(जाने सच्चाई) क्या भूत होते हैं ? : प्रमाण के साथ वैज्ञानिकों का जवाब | Kya bhoot hote hai


Rate this post

क्या भूत होते हैं | Kya bhoot hote hai : दोस्तों बचपन से ही हमें इस प्रकार की कहानियां सुनाई जाती हैं जिनमें भूत प्रेत रहते हैं तथा हमें इन चीजों के होने का तथ्य भी बताया जाता है और अक्सर हम लोग अपने आसपास सुनते हैं कि अगले इंसान को भूत ने पकड़ लिया है या फिर कोई इंसान किसी सुनसान जगह पर गया था तो उसे वहां पर भूत दिखाई दिया इस प्रकार की बातें हैं हम अक्सर अपने आसपास सुनते हैं.

लेकिन दोस्तों क्या भूत होते हैं इस बात पर हमें आज तक कोई सबूत नहीं मिला है सिर्फ हमें लोगों द्वारा बताई गई बातों का ही पता है लेकिन दोस्तों आज आपके मन में यह सवाल आया है कि क्या भूत होते हैं तभी आप इस सवाल के जवाब को पाने के लिए हमारे इस लेख पर आए हैं तो आज हम आपके इस सवाल का समाधान अवश्य करेंगे.

क्या भूत होते हैं , bhoot hote hain bataiye, bhoot hote hain ki nahin, bhoot hote hain ya nahin google, bhoot kaise hote hain bataiye, भूत कैसे होते हैं बताइए, bhoot hote hain, bhoot hote hain ya nahin, भूत कैसे होते हैं दिखाइए, भूत कैसे होते हैं दिखाओ, bhoot video dikhaiye, भूत होते हैं कि नहीं वीडियो दिखाइए, bhoot kaise hote hain batao, bhoot hote hain kya, chand par bhoot hote hain, bhoot hakikat mein hote hain, bhoot kaise hote hain batao, bhoot kaise hote hain dikhao, bhoot dikhaiye video mein, bhoot wala video dikhaiye, bhoot ka video dikhaiye, भूत दिखाइए वीडियो में, क्या भूत होते हैं, भूत कैसे होते हैं बताइए, भूत कैसे होते हैं दिखाइए, भूत कैसे होते हैं दिखाओ, भूत वीडियो में दिखाएं, ,

इस सवाल के समाधान के लिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि क्या भूत होते हैं तथा इस बात का सबूत भी देंगे तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और आपके सवालों का समाधान करते हैं.

दोस्तों आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जब अमेरिका के लोगों से यह पूछा गया कि क्या सच में भूत होते हैं और आप लोग भूतों पर यकीन करते हैं तो 46 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि जी हां भूत होते हैं और हम भूतों पर विश्वास भी करते हैं यह बात बहुत हैरानी वाली है क्योंकि अमेरिका जैसे देशों में भी लोग भूतों पर यकीन करते हैं.

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

फिर भारत जैसे देश जहां पर लोग धर्म, वास्तुशास्त्र और शास्त्रों पर इतना यकीन करते हैं तो वह भूतों पर यकीन क्यों नहीं करते होंगे लेकिन दोस्तों आज तक इस बात का प्रमाण नहीं मिला है कि क्या भूत होते हैं या नहीं लेकिन आज हम आपको इस बात का प्रमाण देंगे कि इस धरती पर भूतों का अस्तित्व है या फिर नहीं दोस्तों यह लेख काफी रहस्यमई हो सकता है.

इसीलिए आपको दिल थाम कर बैठना है और इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना है तो आइए इस लेख पर चर्चा करना प्रारंभ करते हैं और वह भूतो के विषय में संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने की कोशिश करते हैं.


हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या भूत होते हैं? या नहीं दोस्तों यह सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता रहता है और लोग इस सवाल का जवाब जानने के लिए इच्छुक भी रहते हैं लेकिन उन्हें इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिलता कि क्या सच में भूत होते हैं और इसी सवाल के साथ आज आप इस आर्टिकल पर आए हैं.

तो आपको आज आपको इस आर्टिकल पर इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि क्या सच में भूत होते हैं या फिर नहीं इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि तभी आप इस विषय के बारे में उचित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे तो आइए जानते हैं क्या भूत होते हैं?

क्या भूत होते हैं ? | Kya bhoot hote hai ?

soul

दोस्तों हमने बचपन से ही भूत-प्रेतों को लेकर कहानियां सुनी होती हैं और उन कहानियों के हिसाब से हमें यही लगता है कि भूत प्रेत जैसी आत्माएं भी इस धरती पर विद्वान हैं जिन्हें हम तरह-तरह के नामों से बुलाते हैं जैसे राक्षस, भूत, पिशाच, दानव आदि लोग तरह-तरह के नाम इन्हें देते हैं और इनकी शक्तियों का भी तरह तरह से प्रमाण देते हैं तो चलिए आज हम जानने की कोशिश करते हैं.

कि क्या वाकई में भूत होते हैं या फिर यह लोगों के मन का वहम है दोस्तों डर और भय कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका सामना मनुष्य अपने जीवन में अवश्य करता है और भूत प्रेत जैसी चीजें भी डरावनी ही होती है अक्सर जब हम रात के वक्त कहीं पर अकेले जाते हैं तो हमें यह महसूस होता है कि हमारे पीछे कोई चल रहा है या फिर हमें कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई देती है और हम सोचते हैं.

कि यहां पर कोई बुरी आत्मा उपस्थित है इस बात को सोचकर हम डर जाते हैं और वहां से जल्दी जल्दी लौट आते हैं लेकिन हम उस बात का असली मकसद क्या होता है या फिर उस बात का तथ्य क्या है उसे जानने की कोशिश नहीं करते हैं वह आहट किसी जानवर की भी हो सकती है यह किसी पक्षी, पेड़ों की आवाज या तेज हवा की आवाज भी हो सकती है.

लेकिन हमारे मन में बचपन से ही यह खयाल बनाए गए हैं कि रात के वक्त जब हमें अजीब अजीब आवाजें सुनाई देती है तो वह भूतों की आवाजें होती हैं इसीलिए हम इन आवाजों को सुनकर डर जाते हैं और जब हम इस विषय के बारे में किसी अन्य व्यक्ति से बताते हैं तो वह भी हमें यही बात बताता है कि वहां पर कोई भूत रहता है या कोई बुरी आत्मा रहती है.

साल 2019 के रिजल्ट के बाद यह बात सामने आई है कि अमेरिका के 46 फ़ीसदी लोग भूतों पर यकीन करते हैं इससे यह बात सामने आती है कि भूत प्रेतों की कहानियां हर एक धर्म में सुनाई जाती हैं और लोग मृत्यु के बाद की जिंदगी पर यकीन भी करते हैं तथा वह यह भी मानते हैं कि मरने के बाद इंसान भूत बनता है और कुछ धर्म के ठेकेदार इस बात का दावा भी करते हैं.

hand light danger Soul Khatarnak

तथा लोगों के मन में यह वहम डालने के लिए उन्हें तरह-तरह के उदाहरण भी देते हैं कि भूत होते हैं लेकिन दोस्तों आज हम आपके मन में कोई वहम नहीं डालेंगे हम आज आपको इस लेख में बिल्कुल सत्य जानकारी देंगे.

दोस्तों भूतों के बारे में अध्ययन करने के लिए 1882 ईसवी में सोसायटी फॉर फिजिकल रिसर्च बनाई गई थी इस सोसाइटी में प्रेसिडेंट और इन्वेस्टिगेटर इलेनार सिड्विक नामक महिला रहती थी इन्हें असल में फीमेल घोस्टबस्टर कहा जाता था और अमेरिका में 18 साल के अंत में भूतों पर काफी रिसर्च करने के बाद यह जानकारी सामने आई कि जांचकर्ता हैरी होडनी धोकेबाज है.

सोशियोलॉजिस्ट डेनिश एंड मिशेल वास्कुल ने 2016 में एक किताब लिखी जिसका नाम Ghostly Encounters the hauntings of everyday life इस किताब में कई लोगों द्वारा भूतों पर बताई गई कहानियां लिखी हुई हैं और उनका अनुभव भी लिखा है इस किताब में यह लिखा है कि ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिन्होंने भूत होने का दावा किया है लेकिन वह इस बात पर पुख्ता नहीं थे.

कि उन्होंने जिस चीज को देखा है वह सच में बहुत ही था और कुछ लोगों ने ऐसा भी कहा है कि उन्होंने ऐसी चीजें महसूस की है जिन्हें शब्दों में बताया नहीं जा सकता वह बहुत ही डरावनी और शौक देने वाली है लेकिन इस बात से यह बात स्पष्ट नहीं होती है कि क्या भूत होते हैं.

अगर बात करें वैज्ञानिक तरीके की तो जब वैज्ञानिकों द्वारा यह बात होती जाती है कि क्या सच में भूत होते हैं या नहीं तो वैज्ञानिक सबसे पहले यह सोचते हैं कि भूत का कोई वस्तु है या कोई हवा फिर उसके बाद तो वह उस पर रिसर्च करना प्रारंभ करते हैं दोस्तों अक्सर जब हम किसी सुनसान इलाके में तेज हवा का झोंका सुनते हैं.

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

या फिर अचानक से दरवाजों का खुल जाना या बंद हो जाना या बिना हवा के किसी वस्तु का हिलना आदि हम भूतों के आगमन का संदेश बताते हैं दोस्तों हम अक्सर अपने आसपास सुनते हैं कि जिन लोगों की हत्या कर दी जाती है उनकी आत्मा किसी के सपने में आकर या किसी के शरीर में प्रवेश कर के अपने हत्यारे का नाम बताती हैं.

इस प्रकार के कई विवाद होते रहते हैं और इन्हीं बातों पर भूतों को पकड़ने के लिए घोस्ट हंटर्स अलग अलग तरीके बनाते हैं और इन तरीकों में से ज्यादातर तरीके वैज्ञानिक होते हैं वह आत्माओं को पकड़ने के लिए अक्सर घोस्ट हंटर्स मशीनों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन मशीनों और यंत्रों में से किसी भी यंत्र ने आज तक किसी भी भूत को पकड़ा नहीं है.

इसके बाद वैज्ञानिकों ने यह दावा किया कि ऐसी कोई तकनीकी यंत्र नहीं है जो भूतों को पकड़ सके या उनकी उपस्थित का दावा कर सकें ज्यादातर घोस्ट हंटर्स जिस स्थान पर भूतों को पकड़ने जाते हैं उसी स्थान पर कैमरा लगा देते हैं और उन्हें कैमरे में हंसते, मुस्कुराते, भागते हुए भूत नजर आते हैं या फिर उनकी आवाजें सुनाई देती है.

लेकिन दोस्तों भूत होते हैं या नहीं इस बात पर यकीन करने के लिए कोई एक पुख्ता सबूत होना चाहिए जो आज तक कोई भी घोस्ट हंटर या वैज्ञानिकों द्वारा नहीं पाया गया है अक्सर हमारे आसपास के लोग सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देख लेते हैं जिन्हें देखने के बाद लगता है कि वह भूत है लेकिन हम आपको बता दें कि वह तस्वीरें बिल्कुल फेंक होती हैं और उन्हें एडिट किया जाता है.

ghost

भूत जैसी कोई वस्तु इस धरती पर विद्वान नहीं है वह सब लोगों के मन का वहम है और लोगों को डराने के लिए इस प्रकार की डरावनी कहानियां बनाई जाती हैं महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने भूतों की मौजूदगी पर पर एक थ्योरी लिखी है कि ना तो उर्जा बनाई जाती है और ना ही उर्जा को समाप्त किया जा सकता है ऊर्जा सिर्फ और सिर्फ अपना शरीर बदल सकती हैं.

यहां पर ऊर्जा का मतलब आत्मा से है आत्मा एक ऐसी वस्तु है जिसे आज तक किसी ने भी नहीं देखा लेकिन लोग इसे देखने का दावा करते हैं दोस्तो हमारे वेदों में लिखा है कि आत्मा को ना ही जलाया जा सकता है ना ही उसे गीला किया जा सकता है और ना ही उसे शस्त्र से काटा जा सकता है और ना ही उसे सुखाया जा सकता है तो क्या भूत होते हैं.

या नहीं इस बात को जाने के लिए आपको आइंस्टीन की कठिन थ्योरी जाने की आवश्यकता नहीं है इस सवाल का एक सामान्य जवाब है कि मरने के बाद मनुष्य की उर्जा उसी स्थान पर जाती है जहां पर अन्य जीवो की उर्जा जाती है यानी कि हमारे आसपास का पर्यावरण वही हमारी उर्जा विद्वान रहती है शरीर से निकलने के बाद या ऊर्जा हवा में मिल जाती है और उन जीवो का भोजन बन जाती है.

जिन जीवो का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है वह जीव उस ऊर्जा को अपना भोजन बना लेते हैं दोस्तों ऊर्जा को कोई देख नहीं सकता ना ही कोई वैज्ञानिक, तांत्रिक या फिर भूत पकड़ने वाले हंटर्स क्योंकि ऊर्जा एक हवा है जिस प्रकार हम हवा को महसूस करते हैं उसी प्रकार हम ऊर्जा को भी महसूस कर सकते हैं.

girl book

लेकिन मरने के बाद अगर कोई व्यक्ति कहे कि अगले व्यक्ति की आत्मा इस व्यक्ति के शरीर में आ गई है तो यह बिल्कुल गलत है क्योंकि ऊर्जा के अंदर इतनी शक्ति नहीं रहती कि वह किसी अन्य व्यक्ति के शरीर में रह सके लेकिन हां ऐसा जरूर होता है कि जब एक ऊर्जा किसी अन्य ऊर्जा पर भारी होती है तो वह अन्य उर्जा के स्थान पर रहना प्रारंभ कर देती है.

जिसे हम लोग भूत पकड़ना कहते हैं दोस्तों अब आपको ज्ञात हो गया होगा कि भूत प्रेत जैसी कोई वस्तु धरती पर विद्वान नहीं है कुछ है तो वह बस ऊर्जा है लेकिन इसके बावजूद भी लोग भूत-प्रेत जैसे कहानियों पर यकीन करते हैं और उन्हें भगाने के लिए तांत्रिक क्रियाएं कराते हैं इस तथ्य से यह बात सामने आती है कि भूत जैसी कोई वस्तु नहीं है.

यह सिर्फ लोगों के मन का वहम है और इस वहम को हमारे आसपास के एवं तांत्रिक लोग हमारे मन में बहुत ही आसानी से डाल लेते हैं और हम इन बातों पर यकीन भी कर लेते हैं बिना इस बात का तथ्य जाने क्योंकि हमें लगता है तांत्रिक भूत प्रेत जैसी चीजों से वाकिफ रहते हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत होता है बिना किसी बात की असलियत जाने हमें उस बात पर यकीन नहीं करना चाहिए.

FAQ: क्या भूत होते हैं

क्या भूत होते हैं ?

दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या भूत होते हैं तो हम आपको बता दें कि भूत जैसी कोई वस्तु धरती पर विद्वान नहीं है वह बस हमारे दिमाग का एक वहम है जिसे हम लोग भूत कहते हैं वह हमारे शरीर की ऊर्जा होती है.

मरने के बाद ऊर्जा का क्या होता है ?

मरने के बाद शरीर की ऊर्जा निकल कर हमारे पर्यावरण में मिल जाते हैं और उन जीवो का भोजन बनती है जिन जीवो का अंतिम संस्कार नहीं होता है.

के श्मशान घाट पर भूत होते हैं ?

दोस्तों अगर बात करेगी क्या श्मशान घाट में भूत होते हैं तो श्मशान घाट में तो क्या इस पूरी धरती पर भूत जैसी कोई वस्तु विद्वान नहीं है यह बस हमारे मन का वहम है जिसे बचपन से ही हमारे मन में पाला जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको क्या भूत होते हैं इस विषय पर संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है तथा हमने आपको भूत होते हैं या नहीं इसका प्रमाण भी दिया है इसलिए यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी तथा आपके मन के जो भी सवाल थे.

osir news

आपको उन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा और यदि आपके मन में इसके बाद भी कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तथा क्या भूत होते हैं इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X