कॉमेडियन मजाकिया कैसे बनें? कितनी कमाई और फेमस होने के आसान तरीके How to become a comedian and comedy actor income hindi

इस दुनिया में रहने वाले सभी लोगों की अलग-अलग पसंद होती है और वह पसंद विभिन्न प्रकार की होती है, परंतु सभी प्रकार की पसंद और जरूरतें तभी पूरी होती है, जब आदमी के पास पैसे होते हैं और आदमी पैसे कमाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करता ही है।

इस धरती पर जो भी व्यक्ति जन्म लेता है, उसका मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना money earning  ही होता है क्योंकि पैसे के दम पर ही आज व्यक्ति कोई भी काम कर सकता है और पैसे money कमाने के लिए आदमी को पढ़ा लिखा होना अति आवश्यक है। हालांकि हम यह नहीं कह रहे हैं कि जो लोग पढ़े लिखे नहीं होते, वह अधिक पैसे नहीं कमा सकते परंतु जो लोग पढ़े लिखे होते हैं उन्हें काफी अच्छी नौकरी job प्राप्त होती है।

comedian kaise bane,  hasi majak kaise kare, how to become a comedian in hindi, stand up comedian kaise bane, कॉमेडियन (Comedian) क्या है कैसे बने, Kapil Sharma कैसे बने Comedy King of India, Kapil Sharma kitna kmate hai , Kapil Sharma ki monthly income,  कॉमेडी वीडियो कैसे बनाएं, comedi kaise kare , जोकर कैसे बने, शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं, youtube par video bna kar kaise femous ho,  short video bna kar comady kare , comedy karke kaise kmate hai , comedyan banne ke kya fayde hai , standup comedy kaise kare  , comedy actor kitna kmate hai , comedy kyu kare ,

हमारे भारत में ऐसे कई लोग हैं, जो अच्छी पढ़ाई लिखाई करके डॉक्टर, इंजीनियर या फिर वकील बनना चाहते हैं, परंतु कुछ लोगों का सपना एक बहुत बड़ा और अच्छा कॉमेडियन Comedian बनने का होता है| वह यही सपना देखते हैं कि वह एक दिन अच्छे कॉमेडियन Comedian बनेंगे और पूरी दुनिया में अपनी कॉमेडी comedy के दम पर छा जाएंगे परंतु आपकी जानकारी information के लिए बता दें कि कॉमेडियन बनना इतना आसान Easy नहीं है जितना कि लगता है।

क्योंकि कॉमेडियन comedian  बनने के लिए सबसे जरूरी चीज जो होती है वह है हंसी मजाक करने का स्वभाव। अगर आप को हंसी मजाक करना अच्छे से आता है तभी आप कॉमेडियन बनने के बारे में सोचें, क्योंकि एक कॉमेडियन का मुख्य काम ही होता है कि वह लोगों को हसाए। ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

अगर आपके पास लोगों को हंसाने का हुनर है तो, आप कॉमेडियन comedian  बनने का सपना देख सकते हैं। चलिए आगे जानते हैं कि कॉमेडियन कैसे बना जाता है और कॉमेडियन बनने के लिए आपके अंदर कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।

charles-chaplin-osir


कॉमेडियन मजाकिया जोकर कौन होता हैWho is a comedian in hindi ?

एक अच्छा और सफल कॉमेडियन बनने के लिए आपके अंदर सबसे मुख्य टैलेंट यह होना चाहिए कि आपके अंदर लोगों को हंसाने की कला होनी चाहिए क्योंकि, कॉमेडियन का मुख्य काम ही होता है कि वह अपनी बातों से दूसरे लोगों को चेहरे पर हंसी लाए।

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,164 other subscribers


इसलिए जिस व्यक्ति के अंदर दूसरे लोगों को हंसाने का हुनर होता है, वह अगर थोड़ी और मेहनत करें तो वह एक अच्छा और सफल कॉमेडियन बन सकता हैं और किसी भी बड़े बड़े कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को हंसा सकता हैं तथा नाम, पैसा और प्रसिद्धि कमा सकते हैं।

आप लोग कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव के बारे में तो जानते ही होंगे। इन दोनों ने अपनी शुरुआत छोटे स्तर से की थी और आज यह इतने बड़े नाम बन गए हैं कि लोग इनका कार्यक्रम देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं।

clown-osir

इन दोनों ने कॉमेडी करके लोगो को काफी हसाया तथा नाम, पैसा और शोहरत सभी चीजें कमाई।इसीलिए अगर आप भी इन्हीं की तरह एक सफल कॉमेडियन बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, चलिए जानते हैं आगे।

कॉमेडियन बनने के लिए क्या करे ? कुछ आसान रास्ते तरीके कौन से है ? Easy ways to become a comedian in hindi

अब हम आप को कॉमेडियन बनने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से फेमस कॉमेडियन बनने में कामयाब हो जायंगे चालिए फिर इनको जान लेते है .

1. कॉमेडियन बनने के लिए शीशे के सामने रिहर्सल करेंRehearse in front of a mirror

अगर आपको अच्छा और सफल कॉमेडियन बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर के हुनर को पहचानना होगा। इसके लिए आप सबसे पहले अपने घर के आईने के सामने जाकर खड़े हो जाएं और हर दिन रियलसर यानी की प्रैक्टिस करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो, आपको यह मालूम हो जाएगा कि आप किसी भी व्यक्ति के सामने या फिर किसी भी कार्यक्रम में कॉमेडी कर सकते हैं या नहीं।

क्योंकि अगर आपको आईने के सामने खड़े होकर यह लगता है कि आप अच्छी कॉमेडी कर लेते हैं और आपकी कॉमेडी को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है, तो आप एक बड़े कॉमेडियन बन सकते हैं।इसके अलावा आईने के सामने कॉमेडी करने का एक फायदा यह भी है कि, आपकी शर्माहट भी धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़े :

2. कॉमेडियन बनने के लिए  घर के लोगों को हंसाने की कोशिश करें : Try to perform in front of family

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

एक अच्छा कॉमेडियन बनने के लिए यह भी जरूरी है कि आपको अच्छी कॉमेडी आनी चाहिए। फिर चाहे वह वेज कॉमेडी हो या फिर नॉनवेज कॉमेडी हो।इसीलिए कॉमेडियन बनने के लिए आप अपने घर के लोगों के सामने भी कॉमेडी करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अगर वह आपकी बातों पर या फिर आपकी कॉमेडी पर हंसते हैं|

तो समझ लिजीए कि आपकी कॉमेडी उन्हें पसंद आ रही है और आप कॉमेडी की फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं और क्योंकि आप अपने घर के लोगों के सामने कॉमेडी कर रहे हैं तो, आपको किसी भी प्रकार की कोई शर्म भी नहीं होगी और आप खुलकर कॉमेडी कर सकेंगे।

3. कॉमेडियन बनने के लिए यूट्यूब का रास्ता अपनाये फेमस होने का आसान तरीका : Use YouTube to become super star

अगर आपको एक बड़ा और अच्छा कॉमेडियन बनना है तो आप अपनी जो भी कॉमेडी की वीडियो है उसे अपने मोबाइल में सेव कर ले और बाद में उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दें| इसके बाद यह देखें कि आपके वीडियो को कितने लोग पसंद कर रहे हैं और कितने लोग नापसंद कर रहे हैं।

youtube-osirअगर आपके वीडियो पर ज्यादा लाइक आते हैं, तो समझ लीजिए कि यूट्यूब पर आपके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपकी कॉमेडी लोगों को पसंद आ रही है। अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर अच्छा रिजल्ट मिल रहा है, तो समझ लीजिए कि आप एक अच्छे कॉमेडियन बन सकते हैं और दुनिया में कहीं भी कॉमेडी करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. कॉमेडियन  मजाकिया बनने के लिए छोटे वीडियो मेकर एप के द्वारा : Use short video maker apps

आज हमारे भारत में ऐसे कई वीडियो मेकर एप्लीकेशन मौजूद है, जहां पर तमाम तरह के लोग अपने वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। इसमें स्नेक वीडियो SnackVideo , मौज Moj एप्लीकेशन, चिंगारी Chingari एप्लीकेशन इत्यादि प्रमुख हैं। आप इन वीडियो मेकर एप्लीकेशन पर अपने छोटे छोटे कॉमेडी की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और अगर आपके वीडियो लोगों को पसंद आते हैं तो, आपकी प्रसिद्धि भी होने लगेगी और लोग आपको जानने लगेंगे।

5. अपने गलियों में छोटे-छोटे शो करें : Do local shows  audience-osir

एक अच्छा कॉमेडियन बनने के लिए आप अपनी गली में छोटे-छोटे कॉमेडी के शो आयोजित कर सकते हैं और वहां पर अपनी कॉमेडी दिखा कर लोगों को हंसा सकते हैं। ऐसा करने से आपका कॉमेडी का अभ्यास भी हो जाएगा और आप लोगों के सामने अपनी कॉमेडी भी कर सकेंगे और इसके बाद अगर आप कॉमेडी के क्षेत्र में प्रसिद्ध हो जाते हैं, तो आप बड़े-बड़े बड़े कार्यक्रम भी कर सकते हैं और हमारे भारत देश में होने वाले कॉमेडी के शो में भी भाग ले सकते हैं। ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

कॉमेडियन की कमाई कितनी होती है ?

दोस्तों ये स्किल बेस वर्क है इसमें जो जितना बेहतर होता है उतना ज्यादा कमाता है जैसे की कपिलशर्मा जैसे कॉमेडियन ने आप तक इस प्रोफेसन से 30 करोड़ से ज्यादा कमा चुके है | ऐसे ही अपने भारत में कई नाम है जिन्होंने कॉमेडी करके ही लाखो करोड़ो की कमाई किये है .

इनकी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते है : https://www.dnaindia.com/entertainment/report-kapil-sharma-sunil-grover-krushna-abhishek-bharti-singh-who-gets-paid-how-much-for-every-episode-2363623 

osir news

हमने आज आपको इस आर्टिकल में कॉमेडियन कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी।अगर आपको इस जानकारी से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

 

 

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★