अच्छी और कड़क चाय हर किसी को पसंद होती है। लेकिन रोजाना चाय पीने वाले लोग चाय के दूसरे फायदे और इस्तेमाल से शायद अनजान होते हैं । चाय tea आपको ताजगी देने के साथ और भी कुछ दे सकती है | chay peene ke kya fayde aur chay pene ke kya nuksan hai khali pet chay pene se kya hota hai ?
किन्तु यह आज भी एक सोचने की बात है की आखिर यह चाय हमारे लिए फायदेमंद है या फिर नुक्सान दायक , हम में से कुछ लोग चाय पीने के नुक्सान तो जानते है किन्तु चाय के कई फायदे भी है यह बहुत कम लोग ही जानते है |
आज के इस लेख में हम आप को चाय के बारे में सारी जानकारी देंगे साथ में यह भी बतायेंगे की इसके कई ऐसे बाह्य उपयोग भी है जो की बहुत ही फायदेमंद है और सायद यह अभी तक आप को पता ही न रहे हो ! तो चलिए पहले यही से सुरु करते है और आप को बताते है की चाय के अन्य प्रयोग कौन से है |
चाय के बाहरी उपयोग और फायदे क्या है ? – External use of tea
चाय के बाहरी उपयोग और फायदे निम्न प्रकार के है| जिसका बारे में मैं आपको नीचे बताऊंगा, जो इस प्रकार है :
1- चाय बालों को रखें चमकदार बनाती है : Keep hair shiny
अगर अब बालों में अच्छी साइन चाहते हैं तो ग्रीन टी का इस्तेमाल करें हालांकि यह उसी पेड़ से बनती है जिससे काली चाय आती है लेकिन इसे बनाने का तरीका अलग होता है |
ऐसे करें इस्तेमाल- Here’s how to use
ग्रीन टी के 3-4 बैग एक जग गुनगुने पानी में डालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने पर टी बैग को निकाले और उस पानी से बालों को धोएं 10 मिनट बाद बालों को कंडीशनर लगाएं बालों की चमक देखते बनेगी |
2- चाय आंखों को सुंदर बनाए : Make the eyes beautiful
अगर आपकी आंखें थोड़ा सूजी हुई है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । इसके लिए दो टीबैग आपकी समस्या हल कर सकते हैं। स्ट्रेस एलर्जी ज्यादा शराब पीने या हार्मोनल चेंज की वजह से आंखों में सूजन हो सकती है।
लेकिन चाय में मौजूद कैफीन सूजी हुई खून की नसों को स्किन में दबा देगी और आपकी आंखें पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
3- चाय सनबर्न से बचाए- Protect from sunburn
जब आपकी त्वचा अधिक वक्त तक धूप में रहती है तो आप इसे धूप से बचा नहीं सकते तो चेहरे पर क्षण भर में सन बर्न मार्क आना लाजमी है |
ऐसे में ठंडे पानी में एक टीबैग ले और जिस जगह पर स्किन प्रभावित हुई है वहां 10 मिनट रखें तुरंत असर दिखेगा।
4- चाय से इंजेक्शन का दर्द होगा दूर – The pain of injection will go away
अगर आपकी स्किन थोड़ा हार्ड है तो इंजेक्शन लगाने से पहले उस जगह पर ठंडा टी बैग रखें कुछ देर रखने से स्किन काफी मुलायम हो जाएगी और इंजेक्शन के असर का बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा।
5- चाय पैरों को बनाए सुंदर – Make legs beautiful
अगर दिन भर काम करने के बाद आपके पैरों से थोड़ी गंध आने लगती है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। महंगे स्प्रे में पैसा लुटाने के बजाय आप घर में ही इस समस्या से निपट सकते हैं | ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
गुनगुने पानी में टी बैग डालिए और ठंडा होने पर पैरों को उससे धोऐ इससे पसीने की बदबू तो जाएगी ही आपके पैर कोमल भी हो जाएंगे।
6- मुहांसों की छुट्टी करती है चाय – Acne Leave
चेहरे पर दाग धब्बे और मुहांसों से परेशान लोगों के लिए टीबैग एक अच्छा विकल्प हो सकती है यह स्किन में मौजूद बेंजोयल पराक्साइड को रोकती है जिससे चेहरे पर स्पाट नहीं बनते।
चाय पीने के क्या नुकसान है ? Disadvantages of drinking tea
सुबह-सुबह एक प्याली चाय पीना लगभग सभी के रूटीन में शामिल होता है। दिन की शुरुआत अगर चाय से की जाए तो एक अलग ही ताजगी रहती है।
पूरा दिन अच्छा गुजरता है। लेकिन कहा जाता है कि किसी भी चीज की अति खराब होती है। इसी क्रम में चाय भी है। अगर आप चाय का अत्यधिक सेवन करेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
1- घबराहट और बेचैनी बढ़ जाती है – Increases nervousness and restlessness
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
ज्यादा चाय पीना घबराहट और बेचैनी बढ़ाता है क्योंकि चाय में कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए अधिक मात्रा में चाय का सेवन न करें।
2- जरूरत से ज्यादा चाय पीने से इनडाइजेशन हो सकता है। खाली पेट ज्यादा चाय लेने से पेट की दिक्कत बढ़ती है। और गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है।
3- स्टडी के अनुसार ज्यादा चाय पीने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं ।.हद से ज्यादा चाय पीना इंसान को इसका आदी बना देता है जिससे इसके ना मिलने पर थोड़ा थकान महसूस होती है। कई बार चिड़चिड़ापन सा भी हो जाता है।
4- ज्यादा गर्म चाय पीने से पेट को जोड़ने वाली नाडियों पर असर पड़ सकता है। जिससे कैंसर भी हो सकता है ।
5- ज्यादा चाय पीने से यूरिन भी बार बार आता है और इससे बॉडी से कई जरूरी मिनरल्स बाहर निकल जाते हैं।
6- डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम ज्यादा मात्रा में चाय पीने से डिहाईड्रेशन हो सकता है।
7- बहुत अधिक चाय का मतलब है आपके शरीर द्वारा प्रोस्टेट कैंसर का खतरा चाय पीने का एक गंभीर साइड इफेक्ट है यह साबित हो गया है कि जो लोग एक दिन में 6-7 कप से अधिक चाय पीते हैं । उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक हो जाता है।
8- गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है – Increases the chance of miscarriage
चाय में कैफीन की मात्रा होती है जो गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास को नुकसान पहुंचा सकती है । चाय के अधिक सेवन से गर्भपात का खतरा रहता है इसलिए माताओं को गर्भावस्था के पहले 3 महीनों के दौरान कम से कम चाय या काफी से पूरी तरह से बचना चाहिए ।
9- फ्लोराइड का स्तर का बढ़ना – Increase in fluoride levels
चाय के ज्यादा सेवन से चाय में मौजूद फ्लोराइड के कारण हड्डियों में गंभीर बीमारी हो सकती है । जिससे आप की हड्डी कमजोर हो सकती है ।
यह भी पढ़े :
- मोटापन, अपने शरीर का वजन कैसे कम करे? किन वजहों से बढ़ता है मोटापा ? How to lose weight in hindi?
- अकेलापन कैसे दूर करे ? आसान तरीके जाने ! प्यार में धोखा, नौकरी या पढाई के लिए घर से बाहर ! How to overcome loneliness in hindi?
10- हृदय संबंधी समस्याओ का बढ़ाना – Increase of heart problems
हृदय संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों को अधिक चाय पीने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम के प्रॉपर फंक्शन के लिए फिट नहीं है इसलिए यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या पैदा कर सकता है ।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
11- सिर दर्द की समस्या – Headache problem
आप इस उम्मीद के साथ एक कप चाय पीते होंगे कि आप उससे सिरदर्द से जरूर राहत देगा। दुर्भाग्य से यह सिरदर्द का कारण हो सकती है।
12- कम मीठी अधिक चाय पीने से क्या होता है ? What happens by drinking less sweet tea?
कम मीठी अधिक चाय पीना डिहाइड्रेशन प्रभाव पैदा करता है जिससे कब्ज हो सकती है।
खाली पेट चाय पीने के नुकसान क्या है ? Disadvantages of drinking empty stomach tea
1- सुबह उठकर खाली पेट चाय पीने से बाइल जूस की प्रक्रिया अनियमित हो जाती है जिसके चलते आपको अपच हो सकती है ।
2- आमतौर पर ब्लैक टी को सेहतमंद माना जाता है लेकिन बहुत अधिक ब्लैक टी पीना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है इससे पेट फूल जाता है और भूख नहीं लगती।
3- अल्सर का खतरा बढ़ा जाता है |
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें स्ट्रांग्ली पीना अच्छा लगता है तो संभल जाइए ज्यादा स्ट्रांग चाय पीने वालों को अल्सर होने का खतरा रहता है इससे पेट की अंदरूनी सतह में जख्म हो जाने की आशंका रहती है|
4- जो लोग एक ही बार ज्यादा चाय बना लेते हैं। और उसे बार-बार गर्म करके पीते हैं। बार-बार गर्म करके पीने से चाय खतरनाक हो जाती है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |