5 टिप्स- पत्नी प्यार करने से मना करे तो क्या करे ? पत्नी प्यार नहीं करती क्या करे ? What should I do if the wife does not love hindi?

Patni pyar na kare to kya kare ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि, पत्नी अगर आपसे प्यार नहीं करती है, तो आपको ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए| कई पतियों की यह समस्या problems होती है कि, उनकी पत्नी उनसे प्यार नहीं करती है, ऐसे में वह काफी परेशान रहने लगते हैं, क्योंकि पत्नी के प्यार के बिना शादीशुदा जिंदगी में मजा नहीं आता है और शादीशुदा marriage जिंदगी life में कोई भी पल अच्छा नहीं लगता है| wife love pyar karne se mna kare to kya kare ?

कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि, उनकी पत्नी उनसे प्यार love नहीं करती है और वह यह जानना चाहते हैं कि, वह ऐसा कौन सा उपाय करें, ताकि उनकी पत्नी wife उनसे प्यार love करने लगे,तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं|

पत्नी परेशान करे तो क्या करे, अगर कोई बात ना माने तो क्या करना चाहिए, पत्नी अगर पति की बात ना माने तो क्या करें, पति पत्नी का कहना ना माने तो क्या करना चाहिए, जो पति की बात ना माने, पति से नफरत, धोखेबाज पत्नी की पहचान, कैसे अहंकारी पत्नी से निपटने के लिए, पत्नी उत्पीड़न की शिकायत, पति मारपीट करे तो क्या करे, पत्नी का पति पर अत्याचार, पति के लिए कानून, पत्नी से छुटकारा कैसे पाये, पत्नी को कैसे कंट्रोल करे , patni ko cantrol kaise kare , patni aapse naraz hai to kya kare , pati aur apke beech dooriyan hai to kya kare , patni pareshan kare to kya kare , patni pyaar na kare to kya karen , ,

हमारी इस आर्टिकल के जरिए यही कोशिश रहेगी कि, हम आपको इस आर्टिकल के जरिए अच्छी से अच्छी जानकारी प्रदान कर सकें और आपको भी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह पता चल जाए कि अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार love नहीं करती है, तो आपको क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं|

1. पत्नी प्यार न करे तो अपने आपको रोमांटिक बनाएं : Romanticize yourself

कई बार ऐसा होता है कि, पति अपने धंधे या फिर अपनी नौकरी में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि, वह अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं|

हमारा कहने का मतलब है कि, काम में व्यस्त होने के कारण वह अपनी रोमांटिक लाइफ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और वह अपना सारा ध्यान सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में या फिर अपने बिजनेस में लगा देते हैं|

हालांकि हम यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं कि, आपको यह सब नहीं करना चाहिए, क्योंकि बीवी के साथ साथ पैसा कमाना भी जरूरी है,क्योंकि पैसा हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में काफी अहम स्थान रखता है, परंतु आपको अपने बिजनेस और पैसे के अलावा अपनी बीवी पर भी ध्यान देना चाहिए|

और अगर इस कारण आपकी बीवी आप से कम बात करती है या फिर वह आपको इग्नोर करती है, तो आपको अपनी बीवी के साथ ज्यादा से ज्यादा रोमांटिक पल बिताने की कोशिश करनी चाहिए और आपको अपनी बीवी को ढेर सारा प्यार देना चाहिए|

आप कुछ दिन यह चीजें ट्राई करके देखें|हमारी गारंटी है कि वह भी अपना गुस्सा भुलाकर आप पर अपना प्यार लुटा देंगी, क्योंकि कोई भी पत्नी अपने पति से ज्यादा दिन तक नाराज नहीं रह सकती|

यह भी पढ़े :

2. पत्नी प्यार न करे तो अपनी पत्नी से झगड़ा ना करें : Don’t quarrel with your wife

वर्तमान के पति घर के बाहर की टेंशन को आकर अपनी पत्नी पर निकालते हैं| टेंशन तो सबको होती है परंतु इसका मतलब यह नहीं होता है कि, किसी अन्य व्यक्ति का गुस्सा आप घर पर आकर अपनी पत्नी के ऊपर निकाले और आज के समय में अधिकतर पति यही करते हैं, जिसके कारण उनकी पत्नी को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वह दुखी रहने लगती है|

जिसके कारण आप दोनों की लव लाइफ में दरार पड़ने लगती है| किसी भी शादीशुदा जिंदगी में थोड़ा बहुत झगड़ा तो चलता है, परंतु यह झगड़ा इतना भी नहीं होना चाहिए कि आप दोनों की एक ही घर में रहने के बावजूद बोलचाल बंद हो जाए|husband wife fight solution in hindi

इसीलिए अगर घर के बाहर की चिंता को घर में आकर अपनी पत्नी के ऊपर उतारते हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए|

आपको अपनी पत्नी से बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब आप अपनी पत्नी से झगड़ा करते हैं तो उनका मन काफी दुखी हो जाता है और वह उदास रहने लगती है|

अगर आपकी पत्नी लड़ाई झगड़े के कारण आपको इग्नोर करती है या फिर आपसे कम प्यार करती है, तो आपको उनके साथ झगड़ा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और उन्हें ढेर सारा प्यार देना चाहिए|

3. पत्नी प्यार न करे तो शराब ना पिए : Do not drink alcohol

वर्तमान में अधिकतर लोग शराब पीते हैं या फिर अन्य प्रकार का नशा भी करते हैं और आपको बता दें कि, शराबी आदमी से महिलाओं को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है|

साथ ही वह ऐसे लोगों से दूर ही रहना पसंद करती हैं और अगर आपकी शादी हो चुकी है और अगर आप शराब पीते हैं, तो आपकी पत्नी को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा कि आप रोज रोज घर पर शराब पीकर आए |

हालांकि कुछ पति ऐसे होते हैं, जो शराब तो पीते ही हैं लेकिन जब उनकी बीवी उनसे शराब पीने के लिए मना करती है या फिर शराब छोड़ने के लिए बोलती है तो वह गुस्से में हो जाते हैं और फिर वह अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा भी करने लगते हैं|

आपको बता दें कि, कोई भी पत्नी यह कभी नहीं चाहेगी कि, उसका पति शराब या फिर दूसरे किसी भी प्रकार का नशा करें, क्योंकि शराबी व्यक्ति की समाज में कोई भी इज्जत नहीं होती है| लोग हमेशा उसे हिकारत की नजरों से देखते हैं|

इसीलिए अगर आप शराब पीते हैं, तो आपको शराब छोड़ देनी चाहिए या फिर आपको शराब इतनी मात्रा में ही पीनी चाहिए, ताकि आपको उसका नशा ना हो और आप नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट ना करें|

4. पत्नी प्यार न करे तो अपनी पत्नी को सपोर्ट करें : Support your wife

वर्तमान के पति ऐसे होते हैं, जिन्हें उनकी पत्नी चाहे कितना भी प्यार क्यों ना दे दे या फिर उनका कितना भी ख्याल क्यों ना रख ले,अधिकतर लड़के हमेशा अपने मां-बाप की साइड लेते हैं, फिर चाहे उनके मां-बाप का नजरिया गलत ही क्यों ना हो, हालांकि हम आपको यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं कि, आपको अपने माता-पिता की बात नहीं सुननी चाहिए|

बल्कि हम आपसे यह कह रहे हैं कि, आपको हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए क्योंकि सच्चाई का हमेशा बोलबाला होता है और झूठ का मुंह काला होता है|

इसीलिए अगर आपकी पत्नी आपसे कुछ कह रही है तो आपको उसकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और अगर उसकी बात सही है तो आपको उसको सपोर्ट करना चाहिए|

husband wife relationship in hindi

क्योंकि पत्नी जब अपना घर छोड़कर आपके घर आती है, तो उसे सबसे ज्यादा आपके ऊपर ही भरोसा होता है और वह आपको ही अपनी पूरी दुनिया मानती है|

ऐसे में अगर आप उसे सपोर्ट नहीं करेंगे, तो उसे कितना ज्यादा दुख पहुंचेगा| इसीलिए अगर आपकी पत्नी की बातों में सच्चाई है या फिर वह किसी चीज को पाना चाहती हैं, तो आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए|

यह भी पढ़े :

5. अपनी पत्नी को इग्नोर ना करें : Do not ignore your wife

बहुत से पति ऐसे भी होते हैं, जो अपनी पत्नी को इग्नोर करते हैं और वह अपनी पत्नी का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते हैं ना तो वह अपनी पत्नी की कोई इच्छा को पूरी करते हैं ना ही वह उनसे ढंग से बात करते हैं और अगर कभी वह अपनी पत्नी से बात कर भी लेते हैं तो वह उनसे गुस्से में बात करते हैं और जब उनकी बीवी उनसे किसी चीज की इच्छा जाहिर करती है, तो वह गुस्सा करके उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए मना कर देते हैं|

ऐसे में पत्नी को यह लगने लगता है कि, वह जिस व्यक्ति के लिए अपना घर बार छोड़ कर आई हैं वह तो उसकी कदर ही नहीं कर रहा है और धीरे-धीरे यही बात उन्हें अंदर ही अंदर काफी दुख पहुंचाने लगती है|

हालांकि वह यह बात कभी भी अपने पति के सामने जाहिर नहीं करती हैं परंतु उनका मन अंदर ही अंदर काफी उदास रहता है| ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को इग्नोर करते हैं या फिर उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं तो आपकी शादीशुदा जिंदगी में रोमांस कम हो जाता है|

तो अगर आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी में नई तरंगे भरनी है और रोमांस को फिर से बरकरार रखना है तो आपको उनसे अच्छे से बात करनी चाहिए और उनकी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए|

Leave a Comment