दारू शराब की गंदी लत कैसे छोड़े : 7 असरदार उपाय जाने | How to quit the dirty addiction of liquor in hindi?


Rate this post

दारु पीना किसी भी तरह से सही नहीं माना जाता है, क्योंकि आपने अक्सर समाचारों में यह देखा ही होगा कि, कई हत्याएं murder , बलात्कार rape और घरेलू झगड़े दारू पीने के बाद ही होते हैं. दारू पीने के बाद आदमी अपनी सोचने और समझने की शक्ति power खो बैठता है और उसका दिमाग उसके कंट्रोल में नहीं रहता है, जिसके कारण कई बार वह ऐसी घटनाएं कर डालता है जिसका पछतावा उसे दारू का नशा उतारने के बाद होता है,परंतु तब तक काफी देर हो चुकी होती है. daru sharab kaise chode ?

जो व्यक्ति दारू पीता है, उसकी समाज में कोई भी इज्जत नहीं होती है, बल्कि लोग उसे पीठ पीछे बुरा भला ही कहते हैं, परंतु दारु पीने वाला व्यक्ति इन सभी बातों को नजरअंदाज करके हमेशा नशे में डूबा रहता है जिसके कारण वह धीरे-धीरे अपना मान सम्मान तो खोता ही है, साथ ही वह अपनी बॉडी का नुकसान भी करता है.

क्योंकि दारु पीने के कारण धीरे-धीरे आदमी के लिवर में इन्फेक्शन पैदा होने लगता है और अगर आदमी को सही समय पर इलाज नहीं मिलता है,तो दारु पीने वाले व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है,जिसके कारण उसका परिवार बिखर जाता है

शराब छुड़ाने के ज्योतिष उपाय, daru kaese chode, sarab kaese chore, , , sarab kaise chore, sarab chhudaye, drinking kaese chode, , शराब कैसे छोड़े , , शराब कैसे छोड़े जाए, शराब कैसे छोड़े बताइए, शराब कैसे छोड़े, शराब कैसे छोड़े जा सकती है, शराब कैसे छोड़ी जाती है, शराब कैसे छोड़े जाते हैं, शराब कैसे छोड़े जा सकती, शराब कैसे छोड़े जाता है, sharab kaise churaye, sharab ko kaise churaye, sharab ki aadat kaise churaye, sharab kaise churaye jati hai, sharab kaise churaye ja sakta hai, sharab ki lat ko kaise churaye, , daru kaise churaye,शराब छुड़ाने का मंत्र, शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय, शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता, शराब से कैसे छुटकारा पाएं, शराब छुड़ाने की होम्योपैथिक दवा, शराब छुड़ाने का आसान तरीका, शराब छुड़ाने की जड़ी-बूटी, शराब कैसे छूटेगी, शराब छोड़ने की दवा, शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय, होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने का मंत्र, शराब छोड़ने के बाद के लक्षण, शराब कैसे छोड़े, बिना बताये शराब कैसे छुड़ाए, sharab kaise chudaye , sharab ke chudane ke tareeke , sharab kaise chuda sakte hai , sharab chudane sabase best tareeke ,

इसलिए हमारा यही कहना है कि सबसे पहले तो आपको दारु कभी पीनी ही नहीं चाहिए और अगर आप शौकिया तौर पर दारु पीने का सोच रहे हैं तब भी आपको दारू नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि दारू एक ऐसी चीज होती है, जो कब आपकी आदत बन जाएगी, आपको खुद भी पता नहीं चलेगा.

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

खैर अगर आप दारू पीते हैं और आप दारू छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं, परंतु आपको यह नहीं पता कि, दारू कैसे छोड़ी जाती है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि दारू छोड़ने के लिए आपको क्या करना है, ताकि आप शराब के नशे से मुक्त हो जाए.

दारु पीने से कौन से नुकसान होते हैं ? शराब पीने के नुक्सान क्या है ? What are the disadvantages of drinking liquor

दारु पीने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आदमी की समाज में इज्जत कम हो जाती है और लोग पीठ पीछे उसे बुरा भला कहते हैं.इसके अलावा दारु पीने से आदमी को शारीरिक और मानसिक बीमारी भी हो जाती है.


जैसे जो व्यक्ति दारू का ज्यादा सेवन करता है धीरे-धीरे उसका पेट और उसका लीवर खराब होने लगता है और 1 दिन ऐसा आता है, जब उसका लीवर पूरी तरह से खराब हो जाता है और वह मरने के कगार पर पहुंच जाता है.

दारु पीने वाला व्यक्ति कभी कभी दारु के नशे में ऐसा अपराध कर बैठता है, जिसका पछतावा उसे दारू का नशा उतरने के बाद होता है. दारु पीने से आदमी को दिल का रोग भी होता है. दारू के कारण व्यक्ति के घर में झगड़े होने लगते हैं और घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी होती है.

1.  अंगूर की मदद से दारू कैसे छोड़े ? how to quit alcohol

अगर आप दारू छोड़ना चाहते हैं, तो इसमें अंगूर आपकी सहायता कर सकता है.इसके लिए आपको लगातार एक महीने तक दारु नहीं पीना है और आपको 1 महीने तक अंगूर का सेवन करना है.आपको बता दें कि, दारू भी अंगूर और जौ से ही बनती है. इसीलिए अगर आप अंगूर का सेवन करेंगे, तो आपको खुद ही दारु पीने की इच्छा नहीं करेगी और धीरे-धीरे आपकी दारू छूट जाएगी.

2. दारू छोड़ने का उपाय क्या है ? The Second way to quit alcoholism

अगर आपको यह पता है कि, आपके घर का कोई आदमी दारू पीता है, तो आपको सबसे पहले उसका विरोध करना चाहिए और उसे शराब ना पीने के लिए समझाना चाहिए, वरना बाद में यह आदत उसके लिए और आपके लिए दोनों के लिए ही नुकसानदायक साबित हो सकती है, क्योंकि अक्सर दारू पीने के बाद आदमी पुरानी बातों को खोदता है, जिसके कारण घर में झगड़े होने लगते हैं.

3. नमक के प्रयोग से दारू छोड़ने का उपाय क्या है  ? The Third way to quit alcoholism

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

अगर आप दारु को छोड़ना चाहते हैं, तो जब भी आपको शराब पीने की तलब लगे, तो आपको सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक डालना है और आपको इसे पी लेना है और उसके बाद आपको उल्टी कर देनी है. ऐसा करने से आपके पेट के ऊपरी हिस्से की सफाई हो जाती है और धीरे-धीरे आपकी शराब पीने की आदत भी छूट जाती है.

4. दारू छोड़ने का चौथा उपाय : The fourth way to quit alcoholism

इस तरीके का प्रयोग बिना डाक्टर के पूछे न करे अन्यथा नुक्सान हो सकता है , अगर आपके घर में कोई आदमी ज्यादा शराब पीता है, तो आपको करना यह है कि, आपको किसी सोने चांदी के गहने बनाने वाले व्यक्ति के पास से थोड़ा सा सल्फ्यूरिक एसिड लाना है और शराबी व्यक्ति के पेग में आपको  सल्फ्यूरिक एसिड की चार बूंदे डाल देनी है और अगर वह आदमी  वह पेग पी लेता है, तो धीरे-धीरे उसकी दारु पीने की इच्छा कम हो जाएगी और धीरे-धीरे वह दारु पीना छोड़ देगा.

5. गाजर के जूस से दारू छोड़ने का क्या उपाय है ? The fifth way to quit alcoholism

जब भी आपको दारु पीने की ज्यादा इच्छा करें, तो आपको रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पी लेना है. ऐसा करने से आपके शराब पीने की इच्छा कम हो जाएगी. आप चाहे तो गाजर की जगह पर संतरा, अनार और सेब का जूस भी पी सकते हैं.

6. दारू छोड़ने के लिए डॉक्टर की मदद ले : The Sixth way to quit alcoholism

अगर आपको दारू छोड़ने में समस्या हो रही है, तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए. वह डॉक्टर आपको अच्छी तरह से दारू पीने के नुकसान बताएगा और आपको दारू छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा और आपका सही से इलाज करेगा.

7. किशमिश के प्रयोग से शराब कैसे छोड़ें : The Seventh way to quit alcoholism

जब भी आपको शराब पीने की इच्छा करें, तो आपको 5-6 किसमिस लेकर अपने मुंह में रखकर चबाना है.ऐसा करने से आपकी शराब पीने की इच्छा कम हो जाएगी.

दारू छोड़ने का बेहतरीन उपाय क्या है ? The Eight way to quit alcoholism

दारू छोड़ने के लिए आपको 500 ग्राम अजवाइन को लेकर उसे 7 लीटर पानी में लगभग 2 दिन के लिए भिगोकर रखना है. उसके बाद आपको इसे धीमी आंच पर पकाना है और जब उसमें 2 लीटर पानी रह जाए, तब आपको इसे नीचे उतार लेना है और फिर इसे छान करके आपको एक बोतल में भर लेना है.इसके बाद जब भी आपको शराब पीने की इच्छा करें, तो आपको 5 चम्मच इसे पी लेना है.ऐसा करने से जल्दी ही आपकी शराब पीने की इच्छा खत्म होने लगेगी.

करेले की मदद से दारू छोड़ने का क्या उपाय है  ? The Ninth way to quit alcoholism

osir news

 

दारू छोड़ने के लिए करेला भी आपकी सहायता कर सकता है.इसके लिए आपको जब भी दारु पीने की तलब लगे, तो आपको करेले का जूस पीना चाहिए. आपको बता दें कि, करेले का जूस स्वाद में कड़वा होता है और इसीलिए यह आपकी किडनी के लिए फायदेमंद होता है.अगर आप साबुत करेले का जूस नहीं पी सकते, तो आप इसे किसी अन्य जूस या फिर मट्ठे के साथ मिलाकर पी सकते हैं.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X