अगर पत्नी परेशान करे तो क्या करे ? वजह और उपाय जाने ! What to do if wife tortures in hindi ?

wife heart kare to kya kre ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, अगर पत्नी आपको परेशान करती है, तो ऐसी अवस्था में आपको क्या करना चाहिए| यह सवाल ऐसे लोग पूछते हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी wife उन्हें परेशान करती है,परंतु उन्हें यह नहीं पता कि, ऐसी अवस्था में उन्हें क्या करना चाहिए|  wife pareshan kare to kya kare ?

पति पत्नी का संबंध बहुत ही पवित्र holly और प्यारा lovely होता है और पत्नी अपने पति की जीवनसंगिनी  होती है और आप दोनों को एक दूसरे से बहुत प्यार करना चाहिए, परंतु तकलीफ तब होती है,जब एक पति अपनी पत्नी से परेशान होने लगता है |

अगर पत्नी तलाक न दे तो क्या करें, पत्नी को कैसे कंट्रोल करें, पत्नी का पति पर अत्याचार, पति अगर पत्नी को मारे तो क्या करना चाहिए, पति के लिए कानून, पत्नी उत्पीड़न की शिकायत, पत्नी को सुधारने के उपाय, पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए, रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाए, पत्नी को काबू में कैसे करें, पत्नी का दिल कैसे जीते, पत्नी परेशान करे तो क्या करे, पत्नी को प्यार करने के तरीके, पति को काबू में कैसे करें, कैसे अहंकारी पत्नी से निपटने के लिए, पति का दिल कैसे जीते, पत्नी को खुश रखने का तरीका, पत्नी से बात करने का तरीका, अपनी पत्नी को रात में कैसे खुश करें, पति के दिल में जगह कैसे बनाये?, पति का अफेयर कैसे जाने, पति को अपना कैसे बनाये, ptani ko khush kaise karen rakhe , pati ka afeyar kaise jaane , patni se baat karne ka tareeka , patni ko pyaar karne ke tareeke , patni ka pati par atyachar , patni ko kaise control kare ,

ऐसे में पति यह सोचता है कि, अपनी पत्नी wife की परेशानी से बचने के लिए उसे क्या करना चाहिए|अगर वास्तव में कहा जाए तो जब ऐसा होता है तो पति का दिमाग mind काफी खराब हो जाता है और वह यह सोचने लगता है कि, यार मैंने तो शादी खुशी happy  के लिए की थी, परंतु शादी marriage मेरे जी का जंजाल बन गई है|

इस लड़की से शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही था, कम से कम मुझे इतनी चिंता तो नहीं होती,परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि शादी होने के बाद आपको सारी जिंदगी अपनी पत्नी के साथ ही गुजारनी होती है|

ऐसी अवस्था में अगर पत्नी आपको परेशान करे तो आपको ज्यादा तकलीफ होती है,परंतु आप चिंता ना करें क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताने वाले हैं कि अगर आपकी पत्नी आपको परेशान करे तो आपको क्या करना चाहिए,चलिए जानते हैं कि पत्नी से पीड़ित पति को क्या करना चाहिए|

1. पत्नी को इग्नोर ना करे : don’t ignore wife

कई बार ऐसा होता है कि, पति अपने धंधे या फिर अपनी नौकरी में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि, वह अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं|

हमारा कहने का मतलब है कि, काम में व्यस्त होने के कारण वह अपनी रोमांटिक लाइफ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और वह अपना सारा ध्यान सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में या फिर अपने बिजनेस में लगा देते हैं,जिसके कारण पत्नी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वह अपने पति को परेशान करने लगती है|

हालांकि हम यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं कि, आपको यह सब नहीं करना चाहिए, क्योंकि बीवी के साथ साथ पैसा कमाना भी जरूरी है,क्योंकि पैसा हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में काफी अहम स्थान रखता है, परंतु आपको अपने बिजनेस और पैसे के अलावा अपनी बीवी पर भी ध्यान देना चाहिए|

और अगर इस कारण आपकी बीवी आप से कम बात करती है या फिर वह आपको इग्नोर करती है, तो आपको अपनी बीवी के साथ ज्यादा से ज्यादा रोमांटिक पल बिताने की कोशिश करनी चाहिए और आपको अपनी बीवी को ढेर सारा प्यार देना चाहिए|

आप कुछ दिन यह चीजें ट्राई करके देखें|हमारी गारंटी है कि वह भी अपना गुस्सा भुलाकर आप पर अपना प्यार लुटा देंगी, क्योंकि कोई भी पत्नी अपने पति से ज्यादा दिन तक नाराज नहीं रह सकती|

2. पत्नी को समय नहीं देना : Don’t give time to wife

हम सभी यह बात जानते हैं कि, शादी होने के बाद लड़के के ऊपर काफी जिम्मेदारी हो जाती है और ऐसी अवस्था में वह अपने कामकाज में काफी ज्यादा बिजी हो जाते हैं, जिसके कारण वह अपनी पत्नी को उतना टाइम नहीं दे पाते हैं,जितना उन्हें अपनी पत्नी को देना चाहिए|

ऐसे में उनकी पत्नी का मन उदास हो जाता है और उनके मन में फालतू के सवाल पैदा होने लगते हैं और जब ऐसा होता है, तो पति और पत्नी के बीच झगड़ा चालू हो जाता है|

इसीलिए ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आपको नौकरी से या फिर बिजनेस से घर आने के बाद कुछ देर तक अपनी पत्नी से बैठकर बातें करनी चाहिए|ऐसा करने से उन्हें बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा और वह आपको परेशान नहीं करेंगी|

3. पत्नी का बेवफा होना : Unfaithful wife

अगर आपको ऐसा लगता है कि, आपकी धर्मपत्नी आपको धोखा दे रही है या फिर वह किसी अन्य लड़के या फिर आदमी से बात करती है या फिर उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है तो आपको सीधा अपनी पत्नी से इसके बारे में पूछताछ करनी चाहिए,वरना यह बात आपको अंदर ही अंदर बहुत ज्यादा परेशान करने लगेगी|

जिसकी वजह से ना तो आप चैन से सो पाएंगे ना ही आप अपने अन्य काम ध्यान लगाकर कर पाएंगे और इसके कारण आपके मन के अंदर शक पैदा हो जाएगा, जिसके कारण आपकी अपनी पत्नी से लड़ाई भी हो सकती है और अगर आपने लड़ाई में कुछ ऐसा वैसा कर दिया,तो हो सकता है कि आपकी पत्नी आपके ऊपर घरेलू हिंसा का केस भी कर दें|

जिसके कारण आप और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगे| ऐसी अवस्था में आपको अपनी पत्नी से शांत दिमाग से पूछना चाहिए और अगर उनका कोई संबंध है, तो वह ऐसा क्यों करती हैं उसका कारण जानकर उस समस्या का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए| आप एक बात का ध्यान रखें कि मारपीट किसी भी समस्या का हल नहीं होता है, खासकर शादीशुदा जैसे संबंधों में|

4. पत्नी से झगड़ा ना करें : don’t quarrel with wife

वर्तमान के पति घर के बाहर की टेंशन को आकर अपनी पत्नी पर निकालते हैं| टेंशन तो सबको होती है परंतु इसका मतलब यह नहीं होता है कि, किसी अन्य व्यक्ति का गुस्सा आप घर पर आकर अपनी पत्नी के ऊपर निकाले और आज के समय में अधिकतर पति यही करते हैं|

जिसके कारण उनकी पत्नी को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वह दुखी रहने लगती है और कभी-कभी वह दुखी होने के कारण अपने पति को परेशान करना चालू कर देती हैं|

जिसके कारण आप दोनों की लव लाइफ में दरार पड़ने लगती है| किसी भी शादीशुदा जिंदगी में थोड़ा बहुत झगड़ा तो चलता है, परंतु यह झगड़ा इतना भी नहीं होना चाहिए कि आप दोनों की एक ही घर में रहने के बावजूद बोलचाल बंद हो जाए|

इसीलिए अगर घर के बाहर की चिंता को घर में आकर अपनी पत्नी के ऊपर उतारते हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए|आपको अपनी पत्नी से बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब आप अपनी पत्नी से झगड़ा करते हैं तो उनका मन काफी दुखी हो जाता है और वह उदास रहने लगती है|

अगर आपकी पत्नी लड़ाई झगड़े के कारण आपको इग्नोर करती है या फिर आपसे कम प्यार करती है, तो आपको उनके साथ झगड़ा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और उन्हें ढेर सारा प्यार देना चाहिए|