देसी कारगर नुस्खा : अच्छी और गहरी नींद आने का रामबाण उपाय | Nind aane ka ramban upay


Rate this post

नींद आने का रामबाण उपाय | Nind aane ka ramban upay : क्या आप में से कोई भी व्यक्ति इस बात को लेकर अधिक परेशान है कि रात को नींद नहीं आती और अगर किसी भी प्रकार से नींद आती है लेकिन बीच में अचानक से नींद खुल जाए तो दोबारा सोना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और ना चाहते हुए भी हमें सुबह जल्दी उठना पड़ता है क्योंकि कई व्यक्ति ऑफिस जाते हैं तो कोई बाहर किसी काम से जाता है या फिर कोई घर के काम के लिए जल्दी उठता है.

अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को यह समस्याएं लगातार कुछ दिनों , हफ्तों या लंबे समय तक परेशान करती हैं तो आपको अनिद्रा की शिकायत हो सकती है जी हां नींद ना आना आज के समय में एक आम समस्या बन कर रह गई है जिसकी वजह से कई व्यक्ति और महिलाएं अच्छी नींद के लिए गोली का सहारा लेती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींद की गोलियां खाने से हमारी बॉडी पर कई प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं।

नींद आने का रामबाण उपाय, नींद आने का रामबाण उपाय hindi me, नींद आने के उपाय बाबा रामदेव, नींद आने का कोई उपाय बताइए, नींद आने का देसी इलाज, नींद आने का घरेलू नुस्खा, नींद आने का उपाय बताएं, नींद आने का घरेलू उपचार, नींद आने के उपाय हिंदी में, 1 मिनट में नींद आने के लिए क्या करें, नींद के लिए आयुर्वेदिक दवा, नींद ना आने की समस्या को दूर करें योग, अच्छी नींद के फायदे, Acchi Nind ke fayde, Nind na Aane Ki samasya ko Dur Karne yoga, Nind ke liye ayurvedic dava, 1 minute mein Nind aane ke liye Kya Karen,

इसीलिए आप में से किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी नींद की गोलियां नहीं लेनी चाहिए बल्कि आज हम आपको एक अच्छी नींद लाने के लिए और अपनी थकान , तनाव को दूर करने के लिए कुछ ऐसे रामबाण उपाय बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगे क्योंकि हम भी सोचते रहते हैं कि हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे अभी कुछ बे-क़रारी है।

सितारो तुम तो सो जाओ अगर आप में से कोई भी व्यक्ति एक अच्छी नींद को लेता है तो उसके शरीर और मन मस्तिष्क को आराम पहुंचता है अच्छी और गहरी नींद के बाद हमारा शरीर ऊर्जा से भरा हुआ होता है। इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से नींद आने का रामबाण उपाय बताने वाले हैं।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

ताकि आप एक अच्छी और स्वस्थ नींद ले सके उसी के साथ हम आपको 1 मिनट में नींद लाने के लिए क्या करना चाहिए ? , नींद के लिए आयुर्वेदिक दवा , अच्छी नींद आने के फायदे आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी चाहता है तो वह हमारी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि उसे जब भी रात में नींद ना आए तो वह या उपाय करके रात को एक अच्छी एवं स्वस्थ नहीं ले सकता है।

नींद आने का रामबाण उपाय | Nind aane ka ramban upay

sleeping sona


अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को अनिद्रा की शिकायत है तो आज हम आपको अनिद्रा दूर करने के कुछ ऐसे रामबाण उपाय बताएंगे जिन के माध्यम से आप अपने अनिद्रा की समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि वह कौन से चमत्कारी उपाय हैं जिनके माध्यम से आप अपने जीवन की अहम भूमिका को सही कर सकते हैं।

1. chamomile tea का सेवन करें

नींद ना आना एक व्यक्ति के लिए बहुत ही अहम समस्या होती है क्योंकि कई बार व्यक्तियों के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से वह अच्छी तरह से नहीं सो पाते हैं और उसी के बाद से उनका रूटीन बिगड़ जाता है और वह टाइम पर नहीं सो पाते या फिर रात के समय सोने का प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी नींद नहीं आती तो आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे.

जिसको करने के लिए आपको chamomile tea की आवश्यकता पड़ेगी chamomile tea में कुछ इस प्रकार का यौगिक एपिजेनिन पाया जाता है जो हमारे शरीर में प्रवेश करने पर अनिद्रा की समस्या को दूर करता है इसीलिए जब भी किसी व्यक्ति को रात में नींद ना आए तो उसे सोने से पहले chamomile tea का सेवन करना चाहिए।

2. Cherry का सेवन करें

हमारे भारत में रहने वाले भारतवासियों वैसे कई ऐसे भारतवासी हैं जिन्हें अनिद्रा की समस्या है हालांकि अब आपके मन में ऐसा सवाल उठ रहा होगा कि भारत के लोगों में हीं यह समस्या क्यों है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत के लोग अधिक कार्य करते हैं या फिर वह अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं.

Cherry

इसीलिए उन्हें ऐसी समस्या हो जाती है लेकिन आज हम उन भारतवासियों के लिए अनिद्रा की समस्या दूर करने का एक ऐसा रामबाण उपाय लेकर आए हैं जिसको करने पर वह अपनी नींद को पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको सोने से पहले Cherry का सेवन करना है अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को अनिद्रा जैसी समस्या है तो उसे Cherry का सेवन अवश्य करना चाहिए।

3. दालचीनी

क्या आप में से कोई भी व्यक्ति दालचीनी के बारे में जानता है दालचीनी एक ऐसा पदार्थ है जो आयुर्वेदिक दवाइयों में प्रयोग किया जाता है। आज हम आपको दालचीनी का प्रयोग अच्छी नींद लाने के लिए बताएंगे क्योंकि कई व्यक्तियों को नींद ना आने की समस्या है और वह इस समस्या को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन उन्हें तब भी कोई फायदा नहीं होता है इसीलिए आज हम आपको नींद ना आने की समस्या को दूर करने का एक रामबाण उपाय देंगे इस उपाय को करने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता है ;

1. आधा चम्मच दालचीनी
2. एक गिलास गर्म दूध

दोनों चीजें लेने के पश्चात रात को सोने से पहले एक गिलास दूध को गर्म करें और उसे ठंडा होने के लिए थोड़ी देर रख दें जब वह दूध हल्का गुनगुना रहे तो उसमें आधा चम्मच दालचीनी मिलाकर पिए इस उपाय को करने से आप अच्छी नींद ले सकते हैं।

4. नींद ना आने की समस्या के लिए Milk का सेवन करें

दोस्तों आप में से कई ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें रात को सोते समय नींद नहीं आती है हालांकि वह सोने के लिए अत्यधिक प्रयास करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें नींद नहीं आती ऐसे में नींद ना आने की समस्या को दूर करने के लिए दूध का सेवन करना चाहिए इसके लिए हमें एक गिलास दूध की आवश्यकता होगी क्या आप में से किसी भी व्यक्ति को पता है कि दूध में एक ऐसा पदार्थ है जिसमें दो प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं.

milk

ट्रिप्टोफैन और सेरोटोनिन नामक दो तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर में प्रवेश करने के पश्चात ऊर्जा को संचालित करते हैं जिसकी वजह से इंसान का शरीर पोषक तत्वों से भरा होता है और तब उसे अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है इसके अलावा दूध में कैल्शियम भी पाया जाता है जो हमारे शरीर को तनाव मुक्त करता है इसके द्वारा भी हम अपने जीवन के अहम हिस्से को सुधार सकते हैं।

5. बादाम का सेवन करें

वैसे तो आपने से कई व्यक्तियों ने बदाम का नाम सुना होगा और ऐसा भी सुना होगा कि बदाम खाने से हमारा दिमाग तेज होता है क्योंकि जब भी हम किसी डॉक्टर से कमजोरी की दवा लेने जाते हैं तो वह हमें देसी इलाज में से बादाम खाना, दूध पीना , हरी सब्जियों का सेवन करना , फल फ्रूट खाना आदि चीजें बताते हैं उसी में वह बताएंगे क्यों बदाम खाने से हमारा दिमाग तेज होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज बताएंगे कि आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे.

बादाम खाने से हमारे शरीर की मांसपेशियों का तनाव दूर होता है बादाम एक ऐसा पदार्थ है जिसको खाने से एक अच्छी नींद लेने में हमारी मदद करता है बादाम में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर में पहुंचकर हमारी नींद को बढ़ाता है ऐसे में अगर आप में से कोई भी व्यक्ति नींद ना आने की समस्या से परेशान है तो उसे बादाम का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से मांसपेशियों का तनाव दूर हो जाता है और हमें एक चयन भरी नींद प्राप्त होती है।

6. केला का सेवन करें

केला एक ऐसा फल है जो हर एक डॉक्टर खाने की सलाह देता है लेकीन अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या है तो इस समस्या को दूर करने के लिए भी आपको केले का सेवन करना चाहिए क्या आप में से किसी भी व्यक्ति को पता है कि केले में विटामिन बी6 पाया जाता है.

BANANA

जो हमारे शरीर में पहुंचकर हमारे हारमोंस के स्रोत को सक्रिय करता है जिसकी वजह से अच्छी नींद लेने में हमें मदद प्राप्त होती है हारमोंस एक ऐसी प्रजाति है जो हर एक व्यक्ति के शरीर में होती है इसके कम होने पर व्यक्ति का शरीर कमजोर एवं बीमार हो जाता है इसीलिए हारमोंस का होना हर एक व्यक्ति के शरीर में आवश्यक है।

1 मिनट में नींद आने के लिए क्या करें ? | 1 minute mein Nind aane ke liye Kya Karen ?

आप यह जानकर बहुत ही आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि 1 मिनट में नींद आने की समस्या को कैसे दूर भगाया जाए लेकिन आज हम आपको इसी बात से आश्चर्यचकित करने वाले हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि 1 मिनट में नींद आने की समस्या का उपाय कौन सा होता है अगर आप में से कोई भी व्यक्ति रात को जल्दी सोने का तरीका प्राप्त करना चाहता है तो वह इन उपायों को अवश्य करें।

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

1. अच्छी एवं गहरी नींद लेने के लिए रात को बिस्तर में लेटने से पहले 10 से 15 मिनट गहरी सांस लें तब बिस्तर पर लेटे जैसे ही आप 10:00 15 मिनट की क्या प्रक्रिया करके ले लेंगे थोड़ी ही देर में आपको इतनी गहरी नींद आ जाएगी कि आपको होश ही नहीं रहेगा।

2. अच्छी नींद लेने के लिए सोने के कम से कम दो ढाई घंटे पहले ही भोजन ग्रहण करें इसके अलावा दो ढाई घंटे पहले ही फोन ,टीवी आदि का प्रयोग ना करें।

नींद के लिए आयुर्वेदिक दवा | Nind ke liye ayurvedic dava

अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को अनिद्रा की समस्या है तो उस समस्या को दूर करने के आज हम आपको आयुर्वेदिक दवाएं बताएंगे।

sleep

1. नींद ना आने की समस्या को दूर करने के लिए हमें अश्वगंधा को भरपूर मात्रा में पीसकर चूर्ण बनाकर उसका सेवन करना चाहिए चूर्ण का सेवन करने के लिए आपको 4 से 5 ग्राम पानी रात को सोने से पहले एक गिलास में रख लेना है। और जैसे ही बिस्तर पर सोने के लिए बैठे तो उसी समय 4 से 5 ग्राम की मात्रा में अश्वगंधा चूर्ण को उस पानी में डालकर पी ले।

यह बहुत ही शक्तिशाली आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग करने से अच्छी एवं गहरी नींद आती है तो आप में से किसी भी व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या है तो इस चूर्ण का सेवन अवश्य करें।

नींद ना आने की समस्या को दूर करें योग | Nind na Aane Ki samasya ko Dur Karne yoga

योग एक ऐसी शक्तिशाली चीज है जिसको करने से अनेकों प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती है ऐसे में अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को नींद आने की समस्या है तो उस समस्या को दूर करने के लिए आपको नियमित रूप से योग करने की आवश्यकता है इस समस्या को दूर करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम योग और प्राणायाम करें जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और रात को अच्छी एवं गहरी नींद आएगी।

1. बालासन
2. उत्तानासन
3. शवासन
4. विपरीत करणी आसन
5. शशांकासन
6. सुखासन
7. बुध्द कोणासन

अच्छी नींद के फायदे | Acchi Nind ke fayde

woman-sleep

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि अच्छी नींद आने के कौन-कौन से फायदे हैं तो हम आप लोगों को बता दें कि हर एक व्यक्ति के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लेना बहुत ही आवश्यक होता है जब किसी व्यक्ति की नींद पूरी हो जाती है तो उसे कई प्रकार के फायदे होते हैं जो कि आज हम आपको नीचे पॉइंट में बताएंगे।

1. एकाग्रता मे वृद्धि लाए

एकाग्रता हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक होती है इसीलिए जब व्यक्ति 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद ले चुका होता है तो उस व्यक्ति में एकाग्रता की वृद्धि होती है जैसे ही उस व्यक्ति में एकाग्रता की वृद्धि होती है तो उसका हर कार्य करने में मन लगता है काम के दौरान उसका मन इधर-उधर भटकता नहीं है एकाग्र चित्त होकर उसे काम को संपूर्ण करता है।

2. immunity के लिए

हर एक व्यक्ति के शरीर में इम्यूनिटी का होना बहुत ही आवश्यक है जिस प्रकार व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार immunity की आवश्यकता भी होती है जब आप एक गहरी और स्वस्थ नींद लेते हैं तो आपकी immunity में सुधार आता है इम्यूनिटी के होने से आप कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे ना ही आप अधिक तनाव में रहेंगे।

3. Tension को दूर करें

upset tanav tension

Tension यानी कि तनाव यह एक ऐसी चीज है जिसके होने से व्यक्ति के शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं तनाव के कारण हमें रात में नींद नहीं आती है लेकिन अगर आप 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेंगे तो सुबह उठते ही आपकी सारी Tension दूर हो जाएगी और आप तनावमुक्त प्राणी बन जाएंगे।

4. ( Mental ) अलौकिक स्थिति में सुधार

Mental यानी की मानसिक बीमारी यह एक ऐसी बीमारी है जिसके होने से व्यक्ति पागल हो जाता है लेकिन इस समस्या से दूर रहने के लिए अगर आप 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेते हैं तो आप इस समस्या से दूर रहेंगे ऐसी समस्या आपके अंदर तब उत्पन्न होती है जब आप लगातार कार्य करते हैं और आपके शरीर को थोड़ा भी आराम नहीं मिलता है तो ऐसी चीज का आपके शरीर पर बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह से आप मानसिक स्वास्थ्य से परेशान रहते हैं।

FAQ : नींद आने का रामबाण उपाय

अच्छी नींद के लिए आयुर्वेदिक दवा कौन सी है ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति अच्छी नींद लेने के लिए आयुर्वेदिक दवा चाहता है तो आज हम आपको आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताएंगे अच्छी नींद लेने के लिए आयुर्वेदिक दवा का नाम अश्वगंधा है जिसका सेवन करने से आप अच्छी एवं गहरी नींद को प्राप्त कर सकते हैं।

रात में अच्छी नींद आने के लिए क्या करें ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि हमारे शरीर के अहम हिस्से को सुधारने के लिए यानी कि रात को अच्छी नींद लेने के लिए हमें क्या करना चाहिए तो उसके लिए हमें सोने के 2 घंटे पहले भोजन ग्रहण करना चाहिए योग ध्यान और सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करना चाहिए।

जल्दी नींद आने का मंत्र क्या है ?

जल्दी और अच्छी नींद लाने के लिए एक मंत्र के बारे में जानकारी देंगे जो भगवान शिव को समर्पित किया गया है इसके द्वारा आप एक अच्छी नींद ले सकते हैं इसे योग निंद्रा कहते हैं। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की आवाज़ में योग निद्रा करें, ।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से नींद आने का रामबाण उपाय उसके बारे में बताया है जैसा कि हमने आपको रामबाण उपाय में chamomile tea का सेवन , Cherry का सेवन , दालचीनी , केला , बादाम , दूध का सेवन करने से नींद ना आने की समस्या को दूर किया जा सकता है।

osir news

इसके अलावा हमने आपको इस लेख में 1 मिनट में नींद आने के तरीके , अच्छी नींद के फायदे , नींद लाने की आयुर्वेदिक दवा इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आप में से किसी भी व्यक्ति ने हमारे इसलिए को को शुरू से अंत तक पढ़ा है तो उसे इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X