लाल किताब के 10 प्रमुख ताकतवर टोटके क्या है ? What are the 10 main powerful totka of Lal Kitab?

10 Powerful lal kitab ke totke लाल किताब के 10 प्रमुख टोटके : आज की तारीख में हम सभी लोग अपने जीवन में किसी ना किसी समस्या से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और उन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ना जाने हम कितने प्रकार के ज्योतिषीय और दूसरे प्रकार के उपायों का सहारा लेते हैं फिर भी हमारी समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं| shani dosh dur karne ke lal kitab totke ! lal kitab se dhan samasya kaise dur kare ? lal kitab se pati ko vash me kaise kare ? mukadma jeetne ka lal kitab totke !

लाल किताब के 10 प्रमुख टोटके

अपने जीवन में इस प्रकार की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है तो इसके लिए आप लाल किताब के 10 टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके सभी प्रकार की समस्या चंद मिनटों के अंदर समाप्त हो जाएगी अब आपके मन मे सवाल आएगा कि लाल किताब के 10 प्रमुख टोटके क्या है ?

जिसका प्रयोग कर आप अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि लाल किताब के 10 प्रमुख टोटके क्या है ?जाने पूरी जानकारी। आइए मैं उसके बारे में आपको बताता हूँ |

लाल किताब के 10 प्रमुख टोटके क्या है ? Top 10 tricks of Lal Kitab

लाल किताब के प्रमुख 10 टोटके निम्नलिखित प्रकार के हैं जिनका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार इस प्रकार है-


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

1. लाल किताब से शनि दोष दूर करे

आपकी कुंडली में शनि दोष है तो इसे दूर करने के लिए आप लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप शनिवार के दिन रोटी को तीन या चार बार अपने सिर के ऊपर से घुमाकर कौवे को खिला दे |

book- lal kitab red book


अगर आप इस प्रकार की प्रक्रिया करते हैं तो आपको शनि दोष से छुटकारा मिल जाएगा और साथ में शनिदेव की कुदृष्टि आपके ऊपर नहीं पड़ेगी इसलिए आप इस टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. लाल किताब से दुर्भाग्य और तकलीफ दूर करे

अगर आपका  जीवन अनेकों प्रकार के दुर्भाग्य और तकलीफों से भर गया है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए शनिवार को शाम के समय आप उड़द की दाल को लेकर उसमें दही सिंदूर डालकर  पीपल के पेड़ के नीचे कई दिन तक अगर आप लगातार रखते हैं |

stress-angaity bad mood maid pain

तो आपके द्वारा किया गया या टोटका काफी प्रभावशाली होगा और आपके जीवन के सभी प्रकार के दुख और दुर्भाग्य जैसी चीजों से आपको छुटकारा मिल जाएगा इसलिए आप इस लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. लाल किताब से धन संबंधी समस्या को दूर करे

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,620 other subscribers


आप अपने जीवन में धन संबंधी समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है तो इसके लिए आप लाल किताब के टोटके का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आप अमावश्या  के दिन घर में उड़द दाल पिसवा कर उसका आप बड़ा बना ले और फिर उस बड़े को जब सूर्य डूब जाएगा तो उस पर सिंदूर लगाकर उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख देंगे  |

Cash Gst Tax India Rupees Finance Money Shopping

और फिर आप अपने घर की तरफ वापस चले आएंगे आप पीछे मुड़कर कभी ना देखें और रास्ते में किसी के साथ बातचीत भी ना करें नहीं तो आपके द्वारा किया गया यह  टोटका असफल साबित हो जाएगा अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपको जीवन में कभी इस प्रकार की धन संबंधी समस्या है तो वह दूर हो जाएगी और आपको धन की प्राप्ति होगी।

4. लाल किताब का गरीबी दूर करने का टोटकाbroke no money garibi poor

अपने जीवन में गरीबी को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप  लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले शनिवार के  दिन आप अपने पलंग के नीचे सरसों के तेल में उड़द दाल के गुलगुले बना कर रख देंगे और फिर उन गुलगुले को आप कुत्तों और कौवा को खिलाएंगे |

ऐसा करते हैं तो आपकी गरीबी दूर हो जाएगी और आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होगा और हमेशा आपके ऊपर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती रहेगी।

5. नए उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए लाल किताब का टोटका

अगर आप व्यापारी हैं और कोई नया उद्योग शुरू कर रहे हैं और आप चाह रहे हैं कि आप को भी इस प्रकार के उद्योग में  सफलता प्राप्त हो जैसी सफलता के लिए आप आज की तारीख में व्यापार कर रहे हैं क्योंकि जब भी कोई व्यापारी अपने व्यापार को विस्तार देने के लिए कोई नया उद्योग धंधा स्थापित करता है  |

10 tips for personality development, personality development tips pdf, personality development tips in hindi, personality development topics,

तो उसमें उसे सफलता प्राप्त करने के लिए इस लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल करने से काफी फायदा होगा इसके लिए सबसे पहले आप जहां पर नया उद्योग स्थापित कर रहे हैं वहां पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएंगे और फिर उड़द दाल को आपने जो लोहे की वस्तु पुराने उद्योग से लेकर आये हैं  उस पर रख देंगे |

अगर आप इस प्रकार की क्रिया करते हैं तो आपको नए उद्योग में सफलता प्राप्त होगी और आपका व्यापार और भी बड़ा और विस्तृत हो जाएगा।

6. नौकरी पाने का लाल किताब टोटका

अगर आप नौकरी के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन उसमें आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आप लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आप रात को जब भी आप सोएंगे तो तकिए के नीचे ₹1 रख देंगे और फिरकब्रिस्तान या शमशानघाट या चौराहे पर फैक देना है ।

india में आसानी से job कैसे पाए

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

सिक्का फैंकते वक्त अपनी प्रार्थना बोलनी है की ” है माँ दुर्गा और जो भी शक्तियों यहाँ पर हो उन सब से मेरी ये प्रार्थना है मेरी जो भी इच्छा है उसकी पूर्ति करें और फिर आप घर वापस चले आएंगे।  घर आते समय रास्तेे में किसी केेेे साथ बातचीत ना करें नहीं तो आपके द्वारा किया गया प्रार्थना असफल हो जाएगा।

7. लगातार बुखार सही करने का लाल kitab टोटका

अगर आपको लगातार बुखार आ रहा है तो इस समस्या से बचने के लिए आप लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आप एक विशेष प्रकार की जड़ी बूटी आक की जड़ को एक कपड़े में बांध लेंगेऔर उस  रोगी के कान के सामने आप रख देते हैं |

thermometerfever bukhar febris

तो इससे आपका बुखार तुरंत उतर जाएगा और इस लाल किताब के टोटके का उपाय आप एक बार जरूर करें और जिससे आपको अगर लगातार बुखार आ रहा है तो उसे आपको छुटकारा मिल जाएगा।

8. पति को वश में करने का lal kitab टोटका

अगर कोई भी पत्नी अपने पति को वश में करना चाहती है तो इसके लिए वह लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकती है सबसे पहले उसे पान का पत्ता लेना होगा और उसमें चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें।

husband wife relationship in hindi

फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें।  पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें ।

और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जांय यदि  आपका पति आप से दूर है तो आप उसके फोटो के सामने जा सकते हैं । इस प्रकार की प्रक्रियाा आपको लगातार 43 दिन तक तो करनी हीं होगी जब आप की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आप उस पान के पत्ते को नदी में प्रवाहित कर दें। आप ऐसा करते हैं तो आपका पति आपकेे वश में हो जाएगा और आपकी हर बात मानेगा।

9. घर की कलह दूर करने का लाल किताब टोटका

अगर आपके घर में हमेशा कलह और लड़ाई झगड़ा जैसी स्थिति रहेगी तो इसके लिए आप लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं | सबसे पहले आप को देखना होगा कि स्वर आपका किस दिशा में चल रहा है |

 

अगर नाक के बायें ओ र चल रहा हैै तो आप बिस्तर छोड़ काम में लग जाए। दाहिनी तरफ़ बगल के नीचे तकिया लगाकर दुबारा से सो जाना चाहिये,कुछ समय में बायां स्वर चलने लगेगा,सही तरीके से चलने पर बिस्तर छोड देना चाहिये। अगर आप ऐसा करते हैं तो लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

10. मुकदमें में विजय प्राप्त करने के लिए लाल किताब का अचूक टोटक

अगर आप अपने जीवन में किसी प्रकार के मुकदमे में बहुत ज्यादा फंसे हुए हैं और उस मुकदमे का फैसला ही नहीं हो रहा है तो इसमें अगर आपको तुरंत फैसला चाहिए या आप चाहते हैं कि आप उस मुकदमे को जीत जाए तो इसके लिए आप लाल किताब के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं |

hammer- court case adaalat

इसके लिए आप चावल को मुकदमे के रूम में जहां पर आप का मुकदमा चल रहा है वहां पर है ऐसे जगह फेंक देंगे कि किसी व्यक्ति की नजर उस पर ना पड़े और ना ही कोई आपको फेंकते हुए देखे अगर ऐसा हो जाता है तो आप का किया हुआ यह  टोटका असफल साबित होगा।

osir news

उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★