गुप्तांगो में खुजली Guptang me khujli : दोस्तों हमारे शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से गुप्तांग मे खुजली होना एक बहुत बड़ी समस्या होती है। गुप्त अंगों की खुजली स्त्री और पुरुष लड़का या लड़की सभी को होती है हम इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं। किसी भी उम्र के व्यक्ति के गुप्तांगों में खुजली कभी भी हो सकती है.
जिसका प्रमुख कारण किसी न किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन हो सकता है अथवा किसी चीज की एलर्जी हो सकती हैं। दोस्तों मनुष्य के लिंग और स्त्री की योनि के अंदर खुजली होना एक समस्या है जिसकी वजह से हर महिला पुरुष परेशान हो जाता है.
वास्तव में पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की योनि में खुजली की समस्या ज्यादा होती है जो एक आम समस्या की तरह होती है हालांकि शरीर के किसी भाग में खुजली होना किसी न किसी चीज का एलर्जी होना इसके अलावा कई प्रकार के इंफेक्शन के कारण भी खुजली होने लगती हैं।
गुप्तांगो में खुजली के कारण | Guptang me khujli ke karan | khujli kyu hoti hai ?
दोस्तों गुप्तांगों में खुजली होने के पीछे कई कारण होते हैं जिनमें से प्रमुख कारण इस प्रकार हैं।
1. यौन संक्रमित बीमारियां
स्त्री और पुरुष के गुप्तांगों में खुजली होने का प्रमुख कारण यौन संक्रमित बीमारियां होती हैं जिनके अंतर्गत जननांग हरपीस, क्लैमिडिया, जननांग मस्सा, गोनोरिया, ट्राइकोमोनीसिस आदि बीमारियां होती हैं। इन बीमारियों के कारण महिलाओं की योनि और पुरुषों के लिंग में खुजली होने लगती है।
महिलाओं की योनि में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से खुजली पुरुषों में संक्रमित होती है क्योंकि जब पुरुष यौन संबंध बनाता है तो बीमारियों के वायरस या जीवाणु और उसके अंदर पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से उनके जननांगों में भी खुजली की समस्या बन जाती है।
2. खमीर, जीवाणु और कवक
महिलाओं में योन की साफ सफाई ना करने की वजह से खनिज जीवाणु और कवक पनप जाते हैं जिसकी वजह से महिलाओं की योनि में खुजली का कारण बनता है और यौन संबंध बनाने से और उसमें भी संक्रमण फैल जाता है धीरे-धीरे स्त्री और पुरुष दोनों के गुप्तांगों में खुजली होने लगती है।
3. हार्मोन उतार-चढ़ाव
कई बार गुप्तांगो में खुजली होने का कारण हार्मोन का संतुलन और असंतुलन होता है क्योंकि जब कोई भी महिला कभी गर्भ धारण करती है या फिर मासिक आता है तो इस दौरान कई प्रकार से हार्मोन में उतार-चढ़ाव हो जाता है और इन हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण एलर्जी होती है साथ ही खुजली उत्पन्न होने लगती है।
4. रासायनिक टॉयलेट पेपर
आज के समय में बहुत से लोग रासायनिक टॉयलेट पेपर का प्रयोग करते हैं जो एक प्रकार से केमिकल युक्त होते हैं इस केमिकल का दुष्प्रभाव मनुष्य के गुप्तांगों पर पड़ता है धीरे-धीरे रासायनिक प्रभाव के कारण गुप्तांगों में खुजली होने लगती है कभी-कभी यह समस्या गंभीर बन जाती है।
5. कंडोम
मनुष्य जब लैंगिक संसर्ग करता है तो गर्भधारण को रोकने के लिए कंडोम का प्रयोग करता है कई बार कंडोम महिला और पुरुष दोनों के लिए खतरनाक हो जाते हैं क्योंकि जननांग काफी सेंसिटिव अंग होते हैं जो कंडोम की वजह से एलर्जी उत्पन्न करते हैं यह लड़की खुजली के रूप में परिवर्तित हो जाती है।
6. फैब्रिक सॉफ्टनर
अगर कोई भी महिला या पुरुष शारीरिक संबंध बनाने से पहले फैब्रिक सॉफ्टनर का प्रयोग करते हैं तो फैब्रिक सॉफ्टनर भी जननांगों में खुजली पैदा कर सकते हैं जननांगों की त्वचा संवेदनशील होती है जिससे इनका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
7. गर्भ निरोधक फोम
आज के समय में गर्भधारण को रोकने के लिए कई प्रकार के गर्भनिरोधक फोम प्रयोग किए जा रहे हैं यह गर्भनिरोधक होम महिलाओं ने जननांग की खुजली उत्पन्न करते हैं साथ ही अगर पुरुष लैंगिक संसर्ग करता है तो सूरज में भी खुजली संक्रमित हो जाती है।
8. हेयर रिमूवर साबुन
महिलाएं गुप्त अंगो के बाल साफ करने के लिए हेयर रिमूवर साबुन का प्रयोग करते हैं. यह साबुन भी कभी-कभी एलर्जी उत्पन्न करते हैं. जिससे गुप्तांगों में खुजली होने लगती हैं। इसके अलावा पुरुष भी इस प्रकार के साबुन का प्रयोग करते हैं. ऐसी स्थिति में स्त्री और पुरुष दोनों में जननांग संक्रमित हो सकते हैं। हेयर रिमूवर साबुन कई प्रकार से गुप्तांगो में एलर्जी उत्पन्न कर सकते हैं।
गुप्तांगो में खुजली दूर करने के घरेलू उपाय | Guptang me khujli dur karne ke gharelu upay
किसी भी कारण अगर गुप्त अंगों में खुजली होने लगती है तो समय पर ध्यान ना दिया जाए उपचार न किया जाए तो एक बड़ी समस्या का रूप ले सकती है जिसके लिए चिकित्सीय उपचार भी किया जा सकता है साथ ही गुप्तांगों में खुजली दूर करने के घरेलू उपाय भी किए जाते हैं।
ऐसे कई घरेलू उपचार हमारे घरों में उपस्थित हैं जिनके माध्यम से हम गुप्त अंगों की खुजली बड़ी आसानी से समाप्त कर सकते हैं। आइए हम कुछ खुजली दूर करने के उपाय के बारे में बताते हैं।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
1. नीम की पत्तियां
दोस्तों नीम की पत्तियां कई रूपों से कारगर है अगर आपके शरीर में फोड़े फुंसी खुजली जैसी समस्याएं हैं तो आप नीम की पत्तियों को उबालने और इस पानी से अपने सभी प्रभावित अंगों को धोए इससे आपके शरीर की खुजली दूर हो जाती हैं।
गुप्तांगों या जननांगों की खुजली को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को उबालकर उसमें कम से कम आधा चम्मच नारियल का तेल मिला लें और उसके बाद गुप्तांगों पर लगाएं इससे गुप्तांगों की खुजली में राहत मिलेगा और धीरे धीरे ठीक हो जाएगी. नीम की पत्तियों के अलावा आप नीम के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं नीम का तेल भी खुजली जैसी समस्या में तुरंत राहत देता है
2. ओरेगानो ऑयल (Oregon Oil)
गुप्तांगों में खुजली संक्रमण के कारण होती है. ऐसी स्थिति में ऑर्गेनो आयल भी काफी कारगर घरेलू उपाय है क्योंकि ऑर्गेनो आयल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो खुजली को ठीक करने के साथ-साथ त्वचा का पीएच स्तर भी संतुलित करता है।
ऑर्गेनो तेल की 2-3 बूंद को नारियल के तेल में मिलाकर प्रभावित क्षेत्र में लगायें तथा 2 घंटे तक लगभग लगाए रखें और उसके बाद साफ पानी से धो लें इससे आपके प्राइवेट पार्ट की खुजली और संक्रमण समाप्त हो जाते हैं।
3. बोरिक एसिड
बोरिक एसिड एक रसायन है जो एंटीफंगल है इसे लगभग एक चौथाई चम्मच एक कप पानी में डालकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से खुजली में पूरा आराम मिलता है खुजली मिटाने के लिए कई बोरिक एसिड युक्त दवाई आज के समय में उप बाजार में उपलब्ध है। इन दवाओं का प्रयोग गुप्त अंगों की खुजली मिटाने के लिए किया जा सकता है।
4. दही (curd)
शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली होने पर आप दही का सेवन प्रतिदिन कर सकते हैं जिससे शरीर मैं उपस्थित बैक्टीरिया निष्प्रभावी हो जाते हैं और प्राकृतिक रूप से शरीर को आराम मिलता है इसके अलावा आप दही खुजली से प्रभावित अंगों पर लगा सकते हैं
5. तुलसी (Basil)
प्राइवेट पार्ट (गुप्तांगो) में खुजली होने पर है तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और तुलसी की पत्तियों का काढ़ा पीएं इससे आपके अंदर खुजली के बैक्टीरिया निष्प्रभावी हो जाएंगे।
6. रोजमेरी की पत्तियां
दोस्तों रोज मेरी एक औषधि पौधा है जो जड़ी-बूटी के रूप में प्राप्त किया जाता है यह एक आयुर्वेदिक औषधि है यदि आप के गुप्तांगों पर खुजली का संक्रमण हो चुका है तो उस से राहत पाने के लिए रोजमेरी की पत्तियां उबालकर पानी को गर्म ठंडा करें उसके बाद अपने गुप्तांगों को इस पानी से धोएं। इससे आपको खुजली में तुरंत राहत मिलेगी और धीरे-धीरे खुजली समाप्त भी हो जाएगी।
7. टी ट्री आयल
खुजली का संक्रमण गुप्तांगो में होने पर आप ट्री ट्री आयल का प्रयोग कर सकते हैं. इससे भी आप गुप्तांगों की खुजली से छुटकारा पाएंगे। इसके लिए आपको नहाने के पानी में 4 से 6 बूंद ट्री ट्री आयल मिलाना है और अपने गुप्तांगों के प्रभावित क्षेत्र को 20 मिनट तक डूबा कर रखें इस तरह से कई दिनों तक करने से आप के गुप्तांगों की खुजली समाप्त हो जाएगी
8. एलोवेरा जेल
दोस्तों एलोवेरा जेल कई प्रकार से फायदेमंद है अगर हम इसका सेवन करते हैं तो शरीर के आंतरिक अंगों को भी सुरक्षा प्रदान होती है और बाहरी अंगों की सुरक्षा में यदि गुप्तांगों की खुजली हो गई है तो उसको दूर करने के लिए एलोवेरा जेल को ट्री ट्री आयल में मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं इससे आपको खुजली में राहत मिलेगी।
9. कैमोमाइल (Chamomile)
कैमोमाइल एक ऐसी औषधि है जो संपूर्ण शरीर की कहीं पर भी खुजली हो उसको दूर करने में मददगार हैं। कैमोमाइल जड़ी बूटी ट्री ट्री ऑयल के साथ मिलाकर गुप्त अंगों की खुजली पर लगाएं जिससे आप की खुजली समाप्त हो जाएगी
एक चम्मच कैमोमाइल को दो कप पानी के साथ गर्म करें और 5 मिनट तक उबालने के बाद ठंडा करके छान लें तथा इसमें 4 से 6 बूंद ट्री ट्री आयल मिला ले और प्रतिदिन इसी तरह मिश्रण बनाकर गुप्तांगों को जोड़ें जिससे आप के गुप्तांगों में खुजली समाप्त हो जाएगी।
10. नारियल तेल
नारियल एक हाइड्रेटिंग गुणों युक्त फल है. जिसका तेल त्वचा को नर्म और आरामदायक बनाता है नारियल तेल एक एंटीफंगल तेल है, जो सभी प्रकार के संक्रमण को मार देता है। नारियल तेल को गुप्तांगों के प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से खुजली समाप्त होती है, साथ ही त्वचा को मजबूती मिलती है। अगर आप चाहे तो लहसुन का तेल भी इस में मिलाकर लगाएं. जिससे आपको बहुत जल्द आराम मिलेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों प्राइवेट पार्ट में खुजली एक आम समस्या है यह अक्सर महिला और पुरुष दोनों को होती है प्रमुख रूप से महिलाओं के गुप्तांगों में खुजली की समस्या ज्यादा बनती है ऐसी स्थिति में महिलाओं को खानपान को लेकर सतर्क रहना चाहिए और गुप्तांगों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि महिलाओं में आने वाले हर महीने मासिक से कई प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमित हो जाते हैं जिनकी वजह से खुजली की समस्या उत्पन्न होते हैं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |