज्वाला शूलीनी।।
सर्वा शत्रून संहारा संहारा।।

सनातन धर्म में यदि कोई व्यक्ति अपने दुश्मन का नाश करना चाहता है तो इस मंत्र का जाप उसको 108 बार अपने दुश्मन के बारे में सोच कर अमावस्या की रात शुभ मुहूर्त निर्धारित करके करना चाहिए.

दुश्मन का नाश करने के टोटके | Shatru nashak totke

यदि आपका कोई दुश्मन आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहा हूं और उसका खात्मा करना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको दुश्मन का नाश करने की अचूक टोटके बताएंगे जिनसे आप किसी भी दुश्मन का नाश कर सकते हैं.

फिर वह चाहे मेरा दुश्मन हो या फिर कोई आपका पुराना दुश्मन हो दुश्मन का नाश करने के लिए आपने कई तरीके आजमाए लेकिन उसने आपको सफलता नहीं मिली और आप को निराशाजनक परिणाम देखने को मिले.

लेकिन आप मेरे बताए गए टोटके का इस्तेमाल अपने दुश्मन का नाश करने के लिए करें आपको निश्चित ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे यह दुनिया के सबसे उच्च लेवल के शत्रु नाशक टोटके हैं.

जिनसे दुश्मन से होने वाली सभी परेशानियों का निवारण आसानी पूर्वक किया जा सकता है यह टोटके बेहद सरल और आसान होते हैं.

1. कागज पर नाम लिखकर दुश्मन का खात्मा

दुश्मन से बहुत ज्यादा परेशान होने पर यह उपाय करना चाहिए यह उपाय एक अचूक और कारगर उपाय होता है दुश्मन का विनाश निश्चित हो जाएगा इसके लिए आपको एक साफ सुथरा कागज या फिर भोजपत्र ले लेना है.

फिर भोजपत्र पर अपने दुश्मन का नाम चंदन से लिख देना है और फिर एक अग्नि कुंड प्रज्वलित करना है यह उपाय सूरज डूबने के बाद किसी शुभ दिन करना चाहिए.

फिर अपने दुश्मन का नाम जपते हुए उसके विनाश के बारे में सोच कर कागज को अग्नि कुंड में प्रज्वलित कर देना यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अग्नि कुंड की राख को ले जाकर अपने दुश्मन के चारों ओर छिड़क देना है.

ऐसा करने से आपके दुश्मन का खात्मा निश्चित हो जाएगा और फिर उसके विनाश से उसे कोई नहीं बचा सकता है.

2. फोटो से दुश्मन का नाश

अपने किसी दुश्मन का नाश करना चाहते हैं तो आपको अपने दुश्मन की एक छवि चाहिए होती है दुश्मन की फोटो किसी भी रूप में हो उसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है.

आपको अपने दुश्मन की फोटो लेकर मंगलवार के दिन या फिर शनिवार के दिन रात के 12:00 बजे एक साथ में स्वच्छ जगह पर गेहूं के आटे व हल्दी से देवी चक्र और भैरवी चक्र बना लेना है और फिर अपने दुश्मन की फोटो वहां पर रख देनी है.

उसके बाद आप अपने दुश्मन की फोटो पर लाल सिंदूर से बार-बार तिलक लगाकर उसके विनाश के बारे में सोच कर इस मंत्र का जाप 108 बार करें“क्लीं हिं ऐ चामुण्डाय विच्चे” यह प्रक्रिया आपको पांच शनिवार या पांच मंगलवार तक करनी है.

इससे आपके दुश्मन का नाश होना निश्चित हो जाएगा और फिर आप आराम से बैठ सकते हैं आपका दुश्मन आपको फिर कभी तंग नहीं करेगा.

3. नींबू से करे दुश्मन का खात्मा

दुश्मन का नाश करने के लिए इसे हम एक घरेलू उपाय भी कह सकते हैं यह उपाय भी बहुत कारगर उपाय होता है अपने शत्रु को गिराने का उत्तम उपाय कह सकते हैं अपने शत्रु का नाश करने के लिए आपको एक पीले नींबू की आवश्यकता होती है.

उसको बीच से काटकर उसके एक भाग पर अपने दुश्मन के नाम का पहला अक्षर चंदन से लिख देना है फिर एक भोजपत्र पर अपने दुश्मन का पूरा नाम लाल पेन से लिखना है.

ऐसा करने के बाद भोजपत्र में हल्दी,नमक एवं थोड़ी सी उड़द की दाल और चावल रखकर एक बुढ़िया तैयार कर लेनी है और फिर इसे एक डिबिया में रखकर किसी स्वच्छ जगह देखकर जमीन में गाड़ देना चाहिए.

और फिर उस पर कटा हुआ नींबू मैं छोड़ कर अपने शत्रु के विनाश के बारे में सोचना चाहिए और फिर वहां से उल्टे पांव लौट जाना चाहिए ऐसा करने से आप सब शत्रु पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

दुश्मन को खत्म करने के घरेलू उपाय | dusman ko khatm karne ke totke

दुश्मन को खत्म करने के आप कोई घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको दुश्मन को खत्म करने के कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिनका जिक्र आज तक किसी ने नहीं दिया यह उपाय हमारे विशेषज्ञों द्वारा प्रयोगात्मक उपाय हैं.

जिनको करके आप किसी भी दुश्मन पर काबू पा सकते हैं और उसे हमेशा के लिए परास्त कर सकते हैं और उसका विनाश आसानी पूर्वक कर सकते हैं किसी भी स्थिति में दुश्मन का खात्मा करने के लिए ये उपाय कारगर है

  1. यदि आप अपने किसी दुश्मन से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और आप उसका निवारण चाहते हैं तो आपको उड़द की दाल के 38 दाने और साबुत की दाल के 40 दाने लेकर एक साफ-सुथरी जगह पर जमीन के अंदर गाड़ देना है और फिर अपने दुश्मन का नाम जपते हुए उसका खात्मा करने के बारे में सोचते हुए उस जगह पर नींबू का रस निचोड़ देना है आपके दुश्मन से होने वाली समस्याओं का निवारण हो जाएगा.
  2. यदि आपका दुश्मन आपके समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न कर रहा है और आप उसका निवारण करना चाहते हैं तो आपको 7 लॉन्ग लेकर एक मुट्ठी में बंद करके 5 से 7 बार भूख मार कर अपने दुश्मन के खात्मे के बारे में सोचना है और फिर उन लॉन्ग को लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर अपने घर के उस कोने में लटका दें जिस कोने की तरफ आपके शत्रु का निवास है यह उपाय आपको शनिवार के दिन करना है.
  3. यदि आप किसी शत्रु से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और अब आप उसका पूर्ण निवारण करना चाहते हैं तो आप एक स्वच्छ कागज पर उसका नाम लिखकर अपनी जेब में रख ले और फिर अगले 24 घंटे तक मौन व्रत करके अपने दुश्मन के विनाश के बारे में सोचे और फिर अगले दिन उस कागज को अपनी जेब से निकालकर किसी बहती धारा में प्रवाहित कर दें.

FAQ : कपूर से दुश्मन का नाश

Q. नमक से अपने दुश्मन का नाश कैसे करें?

Ans. एक हवन कुंड तैयार करके उसमें अपने हाथ में नमक लेकर कम से कम एक सौ आठ बार अपने दुश्मन के नाम के साथ उस अग्निकुंड में अर्पित करना है.

Q. दुश्मन का नाश करने का मंत्र कौन सा है?

Ans. टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।।

Q. अपने दुश्मन की ताकत का पता कैसे लगाएं?

Ans. यदि आप अपने दुश्मन की ताकत का पता लगाना चाहते हैं तो आप उसके दोस्तों से दोस्ती करें और उसके ज्यादा से ज्यादा सीक्रेट जानने का प्रयास करें.

निष्कर्ष | Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपने कपूर से दुश्मन का नाश कैसे करें यह अच्छे से जान लिया होगा और अब आप अपने किसी भी दुश्मन को आसानी से परास्त कर सकते हैं.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों व आने जाने वालों के साथ शेयर करें यदि से संबंधित आपका कोई अन्य सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे.

Leave a Comment