टाइफाइड में नहाना Typhoid me nahana : हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं क्योंकि टाइफाइड के समय मरीज को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में अगर टाइफाइड के समय मरीज के स्वास्थ्य के प्रति सावधानी नहीं बरती गई तो मरीज की हालत और भी बिगड़ सकती है जिसकी वजह से उसकी जान भी जा सकती है.
ऐसे में डॉ अलका यादव का कहना है टाइफाइड बुखार दूषित पानी से नहाने दूषित पानी पीने और इससे बने भोजन को करने से होता है इसीलिए हमें यह जानकारी होनी चाहिए कि टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं ऐसे में अगर आप टाइफाइड की चपेट में है तो आइए जान लेते हैं कि टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं.
टाइफाइड में नहाना चाहिए या नही ? | Typhoid me nahana chahiye ya nahi
अगर बात की जाए कि टाइफाइड बुखार में नहाना चाहिए या नहीं तो इसके लिए आप टाइफाइड बुखार में सामान्य ताप के पानी से नहा सकते हैं इससे आप को कोई खास नुकसान नहीं होगा .
टाइफाइड में गर्म पानी से क्यों नहाना चाहिए ?
डॉ अलका का कहना है कि टाइफाइड बुखार दूषित पानी पीने और दूषित पानी से बनने वाले भोजन को करने से होता है ऐसे में अगर आप उसी पानी से नहाएंगे तो आपकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है ऐसे में आपको नहाने के लिए पानी को गर्म करना आवश्यक बताया गया है.
क्योंकि पानी को गर्म करने से वह कीटाणु रहित हो जाता है जिसकी वजह से वह पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है इसीलिए टाइफाइड बुखार में गर्म पानी से नहाना बेहतर माना गया है. गर्म पानी से नहाने के साथ-साथ आपको टाइफाइड के समय गर्म पानी का सेवन पीने में भी करना चाहिए.
क्योंकि टाइफाइड में गर्म पानी पीने से शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं इसीलिए आपको सुबह खाली पेट गर्म पानी और शाम को खाना खाने के बाद गर्म पानी का सेवन करना चाहिए इससे पाचन संबंधी समस्या भी ठीक हो जाती है
टाइफाइड बुखार में नहाने का तरीका | Typhoid bukhar me nahane ka tarika
1. ठंडे पानी से नहाने का तरीका
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है और आपके शरीर पर बहुत ज्यादा पसीना है जिसकी वजह से आप नहाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आप एक सूती कपड़ा लेकर उसे ठंडे पानी में भिगो लें उसके बाद उस पानी को निचोड़ कर उस कपड़े से अपने पूरे शरीर को अच्छे से पोछ ले. ऐसा करने से आपके शरीर से पसीना भी खत्म हो जाएगा और आपको राहत भी मिलेगी.
2. गर्म पानी से नहाने का तरीका
इसके अलावा अगर आप सर से नहाना चाहा रहे हैं तो इसके लिए आप नहाने के पानी को हल्का सा गुनगुना कर ले. उसके बाद उस गर्म पानी में आंधी बाल्टी ठंडा पानी मिक्स कर लें और फिर उस पानी से सिर पर से स्नान कर ले. उसके तुरंत बाद किसी सूती वस्त्र से अपने पूरे शरीर के पानी को पोछ कर साफ-सुथरे कपड़े पहन ले और चुपचाप बेड पर लेट जाएं क्योंकि नहाने के बाद ठंडी हवा लगने पर आप की हालत गंभीर हो सकती है.
टाइफाइड बुखार में कब नहाना चाहिए ? | Typhoid bukhar me kab nahana chahiye ?
अगर आपको 102 डिग्री बुखार है तो आप टाइफाइड में नहाने की गलती बिल्कुल भी ना करें. टाइफाइड बुखार में आप तब नहाए जब आपका बुखार हल्का हल्का ठीक होने लगे मतलब कि जब आप अपने आप से चलने लगे और आपको हल्की-फुल्की भूख लगने लगे आपको चलने फिरने में किसी भी प्रकार के चक्कर न आएं तब आप ऐसे समय में पानी को हल्का सा गुनगुना करके सिर से स्नान कर सकते हैं.
इससे आपका शरीर हल्का रहेगा और आपको अच्छा फील होगा जिसकी वजह से आप जल्दी ठीक हो सकते हैं इसी के विपरीत अगर आपको बुखार ज्यादा तो आप नहाने की गलती ना करें.
गर्म पानी से नहाने के फायदे | Garm pani se nahane ke fayde
चाहे टाइफाइड बुखार हो या फिर किसी भी प्रकार का बुखार हो ऐसे समय डॉक्टर के द्वारा गर्म पानी से नहाना बताया जाता है इसीलिए आइए जानते हैं कि बुखार के समय गर्म पानी से नहाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं ? बुखार के समय गर्म पानी से नहाने से निम्न प्रकार के फायदे होते हैं जैसे :
- पानी को गर्म कर लेने से वह पूरी तरह से कीटाणु रहित हो जाता है. जिसकी वजह से पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है. इसीलिए बुखार के समय हल्के गुनगुने पानी में आधा ठंडा पानी मिक्स करके स्नान करना फायदेमंद साबित होता है.
- हल्के गुनगुने पानी से नहाने से ठंड लगने का अनुभव नहीं होता है.
- बुखार के समय हल्के गुनगुने पानी से नहाने से मन हल्का हो जाता है. जिसकी वजह से कई बार तबीयत में सुधार देखा जाता है.
- अगर ठंडी के मौसम में आपको टाइफाइड बुखार है ऐसे में आप हल्के गुनगुने पानी से स्नान करते हैं तो इससे आपके शरीर में रक्त संचार बेहतर रहता है.
- अक्सर बुखार के समय लोगों को सर्दी खांसी जुकाम इन सब की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- ऐसे में अगर आप हल्के गुनगुने पानी से स्नान करते हैं तो यह समस्या नहीं होगी अगर आपको यह समस्या पहले से ही है तो गर्म पानी के नहाने से और ज्यादा नहीं बढ़ेगी.
- टाइफाइड के समय शरीर में बहुत ज्यादा दर्द होता है ऐसे में बुखार का तापमान कम होने पर हल्के गुनगुने पानी से नहाने से शरीर का दर्द कम होता है.
FAQ : टाइफाइड में नहाना
FAQ title
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप सभी लोगों ने टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं के विषय में जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को टाइफाइड के समय नहाना चाहिए या नहीं इसके विषय में बताया है जिसके माध्यम से आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |