घमौरी का साबुन : अक्सर लोगों को गर्मी के मौसम में घमौरी जिसे गावं के भाषा में अन्धुरियां भी बोलते है हो जाती है और फिर इससे गर्मी में बहुत ही परेशानी होती है, इसके साथ-साथ गर्मियों में अन्य प्रकार के स्किन इन्फेक्शन भी हो जाते है . गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों के शरीर पर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं और बहुत अधिक गर्मी होने पर वह खुजलाने लगते हैं और जब आप उन्हें खुजलाते हैं तो वह उभर आते हैं ये दाने लाल रंग के दिखाई देते हैं.
इस इन्फेक्सन को ही घमोरी कहा जाता है. घमौरियों को ठीक करने के लिए कई सारे घरेलू इलाज और इन्हें सही करने के लिये घमौरी का साबुन भी आता है जिस के प्रयोग से आप घोमोरियां को जड़ से ठीक कर सकते है. लेकिन घमोरियां सिर्फ गर्मियों में होती है और यह कुछ ही टाइम के लिए होती हैं उसके बाद सही हो जाती है लेकिन आपको इसका इलाज अवश्य करवाना चाहिए.
आप इसे ज्यादा हल्के में ना लें ये ज्यादा खुजलाने से घाव का रूप भी धारण कर सकती है ऐसे में घमोरियो के लिए कई सारी चीजे है जैसे की घमौरी का साबुन, घमौरी का पाउडर और घमौरी के घरेलू उपाय है . इसलिये आप से अनुरोध है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े जिस से आप को घमोरी को सही करने के बारे में पूरी जानकारी हो सके .
बाजार में कई सारे घमौरी का साबुन आते हैं लेकिन वह आपकी त्वचा को सपोर्ट करते हैं या नहीं इसका टेस्ट पहले कर के देख लेना चाहिये. आप को हर तरह का घमौरी का साबुन नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान भी हो सकता है, दोस्तों हम जो भी आपको इस आर्टिकल में घमौरियों को हटाने के इलाज के बारे में बताने वाले हैं और साथ में घमौरी का साबुन और अन्धुरियां खत्म करने के आसन घरेलू नुस्खे बतायेंगे अगर आप इनका प्रयोग करते हैं तो आप को निश्चित ही घमौरी में राहत मिलेगी.
घमौरी क्या है ? | Ghamori kya hai
अक्सर लोगों को गर्मी में पसीने के वजह से घमोरियां हो जाती है. पसीने की वजह से त्वचा के ऊपर मौजूद रोम छिद्र का मुंह बंद हो जाता है जिसकी वजह से उनमे बेक्टिरिअल या फंगल इन्फेक्सन हो जाता है जिसके चले फिर शरीर पर छोटे छोटे लाल दाने निकलने लगते हैं और इन दानों में बहुत अधिक खुजली होती है या सामान्य भाषा में कहा जाए तो इसे ही घमोरियां कहते हैं यह अक्सर हमारी पीठ पर, छाती पर, हाथ पर और कमर पर होती है.
घमौरी का साबुन | Ghamori hatane ka sabun
- MENSOME एंटी बैक्टीरियल बाथिंग साबुन बार
- सिंथॉल
- हिमालय नीम साबुन
- मेडिमिक्स आयुर्वेदिक
- नीम तुलसी शोप
- Moti लग्जरी नहाने का साबुन
आगे हमने घमौरी का साबुन के बारे में विस्तार से बताया है और इस लेख को अंत तक पढ़े जिस से आप को घमोरियां ख़त्म करने के घरेलू नुस्खों के बारे में भी पता चल सके :
दोस्तों हम जो इस आर्टिकल में आपको घमोरिओं के साबुन बताने वाले है यह आपके लिए बहुत अछे है क्योकि इसमें किसी भी तरह का कोई मालावत नहीं है क्योकि ये सरे साबुन जड़ी बूटियों से बने हुए है इस लिए दोस्तों आओ in साबुन का स्तेमाल करे और अपनी त्वचा की समस्या को जड़ से खत्म करें .
1. MENSOME एंटी बैक्टीरियल बाथिंग साबुन बार
दोस्तों आज हम आपको यह बताते हैं कि एंटीबैक्टीरियल सारे देश में पहले से ही चल रहा है अब हमारे देश में भी आ गया है अगर यह कमाल करते हैं तो यह हमेशा गर्मी से बचाता है और हमारे शरीर को ठंडा हो जाता है.
2. सिंथॉल
दोस्तों अगर हम सैंथॉल साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारे शरीर को ठंडक हो जाता है क्योंकि यह साबुन ठंडा होता है इसके जैसे हमारे शरीर में घमोरियां नहीं निकलती है .
3. हिमालय नीम साबुन
हिमालय नीम साबुन अधिकतर नीम का प्रयोग किया गया है इसका इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में जो भी गंदगी हैं या हमारे शरीर की घमोरियां है यह उस को जड़ से खत्म करता है
4. मेडिमिक्स आयुर्वेदिक
अगर आपके शरीर में घमोरियां है या फिर आपकी त्वचा में कोई भी रोग है तो आप मेडिमिक्स आयुर्वेदिक साबुन को यूज कर सकते हैं या आपकी त्वचा की समस्या को जड़ से खत्म करता है,
दोस्तों अगर हम मेडिमिक्स आयुर्वेदिक साबुन यूज करते हैं तो यह हमारे शरीर की गंदगी को खत्म करता है के साथ शरीर की बदबू भी इस साबुन में 18 जड़ी बूटियां शामिल है हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा है.
5. नीम तुलसी शोप
नीम और तुलसी में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं हमारे शरीर को और हमारी त्वचा को रोग से मुक्त करता है और हमारी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है
6. Moti लग्जरी नहाने का साबुन
मोती लॉन्ड्री साबुन में कई तरह की जड़ी बूटियां में है यह सब हमारे लिए बहुत अच्छा है अगर आपसे अब आपके शरीर का बदबू और त्वचा की समस्या जड़ से खत्म कर देगा.
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
घमौरी का साबुन से सम्बंधित अन्य जानकारी
- घमोरियां से बचने का घरेलू उपाय क्या है ? अन्धुरियां क्यों होती है ? Ghamoriya ka desi ilaj
- घमोरियां मिटाने की टेबलेट का नाम : घमोरियां से राहत पाने की 9 असरदार दवाएं, पाउडर, लक्षण और कारण
घमौरी हटाने का घरेलू उपाय | ghamori ka gharelu nuskha | ghamori ka desi ilaj
दोस्तों हम आपको यह बता दें कि घमौरी एक प्रकार का चर्म रोग होता है यह लोगों को गर्मी के मौसम में अधिक होता है या अक्सर पीठ पर हाथ पर या जांघों पर होता है अधिक गर्मी के कारण शरीर से पसीना निकलता है और शरीर की अच्छी तरह से सफाई ना होने के कारण व्यक्ति को घमौरियां होती है,
या फिर किसी किसी को गर्मी में अधिक कब्ज की परेशानी होती है तो उन लोगों में भी घर घमोरियां होती हैं वैसे तो यह रोग कुछ दिन में अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन आपको डॉक्टर के संपर्क से दवा ले लेनी चाहिए क्योंकि यह आपके शरीर में घाव बना सकता है.
1. एलोवेरा
अगर आपको गर्मियों में घमोरियां हो जाती हैं और आप घमोरिओं से परेशान हैं तो आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें ठंडा होता है और आपके शरीर को ठंडा करेगा इससे आपको घमोरियां नहीं होंगी इसके लिए आप एलोवेरा जेल में और अपने शरीर में लगाएं इसे जब आप सोने लगे तो उससे पहले लगा ले और उसके बाद सो जाएं सुबह उठ कर नहा ले.
2. खीरा
खीरा भी बहुत ठंडा होता है अगर अपने शरीर में लगाते हैं तो इससे घमोरियां नहीं होंगी इसके लिए आप एक खीरा ले और उसे छिल ले और उसके बाद इसे पतला पतला गोल आकार में काट लें इसे फ्रिज में रख दें ठंडा होने के लिए उसके बाद अब आपको जहां पर भी घमोरियां हैं वहां पर खीरे की स्लाइस को रखें.
3. बर्फ के टुकड़े
घमौरियों में अधिकतर खुजली होती है खुजली को शांत करने के लिए आप शरीर पर बर्फ के टुकड़े को रगड़े इससे आपका शरीर ठंडा हो जाएगा तो घमोरियां भी ठंडी हो जाएगी और खुजली नहीं होंगी अधिक ठंडी होने की वजह से घमौरियां मर जाएंगे और आपको आराम मिलेगा.
4. कच्चा आम
आप आपनी घमौरियों को शांत करने के लिए कच्चे आम का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आप कच्चे आम को भुन ले उसके बाद उसको पीस के इसके बाद जो भी रस निकले उस रस को निकाल कर फ्रिज में रख जब वह ठंडा हो जाए तो अपने घमौरियों वाले स्थान पर लगाएं इससे घमौरियों में आराम मिलेगा कच्चा आम की मदद से आप अपने शरीर की गर्मी को शांत कर सकते हैं.
5. बेकिंग सोडा
सोडे में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं एक कटोरी पानी में एक चम्मच सोडा ले और उसे घोल दे उससे अपने शरीर को धोएं शरीर में होने वाले संक्रमण को रोकता है और घमौरियों से छुटकारा दिलाता है.
6. मुल्तानी मिट्टी
घमौरियों के इलाज में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग लंबे समय से किया जा रहा है स्क्रीन को फ्रेश करती है मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिक्स करें फिर आपको जहां पर घमौरिया निकली है वहां पर लगाएं इसे आप 20 मिनट तक लगाने के बाद छोड़ दें इसलिए आपको लगभग 6 दिन तक करना है उसके बाद आपको फर्क दिखाई देगा जब यह कम पड़ जाए तो 1 दिन छोड़कर दूसरे दिन लगाएं.
7. नीम
अगर आप घमौरियों से परेशान हैं और आप घमौरी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप नियम का प्रयोग करें इसके लिए आपको एक लीटर पानी में उनकी नीम को उबाल लेना है अच्छे से उबल जाए तो पानी को छान लें उसके बाद पानी को ठंडा होने के लिए रख दें जब पानी ठंडा हो जाए तो इसी बहाने से आप नहाए इसे अब घमौरियां शांत हो जाएंगी.
8. नारियल तेल
अगर आप अपनी घमौरियों को शांत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नारियल तेल का उपयोग करें नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर डालकर आपको जहां घमोरियां है उसी स्थान पर लगाएं इससे घमौरियों में आपको राहत मिलेगी.
9. तुलसी
अगर आपको अक्सर गर्मियों में घमोरियां निकलती हैं और आप घमोयियों से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं तो इसके लिए आप तुलसी की लकड़ी ले और उस को पीसकर इसका पाउडर बना लें इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका लेप बना लें इसलिए को आप अपने पूरे शरीर में लगाएं या फिर आपको जहां पर घमोरियां है वहां पर लगाएं आपको घमौरियों से जल्द से जल्द राहत दिलाएगा.
घमोरिया का पाउडर | Ghamori ka powder
- Nycil powder
- Cipla Clocip
- Enchanteur perfumed talc
- Ice blast
- Made safe
- Dermi Cool
- Navratan maxx
- Nivea pure talc
- Tetmosol Fasting paudr
घमोरिया का पाउडर सम्बंधित नोट
इनमे से हम आप को घमोरिया का पाउडर के रूप में क्लासिक Nycil powder को प्रयोग करने की सलाह देते है क्योकि इसे हमने खुद इस्तेमाल किया है और इसके प्रयोग से 2 से 3 दिन में घमोरियां और स्किन इन्फेक्शन ख़त्म हो जाते है . बेहतर लाभ के लिए सोने से पहले इसका प्रयोग करे अगर इसके प्रयोग के बाद भी लाभ नहीं मिलता है तो एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य ले .
FAQ : घमौरी का साबुन
घमौरियों में कौन सा पाउडर लगाएं
घमौरी हटाने के घरेलू उपचार क्या है
घमौरी का सबसे अच्छा साबुन
निष्कर्ष
दोस्तों हमने जो भी आपको घमोरियां को हटाने का पाउडर,घमौरी का साबुन और घर के उपचार बताएं हैं या आपके लिए फायदेमंद है अगर आपको ऐसे भी फायदा नहीं मिल रहा है आप ही घमौरिया कम नहीं हो रही है तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से मिले और उनसे कुछ दवाइयां ले नहीं तो आपको गंभीर समस्या हो सकती है.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |