लापता, गुमशुदा और भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के असरदार टोटका और उपाय जाने! Ghar bulane ke totke


Bhage hue vyakti ko bulane ka tarika kya hai ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे बुलाएं या फिर घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने का उपाय क्या है, वर्तमान के समय में लगभग सभी घरों में छोटे-मोटे झगड़े होते ही रहते हैं और आप तो यह बात जानते ही हैं कि आज के समय में कोई भी आदमी किसी की बातों को सुनने के लिए खाली नहीं है|

इसीलिए अक्सर लड़ाई झगड़े के दरमियान जब किसी आदमी को कोई बात बुरी लग जाती है तो वह घर से भाग जाते हैं,वही नौजवान लड़के और लड़कियां भी घर में छोटे-मोटे झगड़े होने पर भी घर से भाग जाते हैं और ऐसी अवस्था में उनके घरवाले काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें ढूंढने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं|

इसके अलावा कुछ लोग दुश्मनी के कारण किसी का अपहरण भी कर लेते हैं, वहीं महिलाएं भी अपने पति से या फिर अपने सास-ससुर से झगड़ा होने के कारण घर छोड़कर चली जाती हैं और इन सभी अवस्था में उनके परिवार वालों को काफी परेशान होना होता है|

जब कोई व्यक्ति घर छोड़कर चला जाता है या फिर कोई बुरा आदमी किसी व्यक्ति का अपहरण कर लेता है तो सबसे पहले उसके घर वाले उसे अपने स्तर से खोजने का प्रयास करते हैं और जब हर जगह छानबीन करने के बाद भी उन्हें आदमी नहीं मिलता है तो वह पुलिस का सहारा लेते हैं और पुलिस में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख पाते हैं जिसके बाद पुलिस अपने स्तर से उस व्यक्ति की तलाश करती है|

खोए हुए व्यक्ति को कैसे ढूंढे, खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने का उपाय, खोया हुआ व्यक्ति कैसे मिलेगा, गुमशुदा की तलाश के टोटके, खोए हुए व्यक्ति की सूचना, घर बुलाने का टोटका, देवी बुलाने का मंत्र, किसी को भुलाने के लिए यंत्र मंत्र तंत्र, बुलाने का उपाय, खोया हुआ व्यक्ति कैसे मिलेगा,, घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस लाना, घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने का टोटका, किसी को बुलाना, खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने का उपाय, देवी बुलाने का मंत्र, खोए हुए व्यक्ति को कैसे ढूंढे,


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

सामान्य तौर पर पुलिस सभी थानों में उस व्यक्ति के फोटो को भेज देती है और कहीं पर भी अगर वह व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना थाने में देने के लिए कहती है,हालांकि कई बार पुलिस की लाख कोशिश करने के बावजूद भी आदमी का पता नहीं लगता है, जिसके कारण उसके परिवार वाले काफी परेशान होते हैं|

वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि किसी घर का एकमात्र लड़का ही घर छोड़ कर भाग जाता है और ऐसी अवस्था में उसके माता-पिता बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाते हैं|


इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,629 other subscribers


हालांकि कई बार कई लोग घर से भागे हुए व्यक्ति को ढूंढने के लिए या फिर अपहरण किए गए व्यक्ति का पता लगाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं और यह बात सही भी है क्योंकि हमारे भारत में ऐसे कई सिद्ध तांत्रिक और पंडित हैं जो यह बता देते हैं कि घर से भागा हुआ व्यक्ति या फिर अपहरण किए गए व्यक्ति का पता कहां है और वह वर्तमान के समय पर कहां पर है|

अगर आप भी इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे लाएं या फिर आप सामान्य जानकारी के लिए यह जानना चाहते हैं कि घर से भागे हुए व्यक्ति को तंत्र का इस्तेमाल करके वापस कैसे बुलाएं, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें,क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे लाएं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं|

घर से भागे हुए आदमी को बुलाने के लिए आटे का प्रयोग कैसे करें ? Totka of flour to call a runaway man

अगर आपके घर से कोई आदमी कहीं पर चला गया है और आप यह जानना चाहते हैं कि वर्तमान के समय में वह कहां पर है तो आप यह पता लगा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी दिन सुबह सूर्योदय होने से पहले उठना होगा और फिर आपको एक कागज लेना होगा और उस कागज पर आपको लाल पेन से या फिर लाल स्याही से उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जो घर छोड़कर भाग गया है|

नाम लिखने के बाद आपको गेहूं के आटे का दिया बनाना होगा और उसके अंदर सरसों का तेल डालकर उस दिए को जलाना होगा, दीया जलने के समय आपको सफेद कागज को आटे के दिए के अंदर लगा देना है और आपको उसके बाद आटे के दिए के नीचे नमक रखना होगा|

इसके बाद आपको 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा, इस तरह से आपको लगातार 21 दिनों तक यह प्रयोग करना होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको हर दिन एक नए आटे का दिया बनाना होगा, ऐसा करने से आप पर जल्दी ही हनुमान जी की कृपा होगी और भागा हुआ व्यक्ति जल्द से जल्द आपके घर वापस आ जाएगा|

घर से भागे हुए आदमी को बुलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग कैसे करें ? Totka of wood to call a runaway man

अगर कोई व्यक्ति आपके घर से भाग गया है तो आप लकड़ी का प्रयोग करके उसे वापस बुला सकते हैं, इस प्रयोग को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मंगलवार के दिन अपने घर के आस-पास स्थित हनुमान भगवान के मंदिर जाना होगा और वहां पर जाकर आपको हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना होगा और उसके बाद अपनी मनोकामना उनसे कहनी होगी|

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

इसके बाद आपको अपने घर आकर आपके घर के जो व्यक्ति भाग गया है उसका पहना हुआ एक कपड़ा लेना होगा और फिर आपको उस कपड़े को किसी भारी सिलबट्टे के नीचे दबाना होगा|

आपको उस कपड़े को अपने घर की छत पर सिलबट्टे के नीचे दबाना है,इसके बाद आपको रोजाना उसे सिलबट्टे के ऊपर घी का दिया जलाना होगा और उसे आम की लकड़ी से मारना होगा, यह प्रयोग आपको लगातार सात दिनों तक करना है,ऐसा करने से आपको निश्चित ही काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा|

घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल कैसे करें ? Totka of clothes to call a runaway person

अगर कोई आपके घर से चला गया है और आप उसे वापस बुलाना चाहते हैं तो यह टोटका सबसे अच्छा रहेगा, इसके लिए आपको आपके घर से जो भी व्यक्ति भाग गया है उसका एक पहना हुआ कपड़ा लेना होगा|

कपड़ा लेने के बाद आपको उस कपड़े को अपने घर के छत के ऊपर दक्षिण दिशा की तरफ झंडे की तरह लगा देना होगा और इसके बाद जब हवा चलेगी और यह कपड़ा हीलेगा तो उस व्यक्ति के मन में बेचैनी पैदा होगी, यह काफी अच्छा प्रयास है घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने का |

घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए भोजपत्र का प्रयोग कैसे करें ? Totka of banquet to call a runaway person

घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए भोजपत्र का टोटका भी काफी असरदार है, इसे करने के लिए सबसे पहले आपको एक भोजपत्र लेना होगा और उसके बाद उसके ऊपर आपको थोड़ा सा शुद्ध गंगाजल डालना होगा,ऐसा करने से भोजपत्र शुद्ध हो जाएगा|

इसके बाद आपको लाल स्याही से भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखना है जो घर छोड़कर चला गया है, नाम लिखने के बाद आपको इस भोजपत्र को किसी भी पूजा स्थल के अंदर इस तरह से टांगना है कि हवा चलने पर यह हिल सके,जब हवा चलेगी और जब यह भोजपत्र हिलेगा तो जो व्यक्ति घर छोड़कर चला गया है उसके मन में घर वापस आने की इच्छा जगेगी|

-: चेतावनी disclaimer :-

osir news

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X