Papita ke patte ka juice peene ke fayde : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को पपीते के पत्ते के फायदे बताइए जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और कभी भी अगर आप हरी सब्जी के साथ-साथ फलों का सेवन करते हैं तो वह भी आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है फलों की बात करें तो पपीता भी गुणकारी फलों में से एक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीता ही नहीं बल्कि पपीते के पत्ते भी औषधि गुण से भरे होते हैं.
पपीते के पत्ते के जूस के फायदे के बहुत सारे प्रमाण मिले हैं इतना ही नहीं सेहतमंद रहने के लिए आप किसी तरीके से पपीते के पत्ते का रस बनाकर अगर उपयोग करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है तो दोस्तों चलिए.
आज आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा कि पपीते के पत्ते के फायदे कौन-कौन से हैं आज हम आपको पपीते के पत्ते के फायदे डिटेल से बताएंगे अगर आपको पपीते के पत्ते के फायदे जानने हैं तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तभी आपको पपीते के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
पपीते का पत्ता कैसे पिए ?
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
पपीते के पत्ते का जूस कैसे पिए पपीते में कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं इसमें कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है कई प्रकार की विटामिन पाई जाती हैं इसके रस पीने के बहुत सारे फायदे हैं वैसे तो आप पपीते के पत्तों को पीसकर उसका अर्क निकाल कर पी सकते हैं अगर आप चाहते हैं तो आप इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं और कई लोग तो पपीते की पत्ती को सब्जी बनाकर भी खाते हैं.
तो आप भी इसको कई प्रकार से यूज कर सकते हैं आपको जैसा अच्छा लगा वैसे आप इस को पीसकर पीने से ही ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं और अपनी कई सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं पपीते के पत्ते का जूस सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है तो आप इसे हफ्ते में एक बार या फिर Deli यूज भी कर सकते हैं।
पपीते के पत्ते का जूस कितने दिन पीना चाहिए
- पपीते के पत्ते का जूस हमें दिन के हिसाब से पीना चाहिए 1 दिन में एक ही बार इसका जूस आप पी सकते हैं डेंगू या एक भयंकर रोग है वैसे इस भयंकर बीमारी के नाम से जाना जाता है अगर पपीते के पत्ते का रस निकालकर 20 से 25 दिन प्रतिदिन खाली पेट पीने से आपका डेंगू ठीक हो जाता है।
- जिस शरीर में प्लेटलेट्स की कमी होती है वह व्यक्ति अगर पपीते के पत्ते का जूस पी ले तो उसकी प्लेटलेट्स सही हो जाती है.
- बुखार मलेरिया में भी आने वाली समस्याओं को रोकता है अगर आपके पास पाचन क्रिया में कोई रुकावट आ रही है. तो आप पपीते के पत्ते का जूस पी लेने से आपकी पाचन क्रिया सही हो जाती है पपीते के पत्ते का रस हफ्ते में एक बार पीना चाहिए आपका पाचन तंत्र काम करने लग जाता है.
- आपके चेहरे पर भी कील मुंहासे दाग धब्बे हैं तो आप रोज सुबह पपीते का रस पीने से आपके चेहरे से कील मुंहासे दाग धब्बे आदि सब खत्म हो जाते हैं साथ ही आपका चेहरा गोरा और सौंदर्य पूर्ण दिखने लगता है अगर आपके बाल झड़ते हैं.
- तो पपीते के पत्ते का रस बेल के साथ बाल में लगाने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाते हैं वैसे तो इससे आप एक महीने तक लगा सकते हैं लेकिन हफ्ते में एक बार ही लगाएं.
- अगर आपको ऐसी कोई बीमारी हैं तो आप इसका सेवन कर सकते हैं जब तक वह बीमारी ठीक ना हो जाए पपीते के पत्ते का रस पीने से बड़ी बड़ी बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती है तो आप भी एक बारी पपीते पत्ते का जूस पीकर जरूर देखें।
पपीते के पत्ते में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?
पपीते के पत्ते में बहुत सारे ऐसे विटामिन पाए जाते हैं जो शरीर को बेहतर बनाते हैं इस तरह से पपीता खाना हमारे हेल्थ के लिए अच्छा होता है उसी तरह से पपीते के पत्ते भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं इसमें बहुत सारे औषधीय तत्व पाए जाते हैं या फिर यूं कहा जाए की या आयुर्वेदिक गुण का भंडार होता है पपीते के पत्ते में विटामिन A , B, C और E पाया जाता है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इसके साथ इसमें प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट्स , कैल्शियम फ़ेसपोर्स पाया जाता है और आयरन सोडियम मैग्नीशियम इत्यादि विटामिन पाई जाती हैं इसके कैल्शियम फ़ेसपोर्स आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है। तो आप भी पपीते के पत्ते का जूस जरूर दिया उसमें कई सारे विटामिन पाए जाते हैं और पपीता खाने से भी आपके अंदर अच्छी नेगेटिविटी और शरीर स्वस्थ रहता है।
- पपीते के पत्ते में अल्कलॉइड कार्पेन (Alkaloids carpain)
- स्यूडोकार्पैन (pseudoscorpion)
- डीहाइड्रोकार्पाइन I व II (dehydrocarpaine I and II)
- कोलीन (choline)
- कारपोसाइड (carposide) और विटामिन सी व ई (vitamin C and E )
पपीते के पत्ते के फायदे | Papita ke patte ke fayde
पपीते के पत्ते का जूस पीने के बहुत सारे फायदे हैं आयुर्वेद के अनुसार पपीते के पत्ते का जूस स्वास्थ्य के लिए साथ ही हमारे त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाने में हमारी काफी मदद करता है आमतौर पर नीम तुलसी एलोवेरा एवं पुदीना के पत्ते का रस हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है लेकिन पपीते के पत्ते का जूस हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है पपीते के पत्ते के जूस के फायदे बुखार में काम आता है पाचन तंत्र को ठीक करता है.
डेंगू के लक्षणों को कम करता है अगर आपके शरीर में सूजन है तो उसको भी कम करता है तथा सुंदरता को बढ़ाने में आपकी मदद करता है बालों को मजबूत करने में बहुत मदद करता है आयुर्वेद डॉक्टर भी डेंगू और चिकनगुनिया के रोगों के लिए पपीते के पत्ते का जूस पीने की सलाह देते हैं आयुर्वेद में भी इसके बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं पपीते के पत्ते को ही हम पीसकर इसका जूस बनाकर पी सकते हैं.
पपीते के पत्ते का जूस खट्टा और कड़वा और का होता है हमारे त्वचा पर किडनी की प्रक्रिया की एनर्जी या घाव दाग धब्बे और फंगल इंफेक्शन बाल झड़ना को दूर करने में हमारी काफी मदद करता है यह थोड़ा कड़वा होता है अगर यह कोई भी पी ले तो उसके शरीर में यह Detox Drinks की तरह कम करता है.
इसके अलावा आप किसी भी पाचन प्रक्रिया से परेशान है और जैसे कब्ज पेट दर्द हो रहा है तो इससे भी आपको पपीते के पत्ते का जूस पी लेने से सही हो जाता है पपीते के पत्ते के अर्क में Anti Oxidant Arrive की अच्छी मात्रा में होता है जो हमारे शरीर में डाइजेशन को मजबूत बनाने में हमारी मदद करता है आदि पपीते के पत्ते का जूस जरूर पिए।
पपीते के पत्ते का जूस पीने के नुकसान क्या है ?
- पपीते के पत्ते के फायदे और भी कई सारे हैं जिस तरह से हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं उसी तरह पपीते के कुछ नुकसान भी होते हैं तो चलिए पपीते के पत्ते के नुकसान भी जान लेते हैं।
- जो महिलाएं गर्भवती होती हैं या गर्भधान करना चाहती हैं वह उन्हें पपीते के पत्ते रस सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि यह गर्भपात का कारण बन सकता है।
- जिन लोगों को गर्म प्रवती से एलर्जी है वह भी इसको ना खाएं तो आपके लिए बेहतर होगा थोड़ा बहुत कभी खा सकते हैं हफ्ते में एक बार।
- इसके अलावा जो भी महिला प्रेग्नेंट होती है और उसकी मेडिसिंस पहले से चल रही होती है उन्हें इसका सेवन करने से बचना है इसके अलावा इसका सेवन सबको करना चाहिए।
निष्कर्ष
आशा करते हैं दोस्तों अब आपको पपीते के पत्ते के फायदे पता चल गए होंगे तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी क्योंकि हमने इसमें आपको पपीते के पत्ते के फायदे के बारे में आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है दोस्तों अगर आप इसको अपना आते हैं.
तो आपको बहुत से फायदे होंगे और आपका शरीर हरदम स्वस्थ रहेगा तो आप इसको जरूर अपनाएं पर आपको इस को अपनाना है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें इससे आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |