पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा का नाम एवं सेवन विधि | Patanjali sharab chudane ki dawa

Patanjali Sharab chodne ki dawa | पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा : किसी भी प्रकार का नशा जीवन को बर्बाद करने के लिए ही होता है यदि आप नशे की छोटी सी छोटी चीज का प्रयोग करते हैं तो जीवन के लिए एक बहुत बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं. आज लगभग 99% लोग नशे के आदी हैं.

जिसमें से प्रमुख रूप से बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू और शराब का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है सभी व्यक्ति कोई ना कोई नशा करते जरूर है. जिसकी वजह से उन्हें कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

wine शराब पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा

शराब एक ऐसा नशा है जो जीवन को सबसे ज्यादा नष्ट करता है और साथ ही आर्थिक समस्याओं को जन्म देता है यदि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसके जीवन में अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाती है और व्यक्ति दर-दर का भिखारी बन जाता है।

आज के दौर में शराब जैसे नशा को छुड़ाने के लिए कई प्रकार के addiction या दवाओं का उत्पादन हुआ है. जिसमें से बाबा रामदेव ने नशा मुक्त आयुर्वेदिक दवा तैयार किया है, जो शराब छुड़ाने के लिए काफी कारगर साबित है। आज किसी के घर में किसी का पति शराब पीता है, तो किसी का भाई शराब पीता है या रिश्तेदार नातेदार और अन्य लोग शराब पीते हैं.


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

यहां तक की नवयुवकों में शराब की एक लत लग चुकी है ऐसे नहीं शराब को छुड़ाना बेहद जरूरी हो जाता है। शराब की वजह से अधिकांश घरों में आए दिन लड़ाइयां विवाद होते रहते हैं संबंधों में दूरियां बनती जा रही हैं. इसलिए शराब छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति दवा की जरूरत हो गई है.

जिसे पतंजलि नशा मुक्ति दवा के रूप में बाबा रामदेव ने तैयार किया है. इस दवा के सेवन करने के बाद व्यक्ति की शराब पीने की आदत छूट जाती है, जो एक रामबाण औषधि है. यदि आपके घर में कोई भी परिवार का सदस्य शराब जैसे नशे का आदी हो चुका है और आप उससे परेशान हैं.


यदि आप चाहते हैं कि व्यक्ति शराब पीना छोड़ दे, तो पतंजलि आयुर्वेद द्वारा तैयार शराब छुड़ाने की दवा बाजार में उपलब्ध है।

पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा नशा मुक्ति दवा | पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा | Sharab chodne ki dawa patanjali 

पतंजलि के बाबा रामदेव द्वारा किसी भी व्यक्ति की शराब छुड़ाने के लिए कई प्रकार के देसी नुस्खे तैयार किए हैं. इससे 100% शराब छुड़ाई जा सकती हैं, तो आइए हम पतंजलि में शराब छुड़ाने की दवा के विषय में बताते हैं।

1. अजवाइन काढ़ा

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,619 other subscribers


पतंजलि द्वारा अजवाइन काढ़ा शराब छुड़ाने के लिए बताया गया है. यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा करता है. जैसे- धूम्रपान, अल्कोहल या शराब आदि इस प्रकार के नशा से मुक्ति के लिए पतंजलि ने आजवाइन काढ़ा तैयार किया है.

पतंजलि द्वारा निर्मित अजवाइन काढ़ा सिरप को दिन में तीन बार चाय के साथ पिलाने से व्यक्ति की शराब छूट जाती है. यह काढ़ा लगभग 3 हफ्ते लगातार दिया जाता है. अजवाइन काढ़ा किसी भी प्रकार की शराब को छुड़ाने के लिए एक बहुत ही अच्छी दवा है.

इसके अलावा अजवाइन काढ़ा को पीने से तंबाकू, गुटका जैसी नशा की चीजें भी छूट जाती हैं. यह एक प्रकार का अचूक उपाय है। अजवाइन काढ़ा को आप घर में भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको अजवाइन लाना है और उसे अजवाइन का 4 गुना पानी मिलाकर गर्म करना है और काढ़ा तैयार हो जाएगा.

काढ़ा पीने की विधि

ढाई सौ ग्राम अजवाइन को लगभग 1 लीटर पानी में अच्छी तरह से उबालने और इसे किसी बर्तन में रख ले और प्रतिदिन दिन में तीन बार पी ले या जिस व्यक्ति की शराब छुड़ाना है उसे पिला दे. इस काढ़ा से निश्चित व्यक्ति की शराब छूट जाती है।

2. अदरक पाउडर का काढ़ा

पतंजलि द्वारा अदरक पाउडर का काढ़ा भी शराब छुड़ाने के लिए एक अच्छा उत्पाद है. जिससे किसी भी प्रकार की शराब को छुड़ाया जा सकता है. इस काढ़ा को भी आप घर पर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप पतंजलि से अदरक पाउडर और अजवाइन का पाउडर एक गिलास पानी में उबालकर छान ले और ठंडा कर ले।

ठंडा होने के बाद आधा गिलास काढ़ा रात्रि में तथा आधा गिलास सुबह खाना खाने से पहले पिला दे. सुबह सूर्य के प्रकाश व्यक्ति लंबी लंबी सांसे लेता है, तो उसके शरीर में सल्फर बढ़ जाता है. जिसकी वजह से शराब छूट जाती है. पतंजलि की यह बहुत ही फायदेमंद दवा है।

3. आदि की सुखौता से

शराब छुड़ाने के लिए आदि के टुकड़ों के ऊपर नींबू के रस और काला नमक का लेप लगाकर धूप में कई दिनों तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस सूखे हुए आदि के टुकड़ों को शराब पीने वाले व्यक्ति को चूसने के लिए कहे। यदि व्यक्ति दिन में दो से तीन बार इनको चूस लेता है, तो शराब उसकी छूट जाती है.

परंतु यह प्रयोग आपको कम से कम 25 दिन तक लगातार करना है। इससे 100% शराब की आदत छूट जाएगी।

4. शिकंजी से शराब छुड़ाएं

यदि कोई व्यक्ति बहुत अधिक शराब पीता है और घर परिवार परेशान है, तो उसकी शराब छुड़ाने के लिए शिकंजी में अजवाइन को मिलाकर पानी के साथ मिलाकर शराबी व्यक्ति को कुछ हफ्तों तक पिला दें। यह एक शराब छुड़ाने का रामबाण इलाज है. यदि व्यक्ति 2 से 3 हफ्ते पी लेता है, तो उसकी शराब 100% छूट जाएगी।

पतंजलि में शराब छुड़ाने की दवाओं के नाम | Patanjali me sharab chudane ki dawa 

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

पतंजलि योग संस्थान द्वारा मानव स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. जिसने योगी बालकृष्ण ने शराब से मुक्ति पाने के लिए अजवाइन से संबंधित दवाइयों का घर-घर विस्तार किया है जो किसी भी प्रकार की शराब छुड़ाने में सबसे रामबाण औषधि है।

  1. पतंजलि नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा
  2. पतंजलि नशा मुक्ति मेडिसिन
  3. पतंजलि नशा मुक्ति पाउडर

शराब या अन्य नशा छुड़ाने की दवाएं | nasha chudane ki dawa 

नशा इंसान को बर्बाद कर देता है. क्योंकि इसकी लत उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालती हैं. जिसकी वजह से घर परिवार प्रभावित होता है, नशा एक ऐसी लत है कि एक बार लग जाने पर व्यक्ति के छोड़ने में काफी परेशानी होती है, तो आइए हम कुछ नशा मुक्ति दवाओं के नाम बताते हैं :

1. श्री गंगा आयुर्वेद क्विट एडिक्शन

यह एक भारतीय आयुर्वेदिक नशा मुक्ति दवा है. जिसका शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और व्यक्ति की शराब टूट जाती है, साथ ही मधुमेह रक्तचाप व अन्य हृदय संबंधी रोगों को ठीक कर देता है. इस दवा को प्रतिदिन 1 पाउच लेना होता है. इसे भोजन के साथ भी खाया जा सकता है. जिससे व्यक्ति शराब पीना छोड़ देता है.

2. गंगा नशा मुक्ति पाउडर

गंगा आयुर्वेद कंपनी द्वारा निर्मित गंगा नशा मुक्ति पाउडर शराब जैसी बुरी लत को छुड़ाने में मददगार है और किसी भी व्यक्ति को इसे भोजन के साथ दिया जा सकता है फिर कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

3. RIDALCOL 200 ML – आयुर्वेदिक क्विट एडिक्शन

यह भी एक शराब छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति दवा है. जिसमें

अश्वगंधा शंखपुष्पी ब्राह्मी शामिल है. इसके अलावा इसमें Vidari Kand  और Punarnava एंटी अल्कोहल के रूप में Kadu Kariyatu अल्कोहल तुलसी और भूमि आंवला लिवर टॉनिक अर्जुन आदि शामिल है।

4. वृंगरा एंटी एडिक्शन पाउडर (200 ग्राम) , Viagra Anti Addiction Powder

यह भी एक शराब तथा अन्य प्रकार के नशा को छुड़ाने के लिए पूरी तरह से आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है. इसको भी खाने के साथ या ऐसे भी दिया जा सकता है.

5. सोवम एंटी एडिक्शन ड्रॉप्स

सोवम एंटी एडिक्शन ड्रॉप्स शराब पीने वाले व्यक्तियों की मानसिक भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को संतुलित करके शराब छुड़ाने में सहायता करती हैं. इस दवा का लगभग 1 महीने तक सेवन करें।

6. एडिक्शन लीव पाउडर

यह एक स्वदेशी हर्बल दवा मुक्ति पाउडर है. जिसका एक चम्मच सेवन करने से नशा छूट जाता है।

शराब से ही शराब छुड़ाएं 

यदि कोई महिला अपने पति से शराब के कारण बहुत परेशान है, तो महिला को चाहिए कि वह जिस कंपनी की शराब को पीता है. उस कंपनी की शराब का बोतल लाकर भैरव जी के मंदिर में जाए और चढ़ा दे।

शराब मंदिर पर चढ़ाने के बाद ईश्वर से प्रार्थना करते हुए किसी ब्राह्मण को अन्न धन दान कर दें। इसके बाद जो शराब मंदिर में चढ़ाया है उस बोतल को घर लाए और जब आपके पति सो रहे हो तो उनके ऊपर माथे से पैर तक सात बार घुमा ले।
 

इसके बाद इस शराब के बोतल को किसी पीपल के वृक्ष पर डाल दें. फिर धीरे-धीरे आपके पति की आदत शराब पीने की छूट जाएगी।

osir news

इस लेख को पूरा पढने के बाद आप लोग पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा के बारे में जान गये होंगे. उम्मीद करते हैं कि पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा लेख से सम्बंधित सारे सवालों के जवाब आप लोगों को मिल गये होंगे.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★