पतंजलि आई ड्रॉप के 11 जबरजस्त फायदे और 8 सावधानियां | पतंजलि आई ड्रॉप के फायदे : patanjali eye drop ke fayde

Patanjali drishti eye drop ke fayde aur nuksan ? आज के दौर में हमारी सेहत पर कई प्रकार के प्रभाव देखे जाते हैं क्योंकि हम दिन भर किसी ने किसी काम में व्यस्त रहते हैं जिसकी वजह से शरीर की प्रमुख अंग प्रभावित होते रहते हैं। सेहत को लेकर देखा जाए तो हमारी संवेदनशील आंखें दिन भर धूल मिट्टी से सामना करती रहती हैं जिसकी वजह से आंखों में इनके कण जाने से आंखें लाल होना दर्द होना आंखें खुजलाना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

खानपान की समस्या और व्यस्त जीवन के कारण छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक की आंखें जब तक किसी न किसी प्रकार की समस्या से ग्रसित रहती हैं ऐसे में हम कई प्रकार की दवाओं का सेवन और प्रयोग करते हैं। इन दवाओं में सबसे ज्यादा आई ड्रॉप का प्रयोग किया जाता है परंतु जितनी भी आई ड्रॉप आती हैं उनमें से पतंजलि की आई ड्रॉप आंखों के लिए बहुत ही बेहतर साबित होती है.

पतंजलि दृष्टि आई ड्राप के बारे में बताएंस पतंजलि दृष्टि आई ड्राप के फायदे patanjali eye drop drishti ke fayde drishti eye drop ke fayde aur nuksan

पतंजलि योग संस्थान के प्रमुख बाबा रामदेव द्वारा तैयार की गई दिव्य दष्टि आई ड्रॉप के नाम से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहते हैं। हालांकि जब लोगों की आंखों में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर सीधे आंखों को जांच करके बताते हैं कि चश्मा लगाना पड़ेगा या फिर कभी-कभी ऑपरेशन जैसी समस्या भी उत्पन्न हो जाती है ऐसे में पतंजलि की दिव्य दृष्टि आई ड्रॉप कारगर साबित होती है।

पतंजलि योग संस्थान द्वारा तैयार की गई दिव्य दृष्टि आई ड्रॉप लोगों को बहुत पसंद है और इसके बहुत सारे फायदे भी हैं यहां तक कि लोगों को नजर का कमजोर हो जाने की स्थिति में चश्मा लग जाता है । यदि किसी भी व्यक्ति को नजर कमजोर हो गई है यह आंखें लाल हो गई हैं अथवा धूल कानों के कारण खुजलाहट जैसी समस्या है तो पतंजलि आई ड्रॉप एक कारगर और फायदेमंद दवा है आइए हम पतंजलि आई ड्रॉप के फायदे के विषय में जानते हैं।

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के फायदे | Patanjali eye drop ke fayde

वैसे तो बाजार में मेडिकल स्टोर पर कई प्रकार के आई ड्रॉप्स मिलते हैं जिनको डालने से आंखों की समस्याओं को दूर करने का दावा किया जाता है लेकिन आंखों की समस्या दूर नहीं हो पाती है ऐसे में पतंजलि की आई ड्रॉप एक कारगर आई ड्रॉप है जिसका प्रयोग आज भारत के करोड़ों लोग करते हैं।

बाबा रामदेव ने पतंजलि आई ड्रॉप को बाजार में बहुत कम दाम में उतारा है जिसकी कीमत लगभग 30 से 40 तक है और जो लोग इसे प्रयोग करते हैं उन लोगों को इसके फायदे के विषय में पता है। ऐसे में पतंजलि आई ड्रॉप के फायदों के विषय में बात करें तो कई प्रकार के फायदे लोगों के द्वारा बताए गए आइए हम पतंजलि आई ड्रॉप के फायदे के विषय में जानते हैं।


1.‌‌ हानिकारक धूल आदि के कणों को आंख से बाहर निकालती है

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,584 other subscribers


पतंजलि आई ड्रॉप एक ऐसी दवा है जिसका प्रयोग आंख में कई प्रकार की समस्याओं के लिए किया जाता है ऐसे में यह हमारी आंख के अंदर इसी प्रकार से कचरा चला जाता है तो दिक्कत उत्पन्न होती हैं। आंख में किसी भी प्रकार की कचरे धूल कण आदि बाहर करने के लिए पतंजलि आई ड्रॉप बहुत ही बेहतरीन आई ड्रॉप है। जब भी आंख में धूल कण या किसी प्रकार से कचरा चला जाता है तो पतंजलि की आई ड्रॉप डालने से आंख में आंसू अधिक मात्रा बनते हैं और कचरा बाहर हो जाता है।

2. किसी प्रकार की जलन को ठीक करती है

जब आंख में कोई कीड़ा पड़ जाता है या फिर अत्यधिक गर्मी के कारण आंखों में जलन होने लगती हैं और आंखें लाल हो जाती हैं गर्मी अधिक होने के कारण आंखों में सूखने की समस्या होती है। यदि आपकी आंखों में समस्याएं हैं तो पतंजलि आई ड्रॉप को डालने से आंख में नमी अच्छी बन जाती है और जलन आदि की समस्या समाप्त हो जाती है।

3. एलर्जी को दूर करती है

बहुत से लोगों की सबसे बड़ी समस्या एलर्जी होती हैं उन्हें किसी ने किसी चीज से एलर्जी उत्पन्न होती है इसी तरह से आंख में भी एलर्जी के कारण खुजली की समस्या होती है अर्थात आंखें खुजलाती रहती हैं। पतंजलि की दिव्य दृष्टि आई ड्रॉप किसी भी प्रकार की एलर्जी को समाप्त कर देती है और आंखों को आराम मिलता है जिसकी वजह से जलन की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाती है।

4. कमजोर नजर को ठीक करती है

हमारी आंख एक संवेदनशील अंग है जिसके अंदर रेटिना पर दबाव पड़ने के कारण बढ़ती उम्र के कारण नजर कमजोर होने लगते हैं कभी-कभी अंधापन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अपनी आंखों को अंधेपन और नजर कमजोर होने से बचाने के लिए पतंजलि आई ड्रॉप एक बेहतरीन दवा है इसको डालने के बाद रेटिना पर दबाव कम हो जाता है और आंखें खराब नहीं होती हैं।

5. प्राकृतिक चीजों से बनी है

पतंजलि आई ड्रॉप की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह आई ड्रॉप प्याज के रस शहद नींबू के रस जैसे प्राकृतिक तत्वों से बनी है जिसकी वजह से इसका आंखों में किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होता है।

6. दाम में सस्ती

मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की आई ड्रॉप्स यदि आप खरीदे होंगे तो पता होगा कि कोई भी ऐसी ड्राफ्ट नहीं है जो 50 से ₹100 के बीच की कीमत की ना हो। परंतु पतंजलि आई ड्रॉप एक ऐसी ड्रॉप है जो ₹30 से ₹35 के बीच में उपलब्ध है और अन्य आई ड्रॉप की अपेक्षा 100 गुना गारंटी के साथ कार्य करती है जबकि अन्य आई ड्रॉप किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं लेती है

7. आंखों का भारीपन दूर करते हैं

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

पतंजलि आई ड्रॉप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आंखों में चश्मा लगाता है और थोड़ी देर के लिए उतार देता है तो आंखों में भारीपन महसूस होता है। ऐसे में यदि आप पतंजलि आई ड्रॉप का प्रयोग लगभग 1 महीने तक करते हैं तो आंखों का भारीपन समाप्त हो जाता है और चश्मा भी उतर जाता है।

‌‌‌8. दूर या निकट दृष्टि दोष ठीक करती है

आजकल की छोटे-छोटे बच्चों से लेकर 40 साल से 45 साल तक के युवा नौजवानों की आंखें दूर या निकट दृष्टि दोष से प्रभावित हो जाती है जिसकी वजह से भी चश्मा प्रयोग करते हैं। ऐसे में पतंजलि आई ड्रॉप प्रयोग करने से दूर की नजर या नजदीक की नजर की समस्या दूर हो जाती है यदि इस दवा का प्रयोग एक या 2 महीने तक कर लेते हैं तो दृष्टि दोष समाप्त हो जाता है।

‌‌‌9. चश्मा उतार देती है

पतंजलि की आई ड्रॉप प्रयोग करने वाले बहुत से लोगों का कहना है जिन्होंने स्वयं प्रयोग किया है कि यज्ञ पतंजलि आई ड्रॉप लोग लगातार प्रयोग करते हैं तो किसी भी प्रकार की नजर दोष का चश्मा नहीं लगाना पड़ता है। इसके अलावा ऐसे भी कई लोग पतंजलि की दवा प्रयोग करने के बाद कहते हैं कि यदि लगातार प्रयोग की जाती है तो चश्मा का नंबर भी बदल जाता है अर्थात अधिक नंबर वाला चश्मा कम नंबर वाले चश्मे में बदल जाता है।

10. इन्फेक्शन को दूर करती है

यदि आपकी आंखों में किसी कारणवश किसी प्रकार का इंफेक्शन हो गया है तो पतंजलि आई ड्रॉप डालने से ठीक हो जाता है। आंखों का लाल हो जाना आंखों में सूजन होना या धूल कणों के कारण चोट लगने के कारण आंख में इंफेक्शन हो गया है तो पतंजलि आई ड्रॉप 100% लाभ देती है। आज के समय में अक्सर लोग कंप्यूटर पर दिन भर काम करते रहते हैं जिसकी वजह से आंखों में जलन जैसी समस्या होती हैं और नजर की काफी प्रभाव दिखाई देता है तो पतंजलि आई ड्रॉप एक कारगर दवा है।

11. पतंजलि आई ड्रॉप कैसे प्रयोग करें

आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पतंजलि की दिव्य दृष्टि आई ड्रॉप का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से करें इसके अलावा सामान्य रूप से एक या दो बूंद आंखों में डालने से समस्या से निजात मिल जाती है।

पतंजलि की आई ड्रॉप अधिकतम दो बूंद आंखों में डालना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इस दवा में नींबू का रस शहद मिला होता है जिसकी वजह से बहुत तेज से आंखों में मिर्ची पड़ने जैसी जलन महसूस कराती है लेकिन थोड़ी देर बाद आपको ठंडक महसूस होगी।

पतंजलि ड्राफ्ट प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य बातें

पतंजलि दिव्य दृष्टि आई ड्रॉप आंखों में प्रयोग करते समय कई प्रकार से ध्यान देना जरूरी है इसके लिए नीचे निम्न बातें बताई जा रही हैं जिनको ध्यान रखते हुए आई ड्रॉप को आंखों में डालें।

osir news
  1. दवा डालने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ पानी से धोएं।
  2. आंखों में दवा डालने के लिए रापर ट्रिप का प्रयोग करें।
  3. दवा डालने के बाद कम से कम 10 मिनट तक आंखों को बंद रखें।
  4. आंखों में दवा डालने के बाद आंखें मसल ना नहीं चाहिए।
  5. आंखों से निकलने वाले आंसुओं को साफ कपड़े से पूछ ले ना कि हाथों से आंसुओं को पूछें।
  6. पतंजलि आई ड्रॉप को आंखों में दिन में दो बार से ज्यादा ना डालें।
  7. आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या को समाप्त करने के लिए पतंजलि आई ड्रॉप कम से कम 3 से 5 महीने प्रयोग करें इसके अलावा हो सके तो 1 साल तक प्रयोग करें।
  8. 15 साल से कम उम्र के बच्चों की आंख में इस दवा का प्रयोग ना करें।

इस लेख को पढने के बाद अब आपको पतंजलि आई ड्रॉप के फायदे समझ में आ गए होंगे .

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★