Sir dard door karne ke liye upyogi mantra aur upay सिर दर्द की समस्या के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से आज वर्तमान दौर में भागदौड़ से भरी की जिंदगी मैं तनाव एक प्रमुख कारण बना हुआ है आप कहां हो यदि आप तनाव में बहुत ज्यादा रहते हैं तो निश्चित ही तनाव की वजह से सिर दर्द होता रहता है ।इसके अलावा अधिक समय तक कंप्यूटर मोबाइल के सामने बैठकर कार्य करना सिर दर्द के लिए कारण बनता है |
कुछ दर्द सामान्य होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो काफी लंबे समय तक सिर दर्द की समस्या बने रहते हैं। सिर दर्द 2 तरीकों से हो सकता है पहले में पूरा सिरदर्द होता रहता है दूसरा आधा सिर दर्द होता रहता है जब आधा होता है तो उसे आधासीसी सिर दर्द बोलते हैं।
सिर के अंदर दर्द होने से सिर में होने वाली बहुत सी नसे भी दर्द किया करती हैं कभी-कभी तो ऐसे दर्द होता है कि जैसे सिर फटा जा रहा है।
सिर दर्द खोपड़ी जबड़े और कंधों में खिंचाव हो जाने से भी हो जाता है कुछ लोग नशे का सेवन करने के कारण इस समस्या से जूझने लगते हैं
इस तरह से हमारे सिर में कई कारणों से दर्द बना रहता है अतः सिर दर्द की समस्याओं के लिए बहुत से उपाय करने के बावजूद भी यदि सिर दर्द की समस्या नहीं समाप्त होती है तो हम अपने लेख के माध्यम से यहां पर कुछ मंत्र और उपाय बता रहे हैं जिनका उपयोग करके सिर दर्द की समस्या से राहत पाई जा सकती हैं |
आइए अब यहां पर सिर दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ सिर दर्द का मंत्र एवं उनकी क्रिया विधि के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं जो सिर दर्द के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते है।
सिर दर्द की समस्या को दूर करने के मंत्र |सिर दर्द का मंत्र
यदि आप पूरे दिन मोबाइल चलाते हैं तो सिर में दर्द होने लगता है यदि आप एक कमरे में बैठे बैठे कूलर से हवा लेते हैं तो सिर में दर्द होने लगता है|
ऐसे में सिर दर्द से बचने के लिए या तो कुछ पल के लिए बाहर घूमने निकल जाएं या फिर नीचे दिए गए कुछ उपायों को अपनाकर सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।
तो आइए हम यहां पर सिर दर्द का साबर मंत्र बता रहे हैं जिससे इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सकती है |।
सिर दर्द को दूर करे शाबर मंत्र : Sar dard ka Shabar Mantra
सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अनेकों मंत्र और टोटके बताए जाते हैं लेकिन यहां पर सिर दर्द की समस्या से राहत दिलाने के लिए साबर मंत्र का उपयोग करके सिर में होने वाले दर्द की समस्या का निदान कर सकते हैं।
अब सिर दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए नीचे दिए गए इस सिर दर्द का मंत्र को एक एकांत स्थान पर बैठकर एक उच्चारण करते हुए मंत्र को 7 बार अपने मन ही मन में स्मरण करें तो इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा|
मंत्र इस प्रकार है –
“हजार घर घालै । एक घर खाय।।
आगे चले तो। पीछे जाय।।
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।।”
- दुबलापन / पतलापन क्यों होता है ? शरीर का वजन कैसे बढाये ? मोटे होने के नुस्खे How to increase body weight? Tips for getting fat
- दुश्मन को दोस्त बनाने का मंत्र क्या है ? How to make an enemy a friend mantra?
आधे सिर दर्द को दूर करने का मंत्र : Mantra to remove half headache
यदि किसी व्यक्ति को आधे सिर में दर्द हो रहा तो नीचे दिए गए सिर दर्द का मंत्र को 2 डली नमक लेकर जिसके सिर में दर्द है, उस व्यक्ति के माथे पर उस नमक की डली लेकर और 21 बार मंत्र का जाप करते हुए,
उस नमक की डली को रोगी के ऊपर से उतारने के बाद कहीं दूर फेंक देने से इस तरह के सिर दर्द में राहत मिल जाती है ।इस समस्या का मंत्र नीचे दिया जा रहा है।
जो इस प्रकार है
एक ब्राह्मण का सात बेटा, सातों ब्रह्मचारी,
कान झारे , कपार झारे, झारे अधकपारी |
दोहाई कामरू कामाख्या , नयना योगिनी की
माइग्रेन का दर्द दूर करता है यह मंत्र
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
सिर दर्द के अंतर्गत माइग्रेन की भी समस्या होती है इसीलिए माइग्रेन की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक छोटी सी गुड़ की डली लेकर संध्या के समय सिर दर्द का मंत्र का जाप करते हुए किसी चौराहे पर अपना दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके गुड़ की डली को अपने मुंह से दो भागों में करके
एक भाग अपने आगे और एक अपने पीछे बिना पीछे मुड़कर देखते हुए फेंक दे।इस प्रकार से माइग्रेन में होने वाली दर्द जैसी समस्या से राहत मिल जाएगी इस समस्या के लिए जिस मंत्र को जाप करना है वह मंत्र नीचे इस प्रकार से है
ओम छ फट: स्वाहा ।।
सिर दर्द के लिए करे इस मंत्र का उपाय : Remedy of this mantra for headache
सिर में होने वाले दर्द के लिए एक सफेद चिरमिटी को पीसकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल डालकर उसकी लुगदी बनाकर मंत्र को कम से कम 108 बार उच्चारण करते हुए ,
सिर दर्द का मंत्र द्वारा उस लुगदी को शुद्ध करके रोज दिन में लगभग 10 बार सूंघने से सिर का दर्द समाप्त हो जाता है।
मंत्र इस प्रकार से है।
ओम छ फट: स्वाहा ।।
- बरसात, बारिश को कैसे रोके ? 5 असरदार टोटका जाने How to stop the rain totka and mantra hindi?
- कैसे भी सिर दर्द को दूर करने का मंत्र / साबर मंत्र और अचूक टोटका जाने ! Headache removal mantra and totka in hindi
आधा सिर दर्द को दूर करने का मंत्र : Mantra to remove Migraine Headache
जिन लोगों को आधा सिर दर्द करता हो तो उसके लिए किसी ग्रहण काल या दीपावली जैसे शुभ दिन पर नीचे दिए गए मंत्र को एक दीपक जला कर 108 बार जाप करते हुए लोबान की आहूति देकर सिद्ध करें |
सिर दर्द का मंत्र सिद्ध करने के बाद मंत्र को 31 बार पढ़कर जिस व्यक्ति को आधा सिर दर्द की समस्या हो उस पर फूंक मारने से सिर दर्द की समस्या से छुटकारा मिल जाता हैइस उपाय के लिए सिर दर्द का मंत्र इस प्रकार है।
शंकर शंकर खोजा जाई
शंकर बैठे जंगल माई
भूत बैताल जोगिनि नचाय
सब देवन की जय जय मनाय
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
गोरखनाथ के पूजे पाय
अधकपारी दर्द छूड़ाय।।
आधा सिर दर्द दूर करने का शाबर मंत्र : Shabar Mantra to get rid of half headache problem
आधे सिर के दर्द की समस्या को दूर करने के लिए नीचे दिए गए साबर मंत्र से भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है इसके लिए मंत्र को ग्रहण काल में 1008 बार जाप करके सिद्ध करें उसके बाद जब कभी जिस व्यक्ति को आधा सिर दर्द की समस्या हो |
तो उस रोगी के सामने अपने हाथ में एक रुमाल लेकर सिर दर्द का मंत्र को पढ़ें और रूमाल को ऐठन देते रहें इस तरह से जैसे-जैसे रुमाल में ऐठन होती जाएगी उसका दर्द दूर होता जाएगा।
इसके लिए शाबर मंत्र इस प्रकार है :
ओं नमो आदेश गुरू को मेरी आधाशीशी बांधी परे ।।
प्यार खाए और शिरक बढ़े ,छूटे तो गुरू गोरखनाथ जागे ।।
यह तो रहे सिर दर्द के समस्या को दूर करने के लिए कुछ मंत्र,जिनका उपयोग करके सिर दर्द की समस्या से राहत मिल सकती है।
अब आइए सिर दर्द को दूर करने के लिए कुछ यहां पर हम टोटके बता रहे हैं जिनका उपयोग करके सिर दर्द की समस्या से किसी को ये उपाय करके निजात दिला सकते हैं।
सिर दर्द दूर करने का टोटका
दर्द की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर सूर्य को नमन करते हुए सूर्यमुखी के फूल को सूंघ कर और अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोने से इस तरह की समस्या से छूटकारा मिल जाएगा।
मजीठ की जड़ से सिर दर्द कैसे दूर करें
सिर दर्द दूर करने के लिए मंजीठ का फूल और उसकी जड़ को लेकर किसी कपड़े में बांधकर जिस व्यक्ति का सिर दर्द हो रहा है उस व्यक्ति के माथे पर रख कर उस कपड़े की गठरी को किसी भी चौराहे पर अपना मुंह दक्षिण दिशा की ओर करते हुए फेंक आवें |
उसके बाद रोगी को घर लाकर अपने इष्ट देव का भोग लगाकर उनको नमन करते हुए रोगी को ठंडा पानी पिलाने से सिर दर्द की समस्या दूर हो जाएगी।
गोया की जड़ से सिर दर्द कैसे दूर करें : Goya root removes headache
यह टोटका वह व्यक्ति खुद अपने आप कर सकता है इसके लिए गूया की जड़ को लाकर अपने सिर के ऊपर बांध ले तो उसका सिर दर्द समाप्त हो जाएगा।
सिर दर्द की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ मंत्र और कुछ टोटके इस लेख के माध्यम से हमने आप तक पहुंचाया है लेकिन अब यहां पर बात यह नहीं है कि सिर दर्द की समस्या में मंत्र और टोटके का उपाय कर लेने से समस्या का निदान हो जाएगा।
पर बात यहां पर आकर अटक जाती है कि सिर में दर्द होने के आखिर कारण क्या होते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति इस तरह की समस्याओं का शिकार हो जाता है।
आइए इस लेख के माध्यम से थोड़ा सिर दर्द के कारणों पर भी प्रकाश डालते हुए सिर दर्द के कारणों को उजागर करें।
सिर दर्द होने के कारण : due to headache
अब यहां पर सिर दर्द के हम कारणों पर प्रकाश डालते हैं तो पाते हैं कि सिर दर्द के कारण कौन है।
तनाव में रहने से सिर दर्द का कारण बनता है क्योंकि आजकल अपने जीवन शैली को सुधारने और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए दिन रात अपनी आय बढ़ाने के लिए मेहनत करता रहता है |
और जब मेहनत के हिसाब से उसे कुछ मिल नहीं पाता तो वह तनावग्रस्त हो जाता है ऐसी दशा में बहुत अधिक अपने आप में दबाव महसूस करता हुआ तनाव में रहने लगता है इसीलिए तनाव सबसे बड़ा मुख्य कारण सिर दर्द का बनता है।
2. दिन भर की भागदौड़
आदमी अधिक भागदौड़ और अपनी जीवन का निर्वाहन करने के लिए अधिक संघर्ष करते हुए पूरे दिन रात काम करने में लगा रहता है तो ऐसी दशा में शरीर में थकावट बनी रहती है इसीलिए बहुत अधिक थकावट होने के कारण अच्छे से भोजन नही कर पाते हैं|
और दिन भर कार्य करने के बाद शरीर में बहुत अधिक थकावट आ जाती है। इस तरह से बहुत अधिक थकान का होना सिर में दर्द का कारण बनता है।
3 . अधिक सोचना
अपने जीवन को सुधारने एवं अपनी जरूरतों को पूरा करने के कारण बहुत अधिक सोच में पड़ जाने के कारण भी सिरदर्द जैसी समस्या बन जाती है क्योंकि बहुत अधिक जब सोचते हैं तो अपने दिमाग पर बहुत अधिक दबाव बढ़ने लगता है|
और तरह-तरह के विचार उत्पन्न होते रहते हैं।ऐसे में आदि के विचारों को लेकर सोचने से भी सिर दर्द की समस्या होने लगती है
4. अधिक मोबाइल का प्रयोग
आजकल के दौर में छोटे और बड़े सभी वर्गों के लोग मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं।इसलिए अधिक मोबाइल का उपयोग करने के कारण आंखों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।
जिससे आंखों की और मोबाइल के बीच जो किरणों का सामंजस्य होता है वह सीधे दिमाग पर पड़ता है इसीलिए अधिक मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए सिर दर्द की समस्या बन जाती है।
5. नींद पूरी न होना
जैसा कि हम जानते हैं कि आज के दौर में इंटरनेट मोबाइल और मनोरंजन के अन्य साधनों को अपनी जीवन में इतना उतार चुके हैं कि हम दिन रात उसी में लगे रहते हैं यहां तक रात में भी अधिक समय तक मनोरंजन से जुड़े साधनों का प्रयोग करते हुए देखते रहते हैं |
इस तरह से हमारी नींद नहीं पूरा हो पाती तो,नींद ना पूरा होने के कारण सिर दर्द की समस्या बन जाती है।।
6. जुकाम
कभी कभी सिर दर्द के लिए जुखाम भी सिर दर्द की समस्या का कारण बन जाता है।
7. आँखों की कमजोरी
सिर दर्द की एक समस्या आंखों की कमजोरी भी हो सकती है क्योंकि जब आंखों में कोई समस्या होती है तो कभी-कभी आंखों के सामने धुंधलापन दिखाई देने लगता है ऐसी दशा में यह माना जाता है |
कि आंखें कमजोर हो गई है जिसकी वजह से सिर में दर्द बनने लगता है इसीलिए आंखों की कमजोरी को ध्यान में रखते सिर दर्द की समस्या से बचना चाहिए।
8. दिमागी असंतुलन
सिर दर्द के लिए कभी-कभी जब दिमाग में कोई समस्या हो जाती है जैसे दिमाग के अंदर कीड़ों का होना या फिर ट्यूमर जैसी समस्या होना या फिर दिमाग में कुछ छिद्रों का हो जाना सिर दर्द के लिए एक कारण बन जाता है।
9. सिर में चोट
कुछ लोगों को सिर में चोट लगने की वजह से सिर दर्द बन जाता है यह सिरदर्द कभी-कभी चोट बहुत पुरानी होने से कुछ समस्याएं जैसे नसों में गांठें पड़ जाती हैं तो रक्त का प्रवाह सही से न हो सकने के कारण सिर दर्द होता रहता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |