दस्त रोकने की गोली का नाम और सेवन विधि कारण और निवारण | Dast rokne ki goli ka name

दस्त रोकने की गोली Dast rokne ki goli : हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे दस्त रोकने की गोली के विषय में क्योंकि दस्त बीमारी देखने में भले ही सामान्य लगती हो लेकिन यह जिस व्यक्ति को अपना शिकार बना लेती है उसे ही मालूम होता है कि इसमें कितनी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

दस्त रोकने की गोली दस्त होने के कारण,,, पतले दस्त होने के कारण,,, लगातार दस्त होने के कारण,,, दस्त होने के क्या कारण है,,, बार बार दस्त होने के कारण,,, उल्टी दस्त होने के कारण,,, dast hone ke karan,,, dast hone ke lakshan,,, dast hone ka karan,,, dast hone ke fayde,,, dast lagne ke kya karan hai,,, dast ke lakshan in hindi,,, दस्त होने का कारण,,, dast kis karan se hota hai,,, dast hone ke upay,,, ,,,

क्योंकि इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर से सारा पानी निकल जाता है जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है और उसके आंखों तथा चेहरे का कलर भी फीका पड़ जाता है खासकरके यह बीमारी छोटे बच्चों को होती है. जिससे डायरिया के नाम से भी जाना जाता है.

ऐसे में अगर आप भी दस्त की समस्या से गुजर रहे हैं और इसे ठीक करने के लिए इलाज ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में दस्त बीमारी को ठीक करने के कुछ ऐसी गोली बताएंगे. जिन्हें खाने के बाद दस्त को पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है.

ऐसे में अगर आप इनकी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें

दस्त होने के कारण | Dast hone ke karan

दस्त होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं जैसे :

diarrhea stomach pet


  • कई बार देखा जाता है कि कुछ भी ऐसा वैसा खा लेने पर दस्त की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • पाचन तंत्र कमजोर होने पर भी खाना ठीक से नहीं पच पाता है जिसकी वजह से दस्त की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • कई बार ऐसा देखा जाता है कि प्रेग्नेंसी के समय में महिलाओं को दस्त होने की समस्याओं से गुजरना पड़ता है.
  • ज्यादा तीखा खाना और तला भूना खाने से पाचन तंत्र खराब होता है जिसकी वजह से डायरिया की समस्या उत्पन्न होती है.
  • अधिक धूप लगने से भी दस्त की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • अधिक शराब का सेवन करने से भी दस्त की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • शरीर में पानी की कमी होने पर भी दस्त की समस्या उत्पन्न हो जाते हैं.
  • किसी बीमारी को लेकर कई प्रकार की दवाओं का सेवन करने से एलर्जी होती है तो उससे भी दस्त की समस्या उत्पन्न हो सकती.

दस्त (डायरिया बीमारी) होने के लक्षण

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,164 other subscribers


यहां पर हम आपको दस्त बीमारी होने के कुछ लक्षण बताएंगे जो खास करके दस्त बीमारी में देखने को मिलते हैं अगर आपको इन लक्षण में से कोई भी लक्षण नजर आए तो आपको समझना चाहिए कि आपको डायरिया बीमारी है :

  1. अगर आपको डायरिया की समस्या उत्पन्न हो रही है तो सबसे पहले आपको पेट में हल्का हल्का दर्द होगा और आप को बार बार दस्त जाने की समस्या उत्पन्न होगी.
  2. आपके पेट में गैस बन सकती है जिसकी वजह से आपके पेट में सूजन आ जाएगी.
  3. डेरिया की समस्या होने पर आपको बुखार आ जाएगा.
  4. आपके हाथ पैरों में बहुत ज्यादा दर्द महसूस होगा.
  5. डायरिया की बीमारी होने पर आपको बार-बार प्यास लगेगी.
  6. डायरिया बीमारी में आपको मल त्यागने में खून या फिर मवाद जैसा मल निकलेगा.
  7. मल त्याग के समय आपके पेट में बहुत ज्यादा ऐठन होगी.

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

दस्त रोकने की गोली | Dast rokne ki goli

यहां पर हम आपको दस्त रोकने के कुछ ऐसे इलाज बताएंगे जिनके माध्यम से दस्त की समस्या को कंट्रोल में किया जा सकता है

1. ऑफ्लाजेड प्लस टेबलेट

ऑफ्लाजेड प्लस टेबलेट

आफ्लाजेड प्लस टेबलेट दस्त की बीमारी को रोकने के लिए बहुत ज्यादा सहायक माना जाता है इस टेबलेट का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह लेकर करें

2. प्रोबायोटिक्स टेबलेट

प्रोबायोटिक्स टेबलेट

प्रोबायोटिक्स टैबलेट का सेवन करने से दस्त की समस्या में तुरंत आराम मिलता है बस आपको इस कैप्सूल को सही तरीके से और सही समय पर खाना चाहिए तो दस्त की समस्या में राहत मिलती हैं इस टेबलेट को खाने की सलाह आप डॉक्टर से प्राप्त कर सकते हैं

दस्त रोकने के लिए घरेलू इलाज

1. नींबू पानी का सेवन करें

lemon water

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

दस्त की समस्या को रोकने के लिए आप रोज सुबह और दोपहर में एक गिलास पानी में नींबू का रस मिलाकर सेवन करें तो 2 दिन में आप को दस्त की समस्या से राहत मिल जाएगी इसी के साथ में पेट और हाथ पैर का दर्द भी कम पड़ जाएगा

2. ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें

गृह क्लेश

दस्त की समस्या होने पर शरीर का सारा पानी निकल जाता है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है ऐसे में आपको चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें इसके लिए आप ROS घोल पाउडर को ताजे पानी में मिलाकर पीए तो दस्त भी समस्या में राहत मिलेगी और आपके शरीर में पानी की कमी पूरा हो जाएगी

3. भोजन के साथ में दही खाएं

दही खाने से दस्त की समस्या को कम किया जा सकता है. क्योंकि दही मैं मौजूद एंटीबैक्टीरियल शरीर में संतुलन बनाए रखते हैं और हमारे पेट में ठंडक पहुंचाती है इसीलिए इसका सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होता है

4. छोटी इलायची खाएं

इलायची

दस्त की समस्या को ठीक करने के लिए इलायची बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसके लिए आप किसी बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें इलायची डालकर अच्छे से उबाल ले और फिर इस पानी को ठंडा होने के बाद दिन में तीन से चार बार पीए तो आपको एक ही दिन में दस्त की समस्या में आराम मिलेगा

5. मेथी दाना का सेवन करें

मेथी का इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर किसी भी प्रकार के दर्द और चोट को ठीक करने के लिए किया जाता है ऐसे में मेथी दाना दस्त की समस्या को कंट्रोल में कर सकता है. क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पेट में फैलने वाले संक्रमण को कम करते हैं.

merthi

इसके लिए आप मेथी के दानों को किसी बर्तन में अच्छे से भून लें फिर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें और इसी पाउडर को एक चम्मच हल्के गुनगुने पानी में मिक्स करके खाना खाने के बाद सेवन करें तो दस्त की समस्या से राहत मिलेगी

दस्त की समस्या से बचने के लिए लिए रखे कुछ सावधानियां

दस्त का घरेलू इलाज इन हिंदी दस्त का घरेलू उपचार दस्त या लूज मोशन क्या है ? दस्त होने का कारण dast ka ilaj gharelu loose motion kya hota hai

  1. दस्त की समस्या से बचने के लिए आप सबसे पहले हल्का और शुद्ध खाना खाएं
  2. खाना बनाने वाले स्थान को अच्छे से साफ सुथरा रखें और बर्तन को भी अच्छे से साफ करके रखें ताकि संक्रमण ना फैले
  3. खाने को अच्छे से ढक कर रखें या फिर फ्रीज में लगा कर रख दे खाना को बाहर ना रखें
  4. जब भी खाना खाए तो उससे पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धो लें
  5. डायरिया की समस्या को ठीक करने के लिए आप मूंग की दाल और मूंग की दाल से बनी पतली खिचड़ी का सेवन करें
  6. दस्त की समस्या में आप रोज सुबह खाली पेट पके हुए केले खाएं तो दस्त की समस्या से राहत मिलेगी क्योंकि केले में मैग्नीशियम पोटेशियम कार्बोहाइड्रेट कैलोरी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पेट के लिए फायदेमंद होता है.
  7. ऐसे में आप पके हुए केले पर काले नमक को लगाकर खाएं तो और जल्दी फायदा मिलेगा

FAQ : दस्त रोकने की गोली

दस्त होने पर क्या खाएं ?

दस्त होने पर आप परवल लौकी का रायता करेले की सब्जी मौसमी पका हुआ केला जामुन अनार यह सब कुछ खा सकते हैं.

24 घंटे में कितनी बार लैट्रिन जाना है ?

एक स्वस्थ व्यक्ति को 24 घंटे में दो बार लैट्रिन जाना उसके स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा इससे उसके पेट की सफाई अच्छे से हो जाएगी

पतले दस्त होने पर क्या करें ?

पतले दस्त होने पर आप रोज सुबह खाली पेट पके हुए केले पर काला नमक लगाकर कहां है तो बहुत जल्दी फायदा मिलेगा

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप सभी लोगों ने दस्त रोकने की गोली की जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को दस्त को रोकने के घरेलू और कुछ बेहतर उपाय बताएं.

osir news

जिनके माध्यम से आप दस्त की समस्या को रोक सकते हैं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★