Sardi jukam mein kya karna chahiye : सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा बताएंगे दोस्तों सर्दी जुकाम बहुत ही आम बीमारी के अंदर आते हैं यह रोग बहुत ही आम है जो लगभग सबको हो जाता है और यह सब को परेशान करता है और कुछ दिन रहता है उसके बाद ठीक हो जाता है.
दोस्तो आपको भी हुआ होगा जुकाम आजकल तो कहा जाता है कि सर्दी जुकाम को भी ठीक होने में काफी वक्त लग जाता है तो ऐसे में क्या करें कि आपका जुकाम जल्दी ठीक हो जाए आजकल तो किसी को जुकाम हो जाता है तो सीधा डॉक्टर के पास जा कर दवा ले लेता है और इसके लिए एलोपैथिक दवा का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन हम आपको बता दें कि आपको कभी भी सर्दी जुकाम हो जाए तो सबसे पहले आप घरेलू उपचार से जुकाम को ठीक करने की कोशिश करें से कम 1 दिन तक तो इस घरेलू उपचार को अपनाएं उसके बाद ही अन्य उपचार को अपनाएं क्योंकि कई बार घरेलू उपचार से भी सर्दी जुकाम सही हो जाता है.
सर्दी जुकाम के मामले में मैं भी कुछ ऐसे लोगों को जानता हूं जो घरेलू उपचार से ही सर्दी जुकाम का इलाज करते हैं और उनका सही भी हो जाता है तो चलिए आज हम आपको वैसे ही कुछ डिपो के बारे में बताएं लेकिन आज हम आप लोगों को सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा बताएंगे और यह भी बताएंगे कि सर्दी जुकाम में क्या करें सर्दी जुकाम के लिए डॉक्टर से सलाह कर ले.
सर्दी जुकाम के लक्षण इन सारे विषयों पर आज हम चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि सर्दी जुकाम एंटीबायोटिक दवा क्या है तो चलिए शुरू करते हैं.
सर्दी जुकाम क्या होता है ?
सर्दी जुखाम एक वायरल संक्रमण होता है जो बदलते मौसम के कारण हमारे शरीर को वायरल संक्रमित कर देता है सर्दी जुखाम होना एक आम बात है यह कोई बड़ी गंभीर समस्या नहीं है आमतौर पर सर्दी जुखाम की समस्याएं देखने को मिलती रहती है.
यह हमारे पर्यावरण के बदलते टेंपरेचर के कारण हो जाता है सर्दी जुखाम से बचने के लिए सामान्य वातावरण में रहने की आवश्यकता है सर्दी जुखाम बुखार जैसी समस्याओं का सामना हमें साल में दो-तीन बार करना ही पड़ता है सर्दी जुखाम ज्यादातर ठंड लगने पर हो जाता है.
यदि आप फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीते हैं और आप एक दिन फ्रिज का ठंडा पानी पी लेते हैं तब सर्दी जुखाम निश्चित ही आपको हो जाता है कमजोर शरीर में ज्यादा हवा लगने से सर्दी जुखाम होने के चांस होते हैं.
सर्दी जुखाम होने पर हल्का सा बुखार भी आ जाता है यह भी एक वायरल इंफेक्शन होता है जो सर्दी जुखाम होने पर अपने आप हो जाता है.
सर्दी जुकाम में क्या करें ? | Sardi jukam Mein Kya Karen
सर्दी जुकाम में क्या करें अगर आपको भी सर्दी जुकाम हो गया है तो आपको हम कुछ उपाय बताएंगे जिससे आपको सर्दी जुकाम से जल्द ही राहत मिल जाएगी सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों का प्रयोग जरूर करें
- सर्दी जुकाम में अदरक का सेवन करने से आपको सर्दी जुकाम से राहत मिलेगी
- सर्दी जुकाम में शहद का सेवन करें यह भी आपके लिए बहुत ही लाभदायक है।
- अगर आप लहसुन खाए या फिर लहसुन की कली ले तो इससे भी आपको बहुत फायदा मिलेगा।
- सर्दी जुकाम में हल्दी और दूध का सेवन करने से गले को राहत मिलती है
- सर्दी जुकाम में दालचीनी फायदेमंद हो सकता है ।
- सर्दी जुकाम में गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करने से गले की खराश खत्म हो जाती है और जो जकाडा जमा होता है वो भी थोड़ा बहुत निकल जाता है। जिससे आपको बाद में गले में बहुत राहत मिलती है।
सर्दी जुकाम को फैलने से कैसे रोके ? | Sardi jukam ko failne Se Kaise Roke
सर्दी जुकाम से बचने के लिए निम्न प्रकार के उपाय बताए गए हैं जैसे हल्दी का सेवन करने से आपको बहुत राहत मिलेगी और आपका कफ भी सूख जाएगा अगर आपको सर्दी जुकाम से बचना है तो एक चम्मच प्याज के रस में थोड़ा सा गुड डाल कर खा ले आप को बहुत राहत मिलेगी और आपका सर्दी जुकाम पहले का नहीं और आपको भी राहत दिलाएगा।
सर्दी जुकाम के लक्षण | sardi jukam ke lakshan
सर्दी जुकाम में होने वाले लक्षण कुछ इस प्रकार है ऐसा माना जाता है कि फ्लू और ठंड लगने में फर्क नहीं कर पाते इसी में उनको जुकाम हो जाता है ऐसे में सर्दी जुकाम के लक्षण क्या हो सकते हैं आइए जानते हैं सर्दी जुकाम लगने के लक्षणों में नाक बहना कब और गले में खराश आदि लक्षण मिलते हैं.
- सर्दी जुकाम में आपको जोड़ों और घुटनों में दर्द हो सकता है।
- इसमें तो तेज बुखार भी आता है। और थकान महसूस होती है हरारत रहती है।
- शरीर कांपने लगता है और पसीना आने लगता है।
- सर दर्द होने लगता है।
- सर्दी जुकाम में तो पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है जैसे कि जीमत ली, दस्त उल्टी और भी कई समस्याएं हो सकती हैं। सर्दी जुकाम के यह लक्षण एक हफ्ते या 20 दिन तक रह सकते हैं और इसी में आप बहुत कमजोर हो जाओगे।
- सर्दी जुखाम होने पर गले में भारीपन और गले में खराश महसूस होने लगती है.
- सर्दी जुखाम होने पर शरीर में अत्यधिक थकान महसूस होती है.
- सर्दी जुखाम होने पर कभी-कभी थोड़ा सा बुखार भी आ जाता है.
- सर्दी जुखाम होने पर बहुत ज्यादा खांसी आने लगती है.
- सर्दी जुखाम होने से नाक से पानी बहने लगता है.
- सर्दी जुखाम होने पर खाना अच्छा नहीं लगता है.
- सर्दी जुखाम होने पर होने पर शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है.
सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवाएं | sardi jukam ki antibiotic dawa
- Theraflu Multisymtom Serere Cold acetaminophen
- Tylenol Cold
- Genexa Kids Cold Crush 60 tablets
- Sambucol Black Elderberry Cold&Flu relief
- Ibuprofen
- Pseudoephedrine
- Phenylephrine
- Crocin cold and Flu
- Euphrasia Officinalis
- Oxymetazoline Nasal Spray
- Vicks Day Quil Cough,cold,
- Vicks NyQuil Nighttime Releif
- Robittussin Peak cold adult cough
- Benadryl allergy plus congestion
- Colk Tablet
- Alex Syrup
- Solvin Cold
- Tusk DX
- Febrex Plus
- Wikoryl Tablet
- Grilinctus Cuff Syrup
- Akon Tablet
- Vasograin Tablet
- Grilinctus CD Syrup
सर्दी जुकाम में एंटीबायोटिक दवा खाना चाहिये या नहीं ?
वायरल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिये एंटीबायोटिक्स दवा नहीं लेना चाहिये क्योंकि वायरस पर इसका परिणाम बेअसर साबित होता है और यह दवा काम नहीं करती है । अगर यह जानने के बाद भी आप वायरल इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक्स खाते है तो आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभवना बढ़ जाएगी और आप के शरीर को नुकसान पहुचेगा इसलिए न तो स्वयं से खाना चाहिये और न ही डाक्टर से भी एंटीबायोटिक्स दवा देने को कहना चाहिये .
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
यदि आपको सर्दी और खांसी के साथ तेज बुखार है, तो संभव है कि आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में आपको एंटीबायोटिक उपचार की ज़रूरत होती है। लेकिन इसके लिए भी आप को अपने डॉक्टर से अवश्य मिलना चाहिये .
एंटीबायोटिक खाना चाहिये या नहीं यह रोग की पहचान और लक्षणों पर निर्भर करता है इसलिए ऐसे मामले में खुद से डॉक्टर बनना आप के लिये घातक हो सकता है .
सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा | sardi jukam ki antibiotic dawa ka name
सर्दी जुकाम के लिए एंटीबायोटिक दवा बैक्टीरिया को रोकने के लिए एंटीबायोटिक दवा का उपयोग किया जाता है यह बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है सर्दी जुकाम में ही एंटीबायोटिक दवा उपयोग किया जाता है एंटीबायोटिक दवा बैक्टीरिया और वायरसओं को मारकर सर्दी जुखाम बुखार गले में खराश आदि से छुटकारा दिलाती है.
लेकिन आप लोग इसका इस्तेमाल तब करना जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो अगर आपको ज्यादा तेज जुखाम या सर दर्द नहीं है या फिर बुखार नहीं है तब आप इसे ना लें क्योंकि यह एंटीबायोटिक दवा बहुत ही जहरीला होती है। उस दवा का नाम है Oxymetazoline Nasal Spray सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा है.
सर्दी जुकाम से बचने के उपाय | Sardi jukam Se bachne ke upay
कुछ लोगों को आमतौर पर सर्दी जुखाम बहुत जल्दी जल्दी होता रहता है ऐसे में वह सर्दी जुखाम से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं जिससे कि वह सर्दी जुखाम से बचने के तरीके ढूंढना शुरू करते हैं तो दोस्तों आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है.
हम आपको सर्दी जुखाम से बचने के कुछ अच्छे तरीके बताएंगे सर्दी जुखाम से बचने के लिए आपको सामान्य पानी पीना चाहिए यह आपके शरीर के लिए लाभकारी होता है.
ठंडी ओं के समय में अत्यधिक कपड़े पहने और शरीर को गर्माहट अवश्य पहुंचाएं प्रतिदिन नहाने की आदत डालें और यदि ऐसी आदत नहीं है तो फिर गर्मियों में ही ऐसी आदत बनाना शुरु कर दें यदि ठंडी में आप लगातार नहाते हैं.
तब भी आपको सर्दी जुखाम होने के चांसेस बढ़ जाते हैं हमारा शरीर जब वातावरण के अनुकूल नहीं होता है तब ऐसे वायरल इनफेक्शन होते हैं इसलिए अपने शरीर को वातावरण के अनुकूल रखने का प्रयास करें.
सर्दी जुखाम के घरेलू उपाय | Sardi jukam ke gharelu upay
यदि आप सर्दी जुखाम से बहुत परेशान है और आप डॉक्टर के पास बिल्कुल नहीं आना चाहते हैं लेकिन आप सर्दी जुखाम का इलाज भी करना चाहते हैं और आप घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
आज हम आपको सर्दी जुखाम ठीक करने के कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिनसे आप आसानी से अपना सर्दी जुखाम ठीक कर सकते हैं.
- सर्दी जुखाम होने पर नींबू शहद एवं इलायची का मिश्रण का सेवन करने से सर्दी जुखाम में राहत मिलती है.
- सर्दी जुखाम होने पर गर्म पानी पीना चाहिए ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी पीने की कोशिश करें.
- सर्दी जुखाम होने पर हल्दी वाला दूध पीना चाहिए यह गले को काफी आराम देता है.
- गर्म पानी और नमक से गरारे करने चाहिए इससे गला साफ होता है.
- सर्दी जुखाम होने पर अदरक और तुलसी का सेवन बहुत ही लाभकारी साबित होता है.
- सर्दी जुखाम होने पर आंवले का सेवन भी फायदेमंद होता है.
- सर्दी जुखाम होने पर अदरक वाली चाय पीना चाहिए इसे जुखाम में काफी आराम मिलता है.
FAQ: सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा
1 दिन में जुकाम कैसे ठीक करें?
जुकाम के लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?
जुकाम क्यों होता है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज मैंने आप लोगों को बताया कि सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा क्या है तो आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ने के बाद समझ में आ गया होगा कि सर्दी काम की एंटीबायोटिक दवा क्या है और आज मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल में सर्दी जुकाम के लक्षण क्या है?
सर्दी जुकाम को फैलने से कैसे रोके आदि सारी बातों पर चर्चा किया है इनको पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि सर्दी जुकाम के लक्षण क्या होते हैं अगर आपको भी जानना है कि सर्दी जुकाम की एंटीबायोटिक दवा क्या है और सर्दी जुकाम को फैलने से कैसे रोके तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |