बुखार उतारने के टोटके : 4 असरदार टोटके और मंत्र एवं 5 घरेलू उपचार | Bukhar utarne ke totke

बुखार उतारने के टोटके | Bukhar utarne ke totke : अगर बुखार से हैं परेशान तो सिर्फ दो चुटकी नमक के टोटके का प्रयोग करके बुखार को 2 मिनट में उतारे दोस्तों मौसम बदल रहा है और ऐसे में सर्दी जुखाम और बुखार हम सभी के लिए सामान्य समस्या बंद कर हमारे सामने आएंगी ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति को फीवर होता है तो उस व्यक्ति के सिर में दर्द , शरीर में दर्द और भूख ना लगने जैसी समस्या अवश्य आती है.

बुखार उतारने के टोटके,, बुखार उतारने का टोटका बताइए,, बुखार उतारने का टोटका बताओ,, बुखार उतारने का टोटका,, बुखार उतारने के टोटके in hindi,, bukhar utarne ke totke,, बुखार का टोटका,, बुखार उतारने का मंत्र,, बुखार उतारने के टोटके,, बुखार उतारने का घरेलू उपचार,, Bukhar utarne ka gharelu upay,, Bukhar utarne ke totke,, Bukhar utarne ka Mantra,, बुखार उतारने का मंत्र क्या है,, bukhar kaise uthare ,, बुखार उतारने का मंत्र, अंदरूनी बुखार के घरेलू उपाय, बुखार उतारने के घरेलू उपाय, पुराने बुखार की दवा, बुखार उतारने का आयुर्वेदिक दवा, बच्चे के तेज बुखार में क्या करे, बुखार में क्या खाना चाहिए, ,

आज के समय में वायरल फीवर की समस्या अधिक मात्रा में देखने को मिल रही है यह हमारी सेहत के लिए अत्यंत नुकसानदेह हो सकता है वैसे देखा जाए तो बुखार एक सामान्य शब्द है जिसका अर्थ शरीर के तापमान में बढ़ोतरी कहते हैं यह एक प्रक्रिया है जो हर एक व्यक्ति के शरीर में होती है फीवर होने के लक्षण संक्रमण , वायरस , बुखार आने वाली जैसी बीमारियां नजर आती है,

जब भी कोई व्यक्ति संक्रमण का सामना करता है तो उसके शरीर में बुखार की प्रक्रिया दिखाई देती है उसी बुखार को रोकने के लिए आज हम आपको बुखार उतारने के टोटके के बारे में जानकारी देने वाले हैं इन टोटकों के द्वारा आप अपने बुखार को 2 मिनट में छू मंत्र कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि बुखार उतारने के बाद कौन से टोटके हैं इसके अलावा बुखार उतारने का मंत्र भी हम आपको इस लेख में देंगे इसीलिए आप हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे।

बुखार उतारने का मंत्र | Bukhar utarne ka Mantra

अगर किसी व्यक्ति को अधिक बुखार आता है जिसके कारण वह बहुत ही परेशान रहता है लेकिन उसे ऐसा कोई भी उपाय नहीं सोचता है जिसके द्वारा वह अपने बुखार को उतार सके डॉक्टर से सलाह लेकर दवा भी लेकर आता है कुछ समय के लिए दवा से बुखार उतर जाता है लेकिन कुछ देर बाद फिर से उतना ही बुखार चल जाता है इसीलिए आज हम आपको बुखार उतारने का मंत्र बताएंगे दवा के साथ-साथ आपको इस मंत्र का प्रयोग करना है।


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

thermometerfever bukhar febris

बुखार उतारने का मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है इस मंत्र के द्वारा आप तीव्र से तीव्र बुखार को 2 मिनट में छू कर सकते हैं इस मंत्र का प्रयोग भारत के गांव में किया जाता है। यह एक ऐसा मंत्र है जिसके द्वारा बुखार के रोग को शरीर एवं मस्तिष्क से दूर किया जा सकता है।


बुखार को उतारने के लिए दिन में 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें उसके पास चार थोड़ी थोड़ी देर में रोगी को दो चम्मच 3 घंटे के अंतराल में जल पिलाएं इस उपाय से रोगी की पीड़ा कम हो जाएगी।

दैहिक दैविक भौतिक तापा रामराज नहीं कहूं प्याप

इस मंत्र का उच्चारण 11 बार करना है इस मंत्र का उच्चारण करने के बाद आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे और आप का बुखार जड़ से ठीक हो जायेगा।

बुखार उतारने का दूसरा मंत्र | Bukhar utarne ka dusra Mantra

अधिक से अधिक बुखार उतारने के लिए हम आपको एक दूसरा बुखार उतारने का मंत्र देने वाले हैं यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है इस मंत्र के द्वारा आप अपने बुखार को आसानी से उतार सकते हैं बुखार को उतारने के लिए इस मंत्र का प्रयोग करना है मंत्र का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको एक लोटे में शुद्ध जल लेना है और उसमें तीन तुलसी की पत्तियों को डालना है।

उसके पश्चात उसमें एक चुटकी हल्दी डालना है और फिर नीचे दिए गए मंत्र का 51 बार जाप करना है मंत्र का जाप करते हुए लोटे के जल को 11 बार फूंक मारना है उसके पश्चात उस पवित्र जल को अभिमंत्रित करना है और रोगी को पिला देना है उस जल में तीन तुलसी के पत्ते पढ़े होंगे उन पत्तों को रोगी को खिला देना है।

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,618 other subscribers


॥ॐ महाकालिनी सर्वरोगनाशिनी, ज्वरो यति दशो दिशः॥

या मंत्र और उपाय बहुत ही शक्तिशाली है अगर आप इस उपाय का प्रयोग करते हैं तो रोगी के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और हल्दी एवं तुलसी के मिश्रण को पीने के बाद रोगी के शरीर में ऊर्जा का संचालन होता है इस उपाय को करने से शीघ्र ही बुखार दूर हो जाता है।

बुखार उतारने के टोटके | Bukhar utarne ke totke

अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार आता है जिसके कारण वह अत्यधिक परेशान हैं लेकिन उसे कोई भी उपाय नहीं सूझ रहा है तो ऐसे में आज हम उस व्यक्ति को बुखार उतारने के कुछ ऐसे चमत्कारी टोटके बताएंगे जिसके द्वारा वह अपने बुखार को आसानी से उतार सकता है।

1. लाल मिर्ची , राई के दाने का टोटका

jaggery chilli lal mirch

अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को बनाना बुखार आता है और आप दवाई खा कर थक चुके हैं लेकिन आपको कोई भी फायदा नजर नहीं आ रहा है तो ऐसे में आपको कुछ घरेलू उपाय या फिर कुछ टोटके की आवश्यकता होती है। इस टोटके को करने के लिए इन चीजों की आवश्यकता है जैसे कि ;

1. राई के दाने
2. काली मिर्च
3. साबूत खड़ी लाल मिर्च

जब काफी समय तक बुखार नहीं उतरता है तो आपको सबसे पहले 11 साबूत खड़ी लाल मिर्च ले लेना चाहिए उसके पश्चात थोड़े से राई के दाने और उसके साथ 11 काली मिर्च के दाने लेना चाहिए। इस सामग्री को एकत्रित करने के बाद जिस भी व्यक्ति को बुखार है उसके सर से घड़ी की उल्टी दिशा की तरफ जाकर 11 बार उस रोगी पर उतार ले.

उसके पश्चात लाल मिर्च , राय के दाने , काली मिर्च को लेकर घर से बाहर जाएं और उसे अग्नि में डालकर जला दें। अगर आप यह टोटका 3 दिन तक लगातार करते हैं तो रोगी का बुखार छूमंतर हो जाएगा अगर उसे नजर लगी होगी तो नजर दोष भी समाप्त हो जाएगी।

2 . बबूल (कीकर) की जड़ का टोटका

बबूल जिसका दूसरा नाम कीकर है यहां हर एक व्यक्ति के गांव और घर में मिल जाता है इसीलिए आज हम आपको बबूल की जड़ से एक ऐसा टोटका बताएंगे जिससे आप अपने बुखार को जल्द ठीक कर सकते हैं।

इस टोटके का प्रयोग करने के लिए आपको 1 दिन निश्चित करने की आवश्यकता है जैसे कि शनिवार के दिन आप इस टोटके को कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको शनिवार के दिन आपको एक सफेद धागा लेना है और उसके साथ बबूल की जड़ लेना है उसके पश्चात धागे में बबूल की जड़ को बांधकर मत्थे पर बांध लेना है.

उस धागे को तब तक बांधकर रखना है जब तक आपका बुखार नहीं उतर जाता है बुखार उतरने के बाद उस धागे को खोलकर किसी सुनसान जगह पर फेंक दें।

3. मटके और अंगूठी का टोटका

शादी की सालगिरह पर क्या गिफ्ट

तेज से तेज बुखार को दूर करने के लिए आज हम आपको मटके और अंगूठी का एक ऐसा टोटका बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपना बुखार आसानी से उतार सकते हैं इस टोटके को करने के लिए इस प्रकार की चीजों की आवश्यकता होगी :

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

1. एक मटका
2. एक सोने की अंगूठी

जैसे ही आपको यह दोनों चीजें मिल जाती हैं सबसे पहले आपको इस टोटके को करने के लिए 1 दिन निश्चित करना है जैसे कि रविवार रविवार के दिन अगर आप इस टोटके को करते हैं तो यह ज्यादा असर दिखाता है इसीलिए आपको रविवार के दिन एक शुद्ध और नया मटका लेना है और उस मटके में आपको जल भरना है।

उस जल के अंदर आपको एक सोने की अंगूठी डालना है उसके बाद उस घड़े को किसी चौराहे पर 1 घंटे के लिए लेकर जाना है 1 घंटे बाद उस घड़ी को घर ले आना है और उसी घड़ी वाले पानी में से अंगूठी को निकाल लेना है और उस पानी से बुखार वाले रोगी को नहलाना है अगर आप इस टोटके को करते हैं तो यह अपना असर अवश्य दिखाएगा और जिस भी रोगी को तेज बुखार होगा वह कम हो जाएगा।

4. बुखार उतारने के लिए लहसुन का टोटका

अगर आप में से किसी व्यक्ति को तेज बुखार आता है और आप इस बुखार से बहुत ही परेशान हैं लाख दवाई करने के बाद भी बुखार नहीं उतर रहा है तो आज हम आपको एक ऐसा टोटका बताएंगे जो आपके घर में रखी हुई सामान से ही हो जाएगा इसके लिए आपको मात्र एक चीज की आवश्यकता होगी।

लहसुन garlic,lahsun

1. लहसुन
2. काला कपड़ा

इस टोटके की शुरुआत करने के लिए आपको मंगलवार का दिन चुनना होगा उसके पश्चात उसी मंगलवार के दिन आपको 7 लहसुन लेना है और उसके साथ एक काला कपड़ा लेना है उन सभी 7 लहसुन को काले कपड़े में बांध लेना है उसके बाद उस काले कपड़े को अपने दाहिने पैर के अंगूठे में बांध लेना है इस कपड़े को लगभग 3 घंटे तक बांध कर रखना है.

3 घंटे बाद इसे खोल कर किसी सुनसान चौराहे पर फेंक देना है। इस टोटके से तेज से तेज बुखार दूर हो जाएगा या टोटका बहुत ही कारागार है।

बुखार उतारने का घरेलू उपचार | Bukhar utarne ka gharelu upay

हमने आप लोगों को ऊपर बुखार उतारने के कुछ टोटके व मंत्र के बारे में जानकारी दी है जिनका जाप करके आप आसानी से बुखार को उतार सकते हैं अगर आप लोग मंत्र व टोटके का उपयोग नहीं कर सकते हैं तो नीचे हम आप लोगों को बुखार उतारने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से बुखार उतार सकते हैं :

1. तुलसी, काली मिर्च, अदरक

इस उपाय को करके आप बुखार आसानी से उतार सकते हैं इसके लिए आप तुलसी अदरक और काली मिर्च का मिश्रण कर ले और फिर उसके बाद इसमें शहद को मिला करके पेस्ट बना ले फिर 4 से 5 दिनों तक इस पेस्ट को रोगी को खिलाएं।

2. मिश्री और सौठ

तेज से तेज बुखार को दूर करने के लिए मिश्री और सौठ को पीसकर गर्म दूध में मिलाकर रोगी को पिला दे कुछ समय बाद रोगी कब खार दूर हो जाएगा ।

3. दूध और हल्दी

milk

जब किसी व्यक्ति को अधिक मात्रा में बुखार हो जाए तो आप रोज रात को सोने से पहले हल्के गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर के मिश्रण कर ले उसके बाद आप इस प्रक्रिया को 1 सप्ताह तक अवश्य करें इससे रोगी को काफी लाभ मिलेगा।

4. आंवला और तुलसी

आपको आंवला और तुलसी को ले लेना है फिर उन दोनों का रस निकालकर के एक गिलास में रखें और फिर बीमार व्यक्ति को इसका सेवन कराएं उसको बुखार से निजात पाने पाने में काफी मदद मिलेगी।

5. गर्म पानी और नीम की पत्ती

बुखार को उतारने के लिए सबसे पहले आपको एक गिलास गर्म पानी लेना है और उस पानी में नीम की पत्तियों को डालकर जिस भी जातक को बुखार है उसे उस पानी से नहला देना है

osir news

FAQ : बुखार उतारने के टोटके

कौन सी चीज बुखार को कम करती है ?

अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार आता है लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि बुखार उतारने के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी होती है तो हम आपको बता दें कि बुखार को उतारने के लिए ऐस्परीन या पैरासिटामोल या दवा बुखार के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

नमक से बुखार कैसे उतारा जाता है ?

जब भी किसी व्यक्ति को तेज बुखार आता है तो वह सीधा दवा खा लेता है लेकिन कुछ कारणों वश उस व्यक्ति को वह दवा सूट नहीं करती है तो ऐसे में उस व्यक्ति को कुछ उपाय करने की आवश्यकता होती है उसे करने के लिए आपको एक चाय का चम्मच लेना है और एक गिलास गर्म पानी लेना है और उसी चाय वाले चम्मच से एक चम्मच नमक डालकर घोल लेना है और रोगी को खिला देना है।

बुखार में नहा सकते हैं क्या ?

आपने से बहुत से लोग हमसे यह प्रश्न करते हैं कि बुखार में नहाना चाहिए या नहीं तो हम आपको बता दें कि बुखार आने पर किसी भी व्यक्ति को ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहिए इसीलिए हर एक व्यक्ति बुखार आने पर गर्म पानी से नहा लेता है ताकि वह फ्रेश महसूस कर सके लेकिन जब भी आप बुखार के समय पर गर्म पानी से स्नान करते हैं तो आपके शरीर पर उस पानी का कोई असर नहीं होता है इसीलिए आपको बुखार आने पर नहाना ही नहीं चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम बुखार उतारने के टोटके के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसके अलावा बुखार उतारने के कुछ घरेलू उपाय बुखार उतारने के चमत्कारी मंत्र के बारे में भी जानकारी दी है अगर आपने हमारे लिए कुछ ऐसे पड़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★