psoriasis kya h : दोस्तों अगर आपको सही पर किसी भी प्रकार के लाल चकत्ते दिखाई देते हैं तो कहीं ना कहीं सोरायसिस की समस्या हो सकती है ऐसे में सोरायसिस क्या है सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के उपाय क्या है हम सोरायसिस से कैसे बचे इस संबंध में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे।
बढ़ते प्रदूषण तथा बदलती दिनचर्या और असंतुलित भोजन के कारण व्यक्ति में त्वचा से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं हालात बहुत सारी समस्याएं सामान्य दवाइयों से ठीक हो जाती है परंतु कुछ है त्वचा संबंधी समस्याएं जीवन भर पीछा नहीं छोड़ते हैं।
सोरायसिस भी एक त्वचा संबंधी चर्म रोग है जिसकी वजह से व्यक्ति के शरीर में खुजली होती है और त्वचा लाल पपड़ी दार बन जाती है। सोरायसिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो जाती है।
सोरायसिस की वजह से त्वचा पर लाल रंग की मोटी परत बन जाती है जिससे दर्द और सूजन होती है प्रमुख रूप से यह बीमारी कोहनी के बाहरी हिस्से और घुटने पर होती है। सोरायसिस की समस्या होने पर व्यक्ति ने प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
अगर आपको शरीर के किसी हिस्से में त्वचा पर लाल चकत्ते दिखाई दे और खुजली होती हो तो आप अनदेखा न करें बल्कि यह सोरायसिस का संकेत हो सकता है अगर समय पर इसे ध्यान नहीं दिया गया तो बीमारी गंभीर हो जाती है तथा इलाज होना संभव हो जाता है।
सोरायसिस क्या है ? | psoriasis kya h
दोस्तों सोरायसिस एक प्रकार का प्रचार संबंधी रोग है जो त्वचा की कोशिकाएं बाहर आकर बहुत जल्द नष्ट हो जाती हैं जिसकी वजह से त्वचा पर लाल सफेद चकते जलन के साथ बनते हैं। सोरायसिस का प्रभाव किसी भी उम्र के व्यक्ति पर बढ़ सकता है.
जिससे हर व्यक्ति अलग अलग तरीके से प्रभावित होता है। सामान्य रूप से सोरायसिस सिर कोहनी घुटने पीठ हाथ तलवा नाभि नाखून जोड़ जैसे अंगों को प्रभावित करता है, बहुत से लोगों में सोरायसिस की समस्या होने पर त्वचा से दुर्गंध आने लगती है. जिससे उनके आसपास बैठना बहुत कठिन हो जाता है।
सोरायसिस कितने प्रकार का होता है ?
सोरायसिस प्रमुख रूप से त्वचा का रोग है लेकिन यह त्वचा पर कई प्रकार से दिखाई देता है ।
1. एरिथ्रोडर्मिक psoriasis
इस प्रकार की सोरायसिस रोग में हमारे शरीर की त्वचा अत्यधिक लाल होती है और शरीर का ज्यादा हिस्सा प्रभावित होता है।
2. प्लाक सोरायसिस
इस प्रकार के सोरायसिस में त्वचा लाल धब्बे दार और मोटी हो जाती है तथा हल्की सफेद पपड़ी दार होती है।
3. पस्टुलर psoriasis
इस प्रकार के सोरायसिस में पचा पर छोटे-छोटे छाले बन जाते हैं जिनमें पीले रंग का मवाद भरा होता है।
4. गुट्टेट सोरायसिस
किस प्रकार की सोरायसिस में त्वचा पर हल्के लाल गुलाबी और छोटे धब्बे बनते हैं।
इस प्रकार का सोरायसिस रोग कोहनी और घुटने मैं दिखाई देता है कभी-कभी बगल और कमर में भी होता है जिससे त्वचा लाल होती है और जलन अधिक होती है।
सोरायसिस के कारण
सोरायसिस एक ऐसी समस्या है जो व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो जाती है ज्यादातर मामले 15 से 35 साल के लोगों में सोरायसिस की समस्या होती है। सोरायसिस जैसा चर्म रोग होने के कई कारण देखे गए हैं आइए हम कुछ कारणों पर प्रकाश डालते हैं
1. बैक्टीरिया या वायरस से संक्रमण
कई बार पाया गया है कि गले में खराश उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया या वायरस व्यक्ति में सोरायसिस रोग उत्पन्न करते हैं।
2. शुष्क हवा या शुष्क त्वचा
कभी-कभी मौसम में बदलाव के कारण हवा में शुष्कता बढ़ जाती है जिससे शरीर की त्वचा भी शुष्क हो जाती है और इन कारणों से शरीर में सोरायसिस रोग बनता है।
3. त्वचा पर चोट लगना
कुछ कारणों में सोरायसिस होना त्वचा का चोट खाना है जाने अनजाने में अगर त्वचा में चोट लग जाती है जिससे वहां पर पचा नष्ट हो जाती है जहां पर खुजलाहट के साथ सोरायसिस की समस्या होती है। इसके अलावा त्वचा पर कभी-कभी जलने या तो जाकर कटनी अथवा कीड़े के काटने के कारण या फिर दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण भी सोरायसिस की समस्या बन जाती है.
आदमी ने कभी कभी तनाव के कारण शरीर की त्वचा पर झुर्रियां पड़ जाती हैं जिसके कारण उसने रगड़ होती है और व्यक्ति ने सोरायसिस उत्पन्न होता है।
5. बहुत कम धूप
बहुत से लोग दिनभर धूप में नहीं निकल पाते हैं कहीं ऑफिस में बैठे रहते हैं तो कहीं घर में बैठे रहते हैं जिसकी वजह से विटामिन डी की समस्या उत्पन्न होती है और सोरायसिस रोग होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
6. अधिक धूप के कारण सनबर्न
कम धूप के साथ-साथ कभी-कभी व्यक्ति दिन भर धूप में रहता है जिसकी वजह से सनबर्न की समस्या होती है और त्वचा में जलन खुजली तथा अन्य तरीके से खुजलाहट होती है त्वचा रूखी हो जाती है और धीरे-धीरे सोरायसिस की समस्या उत्पन्न होती है।
7. कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली
शरीर में विभिन्न प्रकार के रोगों का कारण उसकी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है जब आदमी का इम्यून सिस्टम किसी भी प्रकार से कमजोर होता है तो सोरायसिस के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी जन्म लेती है।
सोरायसिस के लक्षण
हालांकि मनुष्य में कई प्रकार के चर्म रोग दिखाई देते हैं ऐसे में सोरायसिस की प्रारंभिक शुरुआत को पहचान पाना मुश्किल होता है फिर भी कुछ लक्षण ऐसे हैं जिनसे यह पता चल जाता है कि सोरायसिस की समस्या है आइए हम सोरायसिस के लक्षण के बारे में जानते हैं
1. खुजली
अगर व्यक्ति को लगातार खुजली होती है और लाल चकत्ते बनते जाते हैं जलन होती है तो इस प्रकार का लक्षण सोरायसिस का लक्षण है सोरायसिस को जड़ से खत्म करने की उपाय यही है की खुजली का तुरंत इलाज किया जाए।
2. सूखी, सफेद और परतदार त्वचा
अगर आप सोरायसिस की पहचान करना चाहते हैं और सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के उपाय करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि आपकी त्वचा सूखी सफेद और परतदार ना हो। यह लक्षण भी सोरायसिस का ही है।
3. त्वचा का लाल-गुलाबी होना
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
किसी भी व्यक्ति की त्वचा पर लाल गुलाबी रंग के चकत्ते बनते हैं और उन में जलन होती है और उन में खुजलाहट के साथ जलन होती है तो यह लक्षण सोरायसिस का है
4. त्वचा का मोटा होना
अगर आपके शरीर की त्वचा में रूखेपन के साथ-साथ त्वचा मोटी होती जा रही है तब आप यह कह सकते हैं कि आपको सोरायसिस हो रहा है।
5. जोड़ों में दर्द
जोड़ों में दर्द के कारण भी व्यक्ति की त्वचा में दिक्कत उत्पन्न होती है जिससे कई प्रकार के चर्म रोग के साथ-साथ सोरायसिस रोग हो जाता है
6. नाखूनों में बदलाव
सामान्य रूप से नाखूनों का रंग लाल होता है अगर कभी भी आपके नाखून मोटे होने लगे और उनका रंग पीला भूरा दिखाई देने लगे तथा कहीं-कहीं गड्ढे बन जाए तो यह सोरायसिस का लक्षण है
सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के उपाय
जब कभी भी व्यक्ति को सोरायसिस की समस्या होती है तो इसका इलाज करना थोड़ा कठिन हो जाता है फिर भी प्रारंभिक स्तर पर इसका इलाज संभव है ऐसे में सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के उपाय कर सकते हैं जो इस प्रकार से है।
1. डर्मोस्कोपी
डर्मोस्कोपी भी चर्म रोग के लिए किया जाता है जिससे सोरायसिस का इलाज किया जा सके हालांकि आज के समय में इस तकनीक का प्रयोग बहुत कम किया जाता है।
2. शारीरिक जांच
शरीर में किसी भी समस्या के लिए जांच करवाना अनिवार्य होता है ऐसे में सोरायसिस अगर गंभीरता से प्रभावित है तो सबसे पहले फिजिकल जांच होना जरूरी होता है और डॉक्टर इसके लिए जांच करवा कर ही इलाज करते हैं।
3. स्किन बायोप्सी
सोरायसिस का इलाज करने के लिए स्किन बायोप्सी भी की जाती है जिसमें त्वचा संबंधी रोग सोरायसिस की जांच होती हैं। सोरायसिस होने की स्थिति में स्किन बायोप्सी के माध्यम से शरीर से त्वचा के कहीं से उत्तक निकाले जाते हैं और उनको प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाता है
4. ट्रॉपिकल ट्रीटमेंट
सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के उपाय के अंतर्गत ट्रॉपिकल ट्रीटमेंट ही किया जाता है इस दौरान सोरायसिस के रोगी को विभिन्न प्रकार की मल्हन क्रीम तथा लोशन आग लगाने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं
5. सिस्टमिक ट्रीटमेंट
इस प्रकार के ट्रीटमेंट में सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ दवाइयां और इंजेक्शन दिया जाता है
6. फोटोथेरेपी
फोटो थेरेपी के अंतर्गत सोरायसिस के इलाज के लिए अल्ट्रावॉयलेट लाइट का उपयोग किया जाता है जिसमें अल्ट्रावायलेट ए और अल्ट्रावायलेट बी लाइट भी प्रयोग की जाती है।
सोरायसिस के घरेलू उपचार
सोरायसिस जैसी गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय काफी कारगर होते हैं आइए हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताते हैं जो आपकी सोरायसिस को ठीक करने में मदद करेंगे
1. नीम का तेल और छाल
नीम का तेल और छाल कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं के लिए रामबाण औषधि है नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होने के कारण सभी प्रकार के जीवाणुओं को मार देता है ऐसे में सोरायसिस के बैक्टीरिया को भी मारने के लिए नीम एक अच्छा तेल है।
इसके अलावा आप नीम की छाल को भी किसी पत्थर पर रगड़ कर लेट बनाएं और इस लेप को प्रभावित अंग पर लगाएं इससे भी सोरायसिस ठीक हो जाता है।
2. एलोवेरा
सोरायसिस की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा के जल को लगाया जाता है इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों से सफेद घोड़ा निकाल ले और उसे जेल के रूप में तैयार करें इसे प्रभावित अंग पर कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें।
इस जल को दिन में दो से तीन बार लगाएं और 20 से 25 मिनट तक लगाने के बाद साफ पानी से त्वचा को धो दें. एलोवेरा में भी एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरस गुण होते हैं जिसकी वजह से त्वचा में कहीं पर लगाने से सोरायसिस के कारण होने वाली जलन दर्द और सूजन ठीक हो जाती है क्योंकि इसमें जीवाणुओं को मारने की अभूतपूर्व क्षमता होती है।
3. हल्दी और गुलाब जल
हल्दी और गुलाब जल लगभग बराबर मात्रा में मिलाकर सोरायसिस प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से लाभ मिलता है इस पेस्ट को बनाने के लिए दो चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच पानी के साथ उबालने उसके बाद ठंडा करके लगाएं.
इस पेस्ट को तब तक त्वचा पर लगा रहने दे जब तक पूरी तरह से सूख न जाए और सूखने के बाद पानी से धो लें हल्दी में करक्यूमिन कंपाउंड anti-inflammatory और एंटीवायरल गुण होते हैं जिसकी वजह से सोरायसिस से होने वाले दर्द और सूजन को ठीक कर देता है।
4. फिटकरी से सोरायसिस ठीक करें
फिटकरी से सोरायसिस को ठीक करने के लिए फिटकरी को पानी में घोलने और इस पानी से स्नान करें या फिर प्रभावित जगह पर लगाएं कम से कम 15 मिनट तक त्वचा पर फिटकरी युक्त पानी जरूर लगाए।
फिटकरी में एंटी-प्रुरिटस गुड होता है जो त्वचा की खुजली को कम कर देता है और बैक्टीरियल प्रभाव को नष्ट कर देती है। जिससे त्वचा संबंधी सभी प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं।
5. जैतून का तेल
सोरायसिस रोग होने पर जैतून के तेल का भी प्रभाव प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए आपको जैतून की कुछ बूंदें हाथ में लेकर त्वचा पर लगाएं जैतून के तेल में फेनोलिक योगिक होता है जो सोरायसिस जैसी समस्या को दूर करने में कारगर है.
सोरायसिस के दौरान क्या खाएं ?
अगर आप सोरायसिस से पीड़ित व्यक्ति हैं तो आपको ऐसे ऐसे में आपको कम ऊर्जा वाले शाकाहारी ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन डी से भरपूर भोजन लेना जरूरी होता है जिसमें से आप कुछ भोजन इस प्रकार से ले सकते हैं.
हरी पत्तेदार सब्जियां, अलसी का तेल, अखरोट, चिया बीज, चीज़, अंडा, मशरूम, दूध, टूना फिश, सैल्मन मछली.
FAQ :
क्या सोरायसिस एक संक्रामक बीमारी है ?
सोरायसिस में होम्योपैथिक दवा कौन है ?
सोरायसिस से बचाव क्या है ?
निष्कर्ष
सोरायसिस त्वचा संबंधी एक गंभीर समस्या है ऐसे में आपको इस रोग से बचने के लिए एक अच्छे देखभाल की जरूरत है प्रमुख रूप से हम अपने शरीर की साफ-सफाई और खान-पान पर विशेष ध्यान दें जिससे इस प्रकार का कोई भी रोग हमारी उत्पन्न होने ही ना पाए।
रोग कोई भी हो दर्द देता है ऐसे में हमें अपने शरीर को स्वस्थ चुस्त-दुरुस्त रखना आवश्यक है जिसके लिए हमें ऐसे जीवन शैली को अपनाना होगा जो एक शरीर की दृष्टि से शुद्ध और लाभकारी हो। अगर आप सोरायसिस को जड़ से खत्म करने के उपाय ढूंढ रहे हैं तो ऊपर दिए गए उपायों से अच्छा कोई उपाय नहीं हो सकता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |