तुरंत पैसा कमाने के 4 आसान तरीके : तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें? | तुरंत पैसा कमाने का तरीका : how to earn instant money


Rate this post

तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें? | Turant paisa kamaye : आज के वक्त ने सभी व्यक्तियों को धन की विशेष आवश्यकता है क्योंकि धन के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है ऐसा कहा जाता है कि धन यदि भगवान नहीं है तो भगवान से कम नहीं है क्योंकि समस्त जरूरतें धन से ही पूर्ण होती है ऐसे में तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?

turant paise pane ke liye kya kare

लोग पैसा कमाने के लिए देश विदेश चले जाते हैं तो कुछ लोग अपने गांव या अपने शहर में ही रह कर पैसे कमाने का प्रयास करते रहते हैं बहुत से लोग नौकरी करते हैं तो बहुत से लोग कोई व्यवसाय करके पैसे कमा रहे हैं क्योंकि पैसा जीवन का अभिन्न अंग है हमारी सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति पैसा कर देता है।

फिलहाल आज के समय में पैसा व्यक्ति की मान सम्मान होता है यह युग आर्थिक युग है इस युग में जिसके पास जितना अधिक पैसा है समाज में उसका उतना ही महत्व मिलता है उस व्यक्ति को पैसे के कारण लोग अधिक महत्व देते हैं रोटी कपड़ा और मकान की पूर्ति पैसा ही करता है इसीलिए पैसा कमाने की होड़ लगी रहती है.

हर व्यक्ति अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता  हैं और अधिक से अधिक कमा कर शानो शौकत से जीना चाहता है जिसके लिए वह जी तोड़ मेहनत करता है। यह पैसा भी बड़ी अजीब चीज है जो अपने चारों ओर दुनिया को नचाती रहती हैं परंतु यहां सवाल उठता है कि व्यक्ति को तुरंत पैसा कैसे मिले कभी-कभी किसी विषम परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर लोगों को पैसा नहीं मिल पाता है.

जिन लोगों के पास पैसा नहीं है उन्हें बहुत सारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है पैसा आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है परंतु जिन लोगों के पास पैसा नहीं है और किसी भी आर्थिक समस्या से अगर सामना हो रहा है तो उनके लिए बड़ी समस्या बन जाती है लोग सोचते हैं कि मुझे तत्काल पैसा मिल जाए तो यह काम मेरा हो जाएगा।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

money होम loan bank

अब यदि आपको किसी समस्या में घिरे होने पर तत्काल पैसा मिल जाए तो इसके लिए केवल आपको किसी ना किसी से कर्ज लेना पड़ेगा इसके लिए चाहे आप बैंक से कर्जा ले या फिर अपने रिश्तेदार मित्रों अथवा सगे संबंधियों से ले सकते हैं परंतु जब तत्काल पैसे की जरूरत होती है तब हमें मिल नहीं पाता है .


ऐसे में आत्म ग्लानि होती है और विश्वास टूट जाता है मन मसोसकर रह जाता है व्यक्ति हतोत्साहित हो जाता है और वह अपने जीवन को कोसने लगता है परंतु मैं आपको बता दूं दुनिया में कोई ऐसा साधन नहीं है जिससे आपको तत्काल पैसा मिल जाएगा.

यह बात अलग है कि किसी समस्या से घिरे होने पर लोग आपकी सहायता करने के लिए तत्काल पैसा दे देते हैं अथवा विषम परिस्थितियों में हम आसपास के लोगों से तुरंत पैसा पाने के लिए कर्ज ले लेते हैं इसके लिए आपको हमेशा उनके एहसानों के तले दबना पड़ जाता है।

तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें? | तुरंत पैसा कमाने का तरीका | how to earn instant money

अब हम आपको बता दें यदि जीवन में तत्काल पैसे की आवश्यकता है तो उसके लिए सबसे पहले अपने जीवन में कुछ न कुछ ऐसे प्रयास करें जिससे पैसा आए और उसकी बचत करें जैसे आप नौकरी कर रहे हैं तो उस से प्राप्त धन का कुछ ना कुछ हिस्सा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जमा करके रखें जिससे किसी भी तरह की समस्या होने पर आपको किसी के सामने मांगना ना पड़े।

आइए हम इस लेख के माध्यम से पैसा कमाने के कुछ नए तरीके और उपाय बता रहे हैं जिनके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा कर अपनी इच्छाएं पूर्ण कर सकते हैं।

1. नौकरी करके पैसा कमाए

यदि आपको कभी भी जीवन में पैसे की आवश्यकता पड़ती है या तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें ? तो आप उस आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए पहले से ही कहीं ना कहीं नौकरी की व्यवस्था कर ले यदि आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलती है तो आप किसी प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ध्यान रहे कि नौकरियों में सबसे पहले शिक्षा का स्तर जरूर जाना जाता है.

cyber Lawyer job vakil

इसके लिए आप अपने को सबसे पहले शिक्षित करें उसके बाद आप नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं कमाए गए पैसे को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं कुछ ना कुछ जमा करते रहें जिससे विषम परिस्थितियों में आपकी समस्या हल हो सके।

2. मजदूरी करके पैसे कमायें 

आज की दुनिया में बहुत से ऐसे धनाढ्य लोग हैं जो कई प्रकार के बिजनेस कंपनियां अथवा रेस्टोरेंट होटल जैसी संस्थाओं के मालिक हैं तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें के लिए इन लोगों के यहां आप प्रतिदिन मजदूरी करके पैसा कमा सकते हैं मजदूरी में केवल इतना अंतर होता है कि व्यक्ति को प्रतिदिन की आवश्यकताएं पूर्ण हो जाती है परंतु एक अच्छा नहीं प्राप्त हो पाता है।

labour car child majdur

इसलिए मजदूरी में आपको प्रतिदिन बहुत कम पैसा मिलने से आपकी इच्छाएं ना पूर्ण हो तो आप किसी अच्छे ठेकेदार के यहां या बिजनेसमैन के यहां नौकरी कर सकते हैं जिससे एक अच्छी इनकम प्राप्त की जा सकती है।

3. स्वयं का व्यापार करके पैसे कमाए

stationery ki shop kaise khole stationery saman ki list stationery items list in hindi stationery shop name in hindi stationery shop how to open stationery business ideas budget to open a stationery shop in india stationery items in hindi stationery shop in hindi

किसी की मजदूरी और नौकरी करने से बेहतर है कि आप स्वयं एक छोटा-मोटा व्यापार कर ले यदि आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो छोटे पैसे से छोटा बिजनेस करके आप छोटा पैसा कमा कर बड़ा पैसा कमा सकते हैं जैसे आपके पास ₹1000 है और आपको और अधिक पैसा चाहिए तो एक छोटी सी गुमटी खोलकर उसमें रोजमर्रा की सामान्य बेचकर आप छोटा मोटा पैसा कमा सकते हैं।

4. ऑनलाइन पैसा कमाए

अब आइए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जो आपको बहुत अच्छा पैसा कमाने में मदद करेंगे यदि आप मजदूर वर्ग से है तो आप उपरोक्त बताए गए उपायों से ही पैसा कमा सकते हैं परंतु शिक्षित हैं और आपको अच्छा ज्ञान है तो आपको पैसा कमाने के लिए कई सारे पैमाने बेहतर साबित होते है।

यदि आप अच्छे से पढ़े लिखे और ज्ञानी हैं तो आज के समय में इंटरनेट की दुनिया से भी पैसा कमाया जा सकता है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने की एक नई व्यवस्था है जिसके माध्यम से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं अब ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए किस प्रकार से कार्य किया जाए इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं।

social

ऑनलाइन पैसा कमाना में केवल कंप्यूटर का ज्ञान की आवश्यकता है क्योंकि जिसके पास कंप्यूटर का ज्ञान है और पढ़ा लिखा है तो वह व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमा सकता है अथवा किसी व्यक्ति के पास किसी प्रकार की कला है तो वह व्यक्ति भी ऑनलाइन पैसा कमा सकता है।

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

ऑनलाइन के अंतर्गत सर्वे स्वयं की वेबसाइट बनाकर यूट्यूब चैनल के द्वारा ब्लॉग वर्चुअल असिस्टेंट आर्टिकल लिखकर वीडियो एडिटिंग इंस्टाग्राम तथा छोटे-छोटे वीडियो बनाकर यूट्यूब जा अन्य एप्लीकेशन पर अपलोड करके इसके अलावा आए तो बनाकर जैसे माध्यमों से पैसा कमाया जा सकता है।

घर में पैसा नहीं टिकता तो क्या करें ? | What to do if there is no money in the house

यदि आप पैसा कमाने की कई तरीकों को अपनाकर पैसा बहुत कमा रहे हैं फिर भी घर में पैसा नहीं टिकता है और पैसे की कमी बनी रहती है जिसके कारण बहुत सारी समस्याएं आपके जीवन में उत्पन्न और रहती हैं . ऐसे में पैसा यदि नहीं टिकता है तो कौन सा उपाय करें इसके लिए हमारी इस लेख के माध्यम से कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप घर में लक्ष्मी एकत्र कर सकते हैं और घर में धन टिक जाता है।

वैसे पैसे को रोकने का सबसे बढ़िया और सुरछित तरीका है की उसे निवेश कर दिया जाये हलाकि यदि उसके बाद भी आप के पास धन नही रुकता है तो, घर में पैसा टिकने के बहुत सारे ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं जिनको अपनाकर अच्छा धन बचाया जा सकता है घर में लक्ष्मी का निवास हो जाता है और हर प्रकार के समस्या का समाधान भी हो जाता है .

आइए हम जानते हैं घर में लक्ष्मी ठहरने के कौन-कौन से उपाय हैं लाख मेहनत करने के बाद भी अब आप सफल नहीं है तो यह उपाय निश्चित रूप से अपना कर आप धनवान बन सकते हैं।

1. पीपल पर जल चढाने से पैसा बचाएं 

peepal

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ पर हर महीने की पूर्णिमा के दिन जल चढ़ाकर लक्ष्मी की एक माला मंत्र के साथ जाप करें धीरे-धीरे घर में धन रुकना प्रारंभ हो जाएगा और सुख-शांति बनी रहेगी तथा सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

2. तुलसी के पत्ते और केसर से पैसा रोकें 

tulsi ka ped gamla mandir bag hariyali

यदि घर में किसी भी प्रकार से धन समस्या बनी रहती हैं लाख कमाने के बावजूद भी धन में कमी रहती है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार पांच तुलसी के पत्तों के साथ दो केसर के दाने लेकर जिस बर्तन में आटे को रखा जाता है उसमें डाल दें और उसे शनिवार के दिन आटे को पिता कर चना के साथ खाएं जिससे आपकी धन की समस्या समाप्त हो जाती है।

3. पंडा से रुपए लाकर पैसा बचाएं 

किसी पंडा से शुक्ल पक्ष की तिथि के दिन रुपया लेकर उस पर लाल कपड़ा बांधकर राधा कृष्ण की मूर्ति के पीछे छुपा कर रख दें और भगवान से अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए प्रार्थना करें ऐसा आप लगातार 41 दिन करते हैं तो आपके द्वारा कमाया गया धन घर में रुकने लगेगा.

4. चावल के दानों से पैसा बचाएं 

rice

किसी भी दिन सुबह उठकर शुभ मुहूर्त दिन तारीख को ध्यान रखते हुए 21 चावल के दानों को लाल रेशम के कपड़े में बांधकर लक्ष्मी मां की पूजा करें और चावल पूजा स्थान पर रख दें और अपनी मनोकामना के लिए मां से प्रार्थना करें उसके बाद उन चावल के दानों को पोटली में बांधकर अपनी तिजोरी के पास रखने जिससे आप भी धन समस्या समाप्त हो जाती है।

5. काली मां के मंदिर में धूप जलाएं

 kali maa

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन किसी मां काली के मंदिर मैं जाकर धूप दीप जलाकर मां की वंदना स्तुति करें जिससे आप पर किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाएगी और धन का वास होगा.

यंहा आप को तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें ? और कमाये हुये पैसे को घर में पैसा नहीं टिकता तो क्या करें ? एक साथ जानने को मिल गया क्योकि पैसे कमाने के बाद उसे घर पर रोकना भी जरुरी है |

-: चेतावनी disclaimer :-

osir news

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X