हम देखते हैं कि कई लोग अपना घर बिना नक्शे home map के बनवा लेते हैं उसको बनवाने में अपनी कमाई की सारी पूंजी लगा देते हैं परंतु वह घर तब भी अच्छा नहीं बनता और ना ही देखने में अच्छा दिखता है| ghar ka naksha kaise bnaye best top softwear jane !
इसके साथ साथ हमारी जमीन हमारे प्लाट जगह भी बेकार हो जाती है इसीलिए घर बनवाने से पहले सदैव आप किसी इंजीनियर को बुलवा है| फिर खुद अपने हाथ अपने घर का नक्शा बनाएं जिससे कि आपका घर कम पैसों में भी बन जाएगा और आपके प्लाट की जगह भी अच्छे से काम में आ जाएगी |
घर का नक्शा कैसे बनाएं ? How to draw a map?
पहले हमें यह तय करना चाहिए कि जिस प्लाट पर जिस जगह पर हम घर बनवाना चाहते हैं वह घर कितना लंबा कितना चौड़ा है उस जगह की लंबाई चौड़ाई कितनी है |
उसके हिसाब से हमें उस पर कितने किचन बाथरूम बैडरूम पूजा हाल बैठक हाल एवं जहां पर हमें भोजन करना है वह कमरा यह सब हमें पहले तय करना चाहिए|
1. किचन – kitchen
किचन को हमेशा वहां पर बनाना चाहिए जिस स्थान पर हम खाना खाते हैं या रूम में बैठकर हम खाना खाते हैं उसके पास ही किचन को बनवाना चाहिए, किचन का साइज लगभग 6×7 होना चाहिए
ताकि किचन में फ्रिज और गैस सिलेंडर जैसी चीजों को रखने में आसानी हो आजकल लोग मोंडल तरीके से किचन को बनवाना पसंद करते हैं इसलिए किचन के स्टोरेज का भी ध्यान रखना जरूरी होता है|! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
2. बैठक : Drawing Room
आपको हमेशा बैठक रूम को गेट के पास ही बनवाना होगा क्योंकि सदैव कोई भी अतिथि आता है तो पहले बैठक रूम में ही जाता है उसके बाद आपको बैठक रूम से एक दरवाजा किचन के लिए होना चाहिए|
उसके साथ बैठक रूम के बगल में एक बाथरूम भी होना चाहिए ताकि कोई भी अतिथि आए तो वह बैठक रूम से ही बाथरूम की ओर जा सके
और बैठक रूम में एक खिड़की भी देनी होगी|
3. सोने का कमरा : Bed Room
सोने के लिए जो कमरा होगा जिसे हम बेडरूम कहते हैं उसे अपने प्लाट के क्षेत्रफल को ध्यान में रखकर बनाना होगा कमरे को लगभग 10×10 तक का रखना होगा |
ताकि इस कमरे में हमारा बेड आराम से आ सके एवं इस कमरे में अलमारी भी बनवा नी चाहिए और खिड़की भी होनी चाहिए |
4. भोजन करने के लिए कमरा : dining room
आपको उसी में एक भोजन करने के लिए कमरा निकालना होगा जिसे हम( Dinning Area or Living Area) कहते हैं जोकि सारे कमरों के मध्य में होना चाहिए |
इस कमरे से हमें किचन के लिए बेडरूम के लिए बाथरूम के लिए और गेट के लिए जा सके ऐसा दरवाजा लगाना चाहिए|
घर का नक्शा बनाने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन से है ? What is the best software to make a home map and desine ?
आज कल आप को घर का नक्सा बनाने के लिए पेपर पेन की आवस्यकता नही है बल्की यह काम आप के लिए कम्प्यूटर सोफ्टवेअर आसानी से चुटकियो में कर सकते है , आप अपने घर का नक्शा किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेकर भी बना सकते हैं ,|
उसके साथ साथ अपनी इच्छा अनुसार भी अपने कमरों को और किचन बाथरूम बेडरूम आदि को बनवाएं | ऐसे ही कुछ सोफ्टवेअर के बारे में हम आप को बता रहे है ,
3D सॉफ्टवेयर डिजाइन – 3D software design अपने घर की डिजाइन को तैयार करना अब बहुत आसान है 3D सॉफ्टवेयर की मदद से अब आप बड़े ही मजे से किया जा सकता है 3D ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर उपलब्ध है यह मुफ्त है और वैसे भी फ्री है वैसे आप खरीद कर ला सकते हैं|
1. गूगल स्केचअप – Google SketchUp
गूगल स्केचअप यह एक 3D ऐप है यह आप को गूगल पर सर्च करके 3d हाउस के बारे में या फिर दूसरी बिल्डिंग के बारे में आपको मॉडल देगा|
2. स्वीट होम 3D – Sweet Home 3D
इस ऐप की मदद से आप अपने घर की कल्पना देख सकते हैं घर की बनाई गई डिजाइन को देख सकते हैं एवं फर्नीचर आदि चीजों को रखे हुए देख सकते हैं अपने घर का नक्शा देख सकते हैं|
3. फ्लोर प्लान 3D – Floor Plan 3D
एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसको घर की डिजाइन के लिए बनाया गया है इस सॉफ्टवेयर के जरिए आप अपने घर के एंटरिंग को इच्छा अनुसार डिजाइन कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :
- अग्नि त्राटक क्या है? अग्नि त्राटक कैसे करे ? फायदे और सावधानियाँ What & how to do fire Tratka? Benefits and precautions in hindi
- जाने पति-पत्नी के सम्बंध खुशहाल रखने के 10 रहस्य ! 10 secrets of husband and wife happiness and love life
4. आर्किटेक्चर 3D – Architecture 3D
यह सॉफ्टवेयर आपको केवल दो घरों को बनाने के लिए सेवा मुफ्त में प्रदान करता है यह सॉफ्टवेयर एक आर्किटेक्चर 3D 1.5 केवल डेमो वर्जन है |
5. होम प्लान प्रो – Home Plan Pro
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने नक्शे से दूसरे नक्शे को कंपेयर करके देख सकते हैं यह आपको साथ ही साथ आउटलाइन रूपरेखा और इंटीरियर तैयार करने की सुविधा देता है|
6. ऑटोडेस्क होम स्टाइल – Autodesk Home Style
इस ऑटोडेस्क होमस्टाइल नाम के सॉफ्टवेयर से आप अपने घर को डिजाइन कर सकते हैं और आपको यह डेकोरेट करने में भी मदद करेगा|
घर को 3D मैप डिजाइन करने का सॉफ्टवेयर में क्या है खास What is special about software
- इस सॉफ्टवेयर की सहायता से हम अपने घर का 3D मैप बना सकते हैं|
-
यह सॉफ्टवेयर आप को बिल्कुल फ्री में होगा
इस सॉफ्टवेयर को यूज करने के लिए कोई भी पैसा नहीं पड़ेगा|
- इस सॉफ्टवेयर में आपको यह सब दिखाइए देगा कि आपका फर्नीचर कहां पर है आपके द्वार का रंग कैसा है यह सब आप देख सकते हैं |
इस सॉफ्टवेयर में आपको किसी प्रोफेशनल व्यक्ति को जरूरत नहीं होगी या नहीं इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप स्वयं ही डिजाइन कर सकते हैं क्या नहीं इसमें डिजाइन करना बहुत ही आसान है|
आप जब भी अपने घर का नक्शा बनवाएं किसी इंजीनियर से ,तो आप अपनी इच्छा अनुसार अपने घर के कमरे बनवाए जितने आपको बनवाना है 2 4 5 वह सब अपनी इच्छा के अनुसार यह बनवाएं|! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
3. खिड़की व दरवाजे का चयन करें : Select Window and Door
आप अपने घर का नक्शा तैयार करने से पहले अपने घर के खिड़की व दरवाजे का भी चयन करें और फिर अपने घर के नक्शे में खिड़की व दरवाजों का चयन करें|
4. घर से निकलने वाले रास्ता (रोड) को ध्यान में रखते हुए नक्शे का चयन करें : Select the map keeping in mind the road (road) leading out of your house.
आप जब अपने घर को बनवा रहे हो या अपने घर के नक्शे को बनवा रहे हो तब आप विशेषकर या ध्यान जरूर रखें कि आपके घर की रास्ता किधर से है और आप सो जाओ अपने घर को रोड की तरफ ही बनवाएं ताकि आपको आने जाने में असुविधा ना हो|
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेअर करे, ❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे|
💕❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤💕
आप को यह पोस्ट कैसी लगी हमे फेसबुक पेज पर अवश्य बताये या फिर संपर्क करे |
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले |
यदि मन में कोई प्रश्न या जानकारी है तो संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उसका जवाब देंगे |
हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने के लिए धन्यवाद !✤ यह लेख भी पढ़े ✤


