Dant dard ka mantra bataiye ? दोस्तों दांत में कीड़ा लग जाता है तो लोग दांत दर्द से परेशान रहते हैं तमाम तरह की दवाओं का प्रयोग करते रहते हैं फिर भी दांत दर्द ठीक नहीं होता है न जाने कितने डॉक्टर वैद्य दांतों की दवा देते हैं लेकिन कुछ दिन के लिए आराम मिल जाता है और फिर दांत दर्द शुरू हो जाता है.
दांत का दर्द एक ऐसा दर्द है जिस में कीड़ा लग जाने के बाद व्यक्ति को हर वक्त एक मीठा मीठा दर्द होता रहता है दांत में कीड़ा लगने से उठने वाले दर्द के कारण लोग अपने दांत डॉक्टर से उखड़वा देते हैं। दांतों में कीड़ा लग जाने के कारण व्यक्ति के मुंह में पायरिया हो जाती है जिससे हर वक्त एक बदबूदार गंध आती है जिसको लेकर व्यक्ति परेशान रहता है।
धीरे-धीरे स्थिति यह आ जाती है कि एक दांत उखाड़ने के बाद दूसरे दांत में भी समस्या उत्पन्न होती है और व्यक्ति दूसरे दांत भी धीरे धीरे को उखड़वा देता है इस तरह से लोगों के सारे दांत उखड़ कर बाहर हो जाते हैं और फिर खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो जाती है
दांत में कीड़ा लग जाने के बाद दिन प्रतिदिन दांतों की समस्या बनी रहती है ऐसे में यदि आपके दांतों में कीड़ा लग गया है जिसकी वजह से दांत दर्द बना रहता है। दांत दर्द के कारण व्यक्ति की आंखें भी कमजोर होती हैं अर्थात दांत दर्द से आंखों पर असर पड़ता है।
दांत दर्द का कारण
बिना कारण कोई समस्या नहीं बनती है ऐसे में यदि आपके दांतों में दर्द है तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण छिपा होता है सबसे पहले हम दांत दर्द के कारण जान लेते हैं।
1. दातुन या मंजन ना करना
शरीर के किसी भी हिस्से की साफ सफाई ना करने से कोई ना कोई समस्या उत्पन्न होती दांत हमारी मुंह की एक सबसे बड़ी शोभा है और दांत ना रहने की स्थिति में खानपान की समस्या उत्पन्न हो जाती है अर्थात हम कुछ भी खाने में असहाय हो जाते हैं
अगर आप अपने दांतो को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सबसे पहले दांतों की साफ सफाई करने के लिए दातुन या मंजन का प्रयोग करें प्रतिदिन सुबह दांतों पर मंजन या दातुन करें जिससे आपके दांतों में किसी प्रकार का कीड़ा नहीं लगेगा और दांत स्वस्थ रहेंगे क्योंकि दांतो की साफ-सफाई ना करने से दांतों की समस्या उत्पन्न होती है
2. पान मसाला या तंबाकू आदि खाना
आज के समय में लगभग 90% लोग पान मसाला बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का उपयोग करते हैं जिसकी वजह से दांत के मसूड़े सड़ जाते हैं और कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं धीरे धीरे हमारे दांतो में दर्द होने लगता है और दांत गिरना प्रारंभ हो जाते हैं ऐसे में दांतो को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए पान मसाला बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन ना करें.
3. मांस मदिरा शराब का सेवन करने से
आज के समय में लोग मांस मदिरा शराब का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं जिसकी वजह से दांतों में गंदगी जमा हो जाती है और धीरे-धीरे कीड़े लग जाते हैं जिससे मसूड़े सड़ जाते हैं और दांतों में दर्द बना रहता है दांतों में गंदगी होने की वजह से जीवाणु पैदा हो जाते हैं और दांतों की जड़ों को नष्ट कर देते हैं धीरे धीरे दांत कमजोर हो जाते हैं और दर्द बन जाता है.
4. कैल्शियम की कमी
दांतों में दर्द या कीड़ा लगने का एक कारण कैल्शियम की कमी होता है जल कैल्शियम की कमी होती है तो व्यक्ति के अंदर दांतो हड्डियों में कमजोरी आ जाती है जिसकी वजह से दांत टूट जाते हैं और दांत की बाहरी परत है कमजोर होने के कारण नष्ट हो जाती है जिससे दांत दर्द रहता है।
5. अधिक मिठाई खाने से
कुछ लोग मिठाई के बहुत शौकीन होते हैं जबकि पता होना चाहिए कि मिठाई में कई प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं अधिक मिठाई खाने से दांतों में कमजोरी आती है जिसकी वजह से कीड़े भी लग जाते हैं और धीरे-धीरे दांत मैं दर्द प्रारंभ हो जाता है।
6. फास्ट फूड या जंक फूड खाने से
आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग जंक फूड और फास्ट 10 से 1 अधिक करने लगे हैं जो हमारे दांतो के लिए सबसे अधिक खतरनाक है क्योंकि जंक फूड फास्ट फूड कई प्रकार के केमिकल डालकर तैयार होते हैं जिसकी वजह से कई दिनों तक सुरक्षित रखे जा सकते हैं इस प्रकार का जंक फूड थाने से हमारे दांतो में बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं और धीरे-धीरे यही बैक्टीरिया दांतों में दर्द प्रारंभ कर देते हैं।
दांत का कीड़ा निकालने का मंत्र
दांत का कीड़ा निकालने के लिए लिए नीचे दिया गया है इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए पंडित से एक शुभ मुहूर्त निकलवा ले और फिर ग्यारह सौ बार इस मंत्र को सिद्ध करें उसके पश्चात आप दांत का दर्द भी दूर कर सकेंगे और दांत का कीड़ा भी निकालने में सक्षम होंगे.
दांत का कीड़ा निकालने के लिए आपको नीम की एक टहनी लेनी है और फिर उसे उस व्यक्ति के ऊपरी हिस्से से छुआ कर जमीन तक ले जाना है और इस दौरान 21 बार नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण करना है दांत का दर्द और कीड़ा दोनों के कष्ट से मुक्ति मिल जाएगी.
ओम नमो कीड़वे तू कुँडकुँडाजा, लाल पूंछ तेरा मुख काला।
मैं तोहिं पूछूँ कहां ते आया, तोड़ मांस सबको क्यों खाया।
अब तू जाय भस्म हो जाय, गुरु गोरखनाथ के लागूं पायं।
शब्द सांचाय पिण्ड काचा, फुरोमन्त्र ईश्वरोवाचा।
दांत दर्द के मंत्र
यदि आप दांत के दर्द से परेशान हैं दांतों में कीड़े लगे हुए हैं जिससे आपके दांत कमजोर हो चुके हैं तो आइए हम दांतों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ मंत्र बताते हैं जिससे दांत में लगे हुए कीड़े समाप्त हो जाएंगे और आपके दांत भी सुरक्षित रहेंगे।
1. दांत दर्द के लिए शाबर मंत्र
अगर आपके दांतों में कीड़े लग गए हैं और दर्द बना रहता है विभिन्न प्रकार की दवाई लेने के बावजूद भी दांतों का दर्द नहीं जाता है तो आइए हम आपको दांत दर्द के कुछ साबर मंत्र बताते हैं जिन से दांत दर्द और कीड़े दूर हो सकते है दांत दर्द और कीड़े को समाप्त करने के लिए आपको नीचे एक साबर मंत्र दिया जा रहा है जिसको होली आधी वाली अथवा ग्रहण काल में 108 जाप करके बार सिद्ध किया जाता है।
इस साबर मंत्र को सिद्ध करने के बाद जिस व्यक्ति के दांतो में दर्द हो उस व्यक्ति के सामने मन में 7 बार मंत्र पढ़कर दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली से झाड़ा देने से दर्द ठीक हो जाता है।
मंत्र इस प्रकार से है
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
आग बांधौं, अगिया बैताल बांधौं, सौ काल विकराल बांधौं, सौ लोहा लोहार बांधौं।वज्र अस होय बज्रघन, दांत पिसय तो महादेव की आन।
2. दांत में कीड़ा निकालने का साबर मंत्र
इस साबर मंत्र को ग्यारह सौ बार किसी शुभ मुहूर्त में सिद्ध करें हो सके तो इसे दीपावली की रात्रि को सिद्ध करें
इस मंत्र को जिस किसी व्यक्ति के दांत दर्द को ठीक करने के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक नीम की लकड़ी लाएं और मंत्र को 21 बार जप कर लकड़ी को व्यक्ति के सर से लगाकर पांव तक लाएं।
इसके बाद गुरु गोरखनाथ को प्रणाम करते हुए व्यक्ति के दांत दर्द की दुआ करें और दांत दर्द ठीक हो जाएगा।
मंत्र इस प्रकार है
ओम नमो कीड़वे तू कुँडकुँडाजा, लाल पूंछ तेरा मुख काला। मैं तोहिं पूछूँ कहां ते आया, तोड़ मांस सबको क्यों खाया। अब तू जाय भस्म हो जाय, गुरु गोरखनाथ के लागूं पायं। शब्द सांचाय पिण्ड काचा, फुरोमन्त्र ईश्वरोवाचा
3. दांत दर्द के लिए हनुमान मंत्र
किसी भी प्रकार के मंत्र को प्रयोग करने से पहले सिद्ध करना आवश्यक होता है ऐसे में यदि आप दांत दर्द के लिए हनुमान मंत्र का प्रयोग कर रहे हैं तो उसे सिद्ध करना जरूरी है
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए दीपावली के दिन एक घी का दीपक जलाकर 1100 बार मंत्र जाप करें फिर इस मंत्र को जिस व्यक्ति के दांत दर्द को ठीक करने के लिए प्रयोग करना चाहते हैं उस व्यक्ति के लिए एक नीम की टहनी से मंत्र पढ़ते हुए झाड़ा मारे दांत दर्द ठीक हो जाता है
मंत्र इस प्रकार है
ओम नमो आदेश गुरु को,
बन में व्याई अंजनी, जिन जाया हनुमन्त।
कीड़ा-मकोड़ा ये तीनों भस्मत
गुरु की शक्ति, मेरी भक्ति, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाच।
4. कुल्ला करके दांत से कीड़ा निकालने का मंत्र
यदि दांत में दर्द को मंत्र के द्वारा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए मंत्र को पीड़ित व्यक्ति 21 बार मंत्र जप कर कुल्ला करें यह प्रक्रिया तीन बार करनी है इससे दांत दर्द चला जाएगा।
मंत्र किस प्रकार हैं
काहे रिसियाये हम तो अकेला, तुम हो बतीस बार म जोला। हम लावैं, तुम बैठे खाव, अन्तकाल में संगहि जाव।
5. दांत से कीड़ा निकालने का गायत्री मंत्र
दांत से कीड़ा निकालने के लिए गायत्री मंत्र को सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के दिन एक माला लेकर सिद्ध करें और गायत्री मंत्र के द्वारा माला को सिद्ध करने के बाद जब दांत में दर्द तो एक 3 इंच लंबी लोहे की कील को पीड़ित व्यक्ति से मंगवाएं गायत्री मंत्र पढ़ते हुए इसकी को नीम के पेड़ में ठोक दे इससे दांत का कीड़ा मर जाएगा और दांत दर्द ठीक हो जाएगा
ओम भूर्भुव स्व तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न प्रचोदयात् ।
दांत के कीड़े और दर्द ठीक करने के घरेलू नुस्खे या उपाय | dant dard dur karne ke gharelu nuskhe
दांतों में कीड़े लगने की स्थिति पर दर्द होता रहता है जिसकी वजह से लोग तमाम तरह की दवाइयां करते हैं फिर भी ठीक नहीं होता है ऐसे में कुछ घरेलू उपाय या नुस्खे प्रयोग करके अपने दांत को बिल्कुल ठीक कर सकते हैं आइए दांत दर्द के घरेलू नुस्खे उपाय जानते हैं
1. सेहुंड की जड़
सेहुंड की जड़ तो लाकर पानी से धो लें और उसे दांत के नीचे दबा दें थोड़ी देर दांत तले दबाए रखें इससे आपके दांत का दर्द समाप्त हो जाएगा
2. लौंग का तेल
दांतो के दर्द को ठीक करने के लिए लौंग का तेल बहुत उपयोगी है लौंग के तेल को दांतों में रखने से पहले भोजन आदि कर ले उसके बाद लौंग के तेल को कीड़ा लगे हुए दांत में रख ले दांत दर्द समाप्त हो जाएगा ध्यान रहे कि लौंग के तेल को निगलना नहीं है क्योंकि लौंग का तेल निकलने से पेट में दिक्कत बन सकती है
3. हींग से दांत का दर्द और कीड़े निकालना
दांत दर्द में हींग का प्रयोग काफी सफल प्रयोग है हींग के तेल में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को दांत में दर्द के स्थान पर रख दें इससे दांत दर्द समाप्त हो जाता है
4. अदरक से दांत दर्द कम करो
दांतो के दर्द को ठीक करने और कीड़े मारने के लिए अदरक को महीन पीसकर लाल मिर्च मिलाना है तथा चाय के साथ पेस्ट बनाकर रवि की सहायता से दांत के अंदर लगाएं धीरे-धीरे दांत दर्द समाप्त हो जाएगा और यदि कीड़े हैं तो मर जाएंगे
5. प्याज के रस के दांत दर्द ठीक करें
किसी भी प्रकार के दांत दर्द के लिए प्याज के रस को निकाल कर दर्द वाले दांत में अंदर तक 3 से 4 दिन तक लगाएं चावल समाप्त हो जाएगा
6. लहसुन से दांत दर्द ठीक करें
लहसुन की कलियों को पीसकर उसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाएं और इस पेस्ट को दिन में तीन बार दर्द वाले दांत में जड़ों तक लगाएं इस प्रकार से दांत के कीड़े मर जाएंगे और दांत दर्द ठीक हो जाएगा।
7. अमरूद के पत्तों से दांत दर्द ठीक करें
दांत के दर्द में अमरूद के पत्ते ही बहुत उपयोगी हैं इसके लिए अमरूद के पत्तों को धीमी आंच में उबालकर रस निकाल ले उसके बाद उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर दिन में तीन से चार बार कुल्ला करें इस प्रकार से दांत दर्द समाप्त हो जाएगा
8. नारियल के तेल से दांत दर्द ठीक करें
दांत में कीड़े लगे होने की स्थिति में ही हमेशा दांत दर्द होता है ऐसे में दांत के कीड़े मारने के लिए नारियल के तेल को अपने मुंह में रख ले और काफी देर रखने के बाद बाहर निकाल दें 1 दिन में कम से कम तीन से चार बार यह प्रक्रिया करें इस प्रकार से दांत दर्द समाप्त हो जाएगा
9. दालचीनी के पाउडर से दांत दर्द ठीक करें
दांतो के दर्द को ठीक करने के लिए दालचीनी के पाउडर को शहद में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस दांत में दर्द हो दिन में कम से कम 3 बार लगाएं दांत दर्द ठीक हो जाएगा
10. पुदीना से दांत दर्द ठीक करें
पुदीना भी दांत दर्द के लिए एक बेहतर दवा है इसके लिए पुदीने के ताजे पत्तों को तोड़कर किसी छायादार स्थान पर सुखा लें और पानी के अंदर धीमी आंच में पकाकर पानी को छान ले इस पानी से दिन में कम से कम तीन से चार बार कुल्ला करें आपके दांतों मसूड़ों आदि का दर्द ठीक हो जाएगा
11. नमक पानी से दांत दर्द ठीक करें
आपके दांतों में दर्द बना रहता है तो दांतों की समस्या के लिए नमक को पानी में घोलकर गर्म करें और उसके बाद इस पानी को मुंह में भर ले इससे आपके दांतों का दर्द समाप्त हो जाएगा
12. लोबान से दांत दर्द ठीक करें
लोबान में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से दांतों संबंधी समस्या को आराम मिलता है इसके लिए आपको लोबान को पानी में उबालना है और फिर इस पानी को दिन में तीन से चार बार कुल्ला करना है दांत दर्द समाप्त हो जाएगा
FAQ : दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र
अचानक दांत दर्द होने पर क्या करें?
दांत दर्द की टेबलेट का नाम क्या है?
दांत का कीड़ा कैसे बाहर निकाले?
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |