Sharab chodne ki homeopathic dawa kaun si hai ? दोस्तों आज के दौर में शराबी कैसा फैशन बन गया है जिसकी वजह से लगभग हर दूसरा व्यक्ति शराब के नशे में लिख रहने लगा है । बहुत से लोग शराब को फैशन Wine fashion के रूप में लेते हैं |
परंतु बहुत से लोग शराब को आदत बना लेते हैं जो लोग शराब को अपनी आदत बना लेते हैं वह लोग शराबी बन जाते हैं और कई प्रकार की परेशानियों में गिर जाते हैं।
आप शराब के विषय में अधिक से अधिक जानते भी हैं और यह भी देखा होगा कि बहुत सारे लोग दिनभर शराब की लत से परेशान रहते हैं वह दिन भर शराब पीते रहते हैं जिसकी वजह से शारीरिक और मानसिक विकृति उत्पन्न हो जाती है ऐसे में व्यक्ति के परिवार Family के लोग परेशान होने लगते हैं ।
शराब का नशा एक ऐसा नशा है जिसे पीने के बाद व्यक्ति बहक जाता है वह उल्टा सीधा बकबक chatter करता रहता है एक समय ऐसा आता है कि व्यक्ति शराब के कारण बीमार हो जाता है और मौत का कारण बन जाता है। इस लिए इस लेख को अंत तक पढ़े हमने इस लेख में होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा के बारे में बताया है साथ में शराब छोड़ने की हर जानकारी को विस्तार से बताया है .
शराब पीने वाले व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है और पारिवारिक शांति नष्ट हो जाती है दिन पर दिन कला बना रहता है इसके अलावा शराब पीकर यदि कोई व्यक्ति गाड़ी चलाता है तो दुर्घटनाओं accidents का शिकार हो जाता है।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
शराब एक ऐसा नशा है जो भी के जीवन को पूरी तरह से नष्ट कर देता है उससे संपूर्ण समाज अलग होने लगता है धीरे-धीरे व्यक्ति समाज society से पूरी तरह अलग हो जाता है लोग उसे पसंद भी नहीं करते हो साथ ही भला बुरा भी कह दे सकते हैं ।
जब व्यक्ति अधिक से अधिक दिन भर शराब के नशे में लिप्त रहने लगता है तब व्यक्ति की आर्थिक स्थिति या और शारीरिक व मानसिक स्थितियां विपरीत हो जाती है घर के बाल बच्चे पत्नी माता पिता सभी लोग परेशान हो जाते हैं ऐसी स्थिति में घर परिवार के लोग उससे दूर रहने लगते हैं।
जब कोई व्यक्ति अधिक शराब पीने लगता है तो शराब एक ऐसा नशा है जिस की आदत पड़ जाने के बाद छूटना असंभव हो जाता है कुछ लोग कम शराब पीते हैं तो कुछ लोग दिन भर शराब पीते रहते हैं ।
हालांकि जो लोग कम शराब पीते हैं वह लोग शराब पीने के बाद बहकते नहीं है बल्कि वह शराब पीने के बाद आराम से सो जाते हैं ।परंतु जो लोग बहुत ही अधिक शराब पीते हैं अर्थात दिनभर शराब के नशे में लिप्त रहते हैं | वह लोग खानपान की ओर ध्यान नहीं देते हैं जिससे उनका शारीरिक ह्रास होने लगता है ।
शराबी कौन है? शराबी किसे कहते है ? who is drunker ?
शराब एक ऐसा नशा है जिसे कुछ लोग भोजन के साथ करते हैं परंतु यह ध्यान देने की बात है कि शराब एक पूर्ण भोजन नहीं है क्योंकि यह शरीर में जाने के बाद पछता नहीं है बल्कि संपूर्ण शरीर के रक्त में पहुंचकर मस्तिष्क और लीवर पर बुरा प्रभाव डालता है ।
जो व्यक्ति दिन में एक या दो बार शराब पीते हैं उन्हें शराबी नहीं कहा जा सकता परंतु जो लोग दिन भर शराब की लत में लिप्त रहते हैं उन्हें शराबी कहा जा सकते हैं शराबी की यही पहचान होती है कि वह दिन भर शराब के अलावा और किसी चीज़ से मतलब नहीं रखता है।
शराबी को यह बिल्कुल नहीं पता होता है कि शराब हमारे लिए कितना नुकसान दायक है यदि पता भी होता है तो भी वह दिन भर शराब पीता रहता है ऐसे में शराब शरीर के अंदर पहुंचने के बाद मस्तिष्क और जीवन को प्रभावित कर देता है शराब की वजह से लीवर और किडनी जैसे संवेदनशील अंग खराब हो जाते हैं हर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है |
- दारू शराब की गंदी लत कैसे छोड़े ? बेहतरीन और असरदार उपाय जाने ! How to quit the dirty addiction of liquor in hindi?
- शराब छुड़ने के तांत्रिक उपाय क्या है ? दारू छुड़ाने के अचूक उपाय !
शराब शरीर के अंदर पच नहीं पाती है बल्कि बल्कि ऑक्सीकृत होती है। शरीर के अंदर शराब को आक्सीकृत होने में लगभग एक घंटा का समय लगता है जिसकी वजह से अधिक प्रभाव पड़ता है और किडनी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
शराब की लत के लक्षण क्या है ? Symptoms of alcohol addiction
शराब एक ऐसी लत है जिसकी वजह से घर परिवार सामाजिक संबंध आदि सभी प्रभावित हो जाते हैं एक शराबी की हालत कुछ इस तरह से हो जाती है कि वह बहकी बहकी बातें करने लगता है तथा चेहरे पर धुआं सा और आंखों में लालिमा छा जाती है ।
शराब शारीर को कैसे बीमार करती है ? Physical problems more common
शराबी व्यक्ति की आवाज में रूखापन गति में तेजी नजर आने लगती है व्यक्ति स्वभाव में चिड़चिड़ापन भावुक हो जाता है शराब के नशे में व्यक्ति बहुत जल्दी रोने लगता है तथा ऐसी ऐसी बातें करने लगता है जो बिल्कुल समझ से परे होती हैं।
शराबी व्यक्ति उल्टी चक्कर तथा निर्णय लेने की अक्षमता जैसी समस्या उत्पन्न होती है रात्रि में सो नहीं पाते हैं जिसकी वजह से शारीरिक सेहत गिर जाती है।
शरीर में विभिन्न प्रकार के आवश्यक तत्व जैसे विटामिन प्रोटीन आदि की कमी हो जाती है जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर बेचैनी सी उत्पन्न होती रहती है मांसपेशियों में ऐंठन नजर का कमजोर हो जाना तथा याददाश्त भी कमजोर होने लगती है ।
अधिक शराब पीने वाले लोगों के अंदर खनिज तत्वों की कमी के कारण शरीर पर झुर्रियां पड़ जाती है बालों में सफेदी आना शुरू हो जाती है इसके अलावा मैग्नीशियम जैसे तत्वों की कमी के कारण शारीरिक समस्या उत्पन्न हो जाती है तथा भोजन के असंतुलन के कारण शरीर में अनेक प्रकार के रोग घेर लेते हैं।
लीवर और अन्य आंतरिक अंदर प्रभावित क्यों होते हैं ?
शराब पीने से लीवर पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से लीवर की क्षमता कमजोर हो जाती है पेट के अंदर औरतों पर गहरा प्रभाव पड़ता है जिससे दिमाग की अनुशासन दोलन हो जाता है शराबी व्यक्ति दिल से कमजोर होने लगता है |
शराब व्यक्ति की शारीरिक समस्याओं के साथ-साथ सबसे अधिक प्रभाव मानसिक डालती है अर्थात मानसिक स्थिति गड़बड़ हो जाती है।
दिमाग के कमजोर हो जाने के कारण व्यक्ति ने भावुकता और आत्मविश्वास की कमी हो जाती है |
नशे के माध्यम से अपने आप को सांत्वना देता है व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न कर पाने में अक्षम रहता है।
शराब पीने के कारण क्या है ?
शराब पीने के प्रमुख कारण इस प्रकार है –
1. समस्याओं से सामना ना करना
जब कोई व्यक्ति किसी असामान्य समस्या का सामना नहीं कर पाता है तो वह नशे का आदी हो जाता है ऐसे में वह शराब भी नहीं लगता है उसके अंदर भावुकता अधिक हो जाती हैं ऐसे में वह समस्याओं को सामना करने की वजह से दूर भागने लगता है।
2. विभिन्न प्रकार के चिंताओं के कारण
व्यक्ति की जब आर्थिक और शारीरिक दशा गड़बड़ होती है तो ऐसे में भी व्यक्ति शराब का आदी हो जाता है जिसकी वजह से उसकी आर्थिक स्थिति और अधिक गिरने लगती है और पारिवारिक समस्याओं के कारण कई प्रकार की चिंताओं से गिर जाता है |
चिंताओं के कारण व्यक्ति में तनाव उत्पन्न हो जाता है और वह नशे से तनाव को दूर करने के लिए दारू या शराब पीने लगता है।
- मंत्र के द्वारा पथरी का इलाज कैसे करें ? पथरी गलाने के 4 आयुर्वेदिक उपाय जाने ! How to cure stone by mantra?
- घमोरियां से बचने का घरेलू उपाय क्या है ? अन्धुरियां क्यों होती है ? Ghamoriya ka desi ilaj
3. नींद की कमी के कारण : Due to lack of sleep
कहीं-कहीं व्यक्ति नींद की कमी महसूस करना लगता है रात में घंटों में जागता रहता है ऐसे में व्यक्ति को कई प्रकार की चिंताएं घेर लेती हैं जिसकी वजह से वह नशे का आदी हो जाता है और शराब पीने लगता है।
4. शक जैसी समस्या के कारण : Problem like doubt
बहुत से लोग अपनी पत्नी के विषय में जब कोई बात सुनते हैं तो वे उस पर शक करने लगते हैं जिसकी वजह से मानसिक तनाव में आ जाते हैं पुस्तक एक ऐसी बीमारी बन जाती है जिसकी कोई दवा नहीं होती है ऐसे में व्यक्ति शराब का आदी हो जाता है।
बहुत से लोग जब अधिक तनाव में होते हैं तो वे शराब कर सहारा लेते हैं कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि व्यक्ति बिल्कुल शराब नहीं पीता था वह शराब की ओर भागने लगता है धीरे-धीरे वह शराब का आदी हो जाता है |
शराब छुड़ाने की होम्योपैथिक दवा कौन-कौन सी हैं? | होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा
वैसे तो आज के समय में शराब जैसी लत को छुड़ाने के लिए बहुत सारे एडिसन तैयार किए गए परंतु होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा मिलेंगी इसके अलावा एलोपैथी में भी बहुत सारी दवाएं उपलब्ध है ।
बहुत सी होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा हैं जो शराब जैसी लत को छुड़ाने के लिए कारगर है यदि किसी भी व्यक्ति के अंदर शराब की लत है तो उसे होम्योपैथी की नीचे लिखी दवाओं को देने से शराब की लत छूट जाती है |
1. एसिड सल्फ-क्यू : Acid Sulf.-Q
किसी भी व्यक्ति से होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा के लिए एसिड सल्फ.-क्यू प्रतिदिन तीन भाग और एक भाग अल्कोहल में मिलाकर दिन में तीन बार 1015 बूंदे मरीज को दे दे इसके बाद शराब पीने वाले व्यक्ति की आदत धीरे-धीरे छूट जाएगी।
2. सल्फ्यूरिक एसिड के साथ स्टेरक्यूलिया-क्यू पिलाने से शराब की आत छुट जाती है :
किसी भी शराबी की शराब की लत छुड़ाने के लिए सल्फ्यूरिक एसिड के साथस्टेरक्यूलिया-क्यू की प्रतिदिन 3 बार 10 15 बूंदी मरीज को दे दे शराब की लत छूट जाएगी।
3. सल्फ्यूरिक एसिड क्यू और अल्कोहल : Sulfuric Acid Q and Alcohol
किसी भी शराबी से शराब की लत छुड़ाने के लिए सल्फ्यूरिक एसिड के साथ तीन भाग अल्कोहल मिलाकर 3 से 4 सप्ताह तक दिन में तीन बार देने से शराब की लत छूट जाती है
4. ओपियम-30 : Opium-30
यदि कोई व्यक्ति किसी भय के कारण है या परेशानी के कारण दारू पीता है शराब पीता है तो उस व्यक्ति से शराब छुड़ाने के लिए ओपियम 30 को दिन में तीन बार दे दे इससे शराब की लत से वह दूर हो जाएगा
5. सल्फ्यूरिक एसिड 200 : Sulfuric Acid 200
यह किसी व्यक्ति में शराब पीने का कारण ब्रांडी से उत्पन्न होता है तो ऐसे में उसे सल्फ्यूरिक एसिड 200 सप्ताह में एक बार देने से शराब की लत छूट जाती है |
6. सल्फ्यूरिक एसिड 30 : Sulfuric Acid 30
यदि कोई व्यक्ति कमजोरी और थकान के कारण शराब पीता है तो ऐसे व्यक्ति को सल्फ्यूरिक एसिड 30 दिन में तीन बार देने से शराब छूट जाती है |
7. कोकुलस इंडिकस-30 : Cocculus indicus-30
किसी भी शराबी को यदि अधिक शराब पीने की लत है तो उस व्यक्ति कोकोकुलस इंडिकस-30 दिन में तीन बार देने से शराब से छुटकारा मिल जाता है |
8. असारम यूरोपियम-30 : Asarum europium-30
असारम यूरोपियम-30 एक ऐसी दवा है जिंदगी शराब पीने की इच्छा बहुत तीव्र होती है उनको दिन में तीन बार दिया जाता है ऐसे में उनकी शराब पीने की इच्छा समाप्त हो जाती है |
9. यूपेटोरियम पर्फ-30 : Eupatorium PRF-30
यूपेटोरियम पर्फ-30 को भी शराब छुड़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है इसके लिए जिन व्यक्तियों का स्वास्थ्य खराब हो गया है कमजोरी हो गई है उनको दिन में तीन बार दिया जाए तो स्वास्थ्य सही हो जाएगा और शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी |
10. रेनाक्यूलस बी.-क्यू : Renaculus B-Q
जिन लोगों को शराब पीने की वजह से सिर दर्द हिचकी उदासी याददाश्त कमजोर होती है उन्माद या चित् भ्रांति होती है लोगों कोरेनाक्यूलस बी.-क्यू दिन में तीन बार 1010 बोल देने से शराब पीने की आदत छूट जाती है |
11. कैप्सिकम-क्यू या 3 एक्स : Capsicum-Q or 3X
जिन लोगों में शराब पीने की वजह से नशा फोरम कम करना हो तो उन लोगों को पानी में मिलाकर कैप्सिकम-क्यू या 3 एक्स दे देने से शराब का नशा कम हो जाता है धीरे-धीरे शराब भी छूट जाती है|
12. बाइक्रोमियम-30 : Bichromium-30
शराब पीने की वजह से मिचली उल्टी होना शुरू हो जाता है तो ऐसे व्यक्तियों को शराब छुड़ाने के लिए काली बाइक्रोमियम-30, दिया जाता है।
- विटामिन B किसमें पाया जाता है ? Vitamin B के फायदे Vitamin b ki kami se kaun si bimari hoti hai
- कैसे भी सिर दर्द को दूर करने का मंत्र / साबर मंत्र और अचूक टोटका जाने ! Headache removal mantra and totka in hindi
13. सेलेनियम-30 : Selenium-30
सेलेनियम-30 की दो खराब पानी के साथ सुबह-शाम देने पर शराबी व्यक्ति की शराब पीने की आदत छूट जाती हैं |
अगर आप इन होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा का उपयोग करते है तो जल्द ही आप की शराब छूट जाएगी किन्तु दवा लेने से पहले एक बार डाक्टर से सलाह अवस्य ले जिस से वो आप की शारीरिक स्थिति के मुतबिक सही और उचित दवा दे सके.
शराब छुड़ाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय कौन-कौन से हैं ?
किसी भी व्यक्ति से शराब छुड़ाने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को अपने अंदर किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले नीचे दिए गए उपायों को कर सकता है जिससे धीरे-धीरे शराब छूट जाएगी और व्यक्ति में सुधार आ जाएगा।
1. आत्म संयम : Self restraint
किसी भी प्रकार के नशे को छुड़ाने के लिए सबसे पहले व्यक्ति के अंदर आत्म संयम होना बहुत जरूरी है यदि वह अपने अंदर आत्म संयम बरतने लगे तो निश्चित रूप से शराब या अन्य प्रकार का नशे छूट सकते हैं।
आत्म संयम में एक संकल्प होना चाहिए जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दूर हो जाता है।
2. सप्ताह में एक बार किसी फलों का जूस पिए : fruit juice once a week :
कोई भी शराबी व्यक्ति कम से कम 1 सप्ताह के अंदर एक बार किसी भी प्रकार के फलों का जूस अवश्य किए पिए जिससे शारीरिक स्वास्थ्य में किसी प्रकार का अंतर न आने पाए साथ ही गर्म पानी का प्रयोग भी अवश्य करना चाहिए जिससे सर आप जैसे नशे के विषाक्त तत्वों को बाहर निकाला जा सके |
3. पौष्टिक भोजन अवश्य खाएं : Eat nutritious food
शराबी व्यक्ति को हरी सब्जी फल-फूल आदि अवश्य खाना चाहिए शराब पीने वाले व्यक्तियों को प्रतिदिन अपने भोजन में पोषक तत्वों से भरपूर फल फूल अनाज आदि का सेवन जरूर करें दूध दही हरी सब्जियों का भी भरपूर सेवन करें |
4. योगासन अवश्य करें : Must do yoga
शराब छुड़ाने के लिए योगासन एक महत्वपूर्ण उपाय है जिसको करने के बाद धीरे-धीरे व्यक्ति की शराब पीने की आदत निश्चित रूप से चली जाती है ऐसे में पद्मासन वज्रासन वक्रासन योग मुद्रा भुजंगासन शलभासन जैसे योग करने जरूरी होते हैं इसके अलावा योगिक क्रियाएं जल नेती कुंजल और सरल प्राणायाम जैसे का कपाल भारती आदि करना चाहिए
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |