College ke professor banane ke liye kya kare ? जैसा कि जानते हैं कि आज की तारीख में शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के नए नौकरी और रोजगार के अवसर है |आप भी इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और साथ में देश के बच्चों का भविष्य भी आप सुधारना चाहते हैं , तो आज मैं आपको इसी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है| करियर ऑप्शन के बारे में बताऊंगा | कॉलेज का प्रोफेसर कैसे बने? College ke professor ki salary kya hai ?
जिसकी आज की तारीख में अच्छी खासी मांग है और साथ में उसमें आप को सैलरी भी अच्छी मिलेगी अब आपके मन मे सवाल आएगा ऐसा कौन सा करियर ऑप्शन है जिसमें इस प्रकार के दोनों चीजें हमें आसानी से मिल जाएगी |
मैं आपको उसका नाम बता ही देता हूं जैसा कि आप जानते हैं कि हर कॉलेज में जो भी बच्चों को पढ़ाता है उसे हम लोग कॉलेज प्रोफेसर कहते हैं अगर आप भी कॉलेज में प्रोफेसर बनने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन उसका तरीका नही जानते कि कैसे बनेंगे कुछ भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है |
मैं आज आपको Article के माध्यम से बताऊंगा किकॉलेज का प्रोफेसर कैसे बने? सैलरी/ योग्यता/ how became college professor in hindi आइए मैं उसके बारे में आपको विस्तार से बताओ-
प्रोफेसर का मतलब क्या होता है ? What does professor mean?
प्रोफेसर मतलब क्या होता है कि ऐसा व्यक्ति जो किसी भी सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट और एक्सपर्ट हो उसे ही हम लोग प्रोफेसर कहते हैं यानी जो उस सब्जेक्ट का बहुत बड़ा जानकार हो। जैसे की कोई व्यक्ति मन लीजिये की हिंदी में बहुत अच्छा ज्ञान रखता है उसे हर प्रकार से हिंदी की हर जानकारी है |
और हर प्रकार से उसका निदान करना जनता है तथा बिना किसी book को उठाए ही उसको अछे से समझा देता है तो उसे प्रोफ़ेसर की संज्ञा दी जाती है| इस प्रकार से अब तो आपको समझ में आ गया होगा की प्रोफेसर क्या होता है।
- अमीर कैसे बने ? अमीर बनने के 10 रहस्य जाने ! अमीर बनने के उपाय how to become rich in hindi ?
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? सैलरी/योग्यता/कोर्स और टॉप कॉलेज How become software engineer salary/collage in hindi
प्रोफेसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी ? What is the educational qualification to become a professor?
- 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी|
- उसके बाद आप जिस क्षेत्र में प्रोफेसर बनना चाहते हैं उस क्षेत्र में आपको स्नातक की डिग्री लेनी होगी।
- फिर आपको उस क्षेत्र में परास्नातक की डिग्री हासिल करनी होगी जिसमें आपका 55% मार्क्स होना चाहिए।
- फिर आपको प्रवेश परीक्षा पर फास्ट करनी होगी।
प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया क्या होती है ? What is the process to become a professor?
प्रोफ़ेसर बनने के लिए आपको निम्नलिखित क्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है :
1. प्रोफेसर बनने के लिए 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी : Must have passed 12th examination
सबसे पहले अपने पसंद के स्ट्रीम के द्वारा 12वीं की परीक्षा पास करेंगे जिसमें आपको रुचि हो उसी स्ट्रीम का चुनाव करें क्योंकि अगर आपको प्रोफेसर बनना है तो आपको उन सब्जेक्ट को ही चुनना होगा जिसमें आप की पकड़ अच्छी खासी है और जिसमें आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
2. स्नातक की परीक्षा पास करनी होगी : Must have passed graduation exam
जब आप 12वीं की परीक्षा अपने मनपसंद स्ट्रीम के द्वारा पास कर जाए तो अब आपको ग्रेजुएशन की डिग्री क्षेत्र में करें जिसमें आप आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं |
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
शनि दोष दूर करने के उपाय क्या है ? शनि दोष निवारण के मंत्र जाने 50+ सेक्सी लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर और व्हाट्सएप ग्रुप लिंक | sexy ladkiyon ka whatsapp number |
ताकि आप अपनी पढ़ाई अच्छी तरह कर पाया और उसमें अच्छे नंबर भी हासिल कर पाए क्योंकि आज की तारीख मे प्रोफेसर बनने के लिए आपके ग्रेजुएशन के नंबर भी काफी मायने रखते हैं।
3. परा स्नातक की परीक्षा पास करें : Pass Master’s Exam
अब आपने उस सब्जेक्ट से जब ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लिए तो आपको उसमें पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए पढ़ाई आगे जारी रखनी होगी ताकि आप उस क्षेत्र में और भी ज्यादा जानकार बनता है।
आपका अपने पढ़ाई का विशेष ध्यान दें ताकि पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% मार्क्स ला पाए क्योंकि अगर आपको प्रोफेसर के प्रवेश परीक्षा में बैठना है तो उसके लिए इतने नंबर आप को लाने ही पड़ेंगे।
4. P.H.D. और M. Phil की डिग्री पास : P.H.D. and M. Phil Degree Passed
अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन के डिग्री प्राप्त कर लिए तो अब आपको उस क्षेत्र में M.phil या Ph.D के डिग्री आपको हासिल करनी पड़ेेेेगी क्योंकि जब आप पर प्रोफेेेसर बनने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना पड़ेगा तो वहां पर दोनों एक मे आपका 55% मार्क्स होने अति आवश्यक है तभी जाकर आप पर प्रोफेसर बननेे की प्रवेश परीक्षा में बैठ पाएंगे।
प्रोफेसर बनने के लिए आपको किन परीक्षाओं को पास करना होता है ? What exams do you have to pass to become a professor?
प्रोफेसर बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के परीक्षा का सामना करना पड़ता है जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
- UGC NET( National eligibility test)
- GET( graduate aptitude test of इंजीनियरिंग
- Slet-(state level exam)
- CSIR NET
- बॉडी बिल्डर कैसे बने ? क्या खाए ? हेल्थ बनाने के लिए सावधानियां और टिप्स जाने ! How to become a body builder in hindi ?
- पी.सी.एस. PCS अधिकारी कैसे बने? फुल फॉर्म/योग्यता/उम्र सीमा/वेतन | How to PCS officer in hindi ?
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए कौन से गुण होने चाहिए ? What qualities should you possess to become a college professor?
- पढ़ाई के प्रति आपका जुनून और कमिटमेंट होना चाहिए।
- जिस भी सब्जेक्ट के प्रोफ़ेसर है उसमें आप की अच्छी खासी पकड़ और रुचि होनी चाहिए ताकि आप छात्रों को अच्छी तरह से और सरल भाषा में किसी भी चीज को समझा और पढ़ा सके।
- हमेशा छात्रों को पढ़ाने के लिए नए प्रकार के तरीके और विचार को हमेशा तैयार करना चाहिए।
- हमेशा किसी प्रकार के नई चीज को सीखने और समझने की कोशिश करना।
- प्रोफेसर के अंदर प्रभावी ढंग से बोलने की क्षमता का होना अति आवश्यक है।
- किसी भी चीज पर रिसर्च करने की क्षमता भी प्रोफेसर के अंदर होनी चाहिए।
- छात्रों के हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रोफेसर को हमेशा सक्रिय होना पड़ेगा ।
- टाइम मैनेजमेंट की सही जानकारी होनी चाहिए।
- प्रोफेसर को हमेशा सकारात्मक और आत्मविश्वास होना चाहिए।
प्रोफेसर बनने की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ? What should be the age limit?
प्रोफेसर बनने के लिए कोई भी न्यूनतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है लेकिन आज की तारीख में सरकार के द्वारा एक नया नियम बनाया गया अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप की अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो सकती है और इसके लिए आपके पास पीएचडी की डिग्री होनी अति आवश्यक है तभी जाकर आप प्रोफेसर बनने के योग्य माने जाएंगे।
कॉलेज प्रोफेसर को सैलरी कितनी मिलती है ? How much does a college professor get paid?
कॉलेज प्रोफेसर को शुरुआत के दिनों में 40,000 ₹ से लेकर 70,000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता हैइसके अलावा दूसरे प्रकार के अन्य सुविधा भी उन्हें प्रदान की जाती है। जो कि उसके अनुभव के साथ बढ़ता ही जाएगा |
वही इसके विपरीत असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर को प्रतिमाह 15,600 ₹ से 39,100 ₹ के बीच सैलरी प्राप्त होती। इसलिए हम कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में सैलरी पैकेज काफी अच्छा है।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद |
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |