वीय की कमी के लक्षण और 8 कारण : वीय बढ़ाने और गाढ़ा करने के 7 नुस्खे


Rate this post

वीय की कमी के लक्षण : दोस्तों वीय की कमी होने की स्थिति में लोगों के अंदर कई प्रकार की समस्याएं बन जाती है दरअसल वीय हमारे शरीर का एक ऐसा अवयव है जो नई पीढ़ी को जन्म देने के लिए उत्तरदाई है तथा शारीरिक ताकत या पुरुषत्व को बढ़ा देता है। ऐसे में यदि आपके अंदर वीय की कमी है तो आप संतान उत्पन्न करने में अक्षम है.

यदि इस तरह के प्रश्न आपके अंदर जन्म लेते हैं और इनका समाधान चाहते हैं तो निश्चित रूप से हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से वीय की कमी के लक्षण कारण एवं उनके उपायों पर प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे। यदि पुरुष के अंदर वीय की कमी हो जाती है तो वह सेक्स के दौरान आनंद नहीं ले पाता है संभोग करते समय जल्दी स्खलन हो जाता है या फिर वीय की कमी के कारण लिंग में तनाव कम हो जाता है इस प्रकार से आप अपने को असहज महसूस करते हैं।

मनुष्य में शुक्राणु का निर्माण कैसे होता है,, वीय की कमी के लक्षण रोज बीज गिराने से क्या होता है,, वीय को बढाने के उपाय,, वीय को गाढ़ा करने की दवा,, पुरुष बांझपन के लक्षण,, पुरुषों में कामेच्छा की कमी के उपाय,, पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता,, बीज निकालने से क्या होता है,, वीय को बढाने के उपाय,, पुरुषों में कामेच्छा की कमी के कारण,, वीय को गाढ़ा करने की दवा,, पुरुषों में कामेच्छा की कमी के उपाय,, मनुष्य में शुक्राणु का निर्माण कैसे होता है,, सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए,, रोज बीज गिराने से क्या होता है,, शुक्राणु की कमी का इलाज,,

अगर पुरुष के अंदर वीय की कमी हो जाती है तो उसे पता नहीं चलता है परंतु कुछ ऐसे लक्षण प्रकट हो जाते हैं जिससे यह पता चल जाता है कि आपके अंदर वीय की कमी है। ऐसा कोई इंसान नहीं है जो संतान उत्पन्न करना नहीं चाहता है परंतु संतान नहीं हो पाती हैं तो उसके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां भी होती है क्योंकि जब वीय की कमी होती है तो इंसान को पता नहीं चलता है जिससे उसका इलाज भी नहीं करता है।

वीय की कमी सबसे पहले यही प्रकट कर देती है कि आप उस संतान उत्पत्ति नहीं हो पाती है यदि ऐसा है तो आपके अंदर वीय की कमी हो चुकी है। वीय की कमी होने पर वीय गाढ़ा नहीं होता है और प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है तथा बच्चे पैदा करने में कठिनाई आती है इन्हीं लक्षणों से पता चल जाता है कि आपके अंदर वीय की कमी है। आइए हम आपको सबसे पहले वीय की कमी के कारण बताते हैं। ऐसे कौन से कारक हैं. जिनकी वजह से वीय की कमी होती है तथा वीय की कमी के लक्षण क्या है?

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

शरीर में वीय की कमी का मतलब शुक्राणुओं की कमी होना है। वीय में शुक्राणुओं की कमी होना या वीय का गाढ़ा न होना आदि समस्या पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है। इसकी वजह से मर्दों को बच्चें पैदा करने में कठिनाई होती है। आइये जानें वीय की कमी के लक्षण क्या-क्या होते है और इसकी कमी को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।

वीय की कमी के लक्षण

अगर आपके अंदर वीय की कमी हो जाती है तो इसकी जानकारी करने के लिए निम्न लक्षणों को ध्यान से देखना चाहिए कुछ लक्षण इस प्रकार से प्रकट होते हैं।


1. यौन गतिविधियों की समस्या

अगर पेट के अंदर वीय की कमी है तो वह स्त्री के साथ यौन संबंध बनाने में असफल रहता है अर्थात जब वह व्यक्ति ऐसी गतिविधियां करता है तो उसकी कामेच्छा में कमी हो जाती है इस खनन जल्दी हो जाता है और इस संबंध बनाने में कठिनाई आती है

2. संतानोत्पत्ति की समस्या

यदि व्यक्ति के अंदर वीय की कमी हो जाती है तो महिला के साथ संभोग करने के बावजूद भी संतान उत्पन्न नहीं होती है अर्थात यदि व्यक्ति बिना किसी प्रकार के कंडोम का प्रयोग करने के बावजूद भी महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है तो व्यक्ति के अंदर वीय की कमी है

3. शारीरिक संबंध में कमी

जब शरीर के अंदर वीय की कमी हो जाती है तो व्यक्ति महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने से दूर भागता है और धीरे-धीरे उसके अंदर यौन संबंध बनाने की रुचि खत्म हो जाती है क्योंकि वीय की कमी से लिंग में तनाव कम हो जाता है और स्खलन जल्दी हो जाता है। इस वजह वह व्यक्ति संबंधों का आनंद नहीं ले पाता है तथा महिला साथी को संतुष्ट नहीं कर पाता है और एक दूसरे के प्रति यौन संबंध बनाने की इच्छा खत्म हो जाती है।

4. वृषण में दर्द होना

वीय की कमी के लक्षण इस बात को दर्शाते हैं कि आपके वृषण में अक्सर दर्द बन जाता है या गांठ बन जाती है और सूजन होती है जिसकी वजह से आपको बहुत सी परेशानियां होती हैं। वृषण में दर्द होने की वजह से वृषण की कोशिकाओं में खिंचाव महसूस होता है और आपका मानसिक संतुलन गड़बड़ होता है जिसकी वजह से सोचने समझने की क्षमता में कमी आती है।

5. हार्मोन परिवर्तन होना

अक्सर वीय की कमी होने के कारण यौन संबंधी हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं इसके अलावा शरीर के विभिन्न अंग हार्मोन असंतुलन के कारण प्रभावित होते हैं जैसे सिर पर बाल कम हो जाना।

sperm-kaise-bachye-sperm-kya-hota-hai-sex-ke-fayde-aur-nukan-sex-aducation

वीय की कमी के कारण

वीय की कमी के लक्षण यदि दिखाई देते हैं तो निश्चित रूप से उसके पीछे कई प्रकार के कारण भी हो सकते हैं आइए हम वीय की कमी के लक्षण के साथ-साथ कमी के कारणों को भी जानते हैं।

1. असंतुलित खानपान

आज की जिंदगी में लोग अत्यधिक धन कमाने के लालच में असंतुलित भोजन करते हैं और नियमित रूप से सही समय पर खान-पान ना करने की वजह से कमजोरी आ जाती हैं जिससे वीय बनने में भी समस्या होती है।

2. हारमोंस के कारण

कभी कभी व्यक्ति के अंदर हारमोंस असंतुलन हो जाता है जिसकी वजह से शुक्राणु या वीय बनाने वाले हार्मोन प्रभावित हो जाते हैं और वीय बनना कम हो जाता है

3. लिंग पर दबाव पड़ना

कई बार आज के समय में देखा जाता है कि बहुत से लोग लैपटॉप या अन्य कोई भारी सामान अपने लिंग के ऊपर टांगों पर रख लेते हैं जिसकी वजह से लिंग पर दबाव पड़ता है और वीय बनने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

4. टाइट कपड़े पहनना

टाइट कपड़े पहनने से अंडकोष और लिंग पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे शुक्राणु वाहिनी दब जाती हैं और वीर निर्माण में बाधा होती है

5. लिंग या अंडकोष की सर्जरी कराना

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

यदि किसी कारण जैसे हाइड्रोसील से आप अंडकोष की सर्जरी करवाते हैं तो कभी-कभी शुक्राणु वाहिनी प्रभावित हो जाती हैं और वीय बनने में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं

6. अधिक शराब या अन्य नशा करना

यदि आप शराब जैसी चीज को अत्यधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो वीय बनने में कमी हो जाती हैं इसके अलावा भी आप कोई ऐसे मादक पदार्थों का सेवन करते हैं जो काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं इनकी वजह से भी वीय बनना बाधित होता है

7. तनाव के कारण

यदि आपने बेवजह या किसी कारणवश अधिक तनाव को अपने पास रखते हैं जिसकी वजह से मानसिक स्थिति और सोचने समझने की क्षमता नहीं रहती है इस स्थिति में भी आपकी वीय बनने में बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं

8. अधिक मोटापा के कारण

बहुत से लोगों में मोटापा के कारण भी वीय बनने की क्षमता कम हो जाती है इसलिए अपने मोटापे को कम करें।

sperium veery sperm

वीय की क्षमता कैसे बढ़ाएं

यदि आपने वीय की कमी के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप उनकी संख्या को कैसे बनाएं उसकी गुणवत्ता कैसे सुधारें आइए कुछ उपाय जानते हैं

1. उचित नींद लेना

एक अच्छी नींद स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर होती हैं ऐसे में यदि आपके अंदर वीय कम बनता है तो पर्याप्त नींद लेना जरूरी है क्योंकि नींद के कारण ही तनाव उत्पन्न होता है और शारीरिक दिक्कत पैदा होती हैं।

2. मोटापा को कम करें

मोटापा भी शरीर में कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है ऐसे में वीय की कमी के लक्षण भी मोटापा के कारण बन सकते हैं इसलिए यह अनिवार्य है कि आप अपने मोटापे को कम करें।

3. संतुलित भोजन करना

अपनी स्पर्म या शुक्राणु की संख्या और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक संतुलित भोजन की आवश्यकता है संतुलित भोजन सभी प्रकार से शरीर को स्वस्थ रखता है पोषक तत्वों से भरपूर भोजन फल फूल विटामिन खनिज सभी तत्व एक साथ भोजन में सेवन करने से सभी प्रकार की कमी दूर हो जाती है

4. लहसुन का सेवन करें

लहसुन स्पर्म य शुक्राणु या वीय की गुणवत्ता और संख्या बढ़ाने में एक कारगर उपाय हैं क्योंकि लहसुन में विटामिन बी सिक्स और सेलेनियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो यौन कमजोरी को दूर करता है

5. विटामिन डी भरपूर मात्रा में लें

शरीर में विटामिन बी और विटामिन ई जैसे विटामिन की कमी होने पर वीय बनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है ऐसे में वीय की कमी के लक्षणों को दूर करने के लिए विटामिन डी से भरपूर मात्रा में भोजन करें

6. नशा ना करें

नशा करने से शारीरिक समस्याएं अधिक उत्पन्न होती हैं और व्यक्ति अकाल मृत्यु का शिकार होता है फिलहाल नशा हमारे स्पर्म बनने में भी बाधाएं उत्पन्न करता है ऐसे में नशा का सेवन करना अनुचित है। किसी भी प्रकार का नशा जैसे स्मोकिंग शराब आज हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करते हैं और शारीरिक कमजोरी उत्पन्न होती है।

osir news

7. पुनर्नवा

यह एक ताकतवर प्राकृतिक जड़ी बूटी है जो शरीर में हर प्रकार की समस्या को दूर कर देते हैं और पुनर्नवा वीय बनने की क्षमता में अत्यधिक सुधार करता है और गुणवत्तापूर्ण स्पर्म का निर्माण करता है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X