लोबान जलाने के नुकसान | Loban jalane ke nuksan : दोस्तों हमारे घरों में अक्सर लोबान का प्रयोग नजर उतारने के लिए किया जाता है इसके साथ-साथ लोगों को हम घरों में नकारात्मक ऊर्जा कीट पतंगों को नष्ट करने के लिए भी जलाते हैं इसका धुआं चारों ओर फैल जाता है तो वातावरण शुद्ध हो जाता है.
लोबान जलाने के धार्मिक महत्व है लगभग हर धर्म में लोबान की धूप दी जाती है मुख्य रूप से हिंदू और मुसलमान लोबान को घरों में नकारात्मक ऊर्जा टोना टोटका नजर आज के लिए प्रयोग करते हैं। लोबान जलाना धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है लेकिन कभी-कभी लोबान जलाने के नुकसान भी देखने को मिलते हैं.
लोबान तंत्र मंत्र की दुनिया में बहुत ज्यादा प्रयोग की जाती है. बहुत सारे मंत्रों की सिद्धियां लोगों से होती हैं खास तौर पर इस्लाम धर्म में लोबान का सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। किसी हिंदू धर्म में केवल नजर टोना उतारने के लिए ही प्रयोग किया जाता है.आयुर्वेद में लोबान को एक अच्छी जड़ी बूटी के रूप में माना जाता है कहा जाता है कि शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है लोबान का प्रयोग ज्यादातर टूटी हड्डियों का इलाज करने वजन कम करने खून की गर्मी निकालने घाव ठीक करने जैसी समस्याओं में प्रयोग किया जाता है.
दुकान के अंदर कई प्रकार के विटामिन और मिनरल भी पाए जाते हैं। ऐसे में यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी औषधि मानी जाती है हम आपको अपने इस लेख में लोबान जलाने के नुकसान और फायदे तथा अन्य कई जानकारियां देने का प्रयास करेंगे.
लोबान की सुगंध बहुत ही अच्छी होती है धार्मिक दृष्टि से इसे मुसलमान अपनी दरगाह में लोबान जलाकर दुआ करते हैं और हिंदू धर्म में शनि देव या भैरव मंदिर में भी अक्सर जलाया जाता है कई जगहों पर इसे भूत प्रेत भगाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। आइए हम आपको लोबान जलाने के नुकसान के बारे में पहले बताते हैं.
लोबान का अधिक मात्रा में जलाने से फैलने वाले धुए से सांस फूलने की बीमारी हो जाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए लोबान को गुग्गुल और घी के साथ जलाना उचित माना गया है।लोबान जलाने से श्वसन नली फेफड़े इत्यादि में सूजन आ जाती है जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होती है.
लोबान को गूगल और घी में गोबर के उपलों के साथ घर में धुआं फैलाएं तो सांस फूलने की समस्या नहीं रहती है आयुर्वेद के अनुसार लोबान को शहद के साथ मिलाकर चाटने से सांस फूलने की समस्या भी समाप्त होती है.
लोबान त्वचा संबंधित रोगों पर बुरा असर डालती है इसलिए घर में लोबान इस्तेमाल करने से पहले किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें.
यदि आप लोहान का सेवन करना चाहते हैं तो पहले यह निश्चित कर ले कि आपको किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन नहीं करना है। अगर आप किसी भी प्रकार की दवा खाते हैं तो लोबान नुकसान कर सकती हैं.
लोबान कभी-कभी लोगों के अंदर एलर्जी उत्पन्न कर देती हैं जिसके चलते त्वचा पर जलन तथा अन्य कई समस्याएं बन सकती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में लोबान जलाने से भूत प्रेत जैसी बुरी आत्माएं प्रेरित होकर निवास करने लगती है.
अस्थमा या टीबी के मरीजों के लिए लोबान जलाना हानिकारक होता है.
लोबान जलाने के फायदे | Loban jalane ke fayde
लोबान धार्मिक और आयुर्वेदिक दृष्टि से काफी फायदेमंद जड़ी-बूटी है इसका उपयोग शरीर में कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.
साथ ही साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा नजर टोना को उतारने के लिए भी किया जाता है आइए हम लोबान जलाने के फायदे के बारे में बताते हैं.
1. जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है
आयुर्वेद के अनुसार कहा जाता है कि लोबान जोड़ों के दर्द को ठीक करने के लिए एक अच्छी जड़ी बूटी है यदि आपको गठिया या जोड़ों का दर्द है तो आप लोगों को पीसकर गुनगुने पानी के साथ पेस्ट बनाएं और गठिया तथा जोड़ों में दर्द वाले स्थान पर लगाएं इससे आपको पूरी तरह से आराम मिलेगा.
2. दांतो के दर्द में फायदेमंद
अगर आपको दांत में दर्द रहता है या दांत में अन्य कोई समस्या है तो लोबान के पेड़ की छाल को चबाने से दांतों के दर्द और अन्य दांतों संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। लोबान को बबूल की छाल के साथ जमाने से पायरिया मुंह की बदबू ठीक हो जाती है और बैक्टीरियल इनफेक्शन खत्म हो जाता है.
3. गले की समस्याओं में फायदेमंद
कई बार लोगों को गले में कई समस्याएं हो जाती हैं जिसके चलते खाना पानी निकलने में समस्या होती है अगर गले में गांठ है खराश है तो इसे दूर करने के लिए लोबान को गर्म पानी के साथ मिलाकर लेप की तरह गले पर लगाएं आपको पूरी तरह से आराम मिलेगा.
4. बुखार उतारने में फायदेमंद
अगर आपके शरीर में बुखार है और दिनभर बुखार के कारण थकान महसूस होती रहती है तो आप लोबान के फूलों का चूर्ण सेवन करें आपको आराम मिल जाएगा.
कई बार लोगों को दाद हो जाने पर लगातार परेशानी बढ़ जाती है बहुत से लोगों को दाद ठीक ही नहीं होता है. लेकिन आपको बता दें कि जिन लोगों को दाद की समस्या है वह लोबान को पीसकर दाद वाले हिस्से पर लगाएं दाद जड़ से खत्म हो जाएगा.
6. हिचकी और उल्टी में फायदेमंद
अगर आप हिचकी से परेशान रहते हैं या फिर आपको उल्टी की समस्या होती है तो आपको लोबान पूरी तरह से राहत दे सकती हैं क्योंकि इसमें कई प्रकार के एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लमेटरी, एंटी-डिप्रेसेंट, एनलजेसिक, एस्ट्रिंजेंट, एक्सपेक्टोरेंट, स्टीम्युलेंट गुण होते हैं. यह सभी गुण हिचकी और उल्टी की समस्या में राहत देते हैं.
7. दिल की समस्याओं में फायदेमंद है
लैबोरेट्री रिसर्च के अनुसार लोबान का तेल दिल की समस्याओं में फायदा करता है रक्त में पाए जाने वाले लिपिड की मात्रा को कम कर देता है जिससे दिल की बीमारियां घट जाती है.
लोगन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर को स्वस्थ रखते हैं 2011 में चूहों पर किए गए रिसर्च में पता चला है कि लोबान के तेल से हेपेटाइटिस और लीवर फाइब्रोसिस की समस्या दूर हो जाती है.
9. कैंसर को ठीक करने में फायदेमंद
2011 में एक अध्ययन लोबान पर कैंसर को ठीक करने के लिए किया गया जिसमें यह बताया गया है कि लोबान का तेल कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोक देता है लेकिन यह रिसर्च लेबोरेटरी में कोशिकाओं को निकालकर किया गया था. इसी रिसर्च के अनुसार यह भी कहा गया है कि लोबान कैंसर रेडिएशन थेरेपी से सूजन और दर्द कम किया जाता है और लोबान का तेल लंबे समय तक लेने पर कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है.
10. डिप्रेशन में फायदेमंद
बहुत से लोगों का कहना है कि लोबान सूंघने से डिप्रेशन की समस्या दूर हो जाती है लोबान की सुगंध मानसिक थकान और डिप्रेशन दोनों को दूर करता है.
लोबान के औषधि गुण मस्तिष्क पर अच्छा स्तर डालते हैं इसीलिए कहा जाता है कि जो लोग डिप्रेशन चिंता तनाव से ग्रसित हैं उन्हें लोबान की सुगंध प्रतिदिन लेना चाहिए.
11. लैंगिक स्टेमिना मजबूत करने में फायदेमंद
कहां जाता है कि जो लोग लैंगिक रूप से कमजोर होते हैं और उनका स्टैमिना भी काफी कमजोर हो जाता है तो उन लोगों को लोबान का चूर्ण, शुण्ठी, सेमल निर्यास, अस्थि शृंखला और अकरकरा के साथ सेवन करना चाहिए इसके सेवन करने से लैंगिक स्टेमिना मजबूत हो जाता है.
12. खांसी में फायदेमंद
लोबान के औषधीय गुण खांसी दमा टीवी जैसी तमाम बीमारियों को ठीक कर देता है इसके लिए आपको लोबान जलाकर उसके धुएं की गंध लेनी चाहिए परंतु अधिक मात्रा में ना लें अन्यथा खांसी बढ़ जाएगी.
लोबान की पहचान क्या है ? | Loban ki pehchan kya hai ?
लोबान का पेड़ लंबा मध्यम आकार का होता है और इसके फूल सफेद या हल्का लाल बैंगनी रंग के होते हैं इनकी पेड़ों की छाल से निकला हुआ दूध ही लोबान है इसका दूध हल्का पीला रंग का होता है जिसे हम लोबान कहते हैं. लोबान मुख्य रूप से यूरोप दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया में पाया जाता है.
इसे उपयोग में लाने से पहले इसमें कुछ चीजें मिला दी जाती है जिससे इसका औषधि महत्व बढ़ जाता है। लोबान के तेल को त्वचा रोगों में उपयोग किया जाता है साथ ही साथ इसमें अन्य कई बीमारियां ठीक होती हैं.
इसका उपयोग तेल के रूप में चूर्ण के रूप में किया जाता है परंतु ज्यादातर लोग इसका उपयोग जलाकर करते हैं क्योंकि इसके धुएं में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण आसपास के वातावरण को शुद्ध कर देते हैं और धार्मिक रूप से इसे नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए जलाया जाता है नकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ नजर टोना के लिए भी इसे जलाकर धुआं किया जाता है.
FAQ : लोबान जलाने के नुकसान
घर में लोबान जलाने से क्या फायदा है ?
घर में लोबान जलाने से नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं तथा बुरी शक्तियों को नष्ट करने के लिए जलाया जाता है। लोबान में लौह तत्व की अधिकता होती है जिसको जलाने से इसकी सुगंध बहुत अच्छी लगती हैं।
लोबान किस दिन जलाया जाता है ?
इस्लाम धर्म के अनुयाई इसे बृहस्पतिवार को जलाना सबसे शुभ मानते हैं ज्यादातर मुसलमान पीर पैगंबरों की मजार पर बृहस्पतिवार के दिन लोबान जलाकर अर्ज करते हैं।
लोबान को कैसे जलाया जाता है ?
लोबान को गोबर के बने ऊपले या कंडे की आग में डालकर जलाया जाता है। इसके अलावा जलते हुए अंगारों पर भी डाल कर इसका धुआं किया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों हम आपको अपनी लेख में लोबान जलाने के नुकसान के साथ-साथ फायदों के बारे में बताया है। मुझे विश्वास है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में आपको लोबान से संबंधित सभी जानकारियां मिल गई हैं.
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .
❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤ और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !