रेडियो जॉकी RJ कैसे बने? RJ की सैलरी कितनी होती है ? Radio jockey course details

रेडियो जॉकी कैसे बने | Radio jockey kaise bane : आज की तारीख date में सभी युवा अपना करियर carrier एक अच्छी फील्ड field में बनाना चाहते हैं जहां उनको अच्छी खासी है सैलरी और उनका फ्यूचर भी सुरक्षित रहें। अगर आप भी अपना करियर carrier बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आज आपको एक ऐसे करियर carrier के बारे में बताने जा रहा हूं .

जिसमें आप अपना भविष्य future संवार सकते हैं। हम सभी अपने घर में रेडियो radio पर प्रोग्राम program सुनते हैं और वहां पर जो लोग प्रोग्राम program करते हैं उन्हें रेडियो जॉकी कहा जाता है।

how to apply for radio jockey, रेडियो+जॉकी+जॉब्स, आकाशवाणी में नौकरी, रेडियो स्क्रिप्ट इन हिंदी,, कैसे 12 वीं के बाद आरजे बनने के लिए, रेडियो जॉकी के कार्य, रेडियो जॉकी के रूप प्रसिद्धि प्राप्त करने वाला नाम है, रेडियो जॉकी की भाषा, रेडियो में जॉब, रेडियो स्क्रिप्ट इन हिंदी, आकाशवाणी में नौकरी, रेडियो जॉकी मराठी, रेडियो जॉकी के रूप प्रसिद्धि प्राप्त करने वाला नाम है, रेडिओ जॉकी स्वाध्याय, Radio jockey meaning in Hindi, रेडियो की शुरुआत किस सन में हुई , redio jockey kaise bane , redio jockey ki job me sailary kitani hoti hai ,

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि रेडियो radio जॉकी jockey कैसे बने और उसका करियर स्कोप क्या है चलिए मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताता हूं कि रेडियो जॉकी कैसे बने ? टॉप कॉलेज और सैलरी क्या होगी जाने पूरी जानकारी। आइए जानें :

रेडियो जॉकी क्या होता है ? | Radio jockey kya hota hai ?

जिस प्रकार कोई व्यक्ति टीवी पर कोई प्रोग्राम host करता है तो उसे हम लोग टीवी एंकरिंग करते हैं उसी प्रकार अगर कोई रेडियो पर प्रोग्राम को host कर रहा है तो उसे हम लोग रेडियो जॉकी कहते हैं. जिसे की इंग्लिश लैंग्वेज में (RJ) कहा जाता है.

अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि रेडियो जॉकी क्या होता है रेडियो जॉकी मुख्य तौर पर शहर या देश में हो रही घटनाओं को आपके सामने प्रस्तुत करता है और आपको सही जानकारी प्रदान करता है.


रेडियो जॉकी के क्या कार्य होते हैं ? | What are the functions of a radio jockey ?

रेडियो जॉकी है मुख्य तौर पर रेडियो पर किसी भी प्रोग्राम को होस्ट करते हैं इसके अलावा कुछ अतिरिक्त कार्य जैसे प्रोग्रामिंग स्टोरी राइटिंग, रेडियो एडवरटाइजिंग करने से लेकर ऑडियो, मैगजीन और डॉक्यूमेंट्री जैसी चीजोंं को प्रस्तुत करना पड़ता है रेडियो जॉकी की काम करने का कोई fixed time नहीं होताा है आपको हमेशा प्रोग्राम करनेे के तैयार रहनाा पड़ता चाहे वह दिन हो या रात।

रेडियो जॉकी बनने के लिए क्या योग्यता है ?

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,164 other subscribers


अगर आप अपने करियर रेडियो जॉकी में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता 12वीं होनी चाहिए इसके बाद आप किसी भी कॉलेज या संस्थान से रेडियो जॉकी का कोर्स कर कर आप इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।

रेडियो जॉकी बनने के लिए कुछ आवश्यक गुणों का आपके अंदर होना अति आवश्यक है जिसका विवरण मैं नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है :

1. आप क्रिएटिव और लिखने में माहिर हो

अगर आप रेडियो जॉकी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके अंदर क्रिएटिव होनी अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना रेडियो जॉकी संभव नहीं होगा क्योंकि एक रेडियो जॉकी सिर्फ रेडियो पर प्रोग्राम को host नहीं करता है कभी-कभी उसे एक पत्रकार के तौर पर भी काम करना पड़ता है। ऐसे में आपको देश विदेश के खबरों के बारे में आपको up to date रहना अति आवश्यक है।

इसके अलावा एक रेडियो जॉकी को लिखने में भी काफी माहिर होना चाहिए क्योंकि रेडियो जॉकी अपने प्रोग्राम का script खुद करता है और उसे इस प्रकार लिखना चाहिए कि ताकि जब आप उससे लोगों के सामने प्रस्तुत करेगा तो लोग अधिक से अधिक उस प्रोग्राम में जुड़ सकें और आनंद उठा सकें .

2. मजाकिया अंदाज का होना अति आवश्यक है

एक रेडियो जॉकी का अंदाजा मजाकिया अंदाज का होना अति आवश्यक है क्योंकि जब आप किसी प्रोग्राम को रेडियो पर होस्ट करेंगे तो आपको बीच-बीच में मजाकिया अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन भी करना होगा ताकि दर्शक आपके साथ प्रोग्राम में बने रहे और उसका लुफ्त उठाते रहे क्योंकि रेडियो जॉकी है .

अगर ऐसा नहीं  करता है तो लोग वह बहुत  जल्द ही बोरिंग हो जाएंगे और प्रोग्राम को सुनना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए रेडियो जॉकी में इस गुण का होना अति आवश्यक है।

इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल भी काफी मजबूत होनी चाहिए क्योंकि रेडियो जॉकी एक आम इंसान से लेकर एक मशहूर सेलिब्रिटी का इंटरव्यू लेना पड़ता है इसलिए उसके अंदर भी इस प्रकार के गुण का होना जरूरी है ताकि वह अपनी बात आसानी से और अच्छी तरह से रख पाएं .

3. आपकी आवाज स्पष्ट और मधुर होनी चाहिए

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

रेडियो जॉकी बनने के लिए आपके अंदर आपकी आवाज स्पष्ट और मधुर होनी चाहिए। ताकि आप ताकि श्रोता आपकी बातों को अच्छी तरह से समझ सके और आप उसे अच्छी तरह से समझा सके। क्योंकि रेडियो पर लोग आपकी आवाज के द्वारा ही आप को पहचानेंगे और आपका प्रोग्राम सुनने के लिए हमेशा इंतजार करेंगे। इसलिए आपकी आवाज स्पष्ट और मधुर होना बहुत ही जरूरी है

4. बोलने का स्टाइल अलग होना चाहिए

एक रेडियो जॉकी को बोलने का स्टाइल काफी अलग होना चाहिए ताकि लोग आपको सुनने के लिए हमेशा उत्सुक रहें। कोई भी चीज रेडियो पर बोलने में एक बात का विशेष ध्यान रखिएगा कि आप कभी भी किसी प्रकार की गलत जानकारी ना बोले क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो क्योंकि आपका प्रोग्राम पूरी दुनिया सुनती है।

इसलिए आप हमेशा बोलते समय सही शब्द और सही तरीके का चयन करें और अपना खुद का एक unique स्टाइल भी बनाए ताकि लोग उसके द्वारा ही आप को पहचाने आपकी एक गलती आपके इमेज को बिगाड़ सकती है। इसलिए आप हमेशा इन सब बातों का ध्यान रखें।

5. भाषा पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए

रेडियो जॉकी के अंदर भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए चाहे वह अंग्रेजी व हिंदी में अब एक बात का विशेष ध्यान रखिएगा कि आप जिस भी  भाषा का उच्चारण कर रहे हैं। वह सही तरीके से बोले उसमें किसी प्रकार की गलती ना करें। आप जब भी किसी शब्द का उच्चारण करेंगे तो ऐसा न लगे कि आप कोई किताब पढ़ रहे हैं बल्कि आपके मन से उन शब्दों उच्चारण पूरे आत्मविश्वास के साथ करें।

6. माइक से दूरी बना कर बोले

आप जब भी किसी रेडियो पर प्रोग्राम कर रहे हैं तो आप कुछ बात का विशेष ध्यान देना होगा कि बोलते समय आप माइक से दूरी बनाकर बोलेंगे। आप जितनी दूरी बनाकर बोलेंगे आपकी आवाज इतनी स्पष्ट और मधुर होगी क्योंकि जब आप माइक के पास आकर बोलेंगे तो आपकी आवाज काफी कर्कश  और अस्पष्ट सुनाई पड़ेगी। जिसे दर्शक आपकी बातों को समझ नहीं पाएंगे इसलिए आप हमेशा माइक से दूरी बना कर बोलें।

रेडियो जॉकी के दूसरे अन्य गुण क्या होने चाहिए ?

  1. सोच समझकर बोलना चाहिए।
  2. हार सवाल का जवाब देना और मजाकिया अंदाज में बोलना चाहिए।
  3. सकारात्मक बातें बोलें और सोचे।
  4. गाने और फिल्मों से हमेशा अपने आप को अपडेट रखें।
  5. आप शब्दों को स्पष्ट और सही उच्चारण के साथ बोलें।
  6. काल्पनिक बनें।
  7. रचनात्मक बनें।
  8. दूसरों की बातों को ध्यान से सुनें।
  9. देश- दुनिया की खबरों से हमेशा अपने आप को update रखें।
  10. बात करने के स्टाइल को विकसित करें।

 रेडियो जॉकी जॉब के क्या अवसर हैं ? What are the job opportunities

आप इस क्षेत्र में आसानी से किसी भी एफएम रेडियो चैनल पर आप रेडियो जॉकी का कार्य कर पाएंगे आज की तारीख में बहुत सारे हैं प्राइवेट रेडियो चैनल भी इस क्षेत्र में आ गए हैं। इसलिए यहां पर आपको नौकरी के काफी अच्छे अवसर प्रदान होंगे। सबसे बड़ी खास बात यह है .

कि प्रत्येक 3 महीने बाद ऑल इंडिया रेडियो युवाओं को नौकरी का अवसर देने के लिए अपने यहां ऑडिशन आयोजित करती है। आप यहां पर भाग लेकर अपना करियर यहां पर बना सकते हैं। इसके अलावा आप टाइम्स एफ एम, रेडियो मिड-डे सॉफ्टवेयर प्रोड्यूसर आदि रेडियो स्टेशन के लिए जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

 रेडियो जॉकी की सैलरी कितनी होती है ? How much salary will you receive

आप अगर fresher के तौर पर रेडियो जॉकी का कार्य आरंभ करते हैं तो आपको शुरुआती दिनों में 15 से 20 हजार प्रति माह की वेतन आपको दी जाएगी। आपकी सैलरी आपके एक्सपीरियंस के आधार पर आगे चलकर बढ़ सकती है और लाखों की कमाई कर सकते हैं।

 रेडियो जॉकी के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ? Which courses have to be done

  1. डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग व ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
  2. डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन व रेडियो जॉकी
  3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
  4. सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जोकिंग

ऊपर दिए गए किसी भी कोर्स का चयन कर कर आप आसानी से रेडियो जॉकी बन सकते हैं।

osir news

रेडियो जॉकी के प्रमुख संस्थान और विश्वविद्यालय क्या हैं ?

विद्यालय का नाम विद्यालय का पता
इंडियन इंस्टिट्यूट मास कम्युनिकेशन नई दिल्ली
मीडिया एंड फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मुंबई
डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन अलीगढ़ यूनिवर्सिटी अलीगढ़
मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन अहमदाबाद
रेडियो सिटी स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग संस्थान मुंबई
डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म यूनिवर्सिटी लखनऊ
करियर फेम कोलकाता
अमेठी मास कम्युनिकेशन स्कूल उत्तर प्रदेश
डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म यूनिवर्सिटी बनारस

इसके अलावा भी देश में विभिन्न प्रकार के आपको प्राइवेट संसथान देखने को मिल जाएंगे. जहां पर आप कोर्स कर सकते हैं लेकिन आप हमेशा उच्च लेवल और सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ही कोर्स करेंगे तो आपको इसका विशेष फायदा मिलेगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★