लक्ष्मी माता की पूजा कैसे करें ? माँ लक्ष्मी से जुडी ऐसी बाते जाने जो कोई नही बतायेगा ! How to worship Lakshmi Mata in hindi?

इस दुनिया में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को जिंदगी भर कुछ ना कुछ संघर्ष अवश्य करना पड़ता है,क्योंकि यह बात तो हम सभी जानते हैं कि अगर सुख होता है तो दुख भी आता है और अगर दुख होता है तो सुख भी आता है| कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है| mata laxmi ki puja karne ki vidhi, lachmi mata ki puja kaese kare ?

यहां तक कि हमारी जिंदगी भी परमानेंट नहीं होती है, जो इस दुनिया में जन्म लेकर आया है उसे एक ना एक दिन इस दुनिया से जाना ही है परंतु फिर भी इंसान अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की इच्छाएं wish पालता है, जिसमें सबसे प्रमुख इच्छा है कि वह जल्दी से धनवान rich बन जाए|

क्योंकि यह बात तो आप जानते ही हैं कि वर्तमान का समय कलयुग का समय है और कलयुग के इस समय में जिसके पास पैसा है, उसी की तूती बोलती है क्योंकि पैसे के द्वारा आदमी लगभग हर सुख-सुविधा को प्राप्त कर सकता है,वही जिसके पास पैसा नहीं होता है,उसे जीवन भर तंगी और विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है|

डेली लक्ष्मी पूजा विधि, लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करते हैं, दीपावली की पूजा कैसे करें, लक्ष्मी की पूजा, लक्ष्मी पूजा पूजा, लक्ष्मी पूजन मंत्र, लक्ष्मी पूजा कब है, कैसे शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा करने, लक्ष्मी मंत्र, महालक्ष्मी पूजन मंत्र, लक्ष्मी मंत्र जाप, लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित PDF, लक्ष्मी पूजन मंत्र हिंदी , लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2020, लक्ष्मी पूजन कसे करावे, laxmi ji ki pooja kaise karen , laxmi ji ki pooja vidhi , laxmi ji ki pooja karane se kya hoga , laxmi poojan mantra , laxmi pooja kis din karen , laxmi pooja kab karen , laxmi mata ko bulane ka mantra, laxmi mata ko kaise prasann karen, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, लक्ष्मी को खुश कैसे करे, महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का मंत्र, लक्ष्मी को बुलाने के उपाय, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय,

जिस आदमी के पास पैसा money होता है, लोग उससे खुद ही संबंध बनाने का प्रयास करते हैं और जिस आदमी के पास पैसा नहीं होता है या फिर जो व्यक्ति गरीब होता है, लोग उससे हमेशा अपनी नजरें बचाते रहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर हम गरीब व्यक्ति से संबंध रखेंगे तो, वह हमसे कभी ना कभी पैसे मांग लेगा अथवा लोग हमारी इज्जत नहीं करेंगे|

इसीलिए लोग पैसे वालों से ही संबंध बनाने की इच्छा रखते हैं, वही लोग खुद भी धनवान बनने की कोशिश करते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि बहुत अधिक कोशिश करने के बावजूद भी आदमी अधिक पैसे money नहीं कमा पाता है जिसका कारण यह होता है कि उस आदमी से लक्ष्मी माता laxmi mata नाराज होती हैं|

लक्ष्मी माता ही आदमी को धन प्रदान करने का काम करती हैं, इसीलिए अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको लक्ष्मी माता की पूजा अवश्य करनी चाहिए|आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे ही घर पर बैठकर माता लक्ष्मी जी की पूजा puja कर सकते हैं और अपने धन से संबंधित समस्याओं को हल कर सकते हैं|

माता लक्ष्मी कौन है ? Who Is Laxmi Mataji ?

माता लक्ष्मी से लगभग हर कोई परिचित है| माता लक्ष्मी ही आदमी को धन प्रदान करने का काम करती है| इसके अलावा धन देने वाले देवता के तौर पर कुबेर भगवान को भी जाना जाता है|यह दोनों ही अगर किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं तो उसके घर को धन संपत्ति से भर देते हैं, परंतु इसके लिए आपको माता लक्ष्मी अथवा कुबेर भगवान को प्रसन्न करने की आवश्यकता होती है|

माता लक्ष्मी की पूजा कब की जाती है : When to worshipp Laxmi Mataji

mha laxmi yntra ki photo

हमारे हिंदू धर्म के ग्रंथों के अनुसार माता लक्ष्मी के दिन के तौर पर शुक्रवार को जाना जाता है|इसीलिए अगर आप माता लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार को करते हैं, तो आपको इसका विशेष फल प्राप्त होता है|

इसके अलावा आप चाहे तो दीपावली के दिन भी माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं, क्योंकि हमारे भारत में हर साल दीपावली और धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा और आरती की जाती है|

इसके अलावा भी आप चाहे तो किसी भी शुभ दिन अथवा शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं| ज्योतिष लोगों के अनुसार अगर लक्ष्मी पूजा सही विधि से की जाए तो, इसका फल तुरंत आदमी को प्राप्त होता है और उसकी धन से संबंधित समस्याएं खत्म होने लगती हैं|

माता लक्ष्मी की पूजा से क्या मिलता है : What does one get from worshiping Goddess Lakshmi

जैसा कि हमने आपको बताया कि लक्ष्मी माता की पूजा अधिकतर लोग धन के लिए ही करते हैं,क्योंकि लक्ष्मी माता धन की देवी कही जाती है,परंतु इनकी पूजा करने से अन्य कई फायदे भी होते हैं|

लक्ष्मी माता की पूजा करने से सबसे प्रमुख फायदा धन का होता है| इसके अलावा आदमी को वैभव की प्राप्ति भी होती है| जिस घर से लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं वहां से वह चली जाती है जिसके कारण उस घर में आर्थिक परेशानी होने लगती है| लक्ष्मी माता का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और यह विष्णु जी की पत्नी कहलाती हैं और इनका जन्म समुद्र से हुआ था| इसके अलावा श्रद्धा भाव से लक्ष्मी माता की पूजा करने से दांपत्य जीवन भी सुखी रहता है|

लक्ष्मी माता की पूजा करने के लिए सामग्री : Materials to worship Lakshmi Mata

रोली, चंदन, कुमकुम, एक लोटा पानी, कुछ धूपबत्ती, माचिस, दीपक|

अगर विधिवत लक्ष्मी माता की पूजा की जाए तो उसके लिए ऐसी कई सामग्रियों की आवश्यकता होती है, जिसे जुटाना लगभग सामान्य लोगों के लिए असंभव होता है| इसीलिए हम यहां पर आपको कम से कम सामग्रियों वाली विधि बता रहे हैं|

लक्ष्मी माता की पूजा करने की विधि : Method of worshiping Lakshmi Mata

 

लक्ष्मी माता की पूजा करने के लिए आपको शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाना है और दैनिक क्रियाओं को करने के बाद आप को साफ पानी से नहाना है, उसके बाद आपको साफ और स्वच्छ पीले रंग के कपड़े पहनने हैं और अपने घर के मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी जी के सामने जाना है|

और सबसे पहले उनकी फोटो अथवा मूर्ति पर लगी हुए पुराने सिंदूर को साफ करना है|उसके बाद आपको कुश की सहायता से तीन बार माता लक्ष्मी की फोटो अथवा मूर्ति के ऊपर पानी का छिड़काव करना है| उसके बाद आपको लक्ष्मी माता के पैरों में फूल अर्पण करना है|

इसके बाद फिर माता के पैरों और माथे पर रोली, चंदन और कुमकुम का तिलक लगाना है| उसके बाद आपको माचिस की सहायता से धूपबत्ती जलाकर माता लक्ष्मी को दिखानी है फिर आपको घी का दीपक भी जलाना है और इसके बाद आपको लक्ष्मी चालीसा या फिर माता लक्ष्मी जी की आरती का पाठ करना है|

पाठ पूरा होने के बाद आपको अपने दोनों हाथ जोड़ने हैं और मन ही मन अपनी मनोकामना को माता लक्ष्मी जी को बताना है और उनसे अपनी मनोकामना को पूरी होने की अरदास लगानी है|इसके बाद आपको लौटा में रखे हुए पानी को ले जाकर किसी शिवलिंग अथवा नीम के पेड़ में डाल देना है|

माता लक्ष्मी की पूजा करने से पहले सावधानी : Caution before worshiping Goddess Lakshmi

माता लक्ष्मी जी एक सात्विक देवी है, इसीलिए इनकी पूजा करने के लिए आपको साफ और स्वच्छ रहना आवश्यक है, साथ ही इनकी पूजा में आप जो भी चीजें इस्तेमाल करें, वह भी बिल्कुल साफ होनी चाहिए| इसके अलावा इनकी पूजा करने के लिए आपको नियमों का पालन करना चाहिए और आपका मन श्रद्धा से भरा हुआ होना चाहिए|

laxmi yantra benefits hindi, sri laxmi yantra kya hai, laxmi yantra kaha rakhe, sri mahalaxmi yantra, shri mahalakshmi yantra benefits, mahalakshmi yantra placement, mahalaxmi yantra image, mahalaxmi yantra in hindi, mahalaxmi mantra, shree sampurna mahalaxmi maha yantra, shree mahalaxmi yantra image, mahalaxmi yantra mantra, mahalakshmi yantra benefits, kuber yantra benefits, mahalakshmi yantra placement, shri yantra benefits, where to keep lakshmi yantra at home, laxmi yantra benefits in hindi, mahalakshmi yantra locket , mahalakshmi yantra pooja, महा लक्ष्मी बीज मंत्र, श्री लक्ष्मी नारायण बीज मंत्र, धन लक्ष्मी मंत्र, महा लक्ष्मी मंत्र, अष्ट लक्ष्मी बीज मंत्र, महालक्ष्मी धन प्राप्ति मंत्र , वैभव लक्ष्मी मंत्र, राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्र, अष्ट लक्ष्मी मंत्र, mahalakshmi yantra image, महा लक्ष्मी यंत्र, शुभ धन लक्ष्मी यंत्र , महालक्ष्मी यंत्र फोटो, श्री लक्ष्मी यंत्र, देवी यंत्र, महा लक्ष्मी मंत्र, महा लक्ष्मी बीज मंत्र, महालक्ष्मी सिद्ध मंत्र,

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *