पेट के रोग दूर करने का मंत्र | Pet Ke Rog Dur karne ka Mantra : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस लेख में हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पेट के रोग दूर करने का मंत्र बताने वाले हैं. यदि आपके पेट में दर्द हो रहा है और आप उस दर्द को महसूस नहीं कर पा रहे हैं कि यह दर्द किस वजह से हो रहा है जिस वजह से आपको आराम नहीं मिल पा रहा है.
तो आपको इस पेट के रोग दूर करने का मंत्र अवश्य अपनाना चाहिए अगर आप इस मंत्र का प्रयोग करते हैं तो आप आसानी से पेट के रोग से मुक्ति पा जाएंगे तो आइए जानते हैं कि कैसे 5 मिनट में इस मंत्र का प्रयोग करके पेट के रोग से छुटकारा पाया जा सकता है दोस्तों अगर आप इस मंत्र का प्रयोग करते हैं.
तो आप अपने दर्द को झटपट सही कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा देर तक अपने दर्द को झेलने की आवश्यकता नहीं होगी इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पेट के रोग दूर करने का मंत्र बताने वाले हैं.
अथवा असाध्य रोग दूर करने का मंत्र पेट दर्द दूर करने का मंत्र पेट के रोग दूर करने के घरेलू उपचार भी बताएंगे अगर आप लोग इन विषयों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप लोगों को इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और आप पेट के रोग दूर कर पाए.
पेट के रोग दूर करने का मंत्र | Pet Ke Rog Dur karne ka Mantra
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
ॐ क्रीं क्रूम कौं ॐ
अगर आप लोग पेट के रोग दूर करने का मंत्र जाप करना चाहते हैं तो हम आप लोगों को बता दें कि इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको प्रातः काल उठकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके मंत्र का जाप करने से पेट के रोग दूर हो जाते हैं.
असाध्य रोग दूर करने का मंत्र | Asadhya Rog Dur karne ka Mantra
अगर आप लोग अपने असाध्य रोगों को दूर करना चाहते हैं तो क्या आप जानते हैं कि हमारे ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि भक्त प्रहलाद द्वारा निर्मित नरसिंह भगवान का कवच उस कवच में नरसिंह मंत्र दिया गया है इस मंत्र का जाप करने से कठिन एवं असाध्य रोग से मुक्ति मिल जाती है।
पेट दर्द दूर करने का मंत्र | Pet Dard Dur karne ka Mantra
अगर आप अपने पेट के दर्द को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेट दर्द का मंत्र जाप करना चाहिए इस मंत्र का प्रयोग करने से आपके पेट का दर्द खत्म हो जाता है बस आपको इस मंत्र के जरिए तीन बार सेंधा नमक को निमंत्रण करके खाना है।
इसके लिए आपको सबसे पहले सीधा खड़ा होना है और अपने हाथ में पानी का एक गिलास लेना है वह पानी आपका एकदम शुद्ध और पवित्र होना चाहिए उसके बाद आपको इस मंत्र का 21 बार जाप करने से आपके गिलास के पानी में तरंगे उत्पन्न होने लगेंगे यह बहुत ही रामबाण मंत्र है बहुत जल्द ही आपके पेट की दर्द को दूर कर देता है.
यानि कानि च पापानि, जन्मान्तर कृतानि च, तानि सर्वाणि नश्यन्ति, प्रदक्षिण पदे-पदे.
अगर आप लोग पेट की दर्द को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको प्रातः काल उठकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके प्रदक्षिणा मंत्र का जाप करना है इस मंत्र के जाप से आप पेट दर्द से मुक्ति पा जाएंगे.
पेट रोग दूर करने के घरेलू उपचार | Pet rog Dur karne ke gharelu upchar
1. अदरक – Adrak
अगर आप लोग अपने पेट के रोग को दूर करना चाहते हैं तो हम आप लोगों को पेट रोग के खिलाफ एक सामान्य नुस्खा बताएंगे या नुस्खा आपकी पाचन तंत्र और पाचन क्रिया में भी काम करता है क्या आप जानते हैं कि अदरक में जिंजरोल्स और शगोयल्स नाम के यौगिक पाया जाता है जो आपके पेट में जाकर संकुचन की प्रक्रिया को बढ़ाता है अदरक के अंदर मौजूद केमिकल मितली उल्टी और दस्त को कम करने में भी आपकी मदद करता है.
आवश्यक सामग्री
- ½ चम्मच अदरक पाउडर
- 1 कप पानी
इस्तेमाल का तरीका
- यदि आप अदरक को सीधा खा लेते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा लाभकारी होता है.
- आप चाहे तो अदरक को चाय में जैसे हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं.
- यह टी बनाने के लिए आपको 1 का पानी लेना है साथ में ½ इंच अदरक उबाल लेना है.
- उसके बाद आपको सुबह और शाम इसका सेवन करना है.
- इस मिश्रण को रोज दो बार सुबह और शाम को दोहराएं इस मिश्रण को आप तब तक जब तक आपके पेट का रोग ठीक नहीं हो जाता है.
2. पुदीना – Pudina
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अपने पेट का रोग ठीक करने के लिए आपको पुदीना पीना है वैसे क्या आप जानते हैं कि पेट के रोग के अधिकतर लक्षण उल्टी मितली अथवा दस्त होता है ऐसे में पुदीना इस रोग को ठीक करने में आपकी मदद करता है.
पुदीना आपके मांस पेशियों में होने वाली ऐंठन भी ठीक कर देता है और आप के दर्द को भी आराम दिलाता है इसीलिए पुदीना पेट के रोग के लिए बहुत ही लाभकारी है।
आवश्यक सामग्री
- आपको पुदीने के पत्ते लेने हैं.
- उसके बाद एक कप गर्म पानी लेना है.
इस्तेमाल का तरीका
- अब आपको पुदीने के पत्तों को पीस लेना है.
- उसके बाद गैस पर एक कफ पानी को उबाल लेना है अब आपको उस पीछे में पुदीने के पत्ते को पानी में डाल देना है.
- जैसे ही आपका वा मिश्रण ठंडा हो जाता है घोल के तरीके से एक ही बार में पी लेना है.
- अगर आप चाहे तो इस मिश्रण में एक चम्मच इलायची को भी मिला सकते हैं इलायची को मिलाने से इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है.
- पेट के रोग से छुटकारा पाने के लिए आप इस मिश्रण को दिन में दो बार पिए.
3. नींबू और बेकिंग सोडा – Nimbu aur baking soda
पेट के रोग से आपको छुटकारा दिलाएगा नींबू और बेकिंग सोडा अध्ययनों के अनुसार ऐसा कहा गया है कि नींबू के रस और बेकिंग सोडा को पीने से पाचन संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाती है.
क्योंकि यह नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण कार्बनिक एसिड पैदा करता है जो आपके पेट में बनने वाली गैस और अपच को कम करने में आपकी मदद करता है। इससे आपके पेट का कोई भी रोग दूर हो जाता है
आवश्यक सामग्री
- सामग्री के लिए आपको 1 नींबू लेना है.
- उसके बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेना है.
- अब आपको 1 गिलास पानी लेना है.
इस्तेमाल का तरीका
- उसके बाद आपको नींबू का रस निकाल लेना है और एक गिलास पानी में मिला लेना है.
- अब आपको उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालना है उसके बाद उस मिश्रण को पी लेना है.
- वैसे आपको इस मिश्रण ज्यादा नहीं पीना है दिन में आपको सिर्फ एक बार ही इस मिश्रण का प्रयोग करना है अगर आप इस मिश्रण को एक से अधिक बार लेते हैं तो बेकिंग सोडा दस्त की समस्या पैदा कर सकता है तो आपको इस मिश्रण को एक बार ही लेना है।
4. दालचीनी – Dalchini
पेट के रोग को ठीक करने के लिए आप दालचीनी का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि दालचीनी में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी पाचन प्रक्रिया को ठीक करते हैं अगर आपके पाचन तंत्र में जलन व किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचती है.
तो उस से बचाता है क्योंकि दालचीनी में यूगेनोल, लिनबॉल और केम्फर नाम के यौगिक होते हैं जिसके कारण आपके पेट में गैस , सूजन और डकार,ऐठन आदि जैसी समस्याओं को कम करता है।
आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच दालचीनी लेना है.
- अब आपको 1 कप गर्म पानी लेना है.
इस्तेमाल का तरीका
- ऐसे क्या आप जानते हैं कि दालचीनी को किसी भी प्रकार के आहार में मिलाया जा सकता है लेकिन अगर आप दालचीनी को सादे पानी के साथ लेते हैं तो या अधिक प्रभाव दिखाती है.
- एक कप पानी को गैस पर चढ़ा देना है और जब वह उबलने लगे तो उसमें आपको एक चम्मच दालचीनी डाल देना है.
- जब वह अच्छी तरह से उबलने लगे उसके बाद आपको उसे उतार लेना है उतारकर जब वह गुनगुना हो तो उसे पी लेना है इसे ही हर्बल टी कहा जाता है.
- अगर आप इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करते हैं तो आपके पेट के रोग में आपको आराम मिलता है।
5. लौंग – Loung
अगर आप अपने पेट के रोग को ठीक करना चाहते हैं तो आपको लौंग का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि लौंग में ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो आपके पेट में दबाव या ऐठन जैसी समस्या को खत्म कर देते हैं और साथ ही लौंग आपके पाचन क्रिया को भी बढ़ाता है उल्टी , मितली जैसे लक्षणों को भी कम करने में आपकी मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- सामग्री के लिए आपको 1-2 चम्मच लौंग पाउडर लेना है.
- उसके बाद 1 चम्मच शहद लेना है.
- 1 गिलास गर्म पानी लेना है.
इस्तेमाल का तरीका
- अब आपको एक गिलास पानी को गैस पर उबलने के लिए चढ़ा देना है.
- उसमें एक चम्मच लौंग डालनी है उसके बाद 2 से 3 मिनट तक उबालना है.
- अब आपको इस मिश्रण को एक कप में डाल लेना है.
- अपनी स्वाद अनुसार उसमें एक चम्मच या दो चम्मच शहद मिलाना है.
- जैसे ही आप का मिश्रण ठंडा हो जाता है उसके बाद आपको तुरंत उसे पी लेना है.
- इस मिश्रण का दिन में 1 से 2 बार इसका सेवन करें.
FAQ : पेट के रोग दूर करने का मंत्र
स्वास्थ्य ठीक करने के लिए कौन सा मंत्र शक्तिशाली है?
स्वस्थ रहने का पहला मूल मंत्र क्या है?
बीमारी का मंत्र क्या होता है?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पेट के रोग दूर करने का मंत्र बताया है इसके अलावा पेट दर्द का मंत्र भी बताया है और पेट के रोग दूर करने के घरेलू उपचार भी बताए हैं अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से बड़ा है तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |