100% प्रमाणिक गर्भ ठहरने की विधि और 3 कारगर घरेलू नुस्खे और मंत्र | Garbh thaharne ki vidhi


Rate this post

गर्भ ठहरने की विधि | Garbh thaharne ki vidhi : हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से गर्भ ठहरने की विधि के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्या आप अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं आप अपने जीवन में एक संतान का खुशी चाहते हैं लेकिन लाख प्रयास करने के बाद भी संतान पैदा नहीं हो रही तो आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताई गई।

गर्भ ठहरने की विधि को अपनाना होगा लेकिन ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जिसके कारण गर्भधारण में अड़चनें उत्पन्न हो रही हैं इसकी वजह से आप अत्यधिक परेशान रहते हैं क्योंकि मां बनने का एहसास हर एक महिला को होना चाहिए आमतौर पर सभी महिला इस अनुभव से गुजरना चाहती हैं ऐसे में वह महिला सोचती रहती है और गूगल पर सर्च करती रहती है कि जल्दी गर्भधारण करने का कोई अचूक फॉर्मूला तो नहीं है।

गर्भ ठहरने की विधि, गर्भ ठहरने की विधि video, गर्भ ठहरने की विधि दिखाइए, गर्भ na ठहरने की विधि, गर्भ ठहरने की विधि बताइए, गर्भ ठहरने की दवा आयुर्वेदिक, गर्भ ठहरने की दवा बताएं, गर्भ ठहरने की दवाइयां, गर्भ ठहरने की जड़ी बूटी, garbh thaharne ki vidhi, गर्भ ठहरने की दवा पतंजलि, गर्भ रोकने की विधि, गर्भ ठहरने की टेबलेट, गर्भधारण वीडियो, प्रेगनेंसी की वीडियो, गर्भ ठहरने का मंत्र, गर्भ ठहरने की विधि, गर्भ ठहरने के उपाय, प्रेग्नेंट होने के लिए करें ये जरूरी टिप्स, Pregnant hone ke liye Karenge Jaruri tips, Garbh thaharne ke upay, Garbh thaharne ki vidhi , Garbh thaharne ka Mantra,

इसीलिए तो आज हम उन्हीं महिलाओं की परेशानी का इलाज लेकर आए हैं आज हम उन्हें गर्भ ठहरने की विधि एवं गर्भ ठहरने के उपाय और प्रेग्नेंट होने के लिए कौन सी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं।

तो आपको इस लेख के माध्यम से गर्भ ठहरने की विधि के बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त हो जाएगी इसीलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें तो आइए कुछ ऐसी टिप्स पर नजर डालते हैं जिनसे शीघ्र गर्भधारण करने में मदद मिल सके।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

गर्भ ठहरने की विधि | Garbh thaharne ki vidhi 

अगर आप में से कोई भी महिला मां बनने का एहसास लेना चाहती है वह अपने बच्चे को इस दुनिया में पाल पोस कर बड़ा करना चाहती है लेकिन उनके शरीर में कुछ कमियों के कारण उन्हें मां बनने का एहसास प्राप्त नहीं हो रहा है तो आज हम उन्हें गर्भ ठहरने की विधि के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

pregnant


1. अगर आप में से कोई भी महिला गर्भ ठहरने की विधि को जानना चाहती है तो हम आपको बता दें कि गर्भ ठहराने के लिए आपको अपने पति से संबंध बनाना होगा और संबंध बनाने के ठीक तुरंत बाद आपको अपने दोनों घुटनों को ब्रेस्ट के करीब लेकर जाना है ताकि इसी पोज में शुक्राणु 10 से 15 मिनट में आपके गर्भाशय तक पहुंच सके क्योंकि प्रेग्नेंट होने के लिए शुक्राणुओं को अपनी मंजिल तक पहुंचना अत्यधिक आवश्यक है ध्यान रहे अगर आप संबंध बनाने के तुरंत बाद पेशाब करने जाएंगे तो आप का गर्भपात हो सकता है इसीलिए ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें

2. अगर आप में से कोई भी महिला गर्भधारण ना होने की समस्या से परेशान है तो उस महिला को यह उपाय अवश्य करना चाहिए इस उपाय को करने के लिए एक गिलास गर्म पानी और एक चम्मच लोंग की आवश्यकता है दोनों चीजें मिलने के पश्चात एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच लोंग डालने के बाद उसे रात भर भिगने के लिए रख दें उसके पश्चात सुबह उठते ही खाली पेट उस मिश्रण को पिए गर्भ ठहरने की इससे अच्छी देसी दवा कहीं पर नहीं मिलेगी महिलाओं के लिए यादवा बहुत ही कारगर है।

गर्भ ठहरने का मंत्र | Garbh thaharne ka Mantra

अगर आप में से कोई भी महिला गर्भ धारण करने का मंत्र जानना चाहती है तो आज हम उसे एक ऐसा गर्भधारण मंत्र बताने वाले हैं जिससे उस महिला को मां बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा तो यह मंत्र कुछ इस प्रकार है और इसकी विधि हमने आपको नीचे विस्तार से दी है कि इस मंत्र का उच्चारण किस प्रकार करना है।

गर्भ

ॐ नमो आदेश गुरु का ।
जय जय जय जय जयकार।
गोरख बैठा घोरुवार।
जब लग गोरख जाप जपै।
जब लग राज विभीषण करै।
गौरा कात्या कातना।
ईश्वर बांध्या गंडा।
राखु राखु श्री हनुमंत बजरंग।
जो छिटका परता।
अंडा ढूध पूत।
ईश्वर कि माया।
पड़ता गर्भ श्री गोरखनाथ जी रखाया।
मेरी भक्ति।
गुरु कि शक्ति।
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।

गर्भ ठहरने के मंत्र की विधि | Garbh thaharne ke Mantra ki vidhi

वैसे तो हमने आप को गर्भ धारण करने का मंत्र ऊपर दे दिया है लेकिन अब हम आपको गर्भधारण करने के मंत्र जाप की विधि बताने वाले हैं गर्भधारण के मंत्र की विधि शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रविवार के दिन इस मंत्र की शुरुआत करनी है रविवार के दिन से लेकर 41 दिन तक प्रतिदिन गर्भधारण साबर मंत्र का जाप 108 बार करना है।

41 दिन तक गर्भ धारण मंत्र जाप विधि को करने के बाद यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा उसके पश्चात आपको एक काले धागे में 21 बार मंत्र का जाप करते हो उस धागे को आमंत्रित करना है उसके पश्चात गर्भवती महिला की कमर पर इस धागे को बांध देना है इस धागे को बांधने के बाद गर्भधारण करने के बाद गर्भ कभी गिरेगा नहीं.

pregnent

आमंत्रित किया हुआ धागा आपको कम से कम 9 महीने तक बांध कर रखना है यह धागा आपके लिए एक आशा की किरण लेकर आएगा आप भी मां बनने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे किसी भी महिला को गर्भ धारण करने की समस्या है तो उसे यह मंत्र जाप अवश्य करना चाहिए.

अगर किसी महिला की गर्भ 2 या 4 महीने में गिर जाती है और इसे सही करने के लिए वह महिला अलग-अलग उपाय करती है लेकिन उसके बाद भी उसे कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होता है इसीलिए उस महिला की समस्या का समाधान हमने मंत्र के द्वारा दिया है अगर वह महिला इस प्रभावशाली मंत्र का जाप करती है और अभिमंत्रित धागे को अपनी कमर में बांधती है तो जल्द ही वह गर्भधारण कर सकेगी।

गर्भ ठहरने के उपाय | Garbh thaharne ke upay

अगर आप में से कोई भी महिला गर्भ धारणा होने की समस्या से परेशान हैं तो गर्भधारण करने के कुछ ऐसे नुस्खे और उपाय बताए गए हैं जिनके द्वारा आप आसानी से गर्भ धारण कर सकते हैं अगर आप natural तरीके से गर्भधारण करना चाहती हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए गर्भ ठहरने के उपाय अवश्य अपनाने चाहिए।

1. अगर आप में से कोई भी महिला प्रेग्नेंट होना चाहती है लेकिन कुछ Problem के चलते वह प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही है तो उसे गेहूं को भिगोकर एक सूती कपड़े में बांध कर अंकुरित होने तक रख देना है उसके पश्चात अंकुरित गेहूं को किसमिस के साथ खाएं. अगर आप गर्भ ठहरने के लिए इस उपाय को करेंगे तो आप बांझपन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

2. बांझपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए और जल्द गर्भधारण के लिए हमारे द्वारा बताया गया यह उपाय अवश्य करें इस उपाय को करने के लिए आपको सरसों के पीले दानों को पीसकर पाउडर बनाना है उसके पश्चात जब से आप का पीरियड शुरू होता है उसके चौथे दिन से प्रतिदिन एक चम्मच पानी में घोलकर पीना है ऐसा करने से आप जल्द ही गर्भ धारण कर सकते हैं।

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

3. अगर आप में से कोई भी महिला गर्भ ठहरने के उपाय ढूंढ रही है तो आज हम उसे एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसकी मदद से गर्भ ठहरा सकती है गर्व को ठहराने के लिए आपको अपनी diet का ध्यान रखना होगा seasonal fruits और seasonal सब्जियां खाएं लेकिन ऐसे समय में पपीता और मटर बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए।

प्रेग्नेंट होने के लिए करें ये जरूरी टिप्स | Pregnant hone ke liye Karenge Jaruri tips

अगर आप में से कोई भी महिला मां बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं कर पा रही है और उसकी वजह से उसे अत्यधिक परेशानी हो रही है तो आज हम उन्हें मां बनने का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताएंगे जिन के माध्यम से वह मां बनने के सौभाग्य को प्राप्त कर सकती हैं इसके लिए उन्हें हमारे द्वारा दिए गए जरूरी टिप्स को पढ़ना होगा.

Pregnant

1. संबंध कैसे बनाएं

अगर आप में से कोई भी महिला प्रेग्नेंट होना चाहती है तो आज हम उन्हें एक ऐसी चीज बताएंगे जो कि उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है महिलाओं को पीरियड 28 दिन या 4 हफ्ते के बाद आता है और उन्हें 1 से 7 और 21 से 28 दिन जो होते हैं वह पहले हफ्ते और आखिरी हफ्ते में निकल जाते हैं उनमें से गर्भ ठहरने की संभावना कम होती है.

पर बीच के 2 हफ्ते यानी कि आठवें दिन से लेकर बीच में दिन तक के दौरान गर्भ ठहरने की संभावना बहुत अधिक मात्रा में दिखाई देती है अगर आप इस वक्त एक दिन छोड़कर सुबह के समय अपने पति के साथ संबंध बना सके तो यह आपके लिए बहुत ही सौभाग्यशाली होगा क्योंकि सुबह के समय का हारमोंस लीवर भी अधिक मात्रा में होता है जो आपके शरीर में जाकर तेजी से गर्भाशय तक पहुंचता है।

लेकिन उसी के पश्चात आपको संबंध बनाते समय एक बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है अगर कोई वैसलीन जल या तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिल्कुल भी मत करें क्योंकि इससे शुक्राणुओं की मूवमेंट कम हो जाती है इसीलिए किसी भी ऑयल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.

उसके पश्चात संबंध बनाने के तुरंत बाद अपनी पत्नी को घुटनों के बल खड़े होने को बोले ऐसी स्थिति में 10 से 15 या 20 मिनट के अंदर सारे शुक्राणु गर्भाशय के अंदर चले जाते हैं और आप जल्द ही मां बनने का सौभाग्य प्राप्त कर पाते हैं और हां एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि संबंध बनाने के तुरंत बाद पेशाब बिल्कुल भी ना जाए।

2. क्या खाएं

प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए कैसे रहना चाहिए pregnancy kya khana chahiye in hindi

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि प्रेग्नेंट होने के लिए हमें क्या खाना चाहिए तो हम आपको बता दें कि आयुर्वेदा अनुसार ऐसा कहा गया है कि जिस समय आप प्रेग्नेंट होते हैं या प्रेग्नेंट होना चाहते हैं तो उस समय आपको गाय का घी हवा मुनक्का खाना चाहिए अगर यह उपाय पुरुष करेगा तो उसके लिए ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि उसके शुक्राणु अधिक संख्या में निकलेंगे जिसकी वजह से आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं।

3. क्या न खाएं

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि प्रेग्नेंट होने के लिए हमें क्या नहीं खाना चाहिए तो हम आपको बता दें कि अगर आप प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो आपको तली हुई चीजें , मिर्च मसाले वाली और गर्म पदार्थ बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे आपके शरीर में इत्र की मात्रा कम हो जाती है और आप जल्दी गर्भधारण नहीं कर पाती हैं।

4. ध्यान रखें

अगर आप प्रेग्नेंट होना चाहती है तो उसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है वैसे तो हर एक महिला की चाहत बच्चा पैदा करना होती है लेकिन उसे संभालना और जिस समय आप प्रेग्नेंट होते हैं उस समय अपना और अपने बच्चे का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

लेकिन बच्चा पैदा करने की चाहत रखने वाले पुरुष को टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि उनसे शुक्राणु की मात्रा कम हो जाती है इसीलिए हमेशा अंदर के सभी कपड़े लूज पहने चाहिए ताकि आपके शुक्राणुओं आपके शरीर में सही मात्रा में प्रवेश कर पाए।

FAQ : गर्भ ठहरने की विधि

प्रेग्नेंट होने के लिए पति पत्नी को क्या करना चाहिए ?

अगर आप में से कोई भी स्त्री या पुरुष प्रेग्नेंट होना चाहता है तो उसे आपस में संबंध बनाने की आवश्यकता है गर्भधारण करने के लिए आपके पति का चर्मोत्कर्ष तक पहुंचना आवश्यक है.

पीरियड खत्म होने के बाद कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पीरियड खत्म होने के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है तो हम आपको बता दें कि पीरियड खत्म होने के 10 दिन से लेकर 17 दिन के बीच में आपको प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी मिल जाएगी.

प्रेग्नेंट होने के सबसे ज्यादा चांस कब होता है ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि प्रेग्नेंट होने के सबसे ज्यादा चांस कब रहते हैं तो हर महीने पीरियड के 2 हफ्ते पहले होता है इस दौरान अगर महिला के फैलोपियन ट्यूब में पुरुष के वर्ष से मिलने का इंतजार करता है इसीलिए जब स्त्री और पुरुष आपस में संबंध बनाते हैं तभी उसके चांसेस ज्यादा दिखाई देते हैं.

निष्कर्ष

वैसे जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से गर्भ ठहरने की विधि के बारे में जानकारी दी है वैसे अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको गर्भ ठहरने की विधि यानी की एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच लॉन्ग डालकर रात भर भिगोने को रखें और उसके पश्चात सुबह के समय खाली पेट उसके मिश्रण का सेवन करें इसके सेवन से आप जल्द ही घर को धारण कर सकते हैं.

osir news

अगर आपने हमारे इसलिए को को अच्छे से पढ़ा है तो आपको गर्भ ठहरने का मंत्र और उसकी संपूर्ण विधि एवं गर्भ ठहरने के उपाय अर्थात प्रेग्नेंट होने के लिए कुछ जरूरी टिप्स इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X