Hanuman sarva karya siddhi mantra | हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र : हेलो प्रिय दोस्तों नमस्कार स्वागत है आज आपका हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र नामक लेख में इस लेख के माध्यम से हम यह बताने वाले हैं कि सभी कार्यों की सिद्धि के लिए हनुमान मंत्र का जाप करके कैसे आप सभी कार्यों की सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं। सभी लोग हनुमान जी के विषय में तो जानते ही होंगे हनुमान जी माता अंजनी के पुत्र हैं इनके विषय में कहा जाता है कि बचपन में इनकी मां ने इन्हें जंगल में छोड़ दिया था इन्हें भूख लगी थी और खाने के लिए कुछ भी
नहीं था तो सुबह प्रातः काल सूर्य निकला और उसको ये भोजन के रूप में ग्रहण कर गए तभी संपूर्ण संसार में अंधेरा छा गया और पृथ्वी पर त्राहि-त्राहि होने लगी शंकर जी और पार्वती के द्वारा नृत्य करने पर यह हंसने लगे और जैसे हंसने लगे वैसे ही इनके मुंह से सूर्य बाहर आ गए और संपूर्ण संसार फिर से प्रकाशमय हो गया। हनुमान जी राम चंद्र जी के अनन्य भक्त हैं। हनुमान जी ने अपने संपूर्ण जीवन में रामचंद्र के साथ रहे और उनकी भक्ति व सेवा करते रहे रामचंद्र
जी इनकी भक्ति से अति प्रसन्न रहें ।लोग इन्हें पवन पुत्र के नाम से भी जानते हैं क्योंकि इनमें उड़ने का गुण पाया जाता है। हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे इनके अंदर महान दिव्य शक्तियां थी बाल ब्रह्मचारी होने के कारण भारत में पहलवानी करने वाले कुछ पहलवान इनकी बड़ी श्रद्धा से पूजा उपासना करते थे और उन्हें हनुमान जी द्वारा शक्ति प्राप्त होती थी हनुमान जी का शरीर एक वानर के रूप में है शरीर वानर के रूप में होने के कारण इन्हें वानरों का पूर्वज
माना जाता है। सभी लोग सर्व कार्य सिद्धि के लिए हनुमान जी की पूजा उपासना करते हैं व इनका हनुमान चालीसा भी पढ़ते हैं और इनके मंत्रों का जाप भी करते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि सर्व कार्य सिद्धि के लिए ऐसा कौन सा हनुमान मंत्र है जिसका उपयोग करने से सर्व कार्य सिद्धि हो जाते हैं । आगे हम इसके विषय में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे।
- 1. सर्व कार्य सिद्धि जंजीरा मंत्र
- 2. हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र | Hanuman sarva karya siddhi mantra
- 3. हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र विधि | Hanuman sarva karya siddhi mantra vidhi
- 4. हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र का प्रयोग | Hanuman sarva karya siddhi mantra ka prayog
- 5. हनुमान सिद्धि शाबर मंत्र | Hanuman siddhi shabar mantra
- 6. हनुमान सिद्ध शाबर मंत्र की विधि | Hanuman siddhi shabar mantra ki vidhi
- 7. सर्व कार्य सिद्धि मंत्र | Sarva karya siddhi mantra
- 8. सर्व कार्य सिद्धि मंत्र की विधि | Sarva karya siddhi mantra ki vidhi
- 9. हनुमान अष्ट सिद्धि मंत्र| Hanuman ashta siddhi mantra
- 10. हनुमान अष्ट सिद्धि मंत्र की विधि | Hanuman ashta siddhi mantra ki vidhi
- 11. पंचमुखी हनुमान सिद्धि मंत्र | Panchmukhi hanuman siddhi mantra
- 12. पंचमुखी हनुमान सिद्धि मंत्र की विधि | Panchmukhi hanuman siddhi mantra ki vidhi
- 13. हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र | Hanuman tantrik siddhi mantra
- 14. हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र की विधि | Hanuman tantrik siddhi mantra ki vidhi
- 15. हनुमान बीज सिद्धि मंत्र | Hanuman beej siddhi mantra
- 16. हनुमान बीज सिद्धि मंत्र की विधि | Hanuman beej siddhi mantra ki vidhi
- 17. हनुमान कवच मंत्र के लाभ | Hanuman kavach mantra ke labh
- 18. FAQ : हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र
- 18.1. हनुमान जी का दिन कौन सा होता है?
- 18.2. हनुमान जी किस के अनन्य भक्त हैं?
- 18.3. हनुमान जी की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए?
- 19. निष्कर्ष
सर्व कार्य सिद्धि जंजीरा मंत्र
- इस मंत्र का जप (पाठ) शुक्ल पक्ष के सोमवार या मंगलवार से शुरू करें।
- हर दिन कम से कम 5 बार मंत्र का जप करें, या फिर 21, 41, या 108 बार कर सकते हैं।
- इस मंत्र का जप लगातार 40 दिनों तक करना चाहिए।
- 40 दिनों के इस अनुष्ठान के दौरान मांस-मछली का सेवन नहीं करना चाहिए।
- जब ग्रहण हो (सूर्य या चंद्र ग्रहण), तब भी इस मंत्र का जप करें।
“या उस्ताद बैठो पास, काम आवै रास। ला इलाही लिल्ला हजरत वीर कौशल्या वीर, आज मज रे जालिम शुभ करम दिन करै जञ्जीर। जञ्जीर से कौन-कौन चले? बावन वीर चलें, छप्पन कलवा चलें। चौंसठ योगिनी चलें, नब्बे नारसिंह चलें। देव चलें, दानव चलें। पाँचों त्रिशेम चलें, लांगुरिया सलार चलें। भीम की गदा चले, हनुमान की हाँक चले। नाहर की धाक चलै, नहीं चलै, तो हजरत सुलेमान के तखत की दुहाई है। एक लाख अस्सी हजार पीर व पैगम्बरों की दुहाई है। चलो मन्त्र, ईश्वर वाचा। गुरु का शब्द साँचा।”
- यह मंत्र हर प्रकार के कार्य में उपयोगी है।
- अगर किसी को भूत-प्रेत या नकारात्मक ऊर्जा की बाधा हो, या किसी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कष्ट हो, तो यह मंत्र 3 बार पढ़कर रोगी को पानी में मिलाकर पिलाएँ।
- मुकदमों में, यात्रा में, या किसी भी कार्य में यह मंत्र सफलता दिलाने में मदद करता है।
हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र | Hanuman sarva karya siddhi mantra
ॐ नमो हनुमते सर्वग्रहान् भूत भविष्यत्-वर्तमानान् दूरस्थ समीपस्यान् छिंधि छिंधि भिंधि भिंधि सर्वकाल दुष्ट बुद्धानुच्चाट्योच्चाट्य परबलान् क्षोभय क्षोभय मम सर्वकार्याणि साधय साधय।
ॐ नमो हनुमते ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं फट् ।
देहि ॐ शिव सिद्धि ॐ ।
हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र विधि | Hanuman sarva karya siddhi mantra vidhi
ह्रां ॐ ह्रीं ॐ ह्रूं ॐ ह्रः स्वाहा।”
जिस प्रकार से प्रत्येक मंत्र की सिद्धि की जाती है बिना सिद्धि के मंत्र प्रभाव इन रहता है मंत्र को प्रभावी बनाने के लिए उसकी सिद्धि की जाती है उसी प्रकार हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र की भी सिद्धि होती है इस मंत्र की सिद्धि के लिए समीप के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करके शुद्ध घी का दीपक जलाकर फूल माला अर्पित कर धूप से सुभाषित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें उसके उपरांत मंत्र का जाप करना प्रारंभ करें प्रयोजन अपने कार्य को सिद्ध करने के
लिए कम से कम 108 बार मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए मंत्रों का जाप 11 दिन या 21 दिन करना चाहिए आखिरी के दिन अंतिम दिन हवा हवाई अवश्य करें कुछ गरीब असहाय निराश्रित याचक लोगों को दान करें और निर्मल पावन हृदय से भगवान श्री रामचंद्र जी का नाम लेकर सभी प्रकार के कार्यों को सिद्ध करने के लिए समय-समय पर विशेष साधना मंत्रों की सिद्धि के लिए मार्गदर्शन या सुझाव अवश्य लेते रहना चाहिए।
हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र का प्रयोग | Hanuman sarva karya siddhi mantra ka prayog
मंत्र का प्रयोग सभी कार्यों में कर सकते हैं जिस भी कार्य की सिद्धि चाहते हैं उस कार्य की सिद्धि के लिए इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं मंत्र का प्रयोग करने से पहले सिद्धि करना बहुत जरूरी है बिना सिद्धि किए मंत्र प्रभावशाली नहीं होता है और जब मंत्र प्रभावशाली नहीं होता है तो वह कार्य नहीं करता है।
हनुमान सिद्धि शाबर मंत्र | Hanuman siddhi shabar mantra
ओम गुरुजी को आदेश गुरजी को प्रणाम,
धरती माता धरती पिता,
धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।।
हनुमान सिद्ध शाबर मंत्र की विधि | Hanuman siddhi shabar mantra ki vidhi
हनुमान जी का शाबर मंत्र सिद्ध करने के लिए काले रंग के वस्त्र पहनकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर साबर मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन से प्रारंभ करें इस मंत्र का जाप करने के लिए इस मंत्र से संबंधित एक माला अवश्य ले उस माला को लगातार पांच बार 5 दिनों तक जाप करें जब साधना का समय समाप्त हो जाए तो अंतिम दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करके हवन करें। इस प्रकार से हनुमान शाबर मंत्र की सिद्धि प्राप्त हो जाती है।
सर्व कार्य सिद्धि मंत्र | Sarva karya siddhi mantra
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं मम सर्व कार्याध्याय साध्य स्वाहा !!
सर्व कार्य सिद्धि मंत्र की विधि | Sarva karya siddhi mantra ki vidhi
सर्व कार्य सिद्धि मंत्र को सिद्ध करने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन स्नान आदि करके हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें इसके उपरांत सर्व कार्य सिद्धि से संबंधित माला को हाथ में लेकर 5 बार या 7 बार 5 मंगलवार तक जाप करें अंतिम दिन हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्पों की माला भेंट करें और घी का दीपक जलाकर आरती करें व निराश्रित असहाय लोगों को दान करें इस प्रकार आपका सर्व कार्य सिद्धि मंत्र सिद्ध हो जाएगा।
हनुमान अष्ट सिद्धि मंत्र| Hanuman ashta siddhi mantra
ॐ नमो हनुमते ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं फट् ।
देहि ॐ शिव सिद्धि ॐ ।
ह्रां ॐ ह्रीं ॐ ह्रूं ॐ ह्रः स्वाहा।
हनुमान अष्ट सिद्धि मंत्र की विधि | Hanuman ashta siddhi mantra ki vidhi
हनुमान जी को महाबली के नाम से भी जाना जाता है हनुमान जी को आठ सिद्धियां नव निधियों का सीता जी के द्वारा वरदान प्राप्त है।इस मंत्र की सिद्धि के लिए पार्वती और निरंतर लगातार साधना की जरूरत होती है इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए व्यक्ति को कठिन साधना करनी पड़ती है साधना जितनी कठिन और गहरी होगी फल की प्राप्ति उतनी ही अच्छी होगीइस मंत्र की सिद्धि के लिए इस मंत्र से संबंधित हनुमान जी का दिन मंगलवार है मंगलवार के दिन ब्रह्म
मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करके हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा उपासना करके दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने मन को ब्रम्हचर्य की अवस्था में रखें मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से मंगल शक्तियां आप के संपर्क में आती हैं और उनसे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है यह भी कहा जाता है कि जिसका मंगल ग्रह मजबूत होता है उस व्यक्ति को निधिया आसानी से प्राप्त हो जाती हैं इसके लिए हनुमान जी की भक्ति करना बहुत जरूरी है।
पंचमुखी हनुमान सिद्धि मंत्र | Panchmukhi hanuman siddhi mantra
ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
पंचमुखी हनुमान सिद्धि मंत्र की विधि | Panchmukhi hanuman siddhi mantra ki vidhi
पंचमुखी हनुमान सिद्धि मंत्र की सिद्धि करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर प्रातकाल दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर स्नान आदि करके पूजा की सामग्री लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में जाकर विधिपूर्वक पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना करना है पूजा अर्चना करने के उपरांत घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करके पंचमुखी हनुमान सिद्धि मंत्र कार्य प्रारंभ करना चाहिए इस मंत्र का जाप लगातार नियमित रूप से पांच मंगलवार तक करना
चाहिए अंतिम दिन हनुमान जी को लाल वस्त्र अर्पित करनी चाहिए और हवन यज्ञ करके सिद्धि मंत्र की क्रिया समाप्त करनी चाहिए इस प्रकार से नियमित रूप से किए गए जाप से मंत्र सिद्ध हो जाता है।
हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र | Hanuman tantrik siddhi mantra
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र की विधि | Hanuman tantrik siddhi mantra ki vidhi
हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र को सिद्ध करने के लिए कई प्रकार के उपाय हैं परंतु हम आपको एक विशेष प्रकार का उपाय बता रहे हैं जिससे हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र आसानी से सिद्ध हो जाएगा हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र को सिद्ध करने के लिए गांव के बाहर किसी हनुमान मंदिर में जाकर प्रतिदिन पूजा पाठ करके गाय के घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए धूपबत्ती अगरबत्ती आदि जलाकर हनुमान तांत्रिक सिद्धि मंत्र का जाप प्रारंभ करना चाहिए
जा प्रारंभकरते समय आपका ध्यान एकाग्र रहे या आपका ध्यान विचलित ना हो लगातार 21 दिनों तक जाप करने से हनुमान तांत्रिक मंत्र सिद्ध हो जाता है।
हनुमान बीज सिद्धि मंत्र | Hanuman beej siddhi mantra
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
हनुमान बीज सिद्धि मंत्र की विधि | Hanuman beej siddhi mantra ki vidhi
हनुमान जी हनुमान बीज मंत्र को सिद्ध करने के लिए शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक क्रिया अवश्य निवृत्त होकर स्नान आदि करके हनुमान मंदिर में जाकर पूजा उपासना करके दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए इसके उपरांत मंत्र का जाप प्रारंभ करना चाहिए मंत्र का जाप करने के लिए 40 दिनों का समय बताया गया है कि आप निरंतर लगातार 40 दिनों तक मंत्र जाप करें मंत्र जाप की संख्या सवा लाख बार बताई
जाती है इतनी बार जाप करने से मंत्र पूर्ण रूप से सिद्ध हो जाता है फिर मंत्र अपने प्रभावशाली रूप में आकर कार्य करने लगता है।
हनुमान कवच मंत्र के लाभ | Hanuman kavach mantra ke labh
हनुमान कवच मंत्र बहुत ही महत्वपूर्ण मंत्र है इस मंत्र में भगवान श्री राम की शक्ति समाई हुई है जिससे यह व्यक्ति की संपूर्ण रुप से रक्षा करता है व्यक्ति हर बुराई पर जीत हासिल करता है मंत्र इतना प्रभावशाली होता है कि इसके प्रभाव से किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां जैसे कि भूत प्रेत चांडाल राक्षस आदि समीप नहीं आते हैं किसी प्रकार के टोने टोटके का प्रभाव आप पर नहीं पड़ता है और आप हर प्रकार से सुरक्षित रहते हैं अपनी सुरक्षा के लिए हनुमान कवच मंत्र का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
FAQ : हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र
हनुमान जी का दिन कौन सा होता है?
हनुमान जी किस के अनन्य भक्त हैं?
हनुमान जी की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए?
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से कुछ बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी देने प्रयास किया है जैसा की आप सभी को पता है हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र के माध्यम से कई प्रकार के बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया लेख से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई है। जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं। हनुमान सर्व कार्य सिद्धि मंत्र के अलावा अन्य कई मंत्र के बारे में बताया गया है मंत्रों की सिद्धि किस प्रकार की जाएगी इसके विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई
है हमें आशा है कि आप सभी को हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा लेख को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं।