वशीकरण करने के लिए चमेली के फूल का इस्तेमाल भी किया जाता है|आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चमेली का फूल झाड़ू या फिर एक बेल प्रजाति का होता है और इसकी दुनिया में अन्य कई प्रजातियां भी पाई जाती हैं|
हमारे भारत में काफी बड़े पैमाने पर चमेली का उत्पादन होता है| इसके साथ ही वर्तमान के समय में चमेली का फूल बिजनेस के तौर पर भी काफी बेचा जा रहा है, क्योंकि यह काफी सुगंधित फूल होता है और इसीलिए इसका इस्तेमाल दबा का निर्माण करने में तथा सेंट और इत्र cent बनाने में किया जाता है|
इसके साथ ही चमेली के फूल का इस्तेमाल तांत्रिक विधि Tantrik में भी किया जाता है| चमेली के फूलों का प्रयोग कार्य सिद्धि के लिए भी होता है| apni girl friend boy friend aur pati patni ko vsikaran kaese kare ? jane aasan upay
चमेली के 27 फूलों से वशीकरण करें Captivate with 27 flowers of jasmine
कोई भी व्यक्ति अपनी प्रेमी या प्रेमिका को अथवा पति या पत्नी को अपने बस में करना चाहता है तो वह चमेली के फूलों से अपने बस में कर सकता है| इसके लिए चमेली के 27 चमेली फूलों को लेना है|
ध्यान रहे कि फूल तोड़ने से पहले चमेली के पौधे के सामने यह प्रार्थना करनी है कि हे चमेली के पौधे मैं अपनी प्रेमिका पत्नी अथवा पति को वश में करने के लिए आप का प्रयोग करने जा रहा हूं जिसमें आप मेरी पूरी मदद करेंगे|
फूल तोड़ने के बाद फूलों को घर ले आए और घर पर एक आटे का पुतला बनाएं तथा अब जिस को भी अपने वश में करना है उसके किसी एक कपड़े अथवा बाल को भी लेना होता है इसके बाद अपने पति पत्नी या प्रेमिका के बाल या कपड़े को आटे के पुतले के अंदर रख देना है |
उसके बाद उस पुतले को किसी लकड़ी के पटरी पर रखकर उसके चारों ओर फूल सजा देना है फिर एक काले धागे को पुतले के चारों ओर पैरों और गर्दन में लपेटना है इसके बाद पुतले को कहीं किसी डिब्बे के अंदर रखकर 27 दिन बाद पुतले को जमीन में गाड़ दे|
जब आपका प्रेमी आपके बस में हो जाए तो उसके हाथ में एक काला धागा बांध लेना है इसके बाद आपका प्रेमी सदैव आपके लिए हो जाएगा|
चमेली के 7 फूलों से वशीकरण करे Captivate with 7 flowers of jasmine
चमेली का फूल एक आकर्षक सुगंधित पुष्प होता है| इसका प्रयोग हवन ,पूजन में किया जाता है| चमेली के फूल से वशीकरण कैसे करें? इसके लिए आपको 7 चमेली के फूल तोड़कर अपनी जेब में प्रतिदिन रखना पड़ता है अर्थात अपनी जेब में सात चमेली के फूल प्रतिदिन रखें तथा जिसे आप अपने बस में करना चाहते हैं उसका स्मरण भी करते रहे |
आप देखेंगे कि कुछ दिनों बाद आप जिसे बस में करना चाहते हैं वह आप की ओर आकर्षित होने लगेगा| 7 से 8 दिन के अंदर आपको यह प्रभाव दिखाई देने लगेगा|
परंतु ध्यान रहे कभी भी इसका प्रयोग करेंतो सबसे पहले चमेली के पेड़ के सामने प्रार्थना जरूर करें जिससे आपका कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा|
चमेली के 24 फूलों से करें वशीकरण Vashikaran with 24 flowers of jasmine
यदि कोई भी पत्नी या प्रेमिका अपने प्रेमी या पति से मनचाहा प्यार प्राप्त नहीं कर पा रही है तो उसको चमेली के 24 फूलों से वशीकरण करने का उपाय करना चाहिए|
इस उपाय से कोई भी पत्नी अपने पति के प्यार को बहुत ही सीधा प्राप्त कर सकते हैं| इस प्रयोग में एक स्त्री अपने पति को वश में करने के लिए रविवार के दिन चमेली के पेड़ के पास प्रार्थना करें कि हे चमेली के वृक्ष मुझे आपकी अपने पति को वश में करने के लिए जरूरत है|
इस प्रकार रविवार के दिन प्रार्थना करने के बाद चमेली के पौधे में एक नीला धागा बांध कर चले आए अगले दिन यानी कि सोमवार को पीले वस्त्र धारण करके या फिर सिर पर पीला वस्त्र रखकर चमेली के 24 फूलों को तोड़ तरघर लायेंऔर नीले रंग के कपड़े पर फूलों को रख कर धूपबत्ती सुलगाएं तथा एक दीपक जलाएं |
उसके बाद चमेली के फूलों के ऊपर चमेली के तेल को छिड़कें|उस कपडे पर भगवान शिव की प्रतिमा रखकर उन से प्रार्थना करें कि हे भगवान मेरा प्रेमी या पति मुझे वापस कर दो और भगवान के सामने भोग लगाकर उसे अपने पति या प्रेमी को खिलाएं तथा स्वयं खाएं|
आप अगर ऐसा करते हैं तो कुछ दिन बाद आपका प्रेमी या पति आपके बस में हो जाएगा|
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
चमेली के फूल और शाबर मंत्र से वशीकरण Vashikaran with jasmine flowers and Shabar mantra
किसी भी पति पत्नी और प्रेमी प्रेमिका को एक दूसरे को अपने बस में करने के लिए चमेली के फूल और साबर मंत्र की सहायता से बस में कर सकते हैं|
इसके लिए आपको तो चमेली के दो फूल लेकर उसने अपना नाम लिखें और दिए गए साबर मंत्र को 108 बार जाप क|रें चमेली के फूलों को अपने हाथ में ही रखें और मंत्र जाप करके उस पर फूंक मारे|
चमेली के फूलों को पर 108 बार मंत्र जाप करने के बाद फूलों को सुखा लें और उसे ताबीज बनाकर गले में पहन ले| इसके बाद इस ताबीज को धारण करने के बाद जब आप अपने प्रेमी प्रेमिका या पति पत्नी जिस को भी वश में कर रहे हैं, उसके सामने जाएंगे तो वह आपके बस में हो जाएगा |
ओम भैरव देव, नगर मोहू, राजा मोहू, नगर नायक मोहू , देव मोहू, श्री भैरव की शक्ति
फुरो मंत्र, ईश्वरो वांचा
चमेली के फूल और सामान्य मंत्र से वशीकरण करने का उपाय Remedy to captivate with jasmine flowers and simple mantra
गुलाब के फूलों की भांति चमेली का फूल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है| इसकी सुगंध सब को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है| इसीलिए चमेली के फूल और चमेली के तेल की सुगंध दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं|
यदि कोई भी किसी को अपनी ओर आकर्षित करके अपने बस में करना चाहता है तो चमेली के फूल से अपने बस में कर सकता है| चमेली के फूलों से वशीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको चमेली के फूल,घी, और कुमकुम व नागकेसर को आपस में मिलाकर मिश्रण तैयार करना है|
इस मिश्रण को तैयार करने के बाद प्रतिदिन सूर्योदय से पहले मूंगे की माला लेकर तीन बार जब करना होता है यह प्रक्रिया 21 दिन तक करनी होती है| जब जप पूरा हो जाते हैं तो वशीकरण मंत्र को 21 बार जाप करना पड़ता है| मंत्र नीचे दिया जा रहा है
जाप करने से पहले बनाए गए मिश्रण का टीका लगाकर लगा ले| मंत्र सिद्ध होने के बाद प्रतिदिन बनाए गए लेप का टीका लगाना होता है, जिससे आपको जो भी देखेगा वह आप की ओर आकर्षित हो जाएगा और आपके बस में हो जाएगा|
ॐ नमो भास्कराय त्रिलोकम्मने अमुक महीपति में वशं कुरु कुरु स्वाहा
चमेली के फूलऔर गूंजा कि जड़ से वशीकरण करें Captivate with the root of jasmine flower and gunja
किसी को वशीकरण करना इतना आसान नहीं होता है फिर भी लोग कई तरीकों से एक दूसरे को वशीकरण के माध्यम से अपने बस में कर लेते हैं|
इसमें भी कई उपाय बताए जाते हैं यदि आपको भी किसी को अपने बस में करना है तो इसके लिए चमेली के फूल के रस को सफेद गुंजा (घुंघुची) की जड़ को बारीक पीस लें और उसमें चमेली के रस को मिलालें |
इसके बाद इस मिश्रण को माथे पर तिलक के रूप में लगाएं| जब यह तिलक लगाकर आप किसी के सामने जाएंगे तो वह आप की ओर आकर्षित होकर आपके बस में हो जाएगा |
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |