मालामाल होने के टोटके : जल्दी अमीर होने के 12 गुप्त टोटके | Malamal hone ke Totke

मालामाल होने के टोटके Malamal hone ke Totke : दोस्तों यदि आपके पास किसी भी आवश्यकता की पूर्ति के लिए पैसा नहीं है सुनिश्चित है कि आप एक बार मालामाल होने के विषय में सोचते होंगे ऐसा कोई इंसान नहीं है जो अधिक से अधिक धन प्राप्त करना नहीं चाहता है.

मालामाल होने के टोटके, मालामाल होने के घरेलू उपाय, मालामाल होने का उपाय malmal hone gharguti upay, malamal hone ke totke, healthy hone ki dua

यदि आप अधिक से अधिक धन प्राप्त करके मालामाल होना चाहते हैं तो आपको कर्म और भाग्य को साथ लेते हुए कुछ कार्य करने होंगे जो एक ना एक दिन आपको मालामाल बना देंगे व्यक्ति दिन भर मेहनत करता है पैसा कमाता है परंतु गरीबी उसका साथ नहीं छोड़ती हो ऐसे में हर व्यक्ति यह चाहता है कि किसी न किसी तरीके से अधिक धन कमाए और दूसरों की तरह जिंदगी शौक से जिया जा सके.

कहा जाता है कि जब आदमी का भाग्य बदलता है तो रातो रात मालामाल होकर अमीर बन जाता है और मालामाल व्यक्ति देखते देखते गरीब बन सकता है यहां सब किस्मत का खेल होता है

वहीं कुछ लोग अपने कर्मों को करते हैं मालामाल हो जाते हैं तो कुछ लोग भाग्य का दोस्त लेकर कर्म करना छोड़ देते हैं और अपनी गरीबी में जीवन यापन करते हैं जबकि सच्चाई यह है कि यदि व्यक्ति कर्म करते हुए कुछ मालामाल होने के टोटके भी कर ले तो उसे मालामाल होने में कोई नहीं रोक सकता है।

आपको क्या पता है कि मालामाल होने के टोटके बहुत से हैं जिनको करने मात्र से व्यक्ति रातो रात अमीर हो जाता है हालांकि बहुत से लोग टोटकों पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन यही टोटके कहीं ना कहीं हमें कामयाब बनाते हैं

मालामाल होने के टोटके | Malamal hone ke Totke

व्यक्ति के भाग्य और कर्म साथ साथ चलते हैं ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मालामाल होने के कुछ टोटके भी बताए गए हैं जिनसे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है और रातों रात मालामाल बना जा सकता है


हालांकि जीवन में समस्याओं को झेलते हुए कुछ लोग तो उसको पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं यह टोटके हमारी समस्याओं को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाते हैं ऐसे में आइए हम कुछ बहुत ही असरदार मालामाल होने के टोटके के विषय में बताते हैं

1. दालचीनी का टोटका

मालामाल टोटके के अंतर्गत माना जाता है कि दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर 7 बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज में उतारते हैं धन वृद्धि की कामना करें। इसके बाद इस दालचीनी के पाउडर को अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें तथा जो शेष दालचीनी का पाउडर है उसको मंदिर में रख दें और इस पाउडर को 2 दिन 3 दिन बाद फिर से दोहराएं निश्चित है आपकी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूर्ण हो जाएंगी और आप एक माला माला आदमी बन जाएंगे

2. मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,168 other subscribers


मालामाल होने के बहुत से टोटके हैं ऐसे में आप यदि मालामाल होना चाहते हैं तो किसी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर कनकधारा पाठ करें और मां से आशीर्वाद लेते ही मंदिर में एक झाड़ू दान करते हैं।

 

हो सके तो गंगाजल को अशोक की जड़ से मंदिर में छिड़काव कर दें। ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का निवास होने लगेगा और आप एक दिन मालामाल हो जाएंगे

3. धनिया और सिक्के का टोटका

मालामाल बनने के लिए थोड़ी सी साबुत धनिया और ₹21 के सिक्के लेकर किसी मिट्टी के बर्तन में मिट्टी में मिला कर शुक्ल पक्ष के मंगलवार या गुरुवार के दिन रख दें।

इसके बाद प्रतिदिन उसने थोड़ा पानी देते रहें जिससे धनिया उग जाए और जब यह धनिया उड़ जाए तो धनिया को निकाल कर खाने में प्रयोग कर ले और सिक्कों को निकालकर कपड़े में बांधकर अपने घर के दरवाजे पर लटका दो ऐसा करने से धन वृद्धि होगी।

4. वास्तुशास्त्र पर ध्यान दें

अक्सर लोग घर में कुछ चीजों को वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं रखते हैं जिससे शारीरिक दोस्त वास्तु दोष और कर्म दोष उत्पन्न होता है और दुर्भाग्य साथ साथ चलने लगता है जिस से धन हानि होती है

धन हानि से बचने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कार्य करें जैसे रसोईघर शौचालय स्नानागार आदि वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए इसी प्रकार से बांस से बनी अगरबत्ती ना जलाएं या बांस से खाना ना बनाएं वास्तु के अनुसार यह धन हानि करते हैं।

5. पक्षियों को नहीं पाले

बहुत सारे लोग पक्षियों को पालने का शौक रखते हैं जबकि पक्षियों का पालना हमारे लिए हितकर नहीं है यदि पक्षियों को पालना ही है तो उनको पिंजरे में कैद ना करें

पक्षियों को पालने से आपके ऊपर कर्ज हो सकता है ऐसी परेशानियों से बचने के लिए पक्षियों को पिंजरे में कैद ना करें यदि आपने पाल रखा है तो उन्हें तुरंत आजाद कर दें ऐसा करने से आप कर्ज के बोझ से मुक्ति पा जाएंगे और धीरे-धीरे आप मालामाल भी हो जाएंगे

6. बेवजह धन खर्च ना करें

यदि आप चाहते हैं कि मैं एक मालामाल आदमी बनकर दुनिया में नाम कमाऊ तो आप कभी भी बेवजह धन खर्च ना करें अक्सर लोग मांस मदिरा दारू या अन्य नशीले पदार्थों पर पैसा खर्च कर डालते हैं जिससे आर्थिक तंगी उत्पन्न होती है.

cost

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

ऐसे नहीं आपको फर्जी धन खर्च करने से बचना चाहिए तथा अन्य धन नुकसान करने वाले कार्यों से बचें क्योंकि बहुत से कार्य ऐसे भी हो जाते हैं जिनसे केवल धन हानि होती है।

7. एकादशी व्रत करें

हिंदू धर्म के अनुसार महीने में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी को व्रत रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाता है तथा चंद्रमा और शनि ग्रह की दुर्दशा समाप्त हो जाती है जिससे सब तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति मालामाल होने की ओर बढ़ जाता है।

8. कपड़ों पर विशेष ध्यान दें

अधिकांश लोग जो भी कपड़े पहनते हैं उन कपड़ों के रंग आदि का ध्यान नहीं देते हैं जबकि कपड़ों का रंग हमारे वास्तु शास्त्र के अनुसार धन और भाग्य से संबंधित ग्रहों के अनुसार होते हैं।

जबकि महिलाओं को जो भी वस्त्र पहने उसमें पीले रंग का मिश्रण होना चाहिए तथा पुरुष के लिए सफेद गुलाबी या आसमानी जैसे रंगों संयुक्त कपड़े पहनने चाहिए इसके अलावा घर के पर्दे आदि काला, भूरा, कत्थई, मटमेला, सूर्ख लाल, जामूनी जैसे रंगों के होने चाहिए

मालामाल होने के लिए कपड़ों के रंग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं

9. काली मिर्च के टोटके

यदि आप वास्तव में मालामाल होना चाहते हैं तो मालामाल होने के टोटके के अंतर्गत काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर पर सात बार उतार कर किसी सुनसान जगह पर या चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें और पांच में दाने को आसमान की ओर फेंक दें

मालामाल होने का यह टोटका करने से आपके घर में धन वृद्धि होना प्रारंभ हो जाता है तथा किसी भी प्रकार की समस्या दूर हो जाती है।

10. नोटों सिक्कों को मिलकर रखें

laon,paisa,money,time

आपके पास जो भी नोट है या सिक्के हैं उनको शाम के समय गिन कर ही अपनी पर्स या तिजोरी में रखें और सभी सिक्कों और नोटों को अलग-अलग गड्डी बनाकर रखें। इससे भी हमें धनवृद्धि होती हैं

11. हमेशा बंद ताला ही खरीदें

घर में धन वृद्धि और मालामाल होने के लिए यदि आप मालामाल होने के टोटके अपना रहे हैं तो यह ध्यान रखना हमेशा ताला जिस स्थिति में बंद है उसी बंद स्थिति में ले आए अच्छा या बुरा ताले की पहचान बाद में घर आकर करें।

अक्सर लोग ताला खरीदने जाते हैं तो वहीं पर खोलकर देखने लगते हैं या फिर दुकानदार खोल कर या बंद करके दिखाने लगता है जबकि आप एक खरीददार केवल पसंद करने के बाद ताला घर ले आए इससे भी मालामाल होने के अवसर बढ़ जाते हैं

12. सूर्यास्त के बाद उधार न ले

बहुत सारे लोग सूर्यास्त के बाद कुछ आवश्यक चीजों को पैसा ना होने की स्थिति में उधार लेते हैं जबकि पहचान ना होने की स्थिति में शाम के समय अर्थात सूर्यास्त के बाद कभी भी कोई भी वस्तु उधार ना लें इससे धन की हानि होती है जबकि मालामाल होने के लिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

osir news

निष्कर्ष

दोस्तों मालामाल होने के टोटके तो बहुत सारे हैं मुझ में कोई एक टोटका यदि आप करते हैं तो आपके पास धन की कमी नहीं होगी एक बुड्ढा अमीर व्यक्ति बनने के लिए हमें तो उसको पर विश्वास करना चाहते हैं और उन्हें कहीं ना पालन करना चाहिए

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★