जल्दी वजन कम करने के उपाय और 16 आसन टिप्स निश्चित होगा वजन कम | jaldi se vajan kam karne ke upay


jaldi se vajan kam karne ke upay  : वजन कम आज लोगों का वजन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें होती है, बढ़ते वजन को कम करने के लिए बहुत से लोग कई तरीकों को अपनाते रहते हैं. परंतु उनका वजन कम नहीं होता है. बल्कि मोटापा और बढ़ता जाता है देखा जाए, तो मोटापा आज की पर्सनालिटी पर भी असर डालता है.

कई बीमारियों का कारण बन जाता है. तेजी से वजन कम करने के उपाय ढूंढने वाले लोग परेशान रहते हैं. कई लोग अपने भोजन को कम कर देते हैं, कुछ लोग एक्सरसाइज करते रहते हैं. परंतु रिजल्ट उनका जीरो निकलता है। क्या आपका वजन कम करने के लिए डाइट प्लान अपना रहे या मोटापा कम करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं या तरीकों को जानना चाहते हैं, तो हम तेजी से वजन कम करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.

तेजी से वजन कम करने का तरीका, वजन घटाने के लिए क्या करना पड़ेगा, वजन घटाने का तरीका बताइए, jaldi vajan kam karne ke liye kya karna chahie

जिनको आजमा कर आप निश्चित रूप से अपने वजन को कम कर सकेंगे और एक चमत्कारी असर दिखाई देगा। वैसे तुम मोटापा कम करने के लिए कोई उचित साधन नहीं है या कोई खास नुस्खा नहीं मिलता है, केवल आप सही आहार और व्यायाम से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

मोटापा या वजन कम घटाने के लिए आप आहार के नियमों का पालन करें. जिससे आपका वजन कम हो जाएगा। तेजी से मोटापा घटाने के लिए कुछ डाइट प्लान इस प्रकार

जल्दी वजन कम करने के उपाय | jaldi se vajan kam karne ke upay

1. कम प्रोटीन वाले आहार का सेवन करें 

बढ़ते हुए मोटापे को कम करने के लिए तली हुई चीजों के बजाय ग्रिल्ड चीजों को खाना ज्यादा बेहतर हो जाएगा अर्थात प्रोटीन वाले आहार को अपने भोजन में कम करें. क्योंकि तैलीय चीजें फैट ज्यादा बनाती है और शरीर में फैट को जन्म देते हैं. जिसकी वजह से मोटापा बढ़ता है।

2. अल्कोहल और मिठाई का सेवन कम करें 

sharab drinks daru madira


तेजी से मोटापा को कम करने के लिए अपने दिन के भोजन में बदलाव लाना होता है. खास तौर पर डाइट प्लान में बदलाव की विशेष जरूरत है. जैसे यदि आप ज्यादा शुगर खाते हैं, तो आपको मीठे से बचना चाहिए, अधिक कैलोरी वाले भोजन से परहेज करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपका मोटापा तेजी से कम हो जाएगा.

3. बादाम का प्रयोग करें

तेजी से मोटापा को कम करने के लिए अपने भोजन के साथ बादाम का प्रयोग करें. क्योंकि बादाम में प्रोटीन आवश्यकतानुसार होता है. बादाम शाम के समय खाने से पूरी रात पाचन क्रिया को सही कर देता है. क्योंकि बादाम में फाइबर अधिक पाया जाता है.

almonds-osir.in badam

जिसकी वजह से आपको भूख भी कम लगेगी और चर्बी भी कम हो जाएगी या फिर उच्च फाइबर युक्त अनाज का सेवन करें. जिससे आपके शरीर की वसा कम हो जाएगी और मोटापा नहीं तो होगा।

4. पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें 

भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों का डाइट प्लान के रूप में शामिल करें उन्हें कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है लेकिन फाइबर भरपूर होता इन सब्जियों को अधिक से अधिक खाने से कैलोरी भी कम होती है जिससे मोटापा बहुत जल्दी कम हो जाएगा।

salad green sabji

हरी सब्जियों के रूप में पत्ता गोभी का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन फाइबर की मात्रा से भरपूर आयरन भी होता है इसके सेवन से आपके भोजन में शरीर के लिए आयरन की कमी दूर हो जाएगी।

5. किसमिस का प्रयोग करें

अन्य पौष्टिक न्यू की तरह अपने भोजन में डाइट प्लांट के रूप में किसमिस को खाएं क्योंकि किसमिस में आयरन बहुत अधिक होता है इसका प्रयोग दही सलाद या दाल में डालकर खाने से बेहतर परिणाम मिलता है।

6. आलू बुखारा का सेवन करें 

आलू बुखारा का जूस शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती साथ ही इसमें विटामिन सी भी बहुत होती है जो आयरन को अवशोषित करने में मदद करती है एक गिलास आलूबुखारा का जूस प्रतिदिन सेवन करने से वजन कम हो जाता है।

7. फल एवं साबुत अनाज का प्रयोग

amrood fal falo ka dher

तेजी से वजन कम करने के लिए फल और साबुत अनाज का सेवन अधिक करना चाहिए. क्योंकि इसमें फाइबर होता है जो आपको भूख को कम करता है तथा शरीर को सही रखता है और मोटापा भी नहीं बढ़ता।

8. सुबह नाश्ता अवश्य करें 

breakfast bread

तेजी से वजन कम करने के लिए सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी है, सुबह उठने के बाद 2 घंटे के अंदर भरपेट नाश्ता करना जरूरी होता है, जो आपके वजन को कम करने के लिए अच्छा तरीका है, जो लोग नाश्ता छोड़ देते हैं. उनकी यह सोच गलत है कि वजन कम हो जाएगा।

9. भूखे ना रहे

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

अक्सर लोग कई घंटों तक भूख लगने के बाद भी भोजन नहीं करते, जो उनके लिए कमजोरी का कारण बन सकता है. इसलिए इसलिए जब भी आपको भूख लगे, तो भोजन अवश्य करें क्योंकि मोटापे वाले लोगों को भूख कम लगती है. जिससे और मोटापा बढ़ता है.

यह समय पर भोजन नहीं करते हैं तो शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ मोटापा भी कम नहीं होता इसलिए भूख लगने पर भोजन अवश्य करें।

10. पानी का अधिक सेवन करें

Drink More Water

तेजी से मोटापा घटाने के लिए और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पानी बहुत मददगार होता है. यह शरीर को बर्न करने वाली ऊर्जा और कैलोरी की मात्रा को बढ़ा देता है तथा ज्यादा खाने वाली औरतों को भी कम कर देता है, पानी मोटापा कम करने का एक बेहतर साधन है।

11. अधिक खाने से बचें

take care of food

तेजी से मोटापा कम करने के लिए हर वक्त बेवजह कुछ ना कुछ खाने वाली आदत को छोड़ देना या फिर अत्यधिक भोजन ना करें, भोजन उतना करना चाहिए, जितने में आपकी भूख मिट जाए. यदि आप ऐसा करते हैं, तो निश्चित रूप से आपका मोटापा जल्दी घट जाएगा।

12. नींबू पानी पीयें 

तेजी से वजन कम करने के लिए रोजाना एक गिलास हल्के गुनगुने पानी के साथ नींबू मिलाकर पीने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है।

13. शहद का प्रयोग करें 

honey

मोटापा को कम करने के लिए पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर के अंदर जमा हुई वसा धीरे धीरे कम हो जाते है. एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा सा शहद मिलाकर रोज सुबह पीने से आपको मोटापा तेजी से कम हो जाएगा।

14. ग्रीन टी का प्रयोग करें 

green tea

अपने मोटापे को जल्दी से घटाने के लिए ग्रीन टी रोज चाय की तरह पी सकते हैं. अक्सर लोग दूध वाली चाय ज्यादा पीते हैं. जबकि उसकी जगह पर यदि हम प्रतिदिन ग्रीन टी का सेवन करें, तो हमारा मोटापा भी कम हो जाएगा और हमारे शारीरिक क्रियाकलापों में भी फर्क आ जाएगा, रात में सोने से पहले कम से कम आधा घंटा पहले ग्रीन टी का प्रयोग करने से मोटापा कम हो जाएगा।

15. अजवाइन का सेवन करें

पेट की चर्बी घटाने और तेजी से वजन कम करने के लिए अजवाइन को खाने से पाचन क्रिया सही हो जाएगी और मोटापा भी कम हो जाएगा। अजवाइन को कम से कम 50 ग्राम मात्रा में लेकर एक गिलास पानी में भिगोकर रखें, रात भर इसे रखने के बाद सुबह छान लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर खाली पेट पीने से आपका सेहत पर फर्क पड़ जाएगा।

16. योगा का प्रयोग करें 

अच्छी सेहत पाने के लिए हमें योग और प्राणायाम को अपनाना चाहिए शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए योग और प्राणायाम संजीवनी की तरह हैं। शरीर में मोटापा को दूर करने के लिए कपालभाति और अनुलोम विलोम प्राणायाम बहुत ही अच्छा उपाय है.

yoga

osir news

जिससे मोटापा कम हो जाएगा। योग और प्राणायाम सुबह सूर्योदय के समय कम से कम आधा से एक घंटा करना चाहिए. प्रत्येक आसन या योग का समय कम से कम 10 से 15 मिनट का होना चाहिए।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X