टॉप 10 कैल्शियम की गोली का नाम, प्रयोग विधि 6 फायदे और 7 नुकसान | kelshiyam ki goli


Rate this post

कैल्शियम की गोली | kelshiyam ki goli : दोस्तों हम सब जानते हैं कि हमारे शरीर में हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए कैल्शियम का होना बहुत जरूरी है इसीलिए जब भी हमारे दांतो और हड्डियों में किसी प्रकार की समस्या आती है तो डॉक्टर कैल्शियम की गोली खाने को लिख देता है.

calcium ki goli dudh se kha sakte hainRemove term: calcium ki goli kaisi hoti hai calcium ki goli kaisi hoti haiRemove term: calcium ki goli ke fayde calcium ki goli ke faydeRemove term: calcium ki goli kitne din tak khana chahie calcium ki goli kitne din tak khana chahieRemove term: kelshiyam ki goli kelshiyam ki goliRemove term: kelshiyam ki kami kaise puri kare kelshiyam ki kami kaise puri kareRemove term: kelshiyam ki kami ke lakshan kelshiyam ki kami ke lakshanRemove term: kelshiyam ki kami se kya hota hai kelshiyam ki kami se kya hota haiRemove term: कैल्शियम d3 गोली कैल्शियम d3 गोलीRemove term: कैल्शियम की गोली कैल्शियम की गोलीRemove term: कैल्शियम की गोली कब खाना चाहिए कैल्शियम की गोली कब खाना चाहिएRemove term: कैल्शियम की गोली कब लेना चाहिए कैल्शियम की गोली कब लेना चाहिएRemove term: कैल्शियम की गोली का नाम बताएं कैल्शियम की गोली का नाम बताएंRemove term: कैल्शियम की गोली कैसे खानी चाहिए कैल्शियम की गोली कैसे खानी चाहिएRemove term: कैल्शियम की गोली कैसे बनती है कैल्शियम की गोली कैसे बनती हैRemove term: कैल्शियम की गोली कौन सी है कैल्शियम की गोली कौन सी हैRemove term: कैल्शियम की गोली खाने का फायदा कैल्शियम की गोली खाने का फायदाRemove term: कैल्शियम की गोली खाने के नुकसान कैल्शियम की गोली खाने के नुकसानRemove term: कैल्शियम की गोली खाने के फायदे और नुकसान कैल्शियम की गोली खाने के फायदे और नुकसान

कैल्शियम केवल दांतो और हड्डियों के लिए ही नहीं बल्कि शरीर में कई प्रकार के रोगों के लिए बहुत आवश्यक है कैल्शियम हमारे शरीर के अंदर एक ऐसा मिनरल है जिसकी आपूर्ति बाधित होने पर शरीर हड्डियों से कमजोर हो जाता है कई बार हम जरा सा झटका लगने पर गिर पड़ते हैं और हाथ या पैर कहीं से टूट जाते हैं या क्रेक हो जाते हैं.

ऐसी स्थिति में कैल्शियम की कमी ही होती है और जब हमारे हाथ या पैरों में कहीं पर भी टूट-फूट होती है तो उसको मजबूती देने के लिए कैल्शियम की गोली अनिवार्य रूप से खाने के लिए दिया जाता है. कोई भी महिला जब गर्भ धारण करती है तो बच्चे की हड्डियों की मजबूती और उसके विकास के लिए कैल्शियम की गोली अनिवार्य रूप से दिया जाता है जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियां मजबूत हो और शारीरिक रूप से वह स्वस्थ रहे.

जैसे-जैसे उम्र ढलती है व्यक्ति की हड्डियां कमजोर हो जाती है महिलाओं में मोनोपॉज होने पर हड्डियों की कमजोरी के चलते ओस्टियोपोरोसिस जैसी समस्या होने लगती है इसलिए वृद्धावस्था में कैल्शियम की गोली अवश्य लेना चाहिए क्योंकि शरीर कमजोर हो जाता है और कहीं अगर हम गिर पड़ते हैं तो हड्डियों के टूटने का डर ज्यादा रहता है.

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

कैल्शियम की गोली | Kelshiyam ki goli

medical drugs dawa

40 साल के बाद हर व्यक्ति को कैल्शियम की गोली प्रतिदिन लेना चाहिए इससे हड्डियां और दांत भी मजबूत होते हैं साथ-साथ कैल्शियम हमारे शरीर का एक आवश्यक खनिज तत्व है जो मानसिक मजबूती भी देता है. इस उम्र में आदमी की मन: स्थिति कमजोर होने लगती है जिसके चलते उसे कैल्शियम की गोली लेना चाहिए.


कैल्शियम की गोली के नाम | Kelshiyam ki goli ke naam

आज के दौर में बाजार में कैल्शियम की गोलियां कई कंपनियों के द्वारा तैयार करके भेजी जा रही है और अलग अलग नाम से इन्हें पाया जाता है आइए हम बाजार के आधार पर कैल्शियम की गोलियों के नाम बताते हैं.

medici dawa

  1. Calciferol 500 mg
  2. Calcimax 500 mg
  3. Celcals 500 mg
  4. Solgar Calcium Magnesium Plus Zinc
  5. Cipcal 500 mg
  6. Austo calcium
  7. Nutribox 500 mg
  8. Dailical 500 mg
  9. Himalayan organic calcium magnesium+zinc
  10. Zyrocal 500 mg
  11. Calcine
  12. Supracal
  13. मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन D, K2 और B12 के साथ कार्बामाइड फोर्ट कैल्शियम 1200 mg

कैल्शियम की गोली के फायदे | Kelshiyam ki goli ke fayde

हमारे शरीर में कैल्शियम जैसे खनिज तत्व की कमी होने से कई प्रकार की बीमारियां होने के खतरे बढ़ जाते हैं अगर हम समय रहते कैल्शियम की गोली खाना शुरू कर देते हैं तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. आइए हम आपको कैल्शियम की गोली के फायदे के बारे में बताते हैं.

1. हड्डियों और दांतों की मजबूती

हमारे शरीर की हड्डियों और दातों की मजबूती कैल्शियम से ही होती है लगभग 99% कैल्शियम दांतो और हड्डियों में जमा होता है जिससे दांतो की चमक और हड्डियों की मजबूती बनी रहती है महिलाओं में मोनोपॉज होने पर और पुरुषों में वृद्धावस्था में ओस्टियोपोरोसिस का खतरा कम हो जाता है.

2. कोलन कैंसर से बचाव

कैल्शियम की कमी से कोलन हो सकता है इससे बचाव के लिए आपको कैल्शियम की गोली दिन पर दिन लेनी चाहिए जिससे एडिनो मेंडस पॉलिप्स का खतरा भी कम हो जाता है.

3. मोटापा से बचाव

obesity

विभिन्न प्रकार के शोध कहते हैं कि अगर व्यक्ति प्रतिदिन कैल्शियम की गोली खाता है तो उसे मोटापा होने का खतरा नहीं रह जाता है.

4. प्रीक्लेम्पसिया से सुरक्षा

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं तो प्रेगनेंसी के दौरान प्रीक्लेम्पसिया की समस्या हो सकती है इसी समस्या से बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर कैल्शियम की गोली खाने के लिए देता है.

गर्भ में हृदय की धड़कन

इस दौरान महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर, पैरों में सूजन और यूरिन में प्रोटीन की समस्या हो सकती है इसलिए गर्भावस्था के दौरान कैल्शियम की गोली खाना अति अनिवार्य होता है.

5. ब्लड प्रेशर से बचाव

blood pressure hand

आज ज्यादातर ब्लड प्रेशर की समस्या लोगों को है किसी को उच्च रक्तचाप की समस्या है तो किसी को निम्न रक्तचाप की समस्या है ऐसी स्थिति में अगर आप कैल्शियम की गोली का सेवन करना शुरू कर देते हैं तो ब्लड प्रेशर की समस्या कम हो जाती है.

6. मेटाबोलिक सही रहती है

खास तौर पर गर्भावस्था में महिलाओं को मेटाबॉलिक प्रॉब्लम होती है कई बार कैल्शियम के कमी के चलते बच्चों में कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है ऐसी स्थिति में महिलाओं को खास तौर पर कैल्शियम की गोली लेना जरूरी होता है.

Pregnant

कैल्शियम और विटामिन D दोनों को एक साथ लेने से सूजन इंसुलिन की समस्या नहीं होती है और ट्राइग्लिसराइड के स्तर में भी सुधार होता है.

कैल्शियम की गोली से नुकसान | Kelshiyam ki goli se nuksan

दोस्तों कैल्शियम हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है परंतु बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने से कभी-कभी इसके गंभीर नुकसान भी देखने को मिलते हैं इसलिए अगर आप कैल्शियम की गोली का सेवन कर रहे हैं तो एक चिकित्सक से परामर्श लेना अनिवार्य है आइए हम आपको कैल्शियम की गोली से नुकसान के बारे में बताते हैं.

pet dard डायवर्टीकुलोसिस

osir news
  1. कैल्शियम की गोली खाने वाले लोगों पर किए गए शोध के अनुसार अत्यधिक कैल्शियम का सेवन करने से लोगों के अंदर प्रोस्टेट कैंसर बनने की संभावना ज्यादा होती है.
  2. कैल्शियम की गोली अधिक मात्रा में लेने से स्ट्रोक अर्थात दिल के रोग तथा हार्ड अटैक की समस्या भी बन सकती है.
  3. अगर किसी की किडनी या पित्ताशय में पथरी है तो ऐसे लोगों को कैल्शियम की गोली का सेवन करना नुकसानदायक होता है क्योंकि पथरी बढ़ जाती है.
  4. कई बार लोगों को पथरी नहीं होती है फिर भी अधिक मात्रा में कैल्शियम टेबलेट यूज़ करने से पथरी बनने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
  5. हाइपर्कैल्सीमिया जैसी समस्या होने का भी खतरा बढ़ जाता है क्योंकि खून में अधिक कैल्शियम की मात्रा हो जाती है जिसकी वजह से हाइपरकैल्सीमिया होता है.
  6. अधिक मात्रा में कैल्शियम की गोली खाने से पेट दर्द, उल्टी और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होती हैं.
  7. अगर आप कैल्शियम की गोली लगातार खा रहे हैं तो विटामिन D का भी सेवन करना आवश्यक है क्योंकि विटामिन D ही कैल्शियम को अवशोषित करता है अन्यथा हार्ड अटैक की समस्या बन सकती है.

FAQ : कैल्शियम की गोली

कैल्शियम की कमी के कारण क्या है ?

व्यक्ति के शरीर में कैल्शियम की कमी का प्रमुख कारण उसका सही से खानपान का ना होना है अगर हमारे भोजन में कैल्शियम की मात्रा की कमी है तो शरीर में भी कैल्शियम की कमी हो जाए कई बार लोगों के अंदर सिलियक रोग कैल्शियम की कमी का कारण बनता है।

कैल्शियम और विटामिन डी का सबसे अच्छा उत्पाद कौन सा है ?

कैल्शियम और विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत आंवला है। इसके अलावा आप सहजन का भी सेवन कर सकते हैं जिसने विटामिन बी बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है।

कैल्शियम की कमी से कौनसा रोग होता है ?

दोस्तों अगर आपके अंदर कैल्शियम की कमी है तो विटामिन डी की कमी भी हो सकती है जिससे आपको ऑस्टियोपीनिया और ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों में मिनरल डेंसिटी कम सकती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस हो सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कैल्शियम की गोली की आवश्यकता के बारे में बताया है हमारे शरीर में कैल्शियम एक अनिवार्य खनिज तत्व है जिसकी पूर्ति करना उस समय जरूरी हो जाता है जब व्यक्ति को कैल्शियम और विटामिन D की कमी हो आशा करता हूं कि आपको कैल्शियम से संबंधित जानकारी मिल गई होगी.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X