गुस्सा क्यों आता है | Gussa kyu aata hai : आज के हमारे इस आर्टिकल का मुद्दा है कि गुस्सा क्यों आता है और हम अपने गुस्से को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं.हमें पता है कि, इस बारे में जानने में बहुत कम लोग ही इंटरेस्टेड होंगे, परंतु जिन लोगों को यह पता करना है कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है, तो उन्हें हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढ़ना चाहिए.
हमें कभी-कभी सामान्य परिस्थितियों में गुस्सा आ जाता है, जो स्वाभाविक है,परंतु यह उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है, जिन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, क्योंकि गुस्सा करना हमारी सेहत के लिए तो अच्छा नहीं होता है, साथ ही साथ हमारी बॉडी के लिए भी अच्छा नहीं होता है. क्योंकि गुस्से में हम कुछ ऐसे काम कर डालते हैं.
जिसका पछतावा हमें तब होता है जब हमारा गुस्सा शांत होता है और तब हम यह सोचकर काफी दुखी होते हैं कि हमने क्या कर डाला. कई लोग ऐसे होते हैं. जिनहे छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत तेज गुस्सा आ जाता है, वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने गुस्से को कंट्रोल करना सीख जाते हैं. जिसके कारण वह जल्दी किसी वाद विवाद या लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ते हैं.
गुस्सा क्या है ? | gussa kya hai ?
अगर सामान्य भाषा में कहा जाए तो गुस्से का मतलब होता है किसी की मनोवृति के प्रति पूर्ण भावना प्रकट होना. यह एक ऐसी कंट्रोल में ना आने वाली भावना होती है जो आदमी को मानसिक के साथ-साथ शारीरिक और आर्थिक नुकसान भी पहुंचाती है और अगर हम सामने वाले को भी गुस्से की नजर से देखते हैं तो उसे भी नुकसान पहुंचता है और अगर इसे परिवार के साथ जोड़कर देखा जाए, तो परिवार के लोगों को भी नुकसान पहुंचता है.
गुस्सा हर प्रकार से नेगेटिव कैटेगरी में आता है, जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति और पीड़ित व्यक्ति से जुड़े हुए लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं. क्योंकि जब व्यक्ति को गुस्सा आता है, तब उसे यह समझ में ही नहीं आता है कि उसे क्या करना चाहिए. ऐसी अवस्था में वह कभी-कभी कुछ ऐसी अनहोनी कर बैठता है, जो बहुत ही खतरनाक मानी जाती है और जिसकी भरपाई कभी भी नहीं हो पाती.
गुस्सा क्यों आता है ? | Gussa kyu aata hai ?
आइए अब इस बात पर चर्चा कर लेते हैं कि आखिर हमें गुस्सा क्यों आता है और गुस्सा आने के पीछे कौन कौन से कारण जिम्मेदार होते हैं :
गुस्सा आने के 11 कारण | Gussa aane ke 11 karan
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे गुस्सा ना आता हो, क्योंकि गुस्सा सभी लोगों को आता है. हालांकि कुछ लोगों को कम गुस्सा आता है और कुछ लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है.जिस व्यक्ति को ज्यादा गुस्सा आता है उसे इस पर कंट्रोल करने की आवश्यकता होती है, अधिक गुस्सा आने के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं.
ज्यादा गुस्सा आने के कारण Reasons of Anger
वर्तमान के समय में व्यक्ति कौई न कोई टेंशन अवश्य होती है और लोग हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चिंतित रहते हैं. जो लोग बात बात में चिंता करते हैं उनकी वही चिंता बाद में जाकर टेंशन का रूप ले लेती है.
जिस आदमी को ज्यादा चिंता होती है, वह मानसिक तौर पर अपंग होने लगता है और उसकी इंद्रियां सही ढंग से काम नहीं करती हैं और बाद में यहीं टेंशन गुस्से के रूप में दूसरे लोगों पर निकलती है. जब आदमी टेंशन में होता है तो उसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगता है. ऐसी अवस्था में वह चाह कर भी टेंशन को दूर नहीं कर पाता है और ना ही अपने गुस्से पर काबू कर पाता है.
2. चिडचिड़ापन
जब आदमी चिड़चिड़ा हो जाता है,तो ऐसी अवस्था में भी वह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर बहुत ही ज्यादा व्याकुल हो जाते हैं. मनुष्य के चिड़चिड़ा स्वभाव के पीछे हीन भावना, टेंशन, कोई बीमारी या फिर आर्थिक स्थिति जिम्मेदार होती है और अधिकतर लोगों में गुस्सा और चिड़चिड़ापन एक साथ देखा जाता है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति इनके साथ बदतमीजी से बात करता है, तो इन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और कभी-कभी तो यह मारपीट पर उतर आते हैं.
3. हीन भावना
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
कई व्यक्ति ऐसे होते हैं, जो अपने आपसे संतुष्ट नहीं होते हैं और वह हमेशा अपने दुख और सुख की तुलना दूसरे लोगों से करते हैं और ऐसा करने से उनके अंदर हीन भावना आ जाती है और वह हीन भावना का शिकार हो जाते हैं.
जिस व्यक्ति के अंदर हीन भावना आ जाती है. वह मानसिक तौर पर विकृत हो जाता है और उसे बात बात पर ही अचानक से बहुत तेज गुस्सा आने लगता है,जिसके कारण वह पहली बात तो ज्यादा लोगों से बात नहीं करता है और जब उसे गुस्सा आता है, तो वह किसी भी व्यक्ति से बदतमीजी से बात करता है. ऐसे लोगों को यह पता ही नहीं चलता है कि वह क्या बोल रहे हैं.
4. कमजोर होना.
ऐसे लोगों को भी ज्यादा गुस्सा आता है, जो आर्थिक तौर पर या फिर शारीरिक तौर पर कमजोर होते हैं और ऐसे लोग हीन भावना के भी शिकार होते हैं. अगर देखा जाए, तो आर्थिक तौर पर कमजोर या फिर शारीरिक तौर पर कमजोरी हीन भावना को जन्म देती है और हीनभावना से ही गुस्सा पैदा होता है, जो आदमियों को ज्यादा गुस्से वाला बनाता है.
5. फैमिली प्रॉब्लम
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जिसे अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजारनी होती है और परिवार के सुख दुख के साथ ही उसका सुख और दुख जुड़ा हुआ होता है और अगर ऐसी अवस्था में उसकी फैमिली में कोई दिक्कत आती है या कोई भी परेशानी आती है तो उसके परिवार के साथ साथ यह परेशानी उसे भी बहुत ज्यादा प्रभावित करती है,जिसके कारण वह टेंशन लेने लगता है और यही टेंशन बाद में जाकर क्रोध का स्वरूप ले लेती है.
6. नौकरी की प्रकृति
कई लोग ऐसा काम करते हैं, जिनमें उन्हें मानसिक तौर पर बहुत ही ज्यादा प्रेशर का सामना करना पड़ता है और ऐसी अवस्था में भी उन्हें ज्यादा गुस्सा आता है. क्योंकि जब आदमी का दिमाग शांत नहीं होता है और उसके दिमाग में हमेशा प्रेशर और टेंशन भरी होती है, तो गुस्सा आना स्वाभाविक है.
7. नशीले पदार्थों का सेवन करना.
जो लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उन्हें भी काफी ज्यादा गुस्सा आता है. अगर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू या शराब का सेवन करता है तो शुरुआत में तो उसे काफी अच्छा लगता है परंतु जब धीरे-धीरे उसे इसकी लत लग जाती है तो वह इन सभी नशीली चीजों का सेवन काफी ज्यादा मात्रा में करने लगता है.
ऐसी अवस्था में उसका दिमाग पहले जैसा शांत नहीं रहता है और हमेशा उसके दिमाग में उथल-पुथल और फालतू की चीजें आती रहती है जिसके कारण वह नशे का आदी हो जाता है और जब उसे नशा सही समय पर नहीं मिलता है तो उसे बहुत ही तेज गुस्सा आता है और गुस्से में वह कभी-कभी अनहोनी भी कर डालता है.
8. अनुवांशिक या संस्कार
ज्यादा गुस्सा आने का कारण अनुवांशिक भी हो सकता है. अगर आपके परिवार में आपके माता-पिता या फिर आपके दादा-दादी को बिना कारण ज्यादा गुस्सा आता है, तो ऐसी संभावना भी हो सकती है कि आप भी इसके शिकार आनुवांशिक तौर पर हो सकते हैं.
9. लाइफस्टाइल
खराब लाइफस्टाइल भी ज्यादा गुस्सा आने का कारण होती है. अगर आप अपनी रोजाना की नींद सही ढंग से पूरी नहीं कर पाते हैं या फिर अधिक मात्रा में आप तेल मसाले अथवा मांस का सेवन करते हैं, तो ऐसी अवस्था में भी आपको गुस्सा आता है.
10. बीमारी
जो लोग किसी बीमारी से परेशान होते हैं, वह लोग मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर होने लगते हैं. जिसके कारण उनका स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाता है और जब उन्हें परिवार से सहयोग नहीं मिलता है तो उनका स्वभाव गुस्से वाला हो जाता है.
11. धैर्य की कमी
यह भी देखा गया है कि अक्सर जिन लोगों में धैर्य की कमी होती है. उन्हें भी ज्यादा मात्रा में गुस्सा आता है, क्योंकि ऐसे लोग बहुत जल्द किसी चीज को पाना चाहते हैं और जब उन्हें वह चीज जल्दी नहीं मिलती है, तो उन्हें गुस्सा आने लगता है.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |