Tulsi ke patte se vashikaran kaise kare ? तुलसी अनेकों प्रकार के औषधीय medicinal गुणों से भरपूर होती है और इसका इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों से निजात पाने में भी किया जाता है और तुलसी का दर्जा हिंदू धर्म में भगवान god के समान होता है और सभी प्रकार के घरों में आप तुलसी के पौधों को देख सकते हैं|
ऐसे में आपने कभी जाना है कि अगर आप किसी को वशीकरण mesmerism करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों leaves का इस्तेमाल कर सकते हैं | vashikaran kaise kare ? kisi ko vas me karne ke liye tulsi ka use kaise kare ? tulsi se vashikaran !
करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अब आपके मन में सवाल है कि इसे आप क्या करेंगे कैसे और उसका तरीका क्या होगा अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो चलिए चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज अपने आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कितुलसी के पत्ते से वशीकरण करने के 5 उपाय और मंत्र mantra क्या है? जाने पूरी जानकारी आइए मैंं उसके बारे में विस्तार से बताओ-
तुलसी के बीज से वशीकरण कैसे करें ? How to do Vashikaran with Basil Seeds
आप किसी को वशीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आपको शनिवार के दिन इसे पीसकर आप इसका पाउडर बना लेंगे और फिर आप एक डिब्बे के अंदर से बंद कर कर किसी देवता के सामने रख देंगे। बाद आप इसमें लिखे हुए पाउडर से अपने माथे पर तिलक लगाएंगे और जिसको आप वशीकरण करना चाहते हैं उसके सामने चले जाए अगर आप इस प्रकार की प्रक्रिया करेंगे तो यकीनन हुआ व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा।
यह भी पढ़े :
- आम के पत्ते से वशीकरण कैसे करें ? 5 दुर्लभ मंत्र और उपाय How to captivate with mango leaf in hindi ?
- शहद से वशीकरण कैसे करे ? पानी से वशीकरण के अनोखे उपाय जाने ! how to hypnotize from honey and water in Hindi
तुलसी के पत्तों से वशीकरण कैसे करे ? By basil leaves
अगर आप किसी को वशीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं जी सबसे पहले आप जिस व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं सबसे पहले शुक्रवार के दिन आप आसन पर बैठ जाए फिर आप उस व्यक्ति का नाम नाम उन पत्तों पर लिखेंगे तो 108 बार इस इन मंत्रों का उच्चारण करेंगे जो इस प्रकार है-
॥ ॐ नमः इच्छारूपिणी देवी मंम (अमुकम) वश्य्मे ॥
इसके बाद आप उन पत्तों पर मंत्रों उच्चारण के साथ फूंक मारेंगे के बाद उन पत्तों को आप उस व्यक्ति के पास ले जाएंगे जिसको आप अपने वश में करना चाहते हैं और बाद में उस पत्ते को गंगा जी में प्रवाहित कर देंगे। लेकिन आप य़ह वशीकरण उसके ऊपर कार्य करेगा।
॥ ॐ नमः इच्छारूपिणी देवी मंम (अमुकम) वश्य्मे ॥
तुलसी के पत्ते को तिलक से वशीकरण कैसे करे ? Applying Tulsi leaves as Tilak
आप किसी व्यक्ति को वशीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों के साथ हल्दी और आंवला का रस मिलाकर उसका एक अच्छा सा पेस्ट बना लेंगे और फिर उसे अपने सर पर तिलक के तौर पर लगा लेंगे के बाद आप जिस व्यक्ति को वश में करना चाहते हैं उसके सामने चले जाए यकीन है कि आपका यह वशीकरण उसके ऊपर कार्य करेगा।
तुलसी का बीज और दूध के द्वारा वशीकरण कैसे करे ? Vashikaran with basil seeds and milk
अगर आप किसी व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी के बीज और दूध का प्रयोग कर सकते हैं सबसे पहले आप दूध के साथ तुलसी के बीज का सेवन करेंगे और फिर अपने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करेंगे अगर आप इस प्रकार की प्रक्रिया करेंगे तो पत्नी आपके वश में हो जाएगी और वह आपकी हर बात मानेंगे इस प्रकार का वशीकरण विशेषकर तौर पर पत्नी के लिए किया जाता है।
तुलसी और आम के पत्तों के द्वारा वशीकरण कैसे करे ? Vashikaran by Tulsi and Mango leaves
आप किसी को अपने वश में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप तुलसी और आम के पत्तों का प्रयोग कर सकते हैं सबसे पहले आप शनिवार के दिन आप साथ आम के पत्ते पर तुलसी के पौधों को तोड़कर उसे पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर आप भी अच्छी तरह के स्नान कर ले इसके बाद आप एक सफेद रंग के आसन पर बैठकर सामने उस व्यक्ति का फोटो रखेंगे पास में एक लोटा जल भी रखें जिससे आप अपने वश में करना चाहते हैं फिर आप 512 बार इन मंत्रों का उच्चारण करेंगे जो इस प्रकार-
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय (अमुक) मंम वश्यं करणे फट स्वाहा ॥
फिर आप पास में रखे हुए जल में इन मंत्रों को बोलकर हल्का सा फूंक मारेंगे और फिर उस जल को थोड़ा सा ग्रहण करेंगे इसके बाद जो आपने आम के पत्ते और तुलसी के पत्तों को रखा है उसे सफेद रंग की एक पोटली में बांधकर अपने पास रख ले और जब तक आपकी वशीकरण की क्रिया संपन्न नहीं हो जाती है तब तक उसे संभाल कर रखेंगे और क्विज जब आपकी वशीकरण की क्रिया समाप्त हो जाए तो उसे एक श्मशान घाट में करके और अगर श्मशान घाट में नहीं देख पा रहे हैं तो आप उसे पीपल के पेड़ के नीचे दबा कर रख दे।
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय (अमुक) मंम वश्यं करणे फट स्वाहा ॥
यह भी पढ़े :
- नीम से वशीकरण कैसे करें ? मंत्र और 5 विधियाँ जाने How to captivate with Neem in hindi?
- बबूल के पेड़ से वशीकरण कैसे करें ? 5 सम्मोहन मंत्र और उपाय ! How to captivate with Acacia tree in hindi ?
तुलसी और चंदन के प्रयोग से वशीकरण कैसे करे ? Use of Tulsi and Sandalwood
आप किसी को अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आप तुलसी और चंदन का प्रयोग कर सकते हैं सबसे पहले आप तुलसी के पत्तों को गुरुवार के दिन आप नहा दुआ कर तोड़ कर लाए और इसे साफ-सुथरे पानी से धो लें।
उसके बाद आप इन पत्तों को चंदन के साथ लपेट कर उनके ऊपर उस व्यक्ति का नाम लिखे हैं जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं नाम लिखने के लिए आप तो माचिस की लकड़ी का प्रयोग कर सकते हैं। के बाद आप उत्तर दिशा में मुख कर बैठ जाए और 151 बार इन मंत्रों का उच्चारण करेंगे जो इस प्रकार है
॥ ॐ ह्रीं ह्रीं ठः क्लिं वश्य्मे वश्य्मे स्वाहा ॥
इसके बाद आप तुलसी के पत्तों को आप गंगा जी में प्रवाहित कर देंगे को इस प्रकार की प्रक्रिया गुरुवार को ही करनी होगी तभी जाकर आप को इसका लाभ मिलेगा।
॥ ॐ ह्रीं ह्रीं ठः क्लिं वश्य्मे वश्य्मे स्वाहा ॥
मनोकामना पूर्ति के लिए तुलसी पर जल चढ़ाये : Offering water to Tulsi for fulfillment of wishes
आप के मन की कोई मनोकामना की पूर्ति करनी है तो जो कई सालों से नहीं हो पा रही है तो इसके लिए आपने भी तो उसे तुलसी को जल अर्पित करेंगे तो आपकी मनोकामना की पूर्ति जरूर होगी या आपका कोई प्रेमी या फिर भी का रूठ गई है तो उसे मनाने के लिए भी आप नियमित रूप से अगर तुलसी को जल अर्पित करते हैं तो आप की बिगड़ी हुई बात बन जाएगी। इसलिए अगर आप अपने मन की मनोकामना की पूर्ति करना चाहते हैं तो उसके लिए तुलसी पर जल चढ़ा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछा मैं उसका उत्तर देने के लिए आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |