12 राशि और उनके स्वामी एवं लोगों पर राशी का प्रभाव और विशेषतायें | 12 rashi aur unke swami

12 राशि और उनके स्वामी | 12 rashi aur unke swami : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं इस लेख में 12 राशि और उनके स्वामी टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करूंगी, जिसमें मैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताई गई 12 राशियां और उन राशियों के प्रमुख स्वामी कौन है इसके विषय में बताऊंगी.

12 राशि और उनके स्वामी | 12 rashi aur unke swami

ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियां बताई गई हैं जिनके बीच नवग्रह उपस्थित हैं, जो इन 12 राशियों के प्रमुख स्वामी के नाम से जानें जाते हैं 12 राशियों के बीच 9 ग्रह ऐसा इसलिए क्योंकि हर ग्रह 2,2, राशियों के प्रमुख स्वामी बनते हैं केवल सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर, यानी कि सूर्य और चंद्रमा ऐसे ग्रह है.

जिनको केवल एक ही राशि का प्रमुख देवता माना गया है बाकी 7 ग्रह ऐसे हैं, जो दो दो राशियों के प्रमुख स्वामी बनते हैं और इन 12 राशियों का तथा इनसे संबंधित ग्रहों का किसी न किसी जातक जातिका के जीवन से गहरा संबंध माना गया है, क्योंकि हमारी कुंडली में राशि और ग्रह का ही अधिपत्य होता है.

ऐसे में जब हमारी कुंडली में हमारी राशि का ग्रह कमजोर हो जाता या हमसे रुष्ट हो जाता है तो वह हमारे जीवन में अशुभ फल देने लगता है , जिसके प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष उपायों को अपनाया जाता है और जब कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है तो जीवन में हर कार्य शुभ होते है .

इसीलिए हर जातक जातिका को मालूम होना चाहिए कि राशि चक्र में कितनी राशिया होती है और उनके प्रमुख स्वामी कौन हैं ताकि आप लोग अपनी राशि और अपनी राशि के प्रमुख स्वामी को पहचान कर उन्हें प्रसन्न करके अपने जीवन को सुखमय में बना सके .

ऐसे में अगर आप लोग राशि चक्र की 12 राशि और उनसे संबंधित प्रमुख स्वामी की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

12 राशि और उनके स्वामी

astrology

आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों के नाम और उनके प्रमुख स्वामी कौन माने जाते हैं. 12 राशि तथा उनसे संबंधित स्वामी की जानकारी नीचे एक क्रमांश: बताई जा रही है जैसे,

1. मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र की राशि चक्र में सबसे पहली राशि मेष राशि को माना गया है जिसके प्रमुख स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता हैं.

मेष राशि के लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस किसी जातक जातिका के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से प्रारंभ होता है उनकी राशि मेष मानी जाती है जिनके स्वामी मंगल ग्रह है,,जो साहस, शक्ति, परिश्रम आदि का कारक ग्रह माना जाता है.

मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय

इस राशि के जातक जातिका को अपने ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार के दिन ब्रम्हचर्य का पालन करते हुए बजरंगबली का व्रत रखना शुभ माना गया है.

2. वृषभ राशि

ज्योति शास्त्र के राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ राशि को माना गया है जिसके प्रमुख स्वामी शुक्र ग्रह को माना जाता है जो असुरों के गुरु कहलाते हैं.

वृषभ राशि के लोग

Taurus वृषभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता हैं हम लोगों की वृषभ राशि होती है जिनके स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है, जो आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक हैं.

शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने का उपाय

वृषभ राशि के जातकों को अपने राशि के प्रमुख स्वामी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुभ फल प्रदान करता है.

3. मिथुन राशि

राशि चक्र की 12 राशियों में तीसरे नंबर पर मिथुन राशि विराजमान है जिसके प्रमुख स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है.

मिथुन राशि के लोग

जिस किसी जातक जाति का के नाम का पहला अक्षर क’, ‘छ’ और ‘घ’ से आरंभ होता है उनकी राशि मिथुन होती है जिनके प्रमुख स्वामी बुध ग्रह को माना गया हैं, जो वाणी, वाणिज्य, संचार, गायन, गणित आदि का कारक है.

बुध ग्रह को प्रसन्न करने का उपाय

मिथुन राशि के लोग अपने ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें तथा इन्हें कच्चा दूध और दूर्वा अर्पित करें तो आपको जीवन में हर एक कार्य में सफलता प्राप्त होगी.

4. कर्क राशि

कर्क राशि, राशि चक्र की चौथी राशि है. जिसके प्रमुख स्वामी चंद्र देव को माना गया है.

कर्क राशि के लोग

cancer kekda kark

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरू होता है उन लोगों की कर्क राशि मानी गई है जिसके प्रमुख स्वामी चंद्रदेव हैं जो मन, माता, मानसिक स्थिति, मनोबल, द्रव्य वस्तुओं, यात्रा, सुख-शांति, धन-संपत्ति, रक्त, बायीं आँख, छाती आदि का कारक ग्रह माना जाता है.

चंद्र देव को प्रसन्न करने का उपाय

कर्क राशि को अपनी राशि के ग्रह को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा करना विशेष फलदायक माना गया है.

5. सिंह राशि

राशि चक्र में सिंह राशि पांचवे स्थान पर विराजमान है जिसके प्रमुख स्वामी सूर्य देव को माना गया हैं.

सिंह राशि के लोग

जिन लोगों के नाम का पहला मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से अक्षर से आरंभ होता है उन लोगों की सिंह राशि मानी गई है जिसके प्रमुख स्वामी सूर्य देव हैं जो उत्साह उर्जा प्रदान करने के कारक माने गए हैं.

सूर्य देव को प्रसन्न करने का उपाय

सिंह राशि के जातक जातिका को अपनी राशि के ग्रह सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर इन को जल अर्पित करना चाहिए.

6. कन्या राशि

ज्योतिष शास्त्र की राशि चक्र के 6 नंबर पर कन्या राशि विराजमान है जिसके प्रमुख स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है.

कन्या राशि के लोग

KANYA VIRGO RASHI

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी आदि शब्दों से शुरू होता है उन लोगों की कन्या राशि मानी जाती है जिनके प्रमुख स्वामी बुध ग्रह को माना गया है जो वाणी, वाणिज्य, संचार, गायन, गणित आदि का कारक है.

बुध ग्रह को प्रसन्न करने का उपाय

कन्या राशि के जातक जातिका को बुध ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए साथ में गणेश भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करना चाहिए.

7. तुला राशि

राशि चक्र में तुला राशि सातवें नंबर पर स्थापित है जिसके प्रमुख स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.

तुला राशि के लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से प्रारंभ होता है उन लोगों की तुला राशि होती है जिनके प्रमुख स्वामी शुक्र ग्रह है जो आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक हैं.

शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने का उपाय

तुला राशि के जातक जातिका को शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए तथा उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए तथा ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का पूजा के समय जाप करना विशेष फलदायक माना गया है.

8. वृश्चिक राशि

12 राशि के संपूर्ण राशि चक्र में वृश्चिक राशि आठवें नंबर पर है जिसके प्रमुख स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है.

वृश्चिक राशि के लोग

वृश्चिक

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उन लोगों की वृषभ राशि होती है जिनके स्वामी मंगल ग्रह है जो साहस, शक्ति, परिश्रम आदि का कारक ग्रह माना जाता है.

मंगल ग्रह को प्रसन्न करने का उपाय

वृश्चिक राशि के लोगों को अपनी राशि के प्रमुख ग्रह को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना करना चाहिए.

9. धनु राशि

राशि चक्र के नौवें स्थान पर धनु राशि है जिसके प्रमुख स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना गया है .

धनु राशि के लोग

ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से प्रारंभ होता है उन लोगों की धनु राशि मानी गई है जिसके प्रमुख स्वामी बृहस्पति देव है जो गुरु और मंत्रणा का कारक है.

बृहस्पति देव को प्रसन्न करने का उपाय

धनु राशि के जातक जातिका को बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त करने के लिए बृहस्पति देव की पूजा करें तथा इनसे संबंधित पीले रंग की वस्तुओं का दान करें.

10. मकर राशि

12 राशियों की राशि चक्र में 10 नंबर पर मकर राशि आती है जिसके प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना गया है जो न्याय के देवता माने जाते हैं.

मकर राशि के लोग

Capricorn makar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक जाति का के नाम का पहला अक्षर जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है , उन लोगों की राशि मकर राशि मानी गई है जिसके प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना गया है जो दास्य वृत्ति का कारक है .

शनिदेव को प्रसन्न करने का उपाय

मकर राशि के जातक जातिका को शनिदेव की अशुभ छाया से बचने के लिए तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन उनकी प्रतिमा के सामने शुद्ध सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

11. कुम्भ राशि

कुंभ राशि ज्योतिष शास्त्र की राशि चक्र के 11वें नंबर पर विराजमान है जिसके प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना गया है जो सभी ग्रहों के महाराजा माने जाते हैं.

कुंभ राशि के लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उन लोगों की राशि कुंभ मानी जाती है जिसके प्रमुख स्वामी शनि ग्रह है.

राशि शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय

कुंभ राशि के जातक जातिका को शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार का व्रत रखना चाहिए और इनसे संबंधित काली वस्तुओं का अधिक से अधिक दान करना चाहिए.

12. मीन राशि

राशि चक्र की सबसे लास्ट यानी कि 12 नंबर पर मीन राशि है जिसके स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना गया है.

मीन राशि के लोग

मीन राशि धन प्राप्ति के उपाय Meen rashi dhan prapti ke upay

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है, जिसके प्रमुख स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना गया है जो गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता हैं.

बृहस्पति देव को प्रसन्न करने का उपाय

मीन राशि के जातक जातिका को बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन अधिक से अधिक दान कर्म पुण्य करना चाहिए.

FAQ : 12 राशि और उनके स्वामी

सबसे बुद्धिमान राशि कौन सी है ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को सबसे बुद्धिमान राशि माना गया है क्योंकि इनकी नेतृत्व क्षमता काफी अच्छी मानी जाती है.

11 नंबर की राशि कौन सी है ?

राशि चक्र के 11 नंबर पर कुंभ राशि आती है जिसके प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना जाता है.

सबसे पावरफुल राशि कौन सी है ?

सबसे पावरफुल राशि कुंभ राशि को माना जाता है क्योंकि इस राशि के प्रमुख देवता शनि ग्रह है जो न्याय के देवता माने गए हैं.

निष्कर्ष

तो मित्रों जैसा कि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को 12 राशि और उनके देवता टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें मैंने आप लोगों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताइ 12 राशि तथा उन राशियों के प्रमुख स्वामी कौन है इसके विषय में क्रमशः बताया है साथ में कौन सी राशि किस जातिका की होगी इसके विषय में भी विशेष जानकारी प्रदान की है.

अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को राशि चक्र के 12 राशियों और उनके प्रमुख स्वामी कौन हैं तथा उन 12 राशियों के अन्तर्गत आने वाले अक्षरो के विषय में सारी जानकारी अच्छे से बताई है.

Leave a Comment