ज्योतिष : कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र कैसा होता है ? स्वभाव, गुण और उनकी कमियाँ | Kumbh rashi ke purush ka charitra

 कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र | Kumbh rashi ke purush ka charitra : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं इस लेख में कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करुगी.

कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र

जिसमें मैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि पुरुष के चरित्र, के विषय में बताने के साथ साथ कुंभ राशि पुरूष के स्वभाव गुण पसंद नापसंद और इनमें पाई जाने वाली कमियों तथा खूबियों के विषय में बताएंगे.

 

ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियां है जिनमें से कुंभ राशि 11 वे नंबर पर विराजमान है इस राशि के प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना जाता है जो कि न्याय का ग्रह कहलाता है ऐसा इसलिए क्योंकि शनि ग्रह सभी लोगों को उनके कर्म के अनुसार शुभ और अशुभ फल देता हैं इसलिए इसे न्याय का ग्रह कहा जाता हैं.

इसी के साथ में ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा अक्षरों से प्रारंभ होता है तो उन लोगों की कुंभ राशि होती है इस राशि का वास्तविक चिन्ह एक पुरुष जल से भरा घड़ा लिए नजर आता है जो कुंभ राशि की पहचान का प्रतीक माना गया है.

कुंभ राशि में जन्मे लोगों में कई सारी खूबियां पाई जाती हैं जिनके विषय में हम इस लेख के अंत में बताएंगे क्योंकि यह पर हम सबसे पहले कुंभ राशि पुरूष चरित्र के विषय में बताने जा रहे हैं ऐसे में जो लोग इस जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो वह लोग इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

 कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र | Kumbh rashi ke purush ka charitra

कुंभ राशि में जन्मे पुरुष आंतरिक और बाहरी दोनों स्वरूपों में पवित्र और चरित्रवान होते हैं इस राशि के जातक जातिका पर शनि और सूर्य ग्रह की कृपा होने के कारण यह लोग कर्म प्रधान को काफी महत्व देते हैं.

इन्हें किसी के साथ धोखा करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है यही सबसे बड़ी वजह है कि यह लोग अगर किसी से प्यार करते हैं तो उससे कोई ऐसा वैसा संबंध नहीं रखते हैं.

जिससे कि उनके सामने वाले पार्टनर को और इन्हें किसी प्रकार की तकलीफ का सामना करना पड़े हालांकि यह बात सत्य है कि यह लोग काफी ज्यादा रोमांटिक होते हैं लेकिन शादी से पहले यह लोग अपने पार्टनर के साथ ऐसा वैसा कुछ नहीं करते हैं जिससे इनके चरित्र पर आच आए.

boys young

कुंभ राशि में जन्मे पुरुष किसी की सुंदरता को देखकर उसकी तरफ आकर्षित नहीं होते हैं बल्कि यह लोग उस व्यक्ति के आंतरिक गुण और उसमें पाई जाने वाली खूबियों को देखकर उसकी तरफ आकर्षित होना पसंद करते हैं क्योंकि यह लोग जिस किसी से भी प्यार करते हैं तो उसे ही अपना लाइफ पार्टनर बनाना पसंद करते हैं.

जिसकी वजह से लोग बाहरी खूबसूरती के अलावा आंतरिक सुंदरता और खूबियों को महत्व देते हैं यही कारण है कि यह लोग चरित्र से पूरी तरह से पवित्र और शुद्ध माने गए हैं.

हालांकि जब सामने वाला पार्टनर इनसे रोमांटिक तरीके से बातें करता है तो यह लोग थोड़ा अपने आपको कंट्रोल करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं और उनकी बातों में आकर अपने आप को खो देते हैं.

जिससे इन लोगों से थोड़ी बहुत गलती हो जाती है लेकिन फिर भी यह लोग अपनी तरफ से कुछ भी गलत नहीं करते हैं जब अपने सामने वाले लाइफ पार्टनर का साथ पाते हैं तभी कुछ करते हैं अन्यथा इन्हें किसी के साथ गलत करना पसंद नहीं होता है.

इस तरह से कहा जा सकता है कि कुंभ राशि में जन्मे पुरुष दूसरों की भावनाओं की कदर करने वाले होते हैं और खुद में पवित्र और चरित्रवान होते हैं.

कुंभ राशि वालों का स्वभाव | Kumbh rashi valo ka savbhv

कुंभ राशि में जन्मे पुरुष का स्वभाव काफी ज्यादा दयालु और सहनशीलता वाला होता है , यह लोग काफी ज्यादा ईमानदार और समझदार भी होते हैं इन्हें दूसरों के ऊपर आत्मनिर्भर होना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

यह लोग अपने काम को खुद के दम पर करते हैं और अंत तक उस काम में सफलता प्राप्त करते हैं कुंभ राशि में जन्मे लोग सभी रिश्तो को अहमियत देते हैं यह किसी के भी साथ भेदभाव नहीं रखते हैं इन लोगों को सबके साथ मिल जुलकर रहना पसंद होता है.

girl

कुंभ राशि वालों को रहस्यमई भी कहा गया है क्योंकि यह लोग अपने दुख दर्द के विषय में किसी से बहुत जल्दी नहीं बताते हैं और अंदर ही अंदर सब कुछ सहन करते रहते हैं क्योंकि इन लोगों को लगता है कि हमारा दुख हम किसी और से क्यों बताएं इसीलिए अपने आप में काफी ज्यादा सहनशीलता वाले होते हैं.

कुंभ राशि के लोगों को दूसरों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यह लोग किसी को किसी भी प्रकार की मुसीबत में देखना पसंद नहीं करते हैं इसलिए यह हमेशा अपनी योग्यता अनुसार दूसरों की मदद अवश्य करते हैं.

इस प्रकार से कहा जा सकता है कुंभ राशि में जन्मे जातक जातिका काफी ज्यादा दयालु ईमानदार सहनशीलता और आत्मनिर्भरता वाले होते हैं.

कुंभ राशि वालों का सबसे बड़ा गुण | Kumbh rashi valo ka sabse badha gun

कुंभ राशि वालों का सबसे बड़ा गुण यह है कि आप लोग खुद पर आत्मनिर्भर होते हैं, जिसके चलते यह लोग सभी प्रकार के कार्यों में अपनी मेहनत के दम पर निरंतर प्रगति हासिल करते रहते हैं.

कुंभ राशि की पसंद | Kumbh rashi ki pasand

कुंभ राशि के लोगों को क्या-क्या पसंद है इसके विषय में नीचे एक विस्तार से बताया जा रहा है जैसे,

1. कुंभ राशि में जन्मे जातक को समय के साथ साथ चलना पसंद होता है,यही वजह है कि यह लोग काफी प्रगति हासिल करते हैं.

2. कुंभ राशि के लोगों को दूसरों की मदद करना अच्छा लगता हैं.

3. कुंभ राशि के लोगों को हमेशा कुछ नया सीखना पसंद होता है.

4. कुंभ राशि वालों को हसी मजाक करना बहुत पसंद होता है.

girl lough

5. कुंभ राशि वालों को संगीत कार्यक्षेत्र में अधीक रूचि होती हैं.

6. कुश राशि वालों को रोमांस करना बहुत अच्छा लगता हैं.

7. कुंभ राशि के लोगों को घर में सभी चीज व्यवस्थित ढंग से रखना और सभी कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करना बहुत अच्छा लगता है.

कुंभ राशि की नापसंद | Kumbh rashi ki naapsand

कुंभ राशि की नापसंद के विषय में नीचे विस्तार से बताया जा रहा हैं.

1. कुंभ राशि के लोगों को दूसरों के साथ धोखा करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

2. कुंभ राशि के लोगों को अधिक लोगों के बीच रहना ज्यादा पसंद नहीं होता है.

boys young

3. कुंभ राशि के लोगों को दूसरों के सामने अपनी सफाई देना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

4. कुंभ राशि के लोगों को किसी के साथ बेईमानी करना पसंद नहीं होता है.

5. कुंभ राशि के लोगों को ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं है जो हमेशा किसी न किसी की बुराई सोचते रहते हैं.

6. कुंभ राशि के लोगों को आव्यवस्था बिल्कुल पसंद नहीं है.

कुंभ राशि में पाई जाने वाली खूबियां | Kumbh rashi me pai jane vali khubiyan

जैसा कि हमने बताया है ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां बताई गई हैं जिनमें से ज्योतिष ने सभी राशियों में कोई न कोई खूबी अवश्य बताई है इसी प्रकार से उन्होंने कुंभ राशि में भी कई सारी खूबियां बताई गई है जिनके विषय में नीचे विस्तार से बताया जा रहा है जैसे,

1. कुंभ राशि में पाई जाने वाली पहली विशेषता लिया है कि हम लोग बहुत ज्यादा समझदार और दयालु होते हैं .

2. कुंभ राशि की दूसरी विशेषता यह है कि यह लोग बहुत ज्यादा हंसमुख और बातूनी होते हैं यह अपनी बातों से किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं.

3. कुंभ राशि की तीसरी विशेषता यह है कि इन लोगों की शारीरिक बनावट फिट होती है जिसकी वजह से अलग देखने में बहुत खूबसूरत होते है.

4. कुंभ राशि की चौथी विशेषता यह है कि इस राशि के लोग खुद पर आत्मनिर्भर होते है.

5. कुंभ राशि की पांचवी विशेषता यह है कि इन लोगों के अंदर सहानुभूति पाई जाती है.

6. कुंभ राशि की 6 वी विशेषता यह है कि यह लोग अपनी खास बातों को किसी से नहीं बताते हैं .

7. कुंभ राशि की सातवी विशेषता यह है कि यह लोग किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं.

8. कुंभ राशि की आठवीं विशेषता यह है कि यह लोग हर एक रिश्ते को अहमियत देते हैं.

9. कुंभ राशि की नवी विशेषता यह है कि इस राशि में जन्मे जातक जातिका अपनी सभी जिम्मेदारियों से भलीभांति वाकिफ होते हैं और उन्हें पूरा करने का सतत प्रयास करते रहते हैं.

कुंभ राशि में पाई जाने वाली कमियां | Kumbh rashi me jane vali kamiya

जहां पर ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि में इतनी सारी खूबियां बताई हैं तो वहीं पर उन्होंने कुंभ राशि में कुछ कमियां भी बताई है जिनके विषय में नीचे विस्तार से बताया जा रहा है जैसे,

1. कुंभ राशि के लोग मनमानी होते हैं यह लोग अपनी बात के आगे किसी की बात नहीं सुनते हैं जिसकी वजह से इन्हें अपना लाइफ में कई तरह की हानियों का सामना करना पड़ता है.

2. कुंभ राशि के लोग काफी ज्यादा गुस्से वाले भी होते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी राशि का ग्रह शनि है जिसकी वजह से इन लोगों में गुस्सा काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है.

3. कुंभ राशि की तीसरी कमी यह है कि यह लोग अपनी सारी बातें दूसरों से छुपा कर रखते हैं जिसकी वजह से इन लोगों को समझना काफी मुश्किल होता है जिसके चलते दूसरे लोगों के मन में इनके लिए गलत धारणाए बन जाते हैं.

FAQ : कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र

कुंभ राशि की क्या कमजोरी है ?

कुंभ राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है कि आप लोग कभी-कभी किसी कार्य को लेकर अपने आप में हार मान लेते हैं जिसकी वजह से इन्हें उस कार्य में सफलता नहीं प्राप्त हो पाती है इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.

क्या कुंभ राशि के लोग बुद्धिमान होते हैं ?

यह बात पूर्णतया सत्य है कि कुंभ राशि के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं क्योंकि इन लोगों की मानसिक स्थिति मजबूत होती हैं.

कुंभ राशि वाले सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं ?

कुंभ राशि के लोग अपना बहुमूल्य समय अच्छे कामों में व्यतीत करना बहुत पसंद करते हैं.

निष्कर्ष

प्रिय मित्रों जैसा कि आज हमने इस लेख में कुंभ राशि की पुरुष का चरित्र टॉपिक पर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें हमने कुंभ राशि पुरुष का चरित्र जानकारी के साथ-साथ कुंभ राशि से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के विषय में भी बताया है .

ऐसे में अगर आप सभी लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को कुंभ राशि से संबंधित अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो गई होगी ,जिसे पढ़ने के बाद आप लोग कुंभ राशि के जातक जातिका को आसानी से समझ सकते हैं .

तो मित्रों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताइ गई जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.